भयंकर दाद खाज की दवा tablet | भयंकर दाद खाज की दवा

दाद खाज और खुजली ऐसी समस्या है की इसका तकलीफ तो केवल वही महसूस कर सकता है जिसको दाद खाज खुजली हुआ हो| दाद खाज खुजली ऐसी समस्याए है जिसका सही इलाज न होने पर यह कई सालो साल रहती है और शारीर में संक्रमण फैलाती रहती है आज हम भयंकर दाद खाज की दवा tablet और भयंकर दाद खाज की दवा के अचूक आयुर्वेद उपचार के बारे में बताने जा रहे है|

दाद संक्रमण से फैलता है और शारीर में गन्दगी और पसीना के होने से पनपता है, यदि दाद, खाज और खुजली का सम्पूर्ण इलाज न किया जाए तो यह एक छोटे बिंदु से भी पुरे शारीर में फ़ैल जाता है|

भयंकर दाद खाज यानी शारीर के किसी भाग पर बहुत बड़े स्तर पर लाल, खुरदरा दाग जैसा चर्म रोग फैला हुआ है आज हम इसी के बारे में अचूक इलाज के बारे में बताने जा रहे है| भयंकर दाद खाज की दवा tablet व भयंकर दाद खाज की दवा के अचूक आयुर्वेद उपचार को जान्ने के लिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़िए|

साथियों विश्वास मानिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़के बड़े से बड़े भयंकर दाद खाज की दवा और सटीक आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जान पाएंगे|

CONTENTS SHOW

भयंकर दाद खाज क्या होता है ?

दाद, खाज, खुजली व दिनाय ये सब संक्रमण से फ़ैलने वाले चर्म रोग है, अलग अलग राज्यों में इसे अलग अलग नामों से जाना जाता है लेकिन यह सभी जैविक संक्रमण के कारण फ़ैलने वाले रोग है और जब यह शारीर में बहुत बड़े स्तर पर फ़ैल जाते है तब इसको भयंकर दाद खाज, दिनाय या खुजली कहते है|

भयंकर दाद खाज अर्थात दाद खाज, खुजली व दिनाय की समाया का इतना बढ़ जाना जिससे शारीर का एक बहुत बड़ा भाग दाद, खाज व खुजली से प्रभावित हो और वह कई तरह के इलाज से भी ठीक न हो रहा हो|

दाद खाज या दिनाय यह शारीर के अलग अलग जगहों पर फैलते है जिसको कई तरह के नामों से पुकारा जाता है यह दिखने में लाल चकते की तरह या खुरदरे लाल छोटे छोटे मुँहासे की दाग खाज जैसे होते है और यह सभी इन्फेक्शन के कारण या जैविक संक्रमण के कारण फैलते है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

इसे पढ़ें: सामान्य दाद, खाज, खुजली व दिनाय के होने का कारण

यदि आप सुरुवात में दाद खाज खुजली को बहुत छोटी सी समस्या मान कर नजर अंदाज कर देते है या दवाई के दूकान पर मिलने वाली सामान्य स्टेरॉयड क्रीम लगाकर उपचार करने की सोचते है तभी यह भविष्य में चलकर भयंकर दाद खाज का रूप के लेता है|

भयंकर दाद खाज होने का कारण (भयंकर दाद खाज की दवा)

भयंकर दाद खाज होने का कारण
भयंकर दाद खाज होने का कारण – भयंकर दाद खाज की दवा tablet

दाद खाज खुजली या दिनाय इत्यादि होने का सबसे सामान्य कारण होता है संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना, संक्रमित वस्तु को छूना या संक्रमित वस्तु का इस्तेमाल इत्यादि करना जिसको रोग के सुरुवाती लक्षण में सही उपचार करके ठीक किया जा सकती है|

भयंकर दाद खाज होने के मुख्यतः निम्नलिखित सामान्य कारण होते है:

1. सुरुवाती लक्षण में ही दाद, खाज व खुजली का इलाज न करना|

2. दाद, खाज व खुजली के दवाई का सही से प्रयोग न करना|

3. दाद, खाज खुजली के उपचार के लिए परहेज न करना|

4. दाद खाज खुजली का सही से इलाज न कराना|

5. भयंकर दाद खाज होने का एक कारण प्रमुख कारण खान पान में ध्यान ना देना भी है|

यदि दाद, खाज, खुजली व दिनाय को सुरुवाती लक्षण में सही से उपचार न किया जाए तो यह धीरे धीरे शारीर के पुरे हिस्से में संक्रमण फैलाने लगता है और दाद, खाज, खुजली व दिनाय पुरे शारीर में फ़ैलने लगता है इसी को भयंकर दाद खाज कहते है| चर्म रोग को सुरुवाती लक्षण दिखने पर इलाज न कराना भयंकर दाद खाज होने का सबसे बड़ा कारण है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

यहाँ तक हमने भयंकर दाद खाज होने के कारण के बारे में जाना है चलिए आगे भयंकर दाद खाज की दवा tablet और भयंकर दाद खाज की दवा या भयंकर दाद खाज की आयुर्वेद का अचूक उपचार इत्यादि के बारे में जानते है|

भयंकर दाद खाज की दवा tablet and cream | भयंकर दाद खाज की दवा टेबलेट और क्रीम

यदि दाद खाज की समस्या छोटा हो तो Terbinafine, Clotrimazole और Ketoconazole जैसे क्रीम को संक्रमण वाले जगह पर लगाने से बहुत जल्दी राहत मिल जाती है यदि भयंकर दाद खाज की समस्या है तो उसके लिए Iseofulvin, Terbinafine और Itraconazole जैसे भयंकर दाद खाज की दवा tablet  का प्रयोग किया जा सकता है|

भयंकर दाद खाज की दवा tablet
भयंकर दाद खाज की दवा tablet and cream

मेडिकल स्टोर पर या केमिस्ट की दूकान पर जितने भी फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने वाले क्रीम मिलते है उनमे अधिकतर स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया गया होता है जो कुछ समय के लिए दाद खाज और खुजली की समस्या से राहत दिलाती है|

यदि फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए स्टेरॉयड की क्रीम का इस्तेमाल लगातार करते है तो यह दाद खाज और खुजली को ठीक करने के बजाय भयंकर दाद खाज के निर्माण का कार्य करती है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

ध्यान दीजिए:- स्टेरॉयड क्रीम फंगल इन्फेक्शन को थोड़े समय के लिए कम कर देता है लेकिन लगातार इसके इस्तेमाल करने पर फंगल इन्फेक्शन स्टेरॉयड क्रीम से लड़ने का गुण प्राप्त कर लेते है और इसके बाद दाद, खाज व खुजली धीरे-धीरे यह शारीर में बढ़ता है और कुछ समय बाद यह बहुत भयंकर दाद खाज का रूप ले लेता है फिर आप चाहे कितना भी स्टेरॉयड की क्रीम लगाए वह असर नहीं करता है|

भयंकर दाद खाज की दवा क्रीम (भयंकर दाद खाज की दवा tablet)

भयंकर दाद खाज होने की स्थिति में निम्नलिखित भयंकर दाद खाज की दवा व क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है|

1. Terbinafine – भयंकर दाद खाज की दवा

यह एक एंटी फंगल दवाई है और यह क्रीम और टेबलेट दोनों के रूप में आती है| यदि आपको सामन्य दाद, खाज और खुजली हो रखा है तो उसको क्रीम के माध्यम से हटाने के लिए Terbinafine क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है|

जिस व्यक्ति को शारीर के कुछ हिस्सों में या हाल ही में दाग के लाल चकते उभरे है या छोटे छोटे मुँहासे जैसे खाज खुजली निकल आया है वह इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है यह एक एंटी फंगल क्रीम है और काफी असरदार है|

2. Clotrimazole – भयंकर दाद खाज की दवा

यह दवाई एंटी फंगल की श्रेणी में आता है इस दवाई को ईस्ट संक्रमण या जैविक संक्रमण में कारगर तरीके से काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह दाद खाज व खुजली की दवाई बिलकुल सुरुवाती लक्षण में इस्तेमाल करने पर बहुत कारगर असर करती है|

यह एक एंटी फंगल क्रीम है जो फंगल इन्फेक्शन को ख़त्म करती है और दाद खाज व खुजली से राहत दिलाती है| इस क्रीम को छोटे दाद खाज व खुजली को जड़ से ख़त्म करने में इस्तेमाल किया जा सकता है|

3. Sertaconazole – एंटी फंगल क्रीम

यह एंटी फंगल की क्रीम पैरों में होने वाले दाद खाज व खुजली के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, यह एक जैविक संक्रमण को ठीक करने वाली क्रीम है, पुराने से पुराने दिनय को व दाद के लाल चकते को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है|

शारीर के किसी भी जगह पर लाल चकता वाला दाग या खुरदरा त्वचा छोटे छोटे मुँहासे वाले खाज खुजली किसी को भी ठीक करने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

4. Luliconazole – एंटी फंगल क्रीम

Luliconazole एंटी फंगल क्रीम पैरों के दाग, जांघ के दाग, हाथ व चेहरे के दाद खाज व खुजली सभी को ठीक करने में कारगर है| यह एक एंटी फंगल क्रीम है यदि आपको शारीर के कुछ जगहों पर दाद, खाज खुजली हुआ है व पुरे शारीर में फैला नहीं है तब इसको उपयोग कर सकते है|

नए नए उभरे दाद, खाज व खुजली को ठीक करने के लिए Luliconazole एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है बहुत अच्छा असर करता है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

5. Ketoconazole – भयंकर दाद खाज की दवा

फंगस या जैविक संक्रमण के इलाज के लिए Ketoconazole बहुत अच्छी क्रीम है, दाद, खाज खुजली या दिनाय इत्यादि को ठीक करने के लिए इस क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है|

Ketoconazole एक एंटी फंगल क्रीम है जो फंगस के संक्रमण को ख़त्म करने का काम करता है और दाद, खाज खुजली पर इस क्रीम को लगाने से बहुत अधिक राहत मिलती है| बिलकुल नए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करने के लिए यह क्रीम बहुत कारगर है|

6. Miconazole – भयंकर दाद खाज की दवा क्रीम

Miconazole भयंकर दाद खाज की एंटी फंगल क्रीम है, Miconazole क्रीम शारीर पर हुए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करती है और नए फंगल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकती है| इस क्रीम को शारीर के किसी भी जगह के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में इस्तेमाल किया जा सकता है|

यह एंटी फंगल क्रीम 12 वर्ष से अधिक उम्र के युवा या युवती के लिए है इसलिए इस एंटी फंगल क्रीम को बच्चे के दाद, खाज खुजली को ठीक करने में इस्तेमाल न करे|

भयंकर दाद खाज की दवा tablet

भयंकर दाद खाज की दवा tablet
भयंकर दाद खाज की दवा tablet

भयंकर दाद खाज होने की स्थिति में निम्नलिखित भयंकर दाद खाज की दवा व tablet का उपयोग कर सकते है|

1. Terbinafine tablet – भयंकर दाद खाज की दवा tablet 

Terbinafine एंटी फंगल दवाई क्रीम और टेबलेट दोनों के रूप में आती है यदि दाद खाज व खुजली की समस्या नयी व छोटी होती है तो Terbinafine एंटी फंगल क्रीम के द्वारा जड़ से ख़त्म किया जा सकता है लेकिन यदि समस्या भयंकर दाद खाज की हो तो भयंकर दाद खाज की दवा tablet के रूप में Terbinafine टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है|

यदि आपको बहुत ही लम्बे समय से खाज खुजली की समस्या है या बहुत ही बड़े स्तर पर आपके शारीर में दाद, खाज व खुजली फैला हुआ है तो आप भयंकर दाद खाज की दवा tablet के रूप में Terbinafine tablet का उपयोग कर सकते है इससे बहुत राहत मिलती है| केवल डॉक्टर की सलाह पर ही इस्तेमाल करें|

2. Griseofulvin – भयंकर दाद खाज की दवा tablet 

यह टेबलेट पैर, कमर, हाथ व चेहरे के चर्म रोग या दाद, खाज व खुजली को ठीक करने में उपयोग किया जाता है| यह टेबलेट जैविक संक्रमण से होने वाले कई तरह के चर्म रोग को ठीक करने में उपयोग किया जाता है|

भयंकर दाद, खाज खुजली व पुराने से पुराने दाद, खाज खुजली के इलाज के लिए Griseofulvin भयंकर दाद खाज की दवा tablet का उपयोग कर सकते है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

यह टेबलेट कई साल पुराने दाद व चर्म रोग को ठीक करने में कारगर है इसके इस्तेमाल से पहले चर्म रोग के डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है|

3. Itraconazole – भयंकर दाद खाज की दवा tablet 

Itraconazole कैप्सूल जैविक संक्रमण के बिमारी और फंगल इन्फेक्शन के चर्म रोग को ही ठीक करने के लिए बनाया गया है| Itraconazole दाद, खाज व खुजली के साथ lungs infection, Gilchrist’s disease, और  histoplasmosis जैसे बिमारियों को ठीक करने में काम आता है|

Itraconazole कैप्सूल भयंकर दाद खाज की बहुत कारगर दवा या tablet है इसको पुराने से पुराने और भयंकर दाद, खाज व खुजली के बिमारी को ठीक करने में इस्तेमाल किया जा सकता है| इस टेबलेट को बिना चर्म रोग के डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता|

( भयंकर दाद खाज की दवा tablet ) अभी तक ऊपर हमने कई तरह के भयंकर दाद खाज की दवा tablet और cream के बारे में जानकारी दी है जो की स्टेरॉयड मुक्त क्रीम और दाद खाज, खुजली व दिनाय को कारगर तरीके से ठीक करने वाली दवा है|

उपरोक्त सभी भयंकर दाद खाज की दवा tablet और क्रीम नए फंगल इन्फेक्शन और कई महीनों या सालों पुराने इन्फेक्शन को ठीक करने में कारगर है| इन दवाइयों को डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल करने पर पुराने से पुराने और भयंकर दाद खाज और दिनय के रोग से छुटकारा मिल जायेगा|

READ ALSO

चलिए आगे कुछ भयंकर दाद खाज की बहुत ही अचूक आयुर्वेदिक दवा या पतंजलि दाद खाज खुजली की दवा के बारे में थोड़ा सा चर्चा कर लेते है जिससे आपको बिना अंग्रेजी दवाई के भी भयंकर दाद खाज की दवा के बारे में जानकारी हो पायेगी|

भयंकर दाद खाज की अचूक आयुर्वेदिक उपचार | दाद खाज की पतंजलि की दवा

भयंकर दाद खाज की अचूक आयुर्वेदिक उपचार
भयंकर दाद खाज की अचूक आयुर्वेदिक उपचार – भयंकर दाद खाज की दवा

दाद, खाज व खुजली का होने का और ख़त्म न होने का सबसे मुख्य कारणों में गलत खान पान व रहन सहन होता है यदि आप इन दो चीजों को ही सही कर लें तो भयंकर से भयंकर दाद खाज व खुजली से राहत पा सकेंगे|

आयुर्वेद में चर्म रोग को जड़ से ख़त्म करने का कई तरह के अचूक उपाय बताये गए है जिसको अपनाकर पुराने से पुराने दाद, खाज व खुजली को ठीक किया जा सकता है|

चलिए कुछ भयंकर दाद खाज की अचूक आयुर्वेदिक दवा और पतंजलि की भयंकर दाद खाज की दवा के बारे में जान लेते है|

1. नमक और मीठा खाना बिलकुल कम कर दें (भयंकर दाद खाज की दवा)

यदि किसी व्यक्ति को बार बार दाद, खाज व खुजली की परेशानी होती है या ठीक नहीं हो रही तो इसका कारण है ज्यादा नमक और मीठा खाना| जिस भी किसी व्यक्ति को शारीर के किसी भी भाग में दाद, खाज व खुजली की समस्या होती है उन्हें नमक और मीठा खाना बिलकुल कर देना चाहिए|

यदि नमक और मीठा खाना कम नहीं करते तो दाद, खाज व खुजली की समस्या बनी रहती है व ठीक नहीं होती|

2. नीम का उपयोग करें – भयंकर दाद खाज की दवा नीम की tablet

दाद, खाज व खुजली की समस्या होने का प्रमुख कारण जैविक संक्रमण होता है लेकिन इसी के साथ इसका पनपने का मुख्य कारण शारीर का मुख्य रूप से खून का साफ़ न होना है| नीम कितना गुणकारी है यह तो आप जानते ही होंगे, रोजाना एक गिलास नीम का पानी पिने व नीम के पानी से नहाने पर भयंकर दाद खाज को ठीक करने में बहुत ज्यादा सहायता मिलता है|

नीम घनवटी टेबलेट
नीम घनवटी टेबलेट – भयंकर दाद खाज की दवा tablet

भयंकर दाद खाज की दवा tablet के रूप में पतांजलि आयुर्वेद की तरफ से निर्मित पतंजलि नीम घनवटी की टेबलेट को रोजाना सेवन करने से पुराने से पुराने और बड़े भयंकर दाद खाज की समस्या बहुत सरलता से ठीक होती है|

नीम घनवटी टेबलेट के उपयोग से शारीर का खून अन्दर से साफ़ होता है और भयंकर दाद खाज को जड़ से ठीक करता है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

3. गिलोई का उपयोग करें – भयंकर दाद खाज की दवा tablet

गिलोई का पानी या दवाई दाद, खाज व खुजली जैसे चर्म रोग के लिए बहुत अच्छे और उपयोगी औसधी माने जाते है|

गिलोय घन वटी टेबलेट
गिलोय घन वटी टेबलेट – भयंकर दाद खाज की दवा tablet

पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा निर्मित Patanjali गिलोय घन वटी का सेवन करने से पुराने से पुराने भयंकर दाद खाज की समस्या ठीक होती है| जिस भी किसी व्यक्ति को दाद, खाज, खुजली व दिनाय की समस्या है वे रोजाना Patanjali गिलोय घन वटी टेबलेट को खा सकते है यह भयंकर दाद खाज की आयुर्वेदिक दवा टेबलेट है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

4. एलो वेरा का उपयोग करें

एलो वेरा कई तरह के त्वचा के समस्या को ठीक करने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है| जिस भी किसी की दाद, खाज, खुजली व दिनाय की समस्या है उन्हें रोजाना एलो वेरा का जूस पीना चाहिए इससे शारीर आतंरिक रूप से साफ़ होता है और फंगल इन्फेक्शन को ठीक होने में मदद मिलती है|

एलो वेरा का उपयोग
एलो वेरा का उपयोग

एलो वेरा को जूस बना के पिने व खाने के साथ साथ इसको दाद, खाज व खुजली वाले जगह पर लगा भी सकते है इससे भी बहुत अधिक लाभ मिलता है|

5. कायाकल्प आयुर्वेदिक तेल और टेबलेट – भयंकर दाद खाज की दवा tablet

कायाकल्प तेल व टेबलेट कई तरह के दिव्य औसधियों के समावेश से बना हुआ बहुत गुणकारी आयुर्वेदिक तेल व दवा है, भयंकर दाद खाज की दवा के रूप में इसको प्रभावित जगह पर रोजाना लगा सकते है इससे बहुत लाभ मिलता है|

कायाकल्प आयुर्वेदिक तेल
कायाकल्प आयुर्वेदिक तेल

कायाकल्प आयुर्वेदिक तेल दाद, खाज, खुजली व दिनाय को ठीक करने में बहुत उपयोगी है व इसका उपयोग कई तरह के चर्म रोग के इलाज के लिए किया जाता है|

नीम का उपयोग, गिलोई का उपयोग व एलो वेरा का उपयोग इन तीनों आयुर्वेदिक दवाइयों व उपचार को अपनाने से पुराने से पुराने व भयंकर दाद खाज व खुजली के परेशानी से राहत पा सकते है| नीम, गिलोई और एलो वेरा ये तीनो का सेवन करने पर हमारे शारीर का खून आतंरिक रूप से स्वच्छ होता है और दाद, खाज, खुजली व दिनाय जैसी समस्याओ से शारीर हमेशा के लिए दूर रहता है| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

यदि आपने यहाँ तक इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो आप जरूर ही भयंकर दाद खाज की दवा tablet और cream के साथ साथ भयंकर दाद खाज की अचूक आयुर्वेदिक उपचार के बारे में सभी जानकारी जान चुके होंगे|

दाद, खाज, खुजली व दिनाय से पीड़ित व्यक्ति को निम्न बातों का ख्याल रखना चाहिए

  • हमेशा शारीर साफ़ रखे
  • एंटी फंगल साबुन या लिक्विड से नहाये
  • हमेशा इन्फेक्टेड चीजो को एंटी फंगल स्प्रे या लिक्विड से साफ़ करे
  • रोजाना साफ़ कपडे ही पहने

उपरोक्त सभी उपचार कई वर्षीय अनुभवी डॉक्टर के सलाह के द्वारा लिखी गयी है यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ चुके है तो आपको भयंकर दाद खाज व खुजली से छुटकारा कैसे पा सकते है इसके बारे में जरूर साड़ी जानकारी समझ आई होगी| ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet )

Fungal infection दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा tablet

Fungal infection या भयंकर दाद खाज व खुजली से छुटकारा पाने के लिए Terbinafine tablet, Griseofulvin और Itraconazole जैसे अंग्रेजी दवा टेबलेट का प्रयोग किया जा सकता है|

दाद खाज खुजली की दवा क्रीम

दाद, खाज व खुजली के लिए Terbinafine, Clotrimazole, Sertaconazole, Ketoconazole और Miconazole जैसे एंटी फंगल क्रीम बहुत ही कारगर और लाभदायक क्रीम है|

2 साल पुराने दाद की दवा

भयंकर दाद खाज की दवा tablet ढूंढ रहे है तो अच्छे चर्म रोग के डॉक्टर से सलाह लेकर Terbinafine tablet, Griseofulvin और Itraconazole टेबलेट का उपयोग कर सकते है यह सभी दवाइयाँ बहुत पुरानी और बड़े दाद, खाज व खुजली की समस्या को ठीक करने में उपयोग किये जाते है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने भयंकर दाद खाज की दवा tablet व भयंकर दाद खाज की अचूक आयुर्वेदिक उपचार व दवा के बारे में बहुत विस्तार से जानकारी दी है| इस आर्टिकल को पूरा पढने पर आपको पुराने से पुराने और भयंकर दाद खाज के लिए कौन सी दवा व उपचार लेनी चाहिए इसके बारे में बिलकुल सटीक जानकारी मिलेगी|

यदि आपने ( भयंकर दाद खाज की दवा tablet ) यह आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो आशा करते है आपको इस आर्टिकल के पढने पर सही जानकारी मिली होगी, कोई भी सुझाव या प्रश्न पूछने के लिए आप कमेंट कर सकते है आपको जल्द से जल्द सही तसल्लिपूर्ण जवाब देने की कोसिस की जाएगी|

READ MORE

3/5 - (2 votes)

2 thoughts on “भयंकर दाद खाज की दवा tablet | भयंकर दाद खाज की दवा”

    • किसी अच्छे चर्म रोग विशेषग्य से मिलिए इस आर्टिकल में बतायी गयी किसी भी प्रकार की टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की जांच आवश्यक है.

      Reply

Leave a Comment