Dolo 650 vs Paracetamol | Dolo 650 vs Paracetamol 500 in Hindi

 पेरासिटामोल शायद ही आपने यह नाम पहले न सुना हो, पेरासिटामोल की दवाई बुखार, बदन दर्द व सिर दर्द की दवा है और Dolo 650 भी बुखार और बदन दर्द में उपयोग किया जाता है चलिए आज Dolo 650 vs Paracetamol के बारे में विस्तार से जानते है|

यदि घर में किसी को बुखार हो जाये या सिर दर्द हो तो सीधा एक टेबलेट का ध्यान आता है वह है पेरासिटामोल|

Dolo 650 vs Paracetamol ये दोनों ही बुखार, बदन दर्द व सिर दर्द को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट की ठीक करने वाली दवाएं है यह आसानी से किसी भी मेडिकल की दुकान पर मिल जाते है|

पेरासिटामोल और डोलो 650 (Dolo 650 vs Paracetamol) के बारे में इस आर्टिकल में बहुत ही जरुरी और चोव्काने वाली जानकारियाँ आज आपको इस आर्टिकल में हम बतायेंगे| तो चलिए जानना सुरु करते है| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

Dolo 650 और Paracetamol क्या है – Dolo 650 vs Paracetamol in Hindi

पेरासिटामोल एक दवाई है जिसको बिना डॉक्टर के पर्चे के केमिस्ट की दुकान से ख़रीदा जा सकता है यह मुख्य रूप से बुखार, सिर दर्द और बदन दर्द को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

Dolo 650 vs Paracetamo
Dolo 650 और Paracetamol क्या है – Dolo 650 vs Paracetamo

पेरासिटामोल कोई ब्रांड का नाम नहीं बल्कि दवाई का नाम है, अलग अलग कंपनियां अलग अलग नामों से पेरासिटामोल की दवाई बनाते है जैसे: PARACIP-500 , Calpol 500 , INTE-MOL 650 यह बताये गए तीन अलग अलग कंपनी के पेरासिटामोल की दवाई है जिनमे सभी के नाम अलग अलग है लेकिन ये तीनो ही पेरासिटामोल की दवाई है| ठीक इसी प्रकार Dolo 650 भी Micro Labs Ltd कंपनी का पेरासिटामोल की दवाई है|

हर कंपनी पेरासिटामोल की दवाई को अलग अलग नाम से बेचती है लेकिन यह सभी दवाई काम एक ही करता है, शायद आपमें से अधिकतर व्यक्ति ने पेरासिटामोल की टेबलेट को नीले रंग के पत्ते में ही देखी होगी और आप शायद यह सोच भी रहे होंगे की पेरासिटामोल की टेबलेट हमेशा नीले रंग की टेबलेट की पत्ती में ही आती है लेकिन ऐसा नहीं है| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

Dolo 650 vs Paracetamol कौन सा उपयोग करें करें

Dolo 650 vs Paracetamol में से कौन सा दवाई किसको लेना चाहिए यह निर्भर करता है मरीज का वर्तमान स्वास्थ्य की अवस्था, उम्र व लिंग के आधार पर| Dolo 650 vs Paracetamol में से कौन सा दवाई का उपयोग करे इस बात को जानने के लिए निचे दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान से पढ़ें|

अलग अलग दवाई बनाने वाली कंपनी अलग – अलग नाम रखकर पेरासिटामोल की दवाई बनाती है लेकिन यह काम करने में बिलकुल एक समान होते है| यदि हम यह जानना चाहते है की अलग – अलग कंपनी के पेरासिटामोल की दवाई में क्या भेद (Difference) होता है ? उसको निचे बताये गए उदहारण से समझ सकते है|

उदहारण:- यदि कोई कंपनी BAT-500 नाम से पेरासिटामोल की टेबलेट बना रही है और दूसरी कंपनी DUEC 650 नाम से पेरासिटामोल की टेबलेट बना रही है तो इन दोनों में नाम दवाई का नाम अलग-अलग है साथ ही BAT टेबलेट 500mg की है और DUEC टेबलेट 650mg की है इससे दवाई के पॉवर में Difference पता चलता है| यहाँ पर BAT-500/500mg टेबलेट कम पॉवर की पेरासिटामोल टेबलेट मानी जाएगी और DUEC 650/ 650mg अधिक पॉवर की टेबलेट मानी जाएगी|

( Dolo 650 vs Paracetamol )

किस मरीज को कौन से पॉवर की दवा लगेगी यह पूरी तरह मरीज के उम्र, लिंग और वर्तमान स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर तय होती है जो सही तरह से केवल डॉक्टर ही तय कर सकते है इसलिए हमेशा डॉक्टर से बिना पूछे दवाई लेने की सलाह नहीं दी जाती| डॉक्टर सही तरह से बिमारी, वर्तमान का आपका स्वास्थ्य और उम्र इत्यादि को जांच कर कम पॉवर की या ज्यादा पॉवर की दवाई देते है जिससे मरीज बहुत जल्द ठीक हो जाते है|

यदि किसी बच्चे को बुखार है और उसे पेरासिटामोल की दवाई देनी है तो वो आप किसी भी कंपनी का पेरासिटामोल की दवाई चुन सकते है लेकिन बच्चे को 400mg की टेबलेट की जरुरत है, 500mg की जरुरत है या 650mg की टेबलेट की जरुरत है यह केवल डॉक्टर ही जांच करके बता सकते है|

Important: किसी भी प्रकार की दवाई, किसी भी व्यक्ति को ज्यादा पॉवर या कम पॉवर के आधार पर नहीं दी जाती बल्कि डॉक्टर के द्वारा पूरी तरह जांच करने पर व पता लगाने पर की मरीज को कौन सा दवाई की जरुरत है ,तब दी जाती है| इसलिए ध्यान रखिये की कभी भी पेरासिटामोल की दवाई इस आधार पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए की ज्यादा पॉवर की दवाई बहुत ज्यादा असर करेगी| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

Dolo 650 क्या है – Dolo 650 vs Paracetamol

Dolo 650 पेरासिटामोल की 650mg की टेबलेट है जिसको Micro Labs Ltd कंपनी बनाती है| यह टेबलेट बुखार, सिर दर्द व बदन दर्द के उपचार में बहुत कारगर है| कोरोना वेक्सिन लगने के बाद जिस भी किसी व्यक्ति को बुखार और बदन दर्द की समाया होती है उसको ठीक करने के लिए यह बहुत कारगर दवा है|

Dolo 650 क्या है
Dolo 650 क्या है – Dolo 650 vs Paracetamo

पेरासिटामोल की यह टेबलेट बुखार, सिर दर्द व बदन दर्द में इस्तेमाल की जाती है, Dolo 650 टेबलेट और अन्य किसी कंपनी की पेरासिटामोल की 650mg की टेबलेट दोनों ही काम करने में बिलकुल बराबर है|

जो काम पेरासिटामोल की टेबलेट करती है वही काम Dolo 650mg की टेबलेट भी करती है| Dolo 650mg की कुछ निम्नलिखित विशेषताए है|

1. इस टेबलेट को डॉक्टर की सलाह लेकर बुखार आने पर इस्तेमाल कर सकते है|

2. Dolo 650 टेबलेट को सिर दर्द होने पर लिया जा सकता है|

3. इस पेरासिटामोल टेबलेट को शारीर दर्द या बदन दर्द के होने पर लिया जा सकता है|

4.यदि डॉक्टर की सलाह से लिया जाये तो यह टेबलेट बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करता है|

5. इस टेबलेट को डॉक्टर कई अन्य दवाइयों के साथ भी लेने की सलाह दे सकते है|

6. पेरासिटामोल की टेबलेट को वायरल फ्लू या जैविक संक्रमण किसी भी प्रकार के बुखार में इस्तेमाल किया जा सकता है यह बहुत अच्छा से काम करती है|

Dolo 650 टेबलेट एक पेरासिटामोल 650mg की टेबलेट है जिसको थोडा गंभीर बुखार और बदन दर्द में लिया जाता है| इस दवाई को डॉक्टर की सलाह अनुसार लेने पर बहुत अच्छा और जल्दी लाभ देखने को मिलता है|

Dolo 650 टेबलेट कोरोना वेक्सिनेसन के समय बहुत ज्यादा तेजी से पेरासिटामोल की टेबलेट के तौर पर बिका था इसलिए यह दवाई वहुत ज्यादा प्रचलित हो गया| Dolo 650 पेरासिटामोल टेबलेट का बहुत ज्यादा बिक्री होने का कारण 650mg का टेबलेट था| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

वेक्सिन लगाने के बाद दो तिहाई लोगों को बुखार और बदन दर्द जरूर होता था जिसको ठीक करने के लिए पेरासिटामोल की 650mg पॉवर की दवाई सबसे बेस्ट थी और इसी कारण जब भी लोगों ने वेक्सिन लगाने के बाद Dolo 650 टेबलेट लिया तो उनको बुखार और बदन दर्द में तुरंत राहत मिली और यह टेबलेट बहुत ज्यादा चर्चा में आई|

Dolo 650 या Paracetamol के उपयोग से जुडी सावधानी

Paracetamol के उपयोग से जुडी सावधानी
Paracetamol के उपयोग से जुडी सावधानी – ( Dolo 650 vs Paracetamol )

आप किसी भी तरह का पेरासिटामोल की टेबलेट का या दवाई का उपयोग करे आपको निम्नलिखि कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए|

1. किसी भी प्रकार की दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें|

2. यदि हृदय रोग की मरीज है तो इसका उपयोग न करें|

3. यदि गुर्दे की बीमारी या लिवर रोग है तब Dolo 650 या अन्य किसी Paracetamol दवाई का प्रयोग न करें|

4. यदि आपको टेबलेट से अलेर्जी है तब इसका उपयोग न करे|

5. यह दवाई गर्भवती महिला के लिए बिलकुल सेफ है फिर भी इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें|

6. एक दिन में कभी भी कुल मिलाकर 4000mg से अधिक का पेरासिटामोल का उपयोग न करे इससे आपकी मौत भी हो सकती है|

ऊपर बताई गयी जानकारी से आप पेरासिटामोल टेबलेट के बारे में जरुरी जानकारी जरूर जान गए होंगे व Dolo 650 या अन्य किसी सामान्य Paracetamol की दवाई के इस्तेमाल से पहले क्या सावधानी रखनी चाहिए आपको इस बारे में भी जरूर जानकारी हो चुकी होगी| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

READ MORE

Dolo 650 vs Paracetamol | Dolo 650 vs Paracetamol which is best in Hindi

जैसा की हम सुरु से ही बताते आ रहे है की जो कार्य सामान्य पेरासिटामोल की 650mg की टेबलेट कर सकती है वही कार्य Dolo 650mg  टेबलेट भी कर सकती है क्योंकि Dolo 650 टेबलेट भी एक पेरासिटामोल का ही टेबलेट है जो Micro Labs Ltd कंपनी के द्वारा Dolo 650 नाम से बनायी जाती है|

यदि आप Dolo 650mg पेरासिटामोल की टेबलेट की तुलना अन्य किसी कंपनी के 650mg पेरासिटामोल की टेबलेट के साथ करेंगे तो भी रिजल्ट बिलकुल एक समान आएगा क्योंकि दोनों एक ही प्रकार के तत्व से बनते है| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

Dolo 650 vs Paracetamol Price

यदि Dolo 650 टेबलेट के कीमत की तुलना अन्य पेरासिटामोल के टेबलेट की कीमत के साथ करे तो Difference देखने को मिल सकता है|

यदि Dolo 650 पेरासिटामोल की टेबलेट 2Rs/Tablet मिल रहा है वही अन्य कोई 650mg की पेरासिटामोल की टेबलेट 1.5Rs/Tablet मिल रहा है तो कीमत के अनुसार Micro Labs Ltd कमप्य के द्वारा बनाया गया Dolo 650 पेरासिटामोल की टेबलेट मेहेंगा है इसलिए आप किसी अन्य पेरासिटामोल की टेबलेट को भी अपने इस्तेमाल के लिए चुन सकते है|

कीमत कम ज्यादा होने से क्वालिटी में फर्क नहीं पड़ता, यदि आपको दो कंपनी के पेरासिटामोल की टेबलेट की कीमत में कम या ज्यादा का फर्क है तो आप सस्ता वाला पेरासिटामोल की टेबलेट भी ले सकते है वह भी बिलकुल Same to Same मेहेंगे टेबलेट के जैसा ही काम करेगी| 

टेबलेट का मेहेंगा होना व सस्ता होना कंपनी के नाम व उसके कीमत के आधार पर निर्भर करता है| ( Dolo 650 vs Paracetamol )

यहाँ तक तक हमने पेरासिटामोल टेबलेट के बारे में लगभग कई 3 से 4 प्रकार की बहुत विशेष और जरुरी जानकारी दी है जिससे आपको पेरासिटामोल टेबलेट के बारे में कई तरह की आवश्यक और जरुरी जानकारी जानने को मिली होगी और Dolo 650 vs Paracetamol के बारे में भी आपको सही से समझ आ चूका होगा|

Dolo 650 vs Paracetamol 500

यदि Dolo 650mg की पेरासिटामोल टेबलेट की तुलना सामान्य Paracetamol 500mg के साथ करे तो यहाँ पर साफ़ साफ़ पता चल रहा है की Dolo 650 पेरासिटामोल की टेबलेट सामान्य Paracetamol 500mg की तुलना में 150mg अधिक है|

यदि आप Dolo 650 vs Paracetamol 500 दोनों टेबलेट के पॉवर की तुलना के बारे में जानना चाह रहे है तो Dolo 650 और Paracetamol 500 की स्थिति में Dolo 650 अधिक पॉवर की दवाई सिद्ध होगी वही यदि सामान्य पेरासिटामोल की टेबलेट भी 650mg अर्थात Paracetamol 650mg और Dolo 650 के बीच में तुलना करे तो ये दोनों एक सामान पॉवर की होगी|

what happens if i take 2 dolo 650 tablet

पेरासिटामोल की टेबलेट भले ही बिना डॉक्टर के पर्चे की मिल जाती है लेकिन इसको डॉक्टर के सलाह से ही लेनी चाहिए यदि आप Dolo 650 पेरासिटामोल की टेबलेट एक साथ ले लेते है तो आपको चक्कर आना, उलटी आना या मिचली आने की समस्या हो सकती है| Dolo 650 टेबलेट 650mg की पेरासिटामोल की टेबलेट है, यदि एक दिन में 4000mg से ज्यदा पेरासिटामोल की टेबलेट खा लिया जाये तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है|

dolo 650 vs paracetamol in hindi

जो कार्य सामान्य पेरासिटामोल की 650mg की टेबलेट कर सकती है वही कार्य Dolo 650mg  टेबलेट भी कर सकती है क्योंकि Dolo 650 टेबलेट भी एक पेरासिटामोल का ही टेबलेट है जो Micro Labs Ltd कंपनी के द्वारा Dolo 650 नाम से बनायी जाती है|

what happens if we take dolo 650 without fever

बिना किसी परेशानी के आप Dolo 650 की टेबलेट खा लेते है तो आपको सिर दर्द होना, चक्कर आना, पेट दर्द होना, उलटी आना व मिचली आने की समस्या हो सकती है| यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Dolo 650 vs Paracetamol के बारे में बहुत ही सरल सब्दों में Dolo 650 पेरासिटामोल टेबलेट के बारे में जानकारी दी है| इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छे से समझ आ जायेगा की Dolo 650 और Paracetamol टेबलेट का मुख्य उपयोग क्या है ? Dolo 650 vs Paracetamol दोनों में बेस्ट कौन है? पेरासिटामोल का टेबलेट कब इस्तेमाल करना चाहिए इत्यादि|

READ MORE

Beplex forte tablet uses in Hindi

Vitamin B12 Ki Kami Se Kya Hota Hai

विटामिन बी 12 की कमी के लिए आहार

 नींद की टेबलेट नाम एंड प्राइस

Rate this post

Leave a Comment