किसी भी कारण यदि शारीर पर खरोंच का, छिलने या कट लगने का घाव बन जाता है तो बहुत तकलीफ होती है इसलिए घाव को सुखाने के लिए लोग घाव सुखाने की क्रीम, दवाई और घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet इत्यादि ढूंढते है|
वैसे तो घाव की प्रकृति बिना किसी बाहरी दवाई के इस्तेमाल के ठीक हो जाने की होती है यह शारीर को मिलने वाले अच्छे पोषण से ही ठीक हो जाता है लेकिन घाव सुखाने की क्रीम, दवाई और घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet इत्यादि से घाव को जल्दी ठीक होने में सूखने में मदद मिलता है|
इस आर्टिकल में हम आपको घाव सुखाने की क्रीम, घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा, घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet और घाव सुखाने की क्रीम price इन सब चीजो के बारी में जानकारी देंगे| कोसिस कीजिये पूरा Article ध्यान से पढने की इससे आपको बहुत सी जरुरी जानकारी जानने को मिलेगी|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet | Wound drying antibiotic medicine and tablet in Hindi
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet या क्रीम का इस्तेमाल घाव के ऊपर जमे हुए बेक्टेरिया और जर्म्स को मारने के लिए किया जाता है न की घाव को सुखाने के लिए| जब तक घाव के ऊपर संक्रमण के जीवाणु, बेक्टेरिया और पस्स इत्यादि चीजे रहती है तब तक वह घाव जीवित रहता है और जल्दी ठीक नहीं होता|
घाव को सुखाने के लिए जब हम घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet या क्रीम इत्यादि का यदि हम इस्तेमाल करते है तो ये हमारे घाव के ऊपर दिखने और न दिखने वाले सभी प्रकार के संक्रमण के जीवाणु, बेक्टेरिया और पस्स इत्यादि को ख़त्म करने का काम करता है जिससे हमारे शारीर के घाव बहुत जल्दी भरते है और सुख जाते है या ठीक हो जाते है| घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
घाव सुखाने की सबसे बेस्ट एंटीबायोटिक दवा tablet निम्नलिखित है|
1. प्रेडनिसोलोन – घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet
NCBI के मुताबिक प्रेडनिसोलोन दवाई कटे या छिले हुए घाव को ठीक करने में बहुत कारगर है| इस दवाई का इस्तेमाल करके घाव में होने वाले सुजन और लालिमा (रेडनेस) को कम किया जा सकता है| इस दवाई के इस्तेमाल करने पर घाव के ऊपर के जीवाणु ख़त्म होते है और घाव बहुत जल्दी ठीक होता है और सूखता है|
प्रेडनिसोलोन की विशेषताए
- इस्सको खास तौर पर चोट के सुजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
- यह कटे या छिले हुए घाव के आस पास के सुजन को कम करता है|
- इस दवाई से घाव को जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है|
- यह शरीर के ऊपर सूजन रोधी, प्रतिरक्षी, चयापचयी और हार्मोनल प्रभाव डालता है|
- इस दवाई को डॉक्टर के बिना सलाह के उपयोग नहीं करना चाहिए|
- इस दवाई को फंगल संक्रमण वाले व्यक्ति को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
- कुछ लोगो को इस दवा से एलर्जी हो सकता है इसलिए इस्तेमाल से पहले डॉक्टर का सलाह जरूर लें|
2. वार्फरिन – घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet
यह दवाई डॉक्टर लोग खून के थक्का को जमने से रोकने के इस्तेमाल करते है, यह दवाई घाव को सुखाने की बहुत कारगर दवाई में से एक है| यह दवाई खास तौर पर बिना डॉक्टर के सलाह के नहीं ली जानी चाहिए, अपनी मर्जी से दवाई की ज्यादा या कम खुराक लेने पर बहुत नुक्सान हो सकता है|
इस दवाई को खास तौर पर गर्भवती महिलाएं और हीमोफीलिया से ग्रसित व्यक्ति को नहीं दी जानी चाहिए| यह दवाई अघात, दिल का दौड़ा और फेफड़े में खून का जमने पर उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा दिया जाता है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
3. सफुरोक्सिम – घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet
सफुरोक्सिम एक एंटीबायोटिक है यह दवाई जख्म और घावों के ऊपर होने वाले जिवानुओ को ख़त्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इस दवाई के इस्तेमाल से बहुत जल्द घाव को भरा जा सकता है सुखाया जा सकता है|
सफुरोक्सिम एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल शारीर के कई हिस्से में बेक्टेरिया से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है| इस दवाई को भी बिना डॉक्टर के सलाह के नहीं लिया जाना चाहिए वरना दुस्प्रभाव हो सकता है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
सफुरोक्सिम दवाई की विशेषता
- यह एक एंटीबायोटिक दवा है|
- यह घाव के ऊपर होने वाले जीवाणु और संक्रमण के बेक्टेरिया को ख़त्म करता है|
- इससे घाव को भरने में और सुखाने में बहुत मदद मिलता है|
- इस दवाई को बिना डॉक्टर के सलाह के न लें|
4. डिक्लोक्सेसिलिन 500 एमजी टेबलेट – घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet
यह भी एक एंटीबायोटिक दवा है जो घाव में होने वाले संक्रमण के जिवानुओ को ख़त्म करता है और घाव को जल्दी से ठीक करने में मदद करता है| विशेषतः यह दवाई कोशिका भित्ति में पेप्टाइडोग्लाइकन नामक पदार्थ के संश्लेषण को रोकता है जिसके कारण घाव में जीवाणु पनपते है और घाव को जल्दी ठीक नहीं होने देते|
यह दवाई घाव को सुखाने के लिए बहुत अच्छा और कारगर दवाई हो सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल से कुछ लोगो को उलटी और एलर्जी हो सकता है इसलिए इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
डिक्लोक्सेसिलिन 500 एमजी टेबलेट की विशेषताएं
- यह एक एंटीबायोटिक दवा है|
- यह घाव को बढाने वाले जिवानुओ को नस्ट करता है|
- घाव को संक्रमण से बचाता है|
- इस टेबलेट से घाव को भरने में आसानी होती है|
- इससे घाव जल्दी सूखते है और ठीक होते है|
- इसको भी उम्र और लिंग के आधार पर डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए|
5. एमोक्सिसिलिन क्लैवुलनेट Tablet – घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा Tablet
यह टेबलेट भी बेक्टेरिअल इन्फेक्शन को ख़त्म करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, इस टेबलेट का इस्तेमाल इनुसाइटिस, निमोनिया, कान के संक्रमण, यूरिन के संक्रमण, ब्रोंकाइटिस, और त्वचा के संक्रमण इत्यादि में इस्तेमाल किया जाता है|
एमोक्सिसिलिन क्लैवुलनेट Tablet को घाव सुखाने के लिए आप बिलकुल इस्तेमाल कर सकते है यह टेबलेट शारीर के ऊपर बने घाव के इन्फेक्शन को ख़त्म करता है, घाव के जिवानुओ को मारता है और घाव को जल्दी से ठीक करने में सहायता करता है| यह टेबलेट भी बिना किसी डॉक्टर के सलाह के नहीं लेनी चाहिए|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
एमोक्सिसिलिन क्लैवुलनेट Tablet की विशेषताए
- यह दवा शारीर के बेक्टेरिअल इन्फेक्शन को ख़त्म करने के लिए इस्तेमाल की जाती है|
- इससे इनुसाइटिस, निमोनिया, कान के संक्रमण, यूरिन के संक्रमण, ब्रोंकाइटिस, और त्वचा के संक्रमण इत्यादि को ठीक किया जाता है|
- यह जले, कटे और पुराने घाव को भी सुखाने में कारगर है|
- इससे घाव जल्दी ठीक होता है|
- यह टेबलेट घाव के इन्फेक्शन को ख़त्म करता है|
- घाव को संक्रमण और पस्स से बचाता है और सुखाने में मदद करता है|
- बिना डॉक्टर की सलाह के इस tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
READ MORE
- दाद खाज खुजली और दिनाय की बेस्ट दवा का नाम
- पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन
- निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम
- दाद खाज खुजली और दिनाय की बेस्ट दवा का नाम
घाव सुखाने की क्रीम | घाव सुखाने की क्रीम price – Wound drying cream in Hindi
किसी भी तरह के जले, कटे घाव को ठीक करने के लिए या सुखाने के लिए जितने भी घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet या घाव सुखाने की क्रीम इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है वह केबल घाव को बाहरी इन्फेक्शन से बचाता है जिससे घाव जल्दी से ठीक हो|
किसी भी प्रकार का घाव सुखाने की क्रीम आप इस्तेमाल करते है तो वह आपके घाव के ऊपर के सभी बेक्टेरिया और इन्फेक्शन (संक्रमण) को ख़त्म करता है जिससे घाव जल्दी ठीक होते है और घाव सूख जाते है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
चलिए आगे घाव सुखाने की क्रीम और घाव सुखाने की क्रीम price इत्यादि के बारे में जानते है|
1. क्लिंडामाइसिन क्रीम – घाव सुखाने की क्रीम
यह एक एंटीबायोटिक क्रीम है जिसका इस्तेमाल शारीर के नरम उतकों पर होने वाले वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है| यह दवाई शारीर के ऊपर के घाव को सुखाने में कारगर है इसलिए डॉक्टर से सलाह लेकर इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है|
यह घाव सुखाने की क्रीम शारीर के उन तत्वों को रोकता है जिससे घाव सूखने की जगह ताजे बने रहते है अधिकतर यह इन्फेक्शन और बेक्टेरिया के संक्रमण के कारण होता है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
2. नियोस्पोरिन क्रीम – घाव सुखाने की क्रीम
इस दवाई का इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण के इलाज करने के लिए किया जाता है, यह क्रीम घाव को जल्दी भरने में सहायता करता है| इस क्रीम को घाव को अछे से साफ़ करने के बाद लगाने से बहुत रहत मिलती है और घाव जलती भरता है और सूखता है|
यह दवाई शारीर के बहरी घाव जैसे खरोच, कट लग जाना या जलने के घाव को ठीक करने में उपयोग किया जाता है| इस दवाई को डॉक्टर के बताये हुए खुराक के अनुसार ही लगाने से फायदा होता है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
3. पॉलीस्पोरिन क्रीम – घाव सुखाने की क्रीम
अक्सा जब किसी बच्चे या युवक को किसी वजह से कोई चोट या खरोच या कट लगने के वजह से कोई घाव बन जाता है तब डॉक्टर इस क्रीम को लगाने की सलाह देते है| यह क्रीम भी बेक्टेरिया के संक्रमण को रोकता है जिसके कारण घाव बहुत जल्दी भरता है|
इस घाव सुखाने की क्रीम का उपयोग कान और आँख के बेक्टेरिअल इन्फेक्शन के होने पर भी ड्राप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है| यह यह घाव सुखाने की क्रीम, घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा, क्रीम, टेबलेट बहुत अच्छे से काम करता है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
4. बीटाडीन – घाव सुखाने की क्रीम price
बीटाडीन यह नाम बहुत प्रचलित है इसके बारे में शायद आप कभी न कभी जरूर सुने होंगे, किसी भी तरह के गहरे घाव या जख्म को बरने के लिए इस दवाई का उपयोग अधिकतर क्लिनिक वाले डॉक्टर्स के द्वारा किया जाता है|
बीटाडीन किसी भी घाव के ऊपर लगाने पर एंटीसेप्टिक और कीटाणुनाशक एजेंट के रूप में काम करता है और घाव को बहुत तेजी से सुखाने और भरने का काम करता है| अधिकतर डॉक्टर लोग ऑपरेशन के घाव को साफ़ करने और जल्दी भरने के लिए बीटाडीन का ही उपयोग करते है|
यह घाव सुखाने की क्रीम, दवाई कई सारे टेबलेट के रूप में भी मिलता है, ये बहुत प्रभावी दवाई है जिसका उपयोग बिना किसी डॉक्टर के सलाह के नहीं करना चाहिए|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
और भी कई सारे प्रभावी घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet और घाव सुखाने की क्रीम बाजार में उपलब्ध है जिसको आप डॉक्टर से सलाह लेकर खरोंच, कट लगना ऑपरेशन या जलने के घाव को जल्दी सूखने और भरने के लिए उपयोग कर सकते है|
घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा tablet name list – घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट नाम
यह कुछ घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा और घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा, क्रीम, टेबलेट के नाम है जिसको डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उपयोग किया जा सकता है|
- प्रेडनिसोलोन
- डिक्लोक्सेसिलिन 500 एमजी टेबले
- एमोक्सिसिलिन क्लैवुलनेट Tablet
- बैक्टोगार्ड 200mg टैबलेट
- मोनोसेफ-ओ 200 टैबलेट
- क्लिंडामाइसिन क्रीम
- पॉलीस्पोरिन क्रीम
- बीटाडीन
इस अर्टिकल में हमने कई सरे घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet, घाव सुखाने की क्रीम और घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट नाम इन सब के बारे में जानकारी दी है| जितने भी दवाई बतये गए है वह आपके शारीर के ऊपर हुए छोटे बड़े सभी प्रकार के घावों को बेक्टेरिया के संक्रमण और जिवानुओ के संक्रमण से बचाते है|
कभी भी घाव सुखाने की किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक दवा tablet या घाव सुखाने की क्रीम और घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल यदि आप करना चाहते है तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिए, एक अच्छा डॉक्टर आपको सही मात्र में कौन सी दवाई लेनी है इसका सलाह जरूर देगा|
इस अर्टिकल में सभी घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet या घाव सुखाने की क्रीम और घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा इत्यादि जो बताये गए वह कई सालो के अनुभवी डॉक्टर के सलाह के आधार पर बताये गए है इसलिए इसका आप निश्चिंत होकर इस्तेमाल कर सकते है|
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
घाव सुखाने की सबसे स्ट्रोंग दवा
घाव सुखाने के लिए कई प्रकार के दवाई बाजार में उपलब्ध है लेकिन कुछ दवाई जो खासकर डॉक्टर अपने मरीज को चेकप के बाद लगाने की सलाह देते है वह प्रेडनिसोलोन, बीटाडीन है इन दवाई का उपयोग डॉक्टर मरिगे के ऑपरेशन को घाव को जल्दी ठीक करने के लिए करते है|
घाव सुखाने की आयुर्वेदि दवा
त्वचा पर किसी भी प्रकार का बहरी घाव हो वह खुद ही शारीर से मिलने वाले पोषण की सहायता से ठीक हो जाता है लेकिन घाव को जल्दी भरने के लिए रोजाना नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करने से संक्रमण वाले बेक्टेरिया ख़त्म होते है और इससे बहुत अच्छा लाभ होता है|
निष्कर्ष
इस अर्टिकल में हमने घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा tablet, घाव सुखाने की क्रीम और घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा टेबलेट नाम इन सब के बारे में जानकारी दी है है यह सब दवाई घाव को सुखाने के लिए बड़े बड़े डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल में दिए जाते है| घाव सुखाने के लिए इन दवाइयों का उपयोग किया जाता है| यदि आप इनमे से किसी भी दवाई का उपयोग करना चाहते है तो पहले किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें| घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा – घाव सुखाने की क्रीम
READ MORE