[Top 5] मुंह के छाले की टेबलेट | मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम

हमारा शरीर प्रकृति के अनुकूल रहकर कार्य करने के लिए बना है लेकिन जैसे जैसे समय परिवर्तन हुआ हमारे जीवन जीने का तरीका काफी बदल गया | इस बदले हुए जीवन जीने के तरीको के कारन हमें समय समय पर कोई न कोई छोटा मोटा शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे मुँह के छाले (mouth ulcer) |

मुँह के छाले (mouth ulcer) यह हमारे शरीर के साथ होने वाली बहुत ही सामान्य परेशानी में से एक है अर्थात हर किसी व्यक्ति को कभी न कभी मुँह के अन्दर छाले होने की परेशानी का सामना करना पड़ता है|

आज इस आर्टिकल में हम मुँह के छाले से जुडी परेशानिया , दवाइया अथवा उपचार के बारे में बताने वाले हैं जिसमे आपको मुंह में छाले होने के कारन , मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम , मुंह के छाले की देशी दवा , मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा अथवा मुंह के छाले को ठीक करने के घरेलू उपाय अपनाएं इत्यादि के बारे में बहुत सरल सब्दो में जानने को मिलेगा|

जरुरी चीज तुरंत पढने के लिए TOC का प्रयोग करे

विषय सूची: SHOW

मुंह में छाले होने के कारन | Munh me chhale hone ka karan

मुँह के छाले (mouth ulcer) यह हमारे मुह के अन्दर गालो में , होंठो के पास अथवा जीभ पर होता है | यह कोई बहुत गंभीर समस्या नहीं है लेकिन इसके होने से बहुत ज्यादा दर्द महशूस होता है और किसी भी चीज को खाने व पिने में परेशानी और तकलीफ होती है| मुँह के छाले कभी कभी केंसर जैसी भयानक बीमारी के कारन भी बनते हैं|

मुँह के छाले (mouth ulcer) होने के निम्नलिखित कारन होते है जैसे :

  • पेट के साफ़ न होने पर अथवा पेट में गैस बने रहने पर ‎मुंह में छाले पड़ जाते हैं|
  • जब किसी को बहुत तेज बुखार होता है तब मुंह के छाले पड़ जाते हैं|
  • बहुत मिर्च-मसाला युक्त व तला भुना हुआ खाना खाने से मुंह का छाला पड़ता है|
  • बहुत ज्यादा गर्म चीजो को खाने से मुंह में छाले पड़ने की अधिक संभावना रहती है|
  • कोई सकत अथवा नुकीली चीज के खाने से छाले पड़ जाते है 
  • अपने दांतों को बहुत कड़क ब्रश से साफ़ करने पर भी मुंह के छाले पड़ते हैं|
  • कब्ज अथवा पेट की खराबी के कारन मुंह में छाले पड़ते हैं 
  • हॉर्मोनल संतुलन बिगड़ने की वजह से छाले पड़ते है
  • पीरियड्स की वजह से या हॉर्मोन्स में बदलाव के वजह से भी मुंह में छाले पड़ जाते हैं
  • अगर किसी को गैस की बिमारी है तो मुंह में छाले पड़ते है 
  • शारीर में आयरन अथवा जिंक की कमी भी मुँह के छाले का कारन है|

सामान्यतः मुंह के छाले हमारे द्वारा गलत चीजे अथवा शारीर के लिए अनावश्यक चीजे खाने से होता हैं| अगर कोई व्यक्ति जो तेल अथवा मसाला से मुक्त खाना खाता है तो बहुत कम चांस है की उसे कभी मुंह के छाले की परेशानी हो|

मुंह के छाले की देशी दवा | मुंह के छाले को ठीक करने के घरेलू उपाय अपनाएं

मुंह के अन्दर पड़ने वाले छाले काफी तकलीफदेह होते है इसलिए हर कोई इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है| बाजार में बहुत से दवाई मुँह के छाले (mouth ulcer) को ठीक करने के मिलते है लेकिन आप इस छोटे छाले को घर में मिलने वाले कुछ सामान्य चीजो के इस्तेमाल से भी ठीक कर सकते हैं| 

मुंह के छाले को ठीक करने के लिए ये घरेलु उपाय अपनाये

  • जहा पर छाला हुआ है वहा ठंडा बर्फ का टुकड़ा रखे इससे दर्द से रहत मिलता है.
  • मुंह में हुए छाले को ठीक करने के लिए शहद और मुलेठी का पेस्ट घाव पर लगाये लार को मुंह से बाहर निकाले.
  • कत्था, मुलेहठी का चूर्ण और शहद का मिश्रण मुंह के छाले के लिए ठोस इलाज है लार को मुंह से बाहर निकाले.
  • एंटीबायोटिक गुण से भरपूर लहसुन, छालों को दूर करने में बहुत मदद करता है इसका पस्त को घाव पर लगाये.
  • दूध में कैल्सियम और वायरस से लड़ने के गुण होते है अतः आप ठंडा दूध को किसी स्पंज में भिगोकर छाले वाले जगह पर लगा सकते है.
  • टी ट्री आयल हर प्रकार के छाले और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक होता है.
  • एलोवेरा को मुंह में हुए छाले वाले जगह पर लगाने से बहुत लाभ होता है.

एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर चीजू के इस्तेमाल करने से मुंह के छाले अथवा शारीर के किसी भी हिस्से में होने वाले गावो पर लगाने से बहुत ज्यादा राहत मिलती है| हल्दी एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है इसलिए हल्दी के पेस्ट को भी छाले वाले जगह पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं|

मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम | Munh ke chhale ke angreji Dava ka naam

यदि किसी व्यक्ति को मुंह में छाला पड़ जाता है तो वह हप्ताह या 10 दिन के अन्दर खुद ठीक हो जाता है लेकिन मुंह के अन्दर हुआ छाला से बहुत दर्द होता है | इस दर्द के कारन आप कोई भी चीज ढंग से न ही खा पाते हे और न ही पी पाते है ऐसे में यह जरुरी हो जाता है की आप मुंह के छाले को किसी दवाई के द्वारा या किसी उपचार के द्वारा ठीक कर लें|

मुंह के छाले को ठीक करने के लिए काफी तरह के टेबलेट , जेल , ड्रॉप इत्यादि आते है जिसके इस्तेमाल से मुंह का छाला ठीक होता हैं| यहाँ कुछ मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम बताया गया है जिसके इस्तेमाल से आपको काफी हद तक आराम मिल सकता है| 

Releev Cold Sore
Smyle Mouth Ulcer Gel
Candid Mouth Ulcer Gel
Orajel™ 3X
Himalaya Hiora SG Gel
Mucopain Gel for Mouth Ulcer
Zytee Rb Gel
Tess Mouth Ulcer Gel
Kenalog Ulcer Gel
Ora-Fast Gel
Bonjela Gel for Cold Sores
ite Gel for Mouth Ulcer
Anabel Liquid
Curasil Gel for Mouth Ulcer
Dentogel
Fitgel

ऊपर बताये गए दवाई को आप केमिस्ट सोप या दवाई की दूकान पर जाकर खरीद सकते हैं ये सभी मुंह के छालो को ठीक करने में कारगर है|

निचे बताये गए मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम को केमिस्ट या मेडिसिन शॉप पर जाकर बोल कर ले सकते हैं| इन दवाइयों से आपको जरूर राहत मिलती है|

Orasore Mouth Ulcer Tablet – मुंह के छाले की टेबलेट | मुंह के छाले की अंग्रेजी टेबलेट का नाम

ओरासोर टेबलेट यह मुंह में होने वाले छाले को ठीक करने का टेबलेट है यह काफी इफेक्टिव टेबलेट है इसको इस्तेमाल करने के बाद आपको 2-3 दिन के अन्दर पूरा रहत मिलता है| यह टेबलेट आसानी से केमिस्ट या दवाई की दूकान पर मिल जाता है|

Orasore Mouth Ulcer Tablet

Orasore Mouth Ulcer Tablet के फायदे

  • मुंह में हुए छाले को पूरी तरह दूर करता है 
  • मुह के छाले की सुजन को दूर करता है
  • छाले के कारन होने वाले दर्द से राहत देता है
  • चयापचय और पाचन-सहायता के लिए इंपोर्टेंट विटामिन की पूर्ति करता है
  • दुनिया भर के डॉक्टर के द्वारा माननीय है

Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse मुंह के छाले की अंग्रेजी दवाई

ओरजेल मुंह के छाले के उपचार के लिए सबसे बेस्ट दवाई बनाने के लिए जाना जाता है| Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse यह ओरजेल का एक प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल सभी प्रकार के मुंह के घाव के लिए किया जाता है| यह आसानी से आपके नजदीकी केमिस्ट की दूकान पर देखने को मिल सकता है|

Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse

Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse के फायदे

  • यह मुंह में होने वाले हर प्रकार के छाले और घाव को ठीक करने के लये बनाया गया है
  • यह Antiseptic है जो मुह के अन्दर के घाव अथवा छालो के बेक्टेरिया को ख़त्म करता है
  • इससे मुंह के छालो से होने वाले दर्द से राहत मिलती है
  • यह छाले से होने वाले जलन को ख़त्म करता है
  • यह दुनिया के बड़े बड़े डॉक्टर्स के द्वारा मान्निये है

Orajel™ 3X Gel मुंह के छाले की अंग्रेजी मलहम (जेल) का नाम

यह ओरजेल कंपनी का मलहम है जिसको मुंह के छालो को ठीक करने के लिए बनाया गया है| इस मलहम को घाव वाले जगह पर लगाने से बहुत रहत मिलती है और यह आपके छालो अथवा घावों को 2-3 दिन के भीतर ठीक कर देता है| यह थोडा महंगा आता है यह भी नजदीकी केमिस्ट के दूकान पर आपको मिल सकता है|

Orajel™ 3X Gel

Orajel™ 3X के फायदे

  • यह मुंह के छालो को ठीक करने वाला जेल है 
  • इसको लगाने पर छाले का बेक्टेरिया ख़त्म होता है
  • इसके लगाने पर घाव के जगह सुजन ख़त्म होता है और दर्द से राहत मिलता है 
  • इस दवाई को लगाने पर मुंह के छाले जल्द से जल्द ठीक होते हैं
  • इसका इस्तेमाल गाल के काटने और ब्रेसिज़ के कारण होने वाले घावों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है|
  • यह दवाई बड़े बड़े डॉक्टर लगाने की सलाह देते हैं 

Himalaya Hiora-SG मुंह के छाले की अंग्रेजी दवाई का नाम

यह एक टूथ पेस्ट है इया हिमालय जेल में एंटी-एलर्जी, एंटी-इंफ्लेमेटरी और घाव भरने वाले गुण होते हैं| इस जेल के इस्तेमाल से आपके मुंह में हुए छाले बहुत जल्दी ठीक होते हैं| इस जेल में एंटी-एलर्जी गुण होने कारन अगर आपको मुंह में चाल एलर्जी के वजह से हुआ है तो वह भी जल्दी ठीक होता है|

 

Himalaya Hiora-SG

Himalaya Hiora-SG के फायदे

  • यह एंटी-एलर्जी जेल है 
  • इसके इस्तेमाल से मुंह में हुए छाले को ठीक करने में मदद मिलता है 
  • इससे मुंह के घावों को बेक्टेरिया अथवा अलेर्जी से दूर रखा जाता है 
  • यह छालो और मुंह के घावों को रहत प्रदान करता है
  • यह आपको नजदीकी केमिस्ट में देखने को मिलता है

ऊपर बताये गए सभी मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम है| अगर आपको इन दवाइयों से राहत नहीं मिलती तो आप मुंह के छाले को ठीक करने के घरेलू उपाय , मुंह के छाले की देशी दवा और मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा को अपना कर देख सकते है इन सब के बारे में हम आगे जानकारी दे रहे है|

इसे पढ़े :- साधारण LED TV में यूट्यूब कैसे देख सकते हैं?

मुंह के छाले की पतंजलि की दवा | Munh ke chhale ki Patanjali ki Dava

जैसा की आप जानते होंगे की पतंजलि एक भारतीय कंपनी है जो आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने के लिए जानी जाती है निचे बताये जा रहे कुछ दवाइया है जो पतंजलि ने मुंह के छाले को ठीक करने के लिए बनाया है|

पतंजलि आंवला जूस | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा

अधिकतर मुंह में छाले पड़ने का कारन होता है की आपके पेट में कुछ खराबी है व पेट के पाचन क्रिया में कोई परेशानी हो राखी है जिससे पेट में गैस , कब्ज अथवा गर्मी इत्यादि होता है ऐसे में पतंजलि आंवला जूस को पिने से पेट साफ़ रहता है और पेट से जुडी और मुंह के छाले इत्यादि की समस्या दूर हो जाती है|

स्वामी रामदेव ने स्वयं इस जूस को पिने की सलाह दी है जब किसी को मुंह के छाले की समस्या जो जाये| यह जूस हर दिन सुबह सुबह सभी को पीना चाहिए इससे हमारा पेट साफ़ रहता है और शारीर स्वस्थ रहता है|

पतंजलि एलोवेरा जूस | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा

यह जूस पेट को साफ़ रखने में बहुत सहायक है साथ ही मुंह में छाले , पेट में जलन इत्यादि जैसे समस्याओ से दूर रहने के लिए पतंजलि एलोवेरा जूस को पिया जाता है| यह जूस मुंह के छाले को ठीक करने के लिए और ऐसी समस्याओ से दूर रहने के लिए पीना चाहिए|

पतंजलि एलोवेरा जूस मुंह के छाले , पेट में जलन और पेट को ठंडा रखने में लाभदायक होता है इसके रोजाना इस्तेमाल से मुंह के छाले ठीक हो जाते है और भविष्य में ऐसे समस्याओ से रहत मिलती है|

पतंजलि दिव्य सुजलम | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा

जैसा की हमने ऊपर बताया की मुंह में छाले पड़ जाने का सबसे सामान्य कारन है की आपने बहुत गर्म चीजे खाई है या आपके पेट में कुछ खराबी है जिसके वजह से गैस इत्यादि होती है दिव्य सुजलाम पतंजलि का ही एक प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल करने से पेट को बहुत लाभ मिलता है|

दिव्य सुजलाम पेट के अन्दर के एसिड को न्युत्रालाईज करता है जिससे पेट साफ़ रहता है और मुंह के छाले ठीक हो जाते है यह भी सामान्य रूप से व्यक्ति को प्रति दिन खाना चाहिए जिससे पेट का पाचन क्रिया बढ़िया रहे और आप स्वस्थ रहे|

ऊपर बताये गए पतंजलि के जितने भी दवाई है वह मुंह के छाले को दूर करने में काफी सहायक होते है व इन सब दवाइयों को प्रति दिन भी पिया जा सकता है यह हमारे पेट को साफ़ रखने के लिए स्वस्थ रखने के लिए लाभकारी है|

मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा | Munh ke chhale ki Aayurvedic Dava

आयुर्वेदिक दवा में खास तौर पर प्राकृतिक चीजो के इस्तेमाल से समस्ठीयाओ को ठीक किया जाता है| मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आप निम्नलिखित आयुर्वेदिक चीजो को इस्तेमाल कर सकते हैं|

  • आंवला में विटामिन C पाया जाता है व पेट को साफ़ रखने के लिए ये बहुत अच्छा होता है मुंह के छालो से दूर रहने के लिए रोजाना आंवला खाए|
  • तुलसी के पत्तो में बहुत गुण पाए जाते है अगर आपके मुंह में छाले है तो आपको दिन में 4 – 5 तुलसी के पत्ते चबाने चाहिए|
  • हल्दी को गर्म पानी में मिलकर कुल्ला करने से भी राहत मिलती है|
  • शेहेद को लेप की जगह इस्तेमाल करे|
  • एप्पल साइडर विनेगर मुंह के छालों के इलाज में अचूक घरेलू उपचार माना जाता है।
  • निम् के पते को पानी में भिगोकर , सुबह पानी से कुल्ला करे इससे मुंह के छालो के बेक्टेरिया ख़त्म होते हैं|

मुंह के छालों को जल्दी कैसे ठीक करें?

1. छाले वाली जगह पर बर्फ ला टुकड़ा रखे इससे दर्द में आराम मिलेगा|
2. कत्था, मुलेहठी का चूर्ण और शहद का मिश्रण मुंह के छाले पर लगाये|
3. एलोवेरा को मुंह में हुए छाले वाले जगह पर लगाये|
4. हल्दी को गर्म पानी में मिलकर 20-25 बार कुल्ला करे|
5. आंवला का जूस पिए|

मुंह के छालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

मुंह के छालों से तुरंत रहत पाने के लिए आप अपने नजदीकी केमिस्ट स्टोर से Orajel Antiseptic या Orajel™ 3X जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह लगते ही अपना काम सुरु कर देता है|

जीभ पर छाले कैसे ठीक करें?

1. पेट को साफ़ रखे
2. आंवला का जूस पिए
3. गर्म पानी में हल्दी मिलकर कुल्ला करे
4. रात को Mouth Ulcer का कोई मलहम लगा ले या कत्था, मुलेहठी का चूर्ण और शहद का मिश्रण का लेप लगाकर शोयें|
5. निम् के पानी से सुबह कुल्ला करे|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने मुंह के छाले को ठीक करने के घरेलु दवा बताये है साथ ही हमने मुंह के छाले को ठीक करने वाली कुछ अंग्रेजी दवाओ के नाम भी बताये है|

इस लेख में आपको मुंह के छाले को ठीक करने के घरेलू उपाय , मुंह के छाले की देशी दवा और मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा इत्यादि के बारे में भी बताया गया है| मुंह में छाला हो जाना एक सामान्य समस्या है लेकिन जब यह होता है तो बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है क्योंकि मुंह के अन्दर छाले पड़ने पर कोई व्यक्ति कुछ भी चीज ठीक से खा नहीं पता न ही पी पाता है|

इस आर्टिकल में बताये गए दवाओ से मुंह के छाले जल्द से जल्द ठीक हो सकता है आपने अपने अनुसार मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा , मुंह के छाले को ठीक करने के घरेलू उपाय , मुंह के छाले की देशी दवा और मुंह के छालों की आयुर्वेदिक दवा इत्यादि के बारे में पढ़ सकते हैं|

READ ALSO :-

4.5/5 - (4 votes)

3 thoughts on “[Top 5] मुंह के छाले की टेबलेट | मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम”

  1. Writing articles is considered a different skill, the more I praise you, the less it is. Very wonderful article, your hold of words is very wonderful, your articles teach me a lot, and get to know a lot of new things.

    Reply

Leave a Comment