Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi – संपूर्ण जानकारी 20 फायदे, उपयोग, नुकसान, खुराक व सावधानी

इस आर्टिकल में जानिये: Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi, Kali Phosphoricum 12x Uses, Kali Phos 30 Uses in Hindi, काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवा उपयोग, Kali Phos 6x Uses in Hindi, काली फॉस 200 उपयोग.

काली फास्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवाई होम्योपैथी की बहुत जबरदस्त दवाई है। यह दवाई विशेष रूप से मानव शरीर में नर्वस सिस्टम के कारण होने वाली अनेक प्रकार की मानसिक समस्याओं के इलाज में काम आता है।

यदि किसी व्यक्ति का मस्तिष्क हमेशा थकान और तनाव महसूस करता है, व्यक्ति को हमेशा आलस घेरे रहती है और किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता। किसी भी कार्य को करने से पहले ही उसे कार्य को टालने की इक्षा होती है तब ऐसी समस्याओं से घिरे व्यक्ति के लिए काली फास्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवाई बहुत कारगर साबित हो सकती है।

इस आर्टिकल में हम काली फॉस 6x, 12x, 30x के उपयोग और फायदा अथवा नुक्सान इत्यादि के बारे में जानकारी देने जा रहे है। Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi.

विषय सूची: SHOW

What is Kali Phosphoricum in Hindi | काली फॉस्फोरिकम क्या है

काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवाई है जिसको पोटैशियम डाइहाइड्रोजन फास्फेट से बनाई जाती है यह दवाई मानव शरीर में नर्वस सिस्टम से संबंधित कई प्रकार की मानसिक समस्या जैसे डिप्रेशन, किसी भी कार्य को ना करने की इच्छा होना, बहुत अधिक चिंता करना, हमेशा कार्य टालने की कोशिश करना, मस्तिष्क में हमेशा आलशपन रहना इत्यादि को ठीक करने में सहायता करती है।

काली फॉस्फोरिकम क्या है
दवा का नाम:काली फॉस्फोरिकम
सामग्री:पोटैशियम फास्फेट
उपयोग/फायदे:मानसिक तनाव, डिप्रेशन, दिमागी रूप से असंतुलित
दुष्प्रभाव:कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं
खुराक:आयु वर्ग अनुसार
मूल्य:करीब 72 रूपए
वेरिएंट:Kali Phosphoricum 3x, 6x, 12x, 30x

इसके अतिरिक्त यह दवाई अन्य और भी कई शारीरिक समस्याएं जैसे शरीर में तनाव, थकान, हड्डियों एवं मांसपेशियों की कमजोरी, पाचन की समस्या, संक्रमण, दांत एवम् मसूड़ों में प्रॉब्लम इत्यादि समस्याओं में भी सहयोगी दवाई के तौर पर Kali Phosphoricum 6x का use किया जाता है। 

होम्योपैथी की दवाइयां हमेशा ही मुख्य समस्या के अलावा अन्य और भी कई छोटे-मोटे शारीरिक समस्याओं को ठीक करती है उसी गुण के साथ काली फास्फोरिकम 6x भी आता है।

काली फास्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवाई मुख्य रूप से मस्तिष्क की बेचैनी व तनाव की समस्या और नर्वस सिस्टम से संबंधित समस्या के अलावा और भी कई छोटे-मोटे शारीरिक समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाती है।

और पढ़ें

Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi | काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवा के उपयोग

Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi-काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवा के उपयोग
Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi – काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवा के उपयोग

Kali Phosphoricum 6x को मुख्य रूप से मानसिक रोग के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है जैसे मस्तिष्क में थकान, मस्तिष्क में अधिक तनाव, चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन इत्यादि को ठीक करने में।

मस्तिष्क से संबंधित समस्या नर्वस सिस्टम में खराबी होने के कारण होता है जिसके लिए Kali Phos 6x एक बहुत अच्छी और कारगर होम्योपैथिक दवाई मानी जाती है। 

लेकिन मस्तिष्क से संबंधित समस्याओं के अलावा Kali Phos 6x और भी कई शारीरिक समस्याएं जैसे हड्डियां और मांसपेशियों की कमजोरी, पाचन संबंधित समस्या, संक्रमण, दांतों एवं मसूड़े की सूजन इत्यादि के इलाज में भी सहायक दवा के रूप में उपयोग की जाती है।

Kali Phosphoricum 6x को मुख्य दवा एवं सहायक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है। निम्नलिखित समस्याओं में Kali Phos 6x use की जाती है:

1. मानसिक कमजोरी दूर करने में उपयोगी

Kali Phos 6x होम्योपैथिक दवाई मुख्य रूप से मस्तिष्क से संबंधित समस्याओं को बहुत कारगर तरीके से इलाज करती है यह मानसिक कमजोरी को दूर करने में उपयोगी होती है। 

बहुत अधिक चिंता के कारण अथवा लंबे समय तक मानसिक तनाव के कारण व्यक्ति के मस्तिस्क में काफी जोर पड़ता है जिसके बाद मानसिक कमजोरी की समस्या देखी जा सकती है। शरीर में तंत्रिका तंत्र कमजोर पड़ जाने पर भी मानसिक कमजोरी की समस्या देखने को मिलता है। 

मानसिक कमजोरी होने पर व्यक्ति किसी भी विषय के बारे में अथवा चीजों के बारे में जल्दी निर्णय नहीं कर पाता, चीजों को बहुत जल्दी याद नहीं कर पाता और बहुत जल्दी जानकारी भूलने लगते है। स्कूली छात्र व कामकाजी व्यक्ति के साथ सामान्यतः ऐसा देखने को मिलता है। 

मानसिक कमजोरी की समस्या दूर करने के लिए काली फोस के 3x, 6x, 12x और 30x पोटेंसी में लेने के लिए डॉक्टर सलाह दे सकते है। यह व्यक्ति का उम्र और समस्या की गंभीरता के ऊपर निर्भर करता है।

2. चिड़चिड़ापन की समस्या में उपयोगी

भाग दौड़ भरी जिंदगी के कारण अक्सर व्यक्ति का मस्तिष्क तनाव एवं चिंता से घिरा रहता है। लगातार चिंता और तनाव होने के कारण व्यक्ति हमेशा ही परेशान रहता है। 

चिड़चिड़ापन होने पर व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होने लगता है, यदि उन्हें कोई काम करने को कहा जाये तो वह भी टालने की कोशिस करने लगता है। 

जिस प्रकार किशोर अवस्था में स्कूली छात्र पढ़ाई करने से मना करते है और थोडा बहुत स्वभाव में आक्रामकता भी दिखाई देने लगती है ऐसी स्थिति को ही चिड़चिड़ापन कहते है। 

वैसे तो किशोर अवस्था में चिडचिडापन होना हार्मोनल चेंजेस के कारन होता है लेकिन समस्या अधिक गंभीर हो तो इसे ठीक करने के लिए भी Kali Phosphoricum 6x को Uses किया जा सकता है।

स्कूली क्षात्र, मजदुर हो या ऑफिस में काम करने वाला जो अपने अपने काम को लेकर बहुत अधिक तनाव में रहते है वे चिड़चिड़ापन की समस्या दूर करने के लिए Kali Phosphoricum 6x को Uses कर सकते है।

काली फास्फोरिकम होम्योपैथिक दवाई मूल रूप से मस्तिष्क के तनाव को काम करती है और मानसिक कार्य क्षमता में सुधार करती है जिसके कारण चिड़चिड़ापन की समस्या भी दूर होने लगती है। 

3. चिंता और मानसिक तनाव दूर करने में उपयोगी

रोजाना की रिपीट मोड पर चलने वाली जिंदगी में अक्सर अधिकतर व्यक्ति चिंता और मानसिक तनाव से ग्रसित होते है और कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे होते हैं।

चिंता और मानसिक तनाव होने से कई बार सर दर्द और सर में गहरा तनाव होने की समस्या भी होने लगता है इन सभी समस्याओं को ठीक करने में काली फास्फोरिकम 6x बहुत कारगर साबित होता है। 

चिंता और मानसिक तनाव होने के पीछे सामाजिक कारण होने के साथ-साथ तंत्रिका तंत्र में संतुलन का बिगड़ना भी कारण होता है। काली फास्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवाई मस्तिष्क को शांत कर आराम पहुंचती है जिससे चिंता और मानसिक तनाव दूर होता है।

4. मांसपेशियों का दर्द दूर करने में उपयोगी

Kali Phosphoricum 6x होम्योपैथिक दवाई मानसिक समस्याओं के साथ-साथ शारीरिक मांसपेशियों का दर्द, तनाव, ऐंठन और अकड़न जैसे समस्याओं को भी ठीक करती है। दरअसल काली फॉस 6x शरीर में खनिज असंतुलन को ठीक करती है जो मांसपेशियों में तनाव, ऐंठन, दर्द और जकड़न जैसे समस्याओं का कारण हो सकता है।

मांसपेशियों का दर्द दूर करने के लिए काली फास्फोरिकम 6x को सहायक दवाई के रूप में डॉक्टर लेने के लिए कह सकते हैं क्योंकि मांसपेशियों का दर्द का इलाज करना यह काली Phos 6x का मुख्य कार्य नहीं है।

लेकिन इसके बावजूद यह कई प्रकार के शारीरिक समस्याएं एवं मानसिक समस्याओं के इलाज में काम आती है। मांसपेशियों का दर्द, संक्रमण और पाचन सम्बंधित समस्याओं के इलाज में भी Kali Phosphoricum 6x को Uses किया जाता है।

5. शरीर की थकान और कमजोरी दूर करने में उपयोगी

Kali Phos 6x शरीर की थकान और कमजोरी को दूर करने में भी मदद करता है क्योंकि Kali Phos 6x फास्फोरस के इस्तेमाल से बनी है और यह होम्योपैथिक दवाई शरीर में फास्फोरस की कमी को पूरा करता है। 

फास्फोरस शरीर में मांसपेशियां, तंत्रिका तंत्र, मस्तिष्क और रक्त संचालन इत्यादि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यही कारण है कि यह दवाई मानसिक समस्या के साथ-साथ अन्य कई शारीरिक समस्याओं को ठीक करने में भी बहुत अच्छा तरह से काम करता है।

फास्फोरस हड्डियों और दांतों को मजबूत और स्वस्थ रखता है, इसलिए Kali Phosphoricum 6x दांतों और हड्डियों की कमजोरी की समस्या को ठीक करने के लिए सहायक दवाई या मुख्य दवाई के रूप में भी डॉक्टर लेने की सलाह देते है। 

6. तंत्रिका तंत्र को मजबूत करने में उपयोगी

तंत्रिका तंत्र शरीर के लिए बहुत आवश्यक होती है यदि इसके संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने लगे तब व्यक्ति को कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक समस्याएं होने लगती है।

मानसिक संतुलन का बिगड़ना, याददाश्त का कमजोर होना, किसी भी कार्य को करने में मुश्किलें उत्पन्न होना इत्यादि तंत्रिका तंत्र में विकार उत्पन्न होने का संकेत है। 

तंत्रिका तंत्र का सीधा केंद्र मस्तिष्क में होता है, तंत्रिका तंत्र के कारण ही शरीर किसी भी प्रकार का कार्य कर पता है और शरीर संवेदनशीलता को समझ पाता है।

उम्र के साथ-साथ तंत्रिका तंत्र का कार्य करने की क्षमता में कमी आने लगती है लेकिन कई व्यक्ति अथवा युवा में यह देखा जाता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, याददाश्त कमजोर हो जाती है, मस्तिष्क की कार्य क्षमता खत्म होने लगती है। 

Kali Phosphoricum 6x होम्योपैथिक दवाई मानव शरीर में तंत्रिका तंत्र को मजबूत करती है और इसी कारण यह कई प्रकार की मानसिक समस्याएं जिसमें मानसिक तनाव, याददाश्त में कमजोरी, चिड़चिड़ापन, चीजों को भूलने की समस्या इत्यादि शामिल है उसे ठीक करती है

7. पाचन तंत्र की समस्या में उपयोगी

जी हां, काली फास्फोरिकम 6x पाचन तंत्र की समस्या में उपयोग की जाती है यह होम्योपैथिक दवाई पाचन क्रिया को सुधरता है अपच, एसिडिटी, गैस, कब्ज, दस्त, उल्टी एवं अन्य पाचन संबंधित समस्याओं में यह बहुत अच्छा असर दिखाता है। 

लेकिन काली फोस को केवल और केवल पाचन संबंधित समस्या को ठीक करने के लिए ही इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि पाचन संबंधित समस्या को ठीक करना यह Kali Phosphoricum 6x का मूल कार्य नहीं है। 

पाचन संबंधित समस्या को ठीक करने के लिए Kali Phosphoricum 6x दवाई का Use करने से पहले डॉक्टर का सलाह लेना बहुत आवश्यक है क्योंकि यह होम्योपैथिक दवाई पाचन संबंधित समस्याओं में सहायक दवाई के रूप में इस्तेमाल की जाती है।

खुद से इस्तेमाल करने पर और गलत खुराक लेने पर बहुत गंभीर समस्याएं देखने को मिल सकती है।

8. मूत्राशय के संक्रमण में उपयोगी

Kali Phosphoricum 3x 6x 12x और 30x के सभी अलग-अलग पोटेंसी के दवाइयों को मूत्र संक्रमण की समस्या में उपयोग किया जाता है क्योंकि मासिक धर्म से सम्बंधित समस्या हो या मूत्राशय संक्रमण सम्बंधित समस्या यह सब के इलाज में बहुत अच्छा काम करती है।

Kali Phosphoricum 6x को कई प्रकार के मूत्राशय से संबंधित समस्याएं जैसे मूत्राशय में सूजन, जलन, दर्द बार-बार पेशाब आना, पेशाब में बदबू आना या बहुत अधिक पेशाब आना इत्यादि लक्षणों में उपयोग की जाती है। 

कई बार मूत्राशय के संक्रमण की समस्याओं के कारण मानसिक तौर पर और शारीरिक तौर पर भी समस्याएं देखने को मिलती है जिसमें तनाव, मानसिक डिप्रेशन, थकान, कमजोरी इत्यादि होती है इन सभी समस्याओं को भी ठीक करने के लिए Kali Phosphoricum 6x का Use किया जाता है।

उपरोक्त सभी Kali Phosphoricum 6x दवाई के मुख्य उपयोग है। वैसे तो काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवा के कई उपयोग है लेकिन उपरोक्त सभी में काली फॉस 6x को काफी अच्छे रिजल्ट के साथ इस्तेमाल किया जाता है। चलिए काली फॉस 6x के फायदे की लिस्ट में Kali Phosphoricum 6x के कई benefits को आगे जानते है।

और पढ़ें

Kali Phosphoricum 6x benefits in Hindi | काली फॉस 6x के फायदे in Hindi

काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवाई फास्फोरस के इस्तेमाल से बनती है और फास्फोरस शरीर में मांसपेशियां, तंत्रिका तंत्र, मस्तिष्क, हड्डियाँ और रक्त संचालन से सम्बंधित समस्याओं बहुत लाभदायक होती है क्योंकि यह इन सभी के निर्माण और कार्य करने के लिए आवश्यक तत्व है।

काली फॉस 6x के फायदे in Hindi
काली फॉस 6x के फायदे in Hindi

Kali Phosphoricum 6x को मुख्य दवाई अथवा सहायक दवाई के रूप में उपयोग करने के लिए दिया जा सकता है और इसके उपयोग से व्यक्ति को निम्नलिखित कई स्वास्थ्य सम्बंधित फायदे होते है:

  • मानसिक कमजोरी दूर होती है
  • चिड़चिड़ापन की समस्या दूर करती है
  • मानसिक तनाव दूर करती है
  • मांसपेशियों का दर्द दूर करने में फायदेमंद
  • शरीर की थकान और कमजोरी दूर करने में फायदेमंद
  • शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ाती है
  • पाचन तंत्र को ठीक करता है
  • मूत्राशय के संक्रमण में फायदेमंद
  • शरीर में ऊर्जा की कमी दूर करता है
  • थकान से राहत दिलाता है
  • कब्ज से होने वाली परेशानियों को दूर करता है
  • पेशाब से होने वाले परेशानियों को भी दूर करता है
  • डिप्रेशन से निजात दिलाता है
  • लकवाग्रस्त लोगों के लिए लिए भी उपयोगी है
  • चिंता को दूर करती है
  • हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है
  • मूत्राशय के संक्रमण को रोकता है
  • कान और नाक के संक्रमण को रोकता है
  • दांत दर्द और मसूड़े की सूजन को दूर करता है

उपरोक्त सभी काली फॉस 6x के फायदे (Kali Phosphoricum 6x benefits in Hindi) बताये गए है जिसमे हमने काली फास्फोरिकम 6x के 20 फायदे बताये है। इस होम्योपैथिक के इससे भी अधिक फायदे है लेकिन उपरोक्त सभी कुछ सामान्य फायदे है जो Kali Phos होम्योपैथिक दवाई से प्राप्त होता है।

अन्य होम्योपैथिक दवाइयों की तरह काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवाई भी अपने मूल बीमारी के इलाज के अलावा और भी कई छोटे-मोटे शारीरिक समस्याओं को ठीक करने में उपयोगी मानी जाती है। 

काली फास्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवाई को मुख्य रूप से मानसिक तनाव, डिप्रेशन और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन इसके साथ ही इस दवाई को और भी कई छोटे-मोटे शारीरिक समस्याओं के इलाज में उपयोग किया जाता है और यह बहुत फायदा पहुंचाती है।

Kali Phosphoricum 6x side effects in Hindi |  काली फॉस्फोरिकम 6x के दुस्प्रभाव / नुक्सान

Kali Phosphoricum 6x होम्योपैथिक दवाई को आमतौर पर सुरक्षित ही माना जाता है लेकिन कुछ लोगों में इसके नुक्सान/दुस्प्रभाव भी देखे जा सकते है यदि दवा को बिना सही नियम सेवन किया जाए तो। 

Kali Phosphoricum 6x के दुष्प्रभाव निम्नलिखित हो सकते हैं:

  1. मतली और उल्टी
  2. सिरदर्द
  3. थकान
  4. चक्कर आना
  5. पेट दर्द

यदि काली फॉस 6x दवाई को आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार और सही नियम का पालन करते हुए सेवन कर रहे हैं तब आपको कोई गंभीर नुकसान नहीं हो सकता।

लेकिन Kali Phosphoricum 6x दवाई के सेवन करने के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव देखने को मिले तो जल्द से जल्द डॉक्टर को संपर्क कर इलाज करवाना चाहिए वरना समस्या और भी गंभीर हो सकता है। 

Kali Phosphoricum 6x Dose in Hindi | काली फास्फोरिकम 6x का सेवन कैसे करें

Kali Phosphoricum 3x, 6x, 12x और 30x तक की पोटेंसी में देखने को मिलती है और सभी को समस्या की गंभीरता के अनुसार अलग अलग पोटेंसी की दवाई लेने की सलाह दी जाती है।

काली फास्फोरिकम 6x होम्योपैथिक दवाई गोलियों के रूप में आती है जिसको समस्या की गंभीरता के अनुसार डॉक्टर जांच पड़ताल करके दिन में 4 गोलियां 2 बार या 4 बार लेने के लिए कह सकते है।

Kali Phosphoricum 6x का Dose डॉक्टर अपने जांच के अनुसार ही तय करके बता सकता है इसलिए इस दवाई को बिना डॉक्टर के इजाजत के उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है।

Kali Phos 6x को खाली पेट और पानी के साथ सेवन किया जा सकता है

Kali Phosphoricum 12x Uses in Hindi

Kali Phosphoricum 12x काली फॉस होम्योपैथिक की 12x पोटेंसी की दवाई है। Kali Phosphoricum होम्योपैथिक दवाई के 3x, 6x, 12x और 30x ये 4 पोटेंसी सबसे ज्यादा प्रचलित है और इन सभी को समस्या की गंभीरता एवं बीमारी का प्रकार के आधार पर डॉक्टर अलग-अलग पोटेंसी में लेने के लिए सलाह देते हैं।

Kali Phosphoricum 12x को व्यक्ति की उम्र, लिंग और शारीरिक स्थिति के अनुसार दवाई के पोटेंसी में बदलाव करके उपयोग करने की सलाह दी जाती है। 

Kali Phosphoricum 12x काली फॉस 6x की तरह ही मुख्य रूप से मानसिक समस्याओं में बहुत अच्छा काम करती है इसके अतिरिक्त और भी कई शारीरिक समस्याएं हैं जिसमें काली फास्फोरिकम 12x बहुत अच्छा लाभ देती है। 

काली फास्फोरिकम 12x को निम्नलिखित बताए गए कुछ शारीरिक समस्याओं में उपयोग किया जाता है:

  • मानसिक और शारीरिक कमजोरी
  • अवसाद
  • चिड़चिड़ापन
  • संक्रमण
  • सूजन
  • दर्द
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • पाचन विकार
  • मासिक धर्म समस्या
  • त्वचा संक्रमण
  • सिरदर्द
  • नींद ना आना
  • मानसिक तनाव
  • संक्रमण

उपरोक्त सभी समस्या के इलाज में Kali Phosphoricum 12x को उपयोग किया जाता है। Kali Phosphoricum 12x काली फोस दवा की तरह ही है लेकिन इसकी पोटेंसी 12x है इसलिए इसको कुछ समस्याओं में इसे मूल दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो कुछ स्थितियों में सहायक दवाई के रूप में उपयोग किया जाता है। 

SBL Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi

Kali Phosphoricum दवाई को कई सारी होम्योपैथिक दवाई बनाने वाली कंपनी मैन्युफैक्चर करती हैं। उसी में SBL नामक होम्योपैथिक दवाई मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है जो काली फास्फोरिकम के 3x, 6x और 12x पोटेंसी के गलियों (दवाइयां) को बनती है।

Kali Phosphoricum की दवाई कोई भी कंपनी बनाएं, दवाई का असर एक समान ही देखने को मिलता है। इसीलिए जो जो फायदे काली फास्फोरिकम दवाई के होने चाहिए वह सभी SBL Kali Phosphoricum 6x को use करके मिलते हैं। 

SBL काली फास्फोरिकम 6x दवाई के उपयोग से निम्नलिखित समस्याओं में फायदे देखने को मिलते:

  • मानसिक कमजोरी
  • चिड़चिड़ापन
  • मानसिक तनाव
  • डिप्रेशन से निजात
  • मांसपेशियों का दर्द
  • हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है
  • शरीर की थकान
  • मूत्राशय का संक्रमण
  • थकान से राहत

ऊपर लिखित सभी SBL Kali Phosphoricum 6x के Uses है। SBL होम्योपैथिक दवाई मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है जो भारत में अधिकतर होम्योपैथिक दवाई को मैन्युफैक्चर करती है इसलिए इस कंपनी के होम्योपैथिक दवाइयां काफी प्रसिद्ध है। 

Dr Reckeweg Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi

Dr Reckeweg एक होम्योपैथिक दवाई बनाने वाली कंपनी है और यह मुख्य रूप से होम्योपैथिक दवाइयां ही बनाने के लिए जानी जाती है। Kali Phosphoricum के अलग अलग पोटेंसी की दवाइयां यह कंपनी भी बनाती है और यह भी काफी प्रचलित है।

Dr Reckeweg Kali Phosphoricum 6x दवाई के उपयोग से निम्नलिखित समस्याओं में फायदे देखने को मिलते:

  • मानसिक समस्याओं में उपयोगी
  • शारीरिक समस्याओं में उपयोगी
  • पाचन तंत्र की समस्याओं में उपयोगी
  • संक्रमण के समस्याओं में उपयोगी
  • हड्डियों की और दांतों की मजबूती बढाने में उपयोगी
  • मानसिक तनाव के कारण होने वाले सभी समस्याओं में उपयोगी

उपरोक्त सभी Dr Reckeweg की Kali Phosphoricum 6x को Use करने के फायदे है। Dr Reckeweg होम्योपैथिक दवाई निर्माण करने वाली कंपनी का नाम है जो मुख्य रूप से होम्योपैथिक दवाइयां निर्माण करती है।

Kali Phos 30 Uses in Hindi

काली फास्फोरिकम 30 या फिर काली फॉस 30 होम्योपैथिक दवाई काली फास्फोरिकम की हाई पोटेंसी वाली दवाई है जो गोलियां के रूप में आती है। 

काफी हाई पोटेंशियल की दवाई होने के कारण इसको केवल और केवल डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही उपयोग करने की सलाह दी जाती है। 

काली फॉस 30 दवाई अन्य काली फास्फोरिकम दवाइयां के तरह ही मुख्य रूप से मानसिक समस्या अथवा मानसिक रोग के इलाज में बात फायदेमंद होते हैं। 

काली फॉस 30 की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

  • मानसिक रोग में उपयोगी
  • ट्यूमर में उपयोगी
  • डिप्रेशन में उपयोगी
  • चिड़चिड़ापन की समस्या में उपयोगी
  • बहुत अधिक शारीरिक थकान और तनाव में उपयोगी

उपरोक्त सभी काली फॉस 30 दवाई के उपयोग है। काली फास्फोरिकम 30 यह काली फॉस दवाई की कैटेगरी में आने वाली हाई पोटेंशियल की दवाई है। 

Kali Phos 200 Uses in Hindi

अधिकतर काली फास्फोरिक होम्योपैथिक दवाई गोलियाँ/टेबलेट के रूप में आती है लेकिन काली फास्फोरिकम 200 CH  डाइल्यूट फॉर्म में आने वाली काली फास्फोरिकम की दवाई है। 

अन्य काली फास्फोरिकम की दवाई में और काली फास्फोरिकम डाइल्यूशन 200 CH मैं केवल इतना ही अंतर है कि यह डाइल्यूट अर्थात लिक्विड फॉर्म में आती है। 

डाइल्यूट फॉर्म में आने वाली काली फास्फोरिकम भी गोलियों के रूप में आने वाली काली फास्फोरिकम दवाई के समान ही कारगर, लाभदायक और उपयोगी होती है। 

काली फॉस 200 के निम्नलिखित उपयोग है:

  • मानसिक समस्या के इलाज में उपयोग की जाती है
  • डिप्रेशन को दूर करने के लिए उपयोग की जाती है
  • बहुत अधिक चिड़चिड़ापन की समस्या ठीक करती है
  • ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या में भी उपयोग की जाती है

ऊपर लिखित सभी एसबीएल काली फास्फोरिकम डाइल्यूशन 200 CH के उपयोग और फायदे बताए गए हैं। 200 CH के रूप में आने वाली यह होम्योपैथिक दवाई लिक्विड रूप में होती है। इसको बिना डॉक्टर के सलाह के उपयोग नहीं करना चाहिए। 

यहां तक हमने काली फास्फोरिकम दवाई के बारे में लगभग लगभग हर प्रकार की फायदे और नुकसान से संबंधित बातें की है। हमने इस आर्टिकल में Kali Phosphoricum 6x के use के बारे में सबसे अधिक चर्चा की है।

Kali Phosphoricum 3x, 6x, 12x और 30x की पोटेंसी में आती है और सभी को समस्या की गंभीरता के अनुसार अलग अलग प्रस्क्राइब की जाती है पर सभी का कार्य और उपयोग एक ही सामान होता है।

FaQ realated to Kali Phosphoricum 3x, 6x, 12x & 30x Uses in Hindi

काली फॉस 6x कब लेना चाहिए ?

काली फॉस 6x को मानसिक और तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित समस्या में उपयोग की जाती है और कई प्रकार के छोटे मोटे सामान्य शारीरिक समस्याओं में भी उपयोग की जाती है। इस दवाई को खाना खाने से आधा घंटा पहले या खली पेट पानी के साथ लेना चाहिये।

क्या काली Phos 6x नींद के लिए अच्छा है ?

काली Phos 6x को मानसिक तनाव, बहुत अधिक चिंता, डिप्रेसन और नींद न आने की समस्या में उपयोग की जाती है। नींद ना आने वाले व्यक्ति के इलाज के लिए काली Phos 6x एक उपयोगी दवाई हो सकती है।

निष्कर्ष

यह आर्टिकल Kali Phosphoricum 6x Uses in Hindi के विषय में लिखी गयी है जिसमे हमने काली फॉस्फोरिकम क्या है? काली फॉस 6x होम्योपैथिक दवा के उपयोग, काली फॉस 6x के फायदे in Hindi और Kali Phosphoricum 6x side effects in Hindi जैसे चीजों के बारे में बात की है। इतना ही नहीं इस आर्टिकल में हमने Kali Phosphoricum 12x Uses in Hindi और Kali Phos 30 Uses in Hindi के बारे में भी विस्तार पूर्वक बातें की है।

आशा है आपने Kali Phosphoricum 3x, 6x, 12x और 30x के उपयोग और Kali Phos 200 Uses in Hindi की यह आर्टिकल पूरी पढ़ी होगी और आपको जरुरत की जानकारी जानने को मिली होगी। आर्टिकल पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद।

NOTE: हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी अपने रिसर्च के अनुसार सही बतायी है फिर भी हम इस दवाई को बिना डॉक्टर के इजाजत के लेने की सलाह नहीं देते है इसलिए दवाई को उपचार में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें

4.7/5 - (4 votes)

Leave a Comment