Online बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 5 Full Proof तरीके

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ये सवाल काफी सारे लोग पूछ रहे है आइये जानते है 100% Working full proof तरीके जिसे अपनाने के बाद 2 से 3 महीने के अन्दर ₹9999 जितना एक साइड इनकम निश्चित तौर पर कमा सकते है|

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई रास्ते है और जैसे जैसे दुनिया पूरी तरह इन्टरनेट से जुडती जा रही है उसी स्पीड से ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते भी बनते जा रहे है| लेकिन इन रास्तों के बारे में बहुत कम लोग जानते है और खास तौर पर हमारे भारत देश में जहाँ कई गावों में तो अभी भी सिक्षा का अभाव है|

वर्तमान में कई ऑनलाइन ऐसे तरीके है जहाँ से एक यक्ति अकेले ही 1 लाख रूपए जितना हर महीने बहुत अशानी से कमा सकता है तो शायद आप मेरा विशवास ना करे लेकिन इस लेख को पूरा पढने के बाद शायद आपका ये विचार बदल जाए|

आईये जानते है बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 100% Working full proof तरीकों के बारे में.

विषय सूची: SHOW

ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 5 तरीके | How to Earn Money Online Without Investment in Hindi

  • ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
  • YouTuber बनके पैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
  • Instagram पेज से पैसे कमाए
  • Facebook पेज बनाकर पैसे कमाए

1. ब्लॉग्गिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा और निरंतर कमाई करके देने वाला तरीका में से एक है| यदि आप ब्लॉग्गिंग को पूरी समझ के साथ सही से करते है तो यह आपको निरंतर ऑनलाइन पैसा कमा कर देने वाला एक ऐसा बिज़नस, इन्वेस्टमेंट या जरियां बन जाता है जो बिना काम करे भी आपको निरंतर पैसे बनाकर देता रहता है|

ब्लॉग्गिंग क्या होता है?

ब्लॉग्गिंग एक कार्य को कहते है जिसे एक ब्लॉगर नियमित रूप से अपने वेबसाइट पर करता है जैसे वेबसाइट पर नियमित रूप से जानकारी से भरपूर लेख लिख कर पब्लिश करना जिससे लोग आपके द्वारा लिखी गयी जानकारी को पढ़ सकें|

ब्लॉग्गिंग कैसे करते है?

ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना जरूरी होता है जिसके ऊपर रोजाना गूगल में पूछे जाने वाले सवाल (कीवर्ड) का रिसर्च करके आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होता है उस आर्टिकल में पूरी रिसर्च के साथ सटीक जानकारी दी जाती है जिसे पढ़कर व्यक्ति को अपने सवालों का जवाब मिलता है|

यदि आप सोच रहे है की वेबसाइट बनाने में पैसा लगता है तो में आपको बता दूँ की आप बिलकुल फ्री में भी अपना खुद का एक वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते है जिसे बनाने में आपको 1 भी रूपए लगाने की जरुरत नहीं पड़ती|

आपने कभी भी गूगल पर किसी जानकारी को सर्च करके पढ़ा होगा तो यह अवश्य हो सकता है की आपने कभी ना कभी किसी ब्लॉगर के द्वारा लिखी गयी जानकारी को पढ़ी होगी|

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है?

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसे पूरी तरह सिखने के बाद आप कम से कम 15 से 20 तरीकों से पैसे कमा सकते है लेकिन उन सभी में सबसे पहला तरीका अपने वेबसाइट पर दुसरे कंपनी का विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना बहुत प्रचलित है|

जब आप अपने वेबसाइट पर ब्लोगिंग सीखकर निरंतर जानकारी से भरपूर लेख पब्लिश करते रहते है तब धीरे धीरे लोग आपके वेबसाइट पर आपके द्वारा लिखी गयी जानकारी को पढने आने लगते है|

आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगों को जब आप किसी कंपनी के विज्ञापन को दिखाते है तब कंपनी आपको विज्ञापन दिखाने के बदले पैसे देती है| विज्ञापन को दिखाने वाली कंपनी में Google Adsense गूगल का एक कंपनी है जो आपके वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के बदले आपको पैसे देता है| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

ब्लॉग्गिंग को एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्योंकि यहाँ पर सबसे अधिक targated ऑडियंस आर्टिकल पढने आती है|

ब्लॉग्गिंग में अच्छे से काम सीख कर 6 से 7 महीने नियमित रूप से काम करने पर ₹8000 तक की कमाई आसानी से की जा सकती है| यह कमाई ज्यादा और समय कम भी लग सकता है यदि करने व्यक्ति पढ़ा लिखा हो और नई नई चीजों को बहुत जल्दी सीख लेता हो.

2. YouTuber बनके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

YouTuber बनके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
YouTuber बनके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

YouTuber बनके पैसे कमाना आज के दौर में सबसे ज्यादा प्रचलित ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से एक है| YouTube एक फ्री प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप केवल एक मोबाइल फ़ोन से विडियो बनाने की सुरुवात कर सकते है और ग्रो कर सकते है क्योंकि हजारों व्यक्ति ने केवल मोबाइल फ़ोन से ही YouTube पर विडियो डालने की सुरुवात की और वह आज के समय में YouTuber बनके करोड़ों रूपए कमा रहे है|

YouTube में कई प्रकार की विडियो देखि जाती है और उन विडियो को बनाने का तरीका भी अलग अलग होता है इसलिए किसी विडियो को केवल एक मोबाइल फ़ोन से ही रिकॉर्ड करके बनाया जा सकता है तो किसी विडियो को बनाने के लिए भारी इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत पड़ती है|

YouTuber कौन होते है?

YouTuber वह व्यक्ति होते है जो YouTube पर चैनल बनाकर नियमित रूप से विडियो पब्लिश करते है| YouTube पर काम करके पैसे कमाने वाले व्यक्ति को YouTuber कह सकते है|

YouTuber कैसे बनते है?

सीधे सब्दों में कहे तो जब आप नियमित रूप से विडियो अपने YouTube चैनल पर पब्लिश करते है, लोग आपके विडियो को पसंद करते है व आप YouTube से पैसे कमाने लगते है तब आप एक YouTuber बन जाते है| YouTuber बन्ने के लिए सबसे जरुरी है की आप एक नियमित रूप से अपने चैनल के सब्सक्राइबर के लिए कंटेंट पब्लिश करते रहिये|

जब रोजाना आपके चैनल पर एक अच्छे संख्या में विसिटर्स आने लगते है, आपके विडियो देखने लगते है व आप पैसे नियमित रूप से पैसे कमाने लगते है तब आप एक सफल YouTuber कहला सकते है| सफल YouTuber की परिभाषा अलग अलग व्यक्ति के अलग अलग मापदंड के अनुसार भिन्न हो सकता है| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

YouTuber बनके पैसे कैसे कमाते है?

ब्लॉग्गिंग के तरह ही YouTube है जिसमे हम दुसरे व्यक्ति के लिए कंटेंट पब्लिश करते है जिससे हमारे चैनल या वेबसाइट का ग्रोथ होता है व हमारे वेबसाइट या चैनल पर आने वाले विजिटर को कंपनी का विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते है|

YouTuber भी ब्लॉगर की तरह 15 से 20 अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकता है| जो व्यक्ति जितना तरीका ढूंड सकता है पैसे कमाने का वह उतने तरीकों से पैसे कमा सकता है|

एक YouTuber 7 से 8 महीनों में ₹8000 से अधिक की कमाई हर महीने नियमित रूप से कर सकता है| यह कमाई ज्यादा व समय कम भी हो सकता है यदि व्यक्ति पढ़ा लिखा हो, चीजों को सही से सीखता समझता हो व गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ना जानता हो.

3. एफिलिएट मार्केटिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing यह बिना किसी पैसे के पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है| एफिलिएट मार्केटिंग में व्यक्ति के पास किसी न किसी सोशल मिडीया प्लेटफ़ॉर्म पर ऑडियंस या फोलोवर का होना आवश्यक होता है क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग कहते ही उसे है जब व्यक्ति अपने मार्केटिंग के वजह से किसी दुसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को बिकवाता है जिसके बदले उसे पूर्व निर्धारित कमीशन मिलता है|

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है?

Affiliate Marketing करने के कई तरीके हो सकते है लेकिन सुरुवात में व्यक्ति कुछ आशान तरीकों से सुरुवात कर सकता है| सुरुवाती व्यक्ति के लिए Amazon पर बिकने वाले प्रोडक्ट को एफिलिएट के रूप में बिकवाना सबसे आशान हो सकता है| और अमेज़न के प्रोडक्ट को एफिलिएट करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को Amazon Associate Program से जुड़ना पड़ता है इसके बाद प्रोडक्ट की मार्केटिंग निम्न तरीकों के द्वारा कर सकते है|

  • Quora, Medium व Pinterest जैसे वेबसाइट पर प्रोडक्ट का रिव्यु करना व एफिलिएट मार्केटिंग करना|
  • ब्लॉग वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु लिख के एफिलिएट मार्केटिंग करना|
  • YouTube विडियो बनाकर प्रोडक्ट का रिव्यु करना व एफिलिएट मार्केटिंग करना|
  • Instagram पर अच्छे followers के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करना|
  • Facebook पेज के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करना|

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते है?

उदहरण के लिए मान लेते है आपने अमेज़न एफिलिएट का अकाउंट बनाया अब आप अमेज़न शोपिंग वेबसाइट पर मिलने वाले किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट link कॉपी करते है और उसे आप facebook ग्रुप में शेयर करते है| अब यदि किसी भी व्यक्ति ने आपके उस link से अमेज़न पर जा के कोई भी सामान ख़रीदा तो आपको एफिलिएट कमिसन मिलता है|

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे सुरुवात के दिन से या पहले ही दिन से कमाई जा सकती है लेकिन आपके पास ऑनलाइन कोई ना कोई ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जरूर होना चाहिए जहाँ से कोई व्यक्ति आपके link के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद सके| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई तरीके होते है और यह एक आम व्यक्ति भी करता है और बड़े बड़े न्यूज़ वेबसाइट, ब्लॉगर व बड़े वेबसाइट के मालिक भी करते है| इस मार्केटिंग से आप YouTube Video, Facebook Group और Instagram Page के द्वारा 1₹ प्रतिदिन से 500₹ प्रति दिन अशानी से एक आम व्यक्ति कमा सकता है.

4. Instagram से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Instagram से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Instagram से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

यदि Instagram पर आपके किसी पेज पर 30 से 50 हजार भी followers हो तो आप बहुत ही अशानी से एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन और पेड सर्विस देकर बहुत अच्छी कमाई सुरु कर सकते है|

यदि मै कहूँ की Instagram एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से कम मेहनत में अधिक ग्रोथ हासिल कर सकते है और काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है तो यह गलत नहीं होगा|

यदि आप पूरी सुझबुझ के साथ Instagram पर लगातार 3 से 4 महीने भी काम करते है तो आप अशानी से 30 से 40 हजार की संख्या में followers को गेन कर सकते है और उसके बाद आपको खुद ही ऑनलाइन ब्रांड प्रमोशन मिलने लगते है|

Instagram से पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • आप किसी एक टॉपिक के ऊपर Instagram पर पोस्ट या विडियो डाले और प्रोफाइल को उसी एक टॉपिक के ऊपर ग्रो करें|

  • Multi Topic के ऊपर Instagram पर कंटेंट डालने पर आपके पेज को अलग अलग केटेगरी में इंटरेस्ट रखने वाले लोग फॉलो करेंगे जिससे आपके पेज को targated viewership नहीं मिलेगी|

  • ब्रांड अधिकतर उन्ही प्रोफाइल को प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए चुनती है जिसके पास एक targated followers हो और ऐसे प्रोफाइल को सबसे अधिक Payment और ब्रांड प्रमोशन के ऑफर मिलते रहते है|

  • जो मन में आया उसी का विडियो या फोटो डालकर follower बढाने से इंगेजिंग viewership नहीं मिलती और ऐसे पेज को ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए नहीं चुनते|

  • यदि आपको जानकारी है तो सुरुवात से ही बिज़नस, फाइनेंस, लोन या Information देने वाली फोटो या विडियो का कंटेंट डाले और किसी एक ही केटेगरी से जुडी विडियो डाले इससे आपको कम follower में भी काफी अच्छा पैसा कमाने को मिलता है|

  • अगर कुछ समय में ही पैसा कमाना चाहते है तो सोशल मिडिया ईन्फ़्लुएन्सर अर्थात खुद की डांस विडियो या लिप्सिंक विडियो डालकर follower बढाने की कोसिस न करें इसमें सफलता बहुत समय बाद मिलती है|

Instagram से पैसे कैसे कमाए

कई लोग है जो Instagram पर 5 हजार followers को gain कर लेते है तब भी उन्हें बहुत High Paying ब्रांड के तरफ से ऑफर आने लगते है तो कुछ ऐसे पेज होते है जिनके 1 lakh follower भी होने पर अच्छे ब्रांड प्रमोशन के लिए नहीं मिलते इसका कारन targated followers होते है|

जब आप अपने Instagram प्रोफाइल पर रोजाना विडियो या फोटो के रूप में किसी एक Niche (विषय) से सम्बंधित कंटेंट डालते है तो उस विषय के कंटेंट में रूचि रखने वाले लोग आपके प्रोफाइल को फॉलो करने लगते है इससे प्रोफाइल की ग्रोथ होती है|

यह आवश्यक नहीं है की विडियो में आप खुद आके बोले या जानकारी दें लेकिन यदि आप ऐसा करते है तो इससे आपके अधिक लॉयल viewership और followers बनते है|

जब आपके कंटेंट को लोग पसंद करते है और आपके followers बढ़ते है तब ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने के लिए आपसे contact करते है जिसमे आप उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने followers को बताते है जिसके बदले वह आपको Payment करते है| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

आपको ब्रांड कितने followers पर contact कर सकता है यह आपके Instagram प्रोफाइल के कंटेंट का Niche, क्वालिटी ऑडियंस और ऑडियंस Behaviour के ऊपर निर्भर करता है|

यदि आप बिज़नस, फाइनेंस, लोन या Information जैसे बड़े टॉपिक में से किसी एक ही तरह के विषय में बाते करते है जिससे आपके प्रोफाइल को targated followers मिलते है लेकिन आप यदि शायरी, गुड मोर्निंग massage, एंटरटेनमेंट, फैक्ट, मोटिवेशन, चुटकुले, एंटरटेनमेंट, भक्ति प्रोफाइल या multi category/टॉपिक से जुड़े विषय पर काम करते है तो आपको followers तो बहुत अधिक और जल्दी मिलते है लेकिन एंगेजिंग viewership नहीं मिलती.

Instagram पर यदि व्यक्ति अच्छे से रिसर्च करके रोजाना नियमित रूप से काम करे तो 3 से 4 महीनों में ही वह ₹10,000 से ₹50,000 तक हर महीने कमाई करके देने वाली प्रोफाइल को ग्रो कर सकता है| समय कम भी लग सकता है यदि व्यक्ति सोशल मीडिया कैसे काम करता है इन चीजों के बारे में जानता हो तो.

Read Also

5. Facebook से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Facebook से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Facebook से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Facebook Page के ऊपर विडियो और फोटो जैसे कंटेंट को पब्लिश करके और पेज को ग्रो करके उसके ऊपर विज्ञापन दिखाकर या एफिलिएट मार्केटिंग करके काफी अशानी से और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है| यह भी एक ऐसा तरीका है जो निरंतर आपके काम ना करने के बावजूद कमाई करके दे सकता है|

Facebook Page या Group क्या होता है?

Facebook Page फेसबुक का ही एक फीचर है यह भी facebook प्रोफाइल के तरह होता है लेकिन इसके ऊपर रोजाना विडियो और फोटो के रूप में अच्छे अच्छे कंटेंट डालते है और लोग आपके पेज को पसंद करते है तो यह खुद बा खुद ऑनलाइन बढ़ता है और लोग आपके पेज को पसंद करते है यह आपके लिए एक ब्रांड के तौर पर भी काम करता है|

लेकिन facebook प्रोफाइल और Facebook Group की पहुँच केवल उन्ही लोगों तक होती है जितने को आपने अपने friend list में जोड़ा है या ग्रुप में जोड़ा है|

Facebook Page और Group दोनों का ही अपना अपना महत्त्व होता है लेकिन एक नया व्यक्ति जो जल्दी से पैसे कमाने की सुरुवात करना चाहता है तो वह Facebook Page बनाकर उसे ग्रो करके नियमित रूप से पैसा कमा सकता है|

Facebook Page Grow कैसे करते है?

Facebook Page को ग्रो करना कोई मुस्किल काम नहीं है यदि आप बिना पैसे के भी इसे ग्रो करना चाहे तो 1 सप्ताह के अन्दर आप अपने पेज पर 1000 से ज्यादा लाइक और followers को ला सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले उन facebook ग्रुप में जॉइन होना होगा जो आपके Facebook Page के नीच से सम्बंधित है|

उदहारण के लिए मान लेते है आप अपने Facebook Page पर लेडीज के लेहेंगा के लिए नए नए डिजाईन और महिलाओं के कपड़ों से सम्बंधित पोस्ट डालने वाले है ऐसे में आपको कुछ ऐसे Facebook Group में जॉइन होना होगा जिसमे पहले से ही लेडीज के फैसन, कपडे या लेडीज के चीजों के डिजाईन के बारे में बाते होती होंगी|

अन्य Facebook Group में जॉइन होने के बाद आप अपने Facebook Page में पोस्ट की गयी लेहेंगा व लेडीज कपड़ों के डिजाईन वाले पोस्ट को शेयर करेंगे अब यदि आपके द्वारा पोस्ट की गयी डिजाईन महिलाओं को पसंद आयेगी तो वह आपके पेज को फोलो करेंगे ऐसे में धीरे धीरे आपकी पेज पर targated followers बढ़ेंगे और पेज ग्रो होगी| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

Facebook Page से पैसे कैसे कमाते है?

facebook पेज से कई तरह से पैसे कमा सकते है लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना है|

facebook पेज से पैसे कमाने के लिए मुख्य और आशान तरीके निम्नलिखित है|

  • अपने पेज को ग्रो करके facebook विडियो पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना|
  • Facebook पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना|
  • Facebook पेज से खुद का सामान को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना|
  • Facebook पेज से अपने वेबसाइट पर traffic भेजकर पैसे कमाना|
  • ब्रांड के लिए प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसे कमाना|

यदि निरंतर काम किया जाए तो facebook पेज पर काफी अशानी से followers बढ़ते है और facebook पेज से चाहे तो आप अपने किसी प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है|

एक स्टूडेंट बिना किसी झंझट के facebook से पैसे कमाना चाहता है तो वह सबसे अच्छा या तो facebook के विडियो पर विज्ञापन दिखाके या facebook से traffic को अपने वेबसाइट पर भेजकर काफी अच्छा पैसा कमा सकता है|

एक बिलकुल नया व्यक्ति भी facebook पेज को ग्रो करके उस पेज पर आने वाले followers को अपने वेबसाइट पर भेजकर पैसे कमाना चाहे तो 5 से 6 महीने के अन्दर वह कम से कम ₹10 हज़ार रूपए से ₹50 हज़ार रूपए तक कमा सकता है.

ऊपर हमने बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 5 तरीकों के बारे में बात की है वह सभी काम कैसे करती है व उन्हें कैसे सिख सकते है यदि आप ये विचार कर रहे है तो में आपको बता दूँ आप इन सभी के बारे में गूगल या YouTube के विडियो के द्वारा बहुत अशानी से सीख सकते है|

चलिए अब बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money Online Without Investment in Hindi) के इस लेख में कुछ ऐसे सवालों के बारे में जानते है जो गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किये जाते है और जिसके बारे में शायद आप भी जानना चाहते होंगे|

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App

जो व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाने के इक्षुक होते है वह सबसे पहले गूगल या YouTube पर ये जरूर सर्च करते है की ऑनलाइन पैसे कमाने वाले App, Online Earning App, बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App इत्यादि|

YouTube पर आपको खास तौर पर इन टॉपिक के ऊपर हजारों विडियो देखने को मिल जायेंगे जिसमे दिखाया जाता है की गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए, विडियो देखकर पैसे कैसे कमाए इत्यादि|

यदि मै कहूँ की YouTube पर short टाइम में पैसे कमाने वाली जितने भी app के बारे में विडियो बनाकर बताये जाते है उनमे अधिकतर 98% झूठी कमाई करके दिखाई जाती है|

यदि उन्ही पैसे कमाने वाले app से यदि आप पैसे कमाने चाहे तो यह पूरी तरह असंभव लगता है या फिर जितना कमाने की वह बात करते है उसका 10 वां अंस भी आप नहीं कमा पाते|

लेकिन कुछ पैसे कमाने के बहुत ही जेन्युइन वेबसाइट है जहाँ पर आप सच में छोटे मोटे काम करके दिन में अधिक तो नहीं लेकिन 1$ – 5$ की कमाई आराम से कर सकते है जो INR में 80₹ – 400₹ तक होता है| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

इन वेबसाइट से कौन पैसे कमा सकता है?

बताये जाने वाले सभी वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में काम करता है इसलिए कम से कम इन वेबसाइट पर वे व्यक्ति काम कर सकते है जो थोड़ी बहुत अंग्रेजी पढना व समझना जानते हों| बाकी निम्नलिखित व्यक्ति इन वेबसाइट से पैसे कमा सकते है|

  • Student
  • Graduate
  • Office working employee
  • IT professionals
  • Computer Geeks

बिना पैसे के पैसे कमाने वाले App | Online Earning App without investment

1. ysense.com – इस वेबसाइट को केवल IT professionals, Office working employee या Industrial Sector में काम करने वाले व्यक्ति दिन के 3$ – 6$ अशानी से कमा सकते है क्योंकि इस वेबसाइट में रोजाना 0.02$ से लेकर 2$ तक की 10 से 15 सर्वे आते है जिसे कम्पलीट करने पर काफी अच्छी कमाई हो जाती है|

[इस वेबसाइट में चाहे कोई भी सर्वे हो हमेशा एक ही तरह के जवाब दें और IT professionals, Office working employee या Industrial Sector में काम करने वाले व्यक्ति ही इसमें जुडें]

2. microworkers.com – इस वेबसाइट को Student, Graduate, Computer Geeks और कोई भी कर सकता है| इस वेबसाइट के नाम से ही आप पता लगा सकते है की यह वेबसाइट है किस बारे में| इस वेबसाइट में अकाउंट बनाने के बाद आपको कई तरह के छोटे छोटे टास्क करने के लिए दिए जाते है जिसे कम्पलीट करने पर आप $0.02 से $5 तक भी कमा सकते है|

3. rapidworkers.com – यह वेबसाइट भी एक माइक्रो वर्क वेबसाइट है| इस वेबसाइट को Student, Graduate, Computer Geeks और कोई भी कर सकता है| इस वेबसाइट के नाम से ही आप पता लगा सकते है की यह वेबसाइट है किस बारे में| इस वेबसाइट में अकाउंट बनाने के बाद आपको कई तरह के छोटे छोटे टास्क करने के लिए दिए जाते है जिसे कम्पलीट करने पर आप $0.02 से $5 तक भी कमा सकते है|

गूगल से पैसे कैसे कमाए – गूगल से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

गूगल से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए

कई लोग गूगल पर इस सवाल को सर्च करते है और जानना चाहते है की गूगल से पैसे कैसे कमाए तो मै आपको बताना चाहूँगा की इस प्रश्न का कोई एक सटीक उत्तर नहीं दिया जा सकता क्योंकि गूगल से पैसे कमाने के कई रस्ते है तरीके है जिनमे से किसी भी तरीकों को अपनाकर आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है|

गूगल से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके निम्नलिखित है|

  • YouTuber बनके गूगल से पैसे कमाए|
  • ब्लॉग्गिंग करके गूगल से पैसे कमाए|
  • गूगल प्ले स्टोर में एप्लीकेशन बनाये और पैसे कमाए|
  • गूगल एडसेंस में पब्लिशर बनके पैसे कमाए|
  • Google AdMob से अपने एप्लीकेशन को Monetize करके पैसे कमाए|
  • गूगल में अन्य कंपनी के लिए SEO करके पैसे कमाए|
  • गूगल से विज्ञापन चलाकर व अपने सामान को बेचकर पैसे कमाए|

यदि देखा जाए तो जितनी भी ऑनलाइन कंपनियां है जहाँ से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है उनमे से अधिकतर गूगल से जरूर जुड़े हुए है इस आधार पर यह कहना अनुचित नहीं होगा की गूगल में और भी कई हजार तरीके है पैसा कमाने के लेकिन वह बस आपको ढूंडना है| [ बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ]

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – Earn Money Online Without Investment in mobile phone in Hindi

यदि आप केवल मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके कंसिस्टेंसी के साथ हर महीने एक ठीक ठाक इनकम कमाना चाहते है तो आप Instagram, YouTube या Facebook में प्रोफाइल बना के वहां अपने मेहनत से follower gain करके बहुत अच्छा पैसा बना सकते है|

मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके कई तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है जिनमे कुछ तरीके निम्नलिखित है|

1. Instagram में पेज बनाकर और पेज को 3 से 4 महीने के कड़ी मेहनत के बाद ग्रो करके ₹20 से ₹60 हजार तक की कमाई करने लग सकता है|

2. YouTube में विडियो बनाकर और अपना चैनल को ग्रो करके 7 से 8 महीने में एक आम आदमी अशानी से ₹10 से ₹50 हजार रूपए महीने की कमाई कर सकता है|

3. मोबाइल फ़ोन से ही अपना खुद का facebook पेज बनाके और ओरिजिनल तरीके से काम करके 6 से 7 महीनों में विज्ञापन के द्वारा, ब्रांड प्रमोशन के द्वारा या वेबसाइट के द्वारा ₹50 हजार तक की कमाई अशानी से कर सकता है|

4. मोबाइल फ़ोन से microworkers.com और rapidworkers.com जैसे वेबसाइट में छोटे मोटे काम करके दिन के $2 से $10 की कमाई अशानी से किया जा सकता है|

5. मोबाइल फ़ोन से अच्छे फोटो खींचकर और 5 से 6 महीनों में काम को सीखकर व Shutterstock, iStock, Adobe Stock और Freepik जैसे वेबसाइट में बेचकर महीने से ₹30 से ₹70 हजार की कमाई किया जा सकता है लेकिन इस काम को अच्छे से सीखना बहुत जरुरी है|

ऊपर हमने जितने भी मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया है वह मोबाइल फ़ोन से निरंतर बिना पैसे के पैसे कमाने का 100% Working full proof तरीका है| इन कामों को करके पैसे कमाने से पहले इन कामों के बारे में अच्छे से सीखना सबसे जरुरी होता है|

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से घर बैठे निरंतर पैसे कमाने का जरियां बनाने के लिए निम्नलिखित काम कर सकते है यदि आप इन कार्यों को सफलतापूर्वक कर लेते है तब आप बिना कुछ करे भी कई महीनों तक ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|

मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने से 100% Working full proof तरीके निम्नलिखित है|

  • YouTuber बने
  • ब्लॉग्गिंग करें
  • Instagram पर बिज़नस की तरह पेज को ग्रो करें
  • Facebook पेज को ग्रो करें
  • माइक्रो जॉब वाली websites पर काम करे

यहाँ तक हमने बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money Online Without Investment in Hindi) के इस आर्टिकल में 100% Working full proof काम करने वाले तरीकों के बारे में बताया है जिसे सीखकर व्यक्ति अच्छे से काम करता है तो वह 4 महीने से ही एक अच्छा ख़ासा साइड इनकम कमा सकता है|

फ्री में पैसे कैसे कमाए

फ्री में पैसे कमाने के कई सारे 100% Working full proof तरीके है जिनमे सबसे पहला है Affiliate Marketing, ब्लॉग्गिंग, YouTuber बनना और Instagram पेज ग्रो करके ब्रांड प्रमोशन करना| microworkers.com और rapidworkers.com जैसे वेबसाइट में छोटे मोटे काम करके पहले दिन से ही $2 से $10 कमाई सुरु की जा सकती है|

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप्प से पैसे तभी कमाए जा सकते है जब आपके पास 2 से 4 ग्रुप हो जिसमे 500 – 500 मेम्बर हो तब आप बहुत अशानी से व्हाट्सएप्प से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है या खुद का कोई सामान बेच कर पैसे कमा सकते है|

गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में आज भी मुर्गी पालन, बकरी पालन, मतस्य पालन और मधु पालन से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन गाँव में आप बिना पैसा लगाये ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो Blogging, YouTube, Instagram और Facebook जैसे सोशल मीडिया बहुत अच्छा विकल्प है यह काफी लम्बे समय तक आपको कमाई करके दे सकते है लेकिन इन सब चीजों से पैसा कमाने के लिए जानकारी होना जरूरी है|

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए Game

YouTube और गूगल पर गेम खेलकर पैसा कमाने वाले जितने भी एप्लीकेशन और websites के बारे में बताया जाता है में से 98% ऐसे एप्लीकेशन या वेबसाइट होते है जिससे आप असली में ठीक ठाक पैसा नहीं कमा सकते|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Online बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 5 Full Proof तरीकों के बारे में बताया है जो 100% Working full proof तरीके है साथ ही हमने पैसे कमाने के और भी कई प्रश्नों के बारे में उत्तर दिया है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ सकते है की असली में ऑनलाइन यदि पैसा कमाना चाहे तो कैसे पैसा कमा सकते है|

यदि आपने Online बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 5 Full Proof तरीकों के बारे में इस लेख को पढ़ लिया है तो आशा करते है आपको इस लेख को पढ़कर जरूर ही अच्छी जानकारी जानने को मिली होगी| लेख पढने के लिए आपका धन्यवाद.

Read Also

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment