What is usb adapter in hindi | वाईफाई यूएसबी एडाप्टर क्या है

आज के समय में ए दिन नए नए टेक्नोलॉजी के अविष्कार के बारे में जानते रहते है व सुनते रहते हैं| अभी के समय में सायद ही कोई वयक्ति हो सकते है जिनको कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन व टेलीविज़न जैसे चीजों के बारे में न जानते हो| 

हम सब जानते हैं की कंप्यूटर व मोबाइल फ़ोन क्या है| जब हम मोबाइल फ़ोन के बारे में जानते हैं तो ये बात भी जरूर है की हम ब्लूटूथ व वाईफाई जैसे चीजों के बारे में भी जानते होंगे| बोबिले में तो हम बड़े आसानी से इंटरनेट चला पते है व कुछ डाटा को भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजना हो तो उसे हम ब्लूटूथ के जरिये भेज पते हैं| लेकिन क्या आप जानते है की ये सब चीजे कंप्यूटर में कैसे हो पाति है| 

कंप्यूटर और लैपटॉप क्या है ये हम जानते है| लैपटॉप कंप्यूटर का रूप है लेकिन इसको एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा हमारे इस्तेमाल के लिए बहुत पोर्टेबल बनाये जाते जिस कारण इसका आकार बहुत छोटा होता है लेकिन ये पूर्ण रूप से कंप्यूटर में किये जाने वाले काम को करने में सक्षम होते है| कंप्यूटर का आकर बड़ा होता है क्योंकि इसको हम बहुत से अलग लग हरद्वारेस को जोड़कर अस्सेम्ब्ल करते हैं| 

अभी के समय में अधिकतर हाई क्वालिटी या फीचर्स वाले कंप्यूटर हम लेते हैं तो उनमे पहले से ही वाईफाई व ब्लूटूथ जैसे वायरलेस चीजों को कनेक्ट करने के लिए फंक्शन होते है और लैपटॉप में तो अवस्य ही होते है लेकिन अभी भी नॉर्मल कंप्यूटर में वाईफाई व ब्लूटूथ जैसी चीजों को वायरलेस तरीके से एक्सेस करने के लिए हमें अडाप्टर्स की जरुरत पड़ती है|

एडाप्टर क्या है

समझिये एडाप्टर का हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है “अनुकूलक”| अनुकूलक का मतलब होता है परिस्थिति के अनुसार अनुकूल करना या ढालना|

 मान लेते है हमारे पास एक कंप्यूटर हे जिसके अंदर वाईफाई नेटवर्क के सहायता से इंटरनेट चलाने वाला चीज नहीं है| ऐसे में हम USB केबल के द्वारा कंप्यूटर को USB केबल से कनेक्ट करके मोबाइल से इंटरनेट ले के चला सकते हैं इस स्थिति में USB केबल को हम अडाप्टर कह सकते है| इसी प्रकार अगर हमे वायरलेस तरीके से इंटरनेट चलाना होता तब हम कंप्यूटर में एक USB डोंगल का एडाप्टर लगाते|

USB डोंगल ये एक नेटवर्क एडाप्टर का एक उदाहरण है|

AC and DC adapter, Memory Card adapter, electrical adapters, video adapters, audio adapters, Wireless adapter, Travel adapter ,network adapters इत्यादि अडाप्टर्स के उदाहरण है|

यूएसबी एडाप्टर क्या है

एडाप्टर एक तरह का हार्डवेयर होता है जिसको वायर्ड और वायरलेस दो अलग अलग तरीके से विभिन्न प्रकार के काम व आवश्यकता आने पर डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| जिस एडाप्टर को USB के द्वारा कनेक्ट करते हे उसको USB एडाप्टर कहते है| 

नेटवर्क एडेप्टर क्या है

वायरलेस तरीके से डिवाइस को कनेक्ट करना नेटवर्क एडेप्टर के अंदर आता है| नेटवर्क एडाप्टर एक डिवाइस नेटवर्क को दूसरे डिवाइस के नेटवर्क से कनेक्ट करता है| वाईफाई डोंगल और ब्लूटूथ डोंगल नेटवर्क एडाप्टर के उदाहरण है|

वाईफाई एडाप्टर या वाईफाई डोंगल क्या है

एडाप्टर क्या है
वाईफाई एडाप्टर या वाईफाई डोंगल

हर प्रकार के लैपटॉप में वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए ब्लूटूथ इस्तेमाल करने के लिए अडॉप्टर्स लगाए गए होते है जिसके कारण वायरलेस तरीके से वाईफाई इस्तेमाल कर पते है व ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल कर पाते है लेकिन जब हम खुद से कंप्यूटर बिल्ड करवाते है या करवाने जाते है तब वाईफाई और ब्लूटूथ इस्तेमाल करने के लिए वाईफाई डोंगल और ब्लूटूथ डोंगल लगाए जाते हैं|

वाईफाई और ब्लूटूथ डोंगल को USB पोर्ट में लगाए जाते है इसी को वाईफाई यूएसबी एडाप्टर या वाईफाई डोंगल या ब्लूटूथ डोंगल कहते हैं| इन्ही USB एडाप्टर या डोंगल के कारण हम कंप्यूटर में वाईफाई व ब्लूटूथ इस्तेमाल कर पाते हैं| ये डोंगल्स आपको बाजार में 300 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक आपके आवस्यकता के अनुसार मिल जाते हैं|

How to claim warranty on amazon in hindi | Online shopping app par warranty kaise claim karte hein in hindi

Rate this post

Leave a Comment