मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कैसे करें | How to use mobile phone as webcam in hindi

अक्सर जब भी कभी हम कोई नया मोबाइल फ़ोन लेते हैं तो हम अपने पुराने मोबाइल फ़ोन को या तो बेच देते हे या फिर उसको घर के किसी कोने में पड़े रहने देते हैं लेकिन आप अपने पुराने मोबाइल को भी बहुत बढ़िया तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं| 

पुराने मोबाइल फ़ोन को तो हम बहुत तरीको से किसी न किसी काम में ला सकते हैं लेकिन क्या आपने सुना है की हम अपने पुराने मोबाइल फ़ोन हो या नया जो वर्किंग कंडीशन में है उसको भी अपने लैपटॉप में या कंप्यूटर में एक वेबकैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं| 

अगर आप मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कैसे करें ये जान लेते हैं तो इससे आपको बहुत से समय पर फ़ायदा हो सकता है| 

  • अगर आपको किसी काम के कारन कभी कभी वेबकेम का इस्तेमाल करने की जरुरत पड़ती है तो आप अपने मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको एक अलग से वेबकेम रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और मोबाइल फ़ोन को तो आप अपने साथ कही भी रख सकते हैं जिससे आप एक वेबकैम को हमेशा अपने साथ रखने से बच सकते हैं| 

  • अगर आप कंप्यूटर के लिए मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बढ़िया हैं लेकिन अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो भी आप मोबाइल फ़ोन को वेबकैम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बजट लैपटॉप से कई गुना ज्यादा बढ़िया पिक्चर क्वालिटी आपको आपके बजट मोबाइल फ़ोन में देखने को मिल जाती है| 

  • अगर आपको एक वेबकैम की ही जरूरत हे तब तो आप नया वेबकैम लीजिये लेकिन आपके पास एक ठीक ठाक चलने वाला पुराना मोबाइल फ़ोन हैं तब तो आपको एक बार अपने पुराने मोबाइल फ़ोन को वेबकेम के रूप में इस्तेमाल करके देखना चाहिए इससे आपको कोई फायदा न हो तब आप अपने अनुसार वेबकेम ले लीजिये| 

मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कैसे करें

STEP 1 

मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर और मोबाइल फोन दोनों में ड्रॉयडकैम नाम का सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा| ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करेंगे वो आप निचे दिखाए गए फोटो में देखिये|

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड करेंगे वो निचे बताया गया है|

Droidcam software website
ड्रॉयडकैम को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करने के लिए गूगल में सर्च कीजिये और उपरोक्त वेबसाइट में एंटर कीजिये|

नोट :- ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर को आप विंडोज या फिर लिनक्स के ऑपरेटिंग सिस्टम में ही डाउनलोड कर सटे हैं ये मैक के लिए नहीं है|

Webcam buying guide in hindi | नया वेबकैम खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

आप अपने एंड्राइड मोबाइल में ड्रॉयडकैम एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करेंगे वो निचे बताया गया है|

गूगल प्ले स्टोर में ड्रॉयडकैम एप्लीकेशन
गूगल प्ले स्टोर में ड्रॉयडकैम एप्लीकेशन

STEP 2

अब हम अपने मोबाइल फ़ोन में और कम्यूटर या लैपटॉप में इन्सटॉल किये गए एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे|

एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में ड्रॉयडकैम एप्लीकेशन के खुलने के बाद
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में ड्रॉयडकैम एप्लीकेशन के खुलने के बाद आपको ये दिखेगा WiFi IP:********** और DroidCam Port:****
कंप्यूटर या लैपटॉप में ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर खुलने के First Look
कंप्यूटर या लैपटॉप में ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर खुलने के First Look

STEP 3

मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए अब हमे हमारे मोबाइल में खुले ड्रॉयडकैम एप्लीकेशन खुलने पर जो WiFi IP:********** दिखाई दे रहा है उसको कंप्यूटर या लैपटॉप में खुले ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर में मांगे जा रहे Device IP में (WiFi IP:**) no. डाल देना है और आपका मोबाइल फ़ोन वेबकैम के रूप में इस्तेमाल होना चालू हो जायेगा|

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इस तरह वीडियो दिखाई देगा मोबाइल फ़ोन के कनेक्ट होने के बाद|
आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इस तरह वीडियो दिखाई देगा मोबाइल फ़ोन के कनेक्ट होने के बाद|

आप USB cable या डाटा केबल के द्वारा भी अपने मोबाइल को आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कनेक्ट करके मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं|

इसके लिए पहले आप कंप्यूटर के ड्रॉयडकैम सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद Connect करने के ऑप्शन में आपको USB वाला चिन्ह चुनना होगा और USB वाला चिन्ह चुनने के बाद आपको अपने मोबाइल से डाटा केबल कनेक्ट करके आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के USB Port में लगा देना है और आपका मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चूका है|

अगर आप मोबाइल फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल कैसे करें ये वीडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो आप Venom’s Tech के इस वीडियो को देख सकते हैं|

How to claim warranty on amazon in hindi | Online shopping app par warranty kaise claim karte hein in hindi

Webcam buying guide in hindi | नया वेबकैम खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

घर पर i3 प्रोसेसर के साथ फुल कंप्यूटर सेटअप कैसे बनायें | How to build best pc at home under 30000 in hindi

Top 5 dual band router list under 2000 | Single band or dual band wi-fi router kya hai

Rate this post

Leave a Comment