jio wifi router details in hindi | जिओ वाईफाई राऊटर की पूरी जानकारी

jio शायद ही आप में से किसी व्यक्ति ने इस नाम को पहली बार सुना हो क्योंकि jio एक ऐसा नाम है जिसने भारत में इंटरनेट या टेलीकम्युनिकेशन के बाजार को वर्ष 2015 में पूरी तरह से हिला कर रख दिया|

jio डिजिटल के आने से पहले जहा 1GB इंटरनेट का प्लेन की कीमत अन्य टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ₹200 से ₹250 तक आम जनता से लुटती थी वही jio ने 4G इंटरनेट के साथ भारत में सभी लोगो के लिए अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल करने jio सिम को भारतीय बाजार में लाया और 3 महीनो तक हर एक चीज jio के सिम कार्ड में फ्री करके लोगो को बिलकुल फ्री में इस्तेमाल करने दिया| jio सिम के आने के बाद भारत में डिजिटलीकरण का इतना ज्यादा बड़ा मात्रा में विकाश हुआ|

आज ग्राहक सर्वे ने jio wifi router के बारे में पूरी जानकारी को बताने का प्रयास इस jio wifi router details in hindi | जिओ वाईफाई राउटर की पूरी जानकारी लेख (पोस्ट) में किया है| इस लेख में हम jio wifi router क्या हैjio wifi router को लगवाना चाहिएjio wifi router एवं jio fi दोनों की विभिन्नताओं के बारे में जानेंगे|

jio wifi router और jioFi ये दोनों jio के प्रोडक्ट्स है जिसको wifi की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ये दोनों अलग अलग प्रोडक्ट है| पूरी जानकारी इस लेख (पोस्ट) को पूरा पढ़िए|

jio wifi router details | जिओ वाईफाई राउटर की पूरी जानकारी

jio wifi router क्या है 

क्या आप वाईफाई के बारे में जानते है की वाईफाई क्या होता है या फिर आपने वाईफाई इस्तेमाल किया है| Wi-Fi का पूरा नाम है Wireless Fidelity| वाईफाई का इस्तेमाल करने के लिए एक राउटर की आवश्यकता होती है जिसके जरिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते है| 

jio wifi router me इंटरनेट ब्रॉडबैंड के द्वारा आता है|

जब हम किसी भी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी के सिम कार्ड के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं चाहे वो JIO, Airtel हो या Vi हो तब हम वर्त्तमान जनरेशन 3G, 4G या 5G हो उसके छमता के अनुसार हम एक नियमित हद तक के स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पते हैं अभी का समय भारत में 4G का है इसमें अच्छे से अच्छे जगह पर हाईएस्ट स्पीड 30-35 एमबीपीएस तक ही देखने को मिल सकता है लेकिन वाईफाई के इस्तेमाल से हम आपने जरुरत के अनुसार बहुत ही ज्यादा स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते है

आपको वाईफाई के बारे में जानकारी है तब आपने देखा होगा की आपके इलाके में जहा आप रहते है वहा  वाईफाई का सर्विस प्रोवाइड करने वाले होंगे जो वाईफाई का सेटअप करते है| आप अपने अपने इलाके के लोकल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर या वाईफाई लगाने वाले से वाईफाई का सेटअप करवाते है तो वो आपके घर में एक वाईफाई राऊटर लगा के देता है जिसमे एक बड़ी लम्बी सी तार लगी होती है टीवी के सेटअप बॉक्स में लगने वाले तार की तरह जिससे इंटरनेट आपके राऊटर में आता है और तब आपको इंटरनेट चलाने को मिलता है| 

जिस तरह आपके इलाके में वाईफाई लगाने वाले होते है जो आपके घर में वाईफाई राउटर का सेटअप करते है और वाईफाई का इंटरनेट प्रोवाइड कराते है उसी प्रकार jio भी वाईफाई का सर्विस प्रोवाइड करता है| जब आप jio कंपनी से वाईफाई सर्विस लेते है तब वो आपको आपके घर पर jio wifi router का सेटअप करके जाते है और आपके घर पर आप वाईफाई से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते है| जो राऊटर jio के सर्विस प्रोवाइडर वाईफाई सेटअप करने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को jio wifi router कहते है|

jio wifi router का रजिस्ट्रेशन आप जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते है या फिर लोकल जिओ स्टोर पर जाकर भी आप जिओ वाईफाई राऊटर को लगाने के लिए बोल सकते हैं|

जिओ वाईफाई राउटर की पूरी जानकारी
जिओ वाईफाई राउटर की तस्वीर

jio wifi router के बारे में Plus Point

  • jio wifi router में jio वाईफाई राऊटर लगाने के बाद आपको ट्रायल के लिए 30 दिन मिलते है जिसमे अगर आपको jio wifi router के सर्विस आपको अच्छे नहीं लगते तो 30 दिनों के अंदर आप अपना कनेक्शन कैंसिल करवा सकते है और आपको पूरा पैसा रिफंड में मिल जायेगा|
  • ₹1500 से जिओ वाईफाई राऊटर का सेटअप करवा सकते है जिसमे आपको पूरा वाईफाई का सेटअप कर के दिया जाता है jio wifi router के साथ जिसमे आपका 1 महीने का इंटरनेट का रीचाजॅ भी शामिल होता है|
  • jio wifi router में इंटरनेट का सुरुवाती प्लेन ₹399 से सुरु होता है जिसमे 30 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलता है|
  • जिओ वाईफाई राऊटर जो आपको सेटअप करके दिया जाता है वह ड्यूल बेंड राऊटर है जो 2.4GHz और 5GHz की फ्रीक्वेंसी पर चलता है|
  • जिओ वाईफाई राऊटर में 5GHz फ्रीक्वेंसी की स्पीड में बहुत अच्छा इंटरनेट देखने को मिलता है लेकिन 2.4GHz की फ्रीक्वेंसी पर इस राऊटर में स्पीड कम देखने को मिलती है|
  • ये राऊटर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जिनको 3BHK तक वाले फ्लैट या घर के लिए राऊटर चाहिए जिसमे उन्हें बेहतर स्पीड देखने को मिले|
  • इस जिओ वाईफाई राऊटर के रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कोई एक्स्ट्रा कंफिगरेशन चार्जेज का भुगतान नहीं करना पड़ता अगर वाईफाई सेटअप करते वक्त आपसे एक्स्ट्रा पैसे लिए जाते है तो आप जिओ के कस्टमर केयर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते है या बात कर सकते हैं|
  • अगर आपको घर पर टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट बहुत अच्छे तरीके से चलना है तो आप jio wifi router को आप चुन सकते है ये आपके लिए अच्छा वाईफाई कनेक्शन हो सकता है|

jio wifi router के बारे में Minus Point

  • क्योंकि ये राऊटर बिना किसी एंटीना के साथ आता है इसीलिए ये राऊटर एक साथ दो फ्लोर तक के इस्तेमाल के लिए नहीं है क्योंकि दो फ्लोर की दुरी में आपको बहुत कम इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलता है|

Top 5 dual band router list under 2000 | Single band or dual band wi-fi router kya hai

jio wifi router vs jiofi router

jioFi router क्या है

jio wifi router और jiofi router ये दोनों अलग अलग चीजे हैं| jiofi Reliance Digital का ही एक प्रोडक्ट है जिसको खासतौर पर बिजनेश के लिए बनाया गया है| jiofi एक छोटा सा राऊटर होता है जिसको हम वाईफाई की तरह इस्तेमाल करके इंटरनेट चला सकते है लेकिन इसमें इंटरनेट ब्रॉडबैंड की तरह नहीं चलता (जिस प्रकार jio wifi router में फाइवर के तार के द्वारा हमारे आवस्यकता के अनुसार इंटरनेट पहुँचाया जाता है) |

jioFi router काम कैसे करता है

jiofi एक पोर्टेबल राऊटर है जिसको आप अपने पॉकेट में रखकर कही भी ले जा सकते है और वाईफाई की तरह इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है| jiofi राऊटर में जिओ का सिम कार्ड लगाया जाता है इंटरनेट को चलने के लिए| जब आप jiofi router में जिओ का सिम कार्ड लगाकर राऊटर का कंफिगरेशन कर लेते है तब इससे इंटरनेट को आप अपने डिवाइस में एक्सेस कर सकते है|

जिस प्रकार आप अपने मोबाइल में हॉटस्पॉट चालू करके इंटरनेट को वाईफाई की तरह दूसरे डिवाइसेस में इस्तेमाल करते है ठीक उसी प्रकार jiofi router भी हॉटस्पॉट की तरह इंटरनेट को शेयर करता है|

क्योंकि jiofi router में इंटरनेट जिओ के सिम कार्ड के द्वारा इंटरनेट चलता है इसीलिए आपको आपके मोबाइल में जितना जिओ के सिमकार्ड की इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलती है उतना ही आपको jiofi router में इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलती है|

जिस इलाके में आप रहते है वहां अगर जिओ कंपनी के टावर नहीं लगे होंगे तो आपको आपके मोबाइल में जिओ सिम से इंटरनेट नहीं चलेगा उसी प्रकार jiofi router को भी टावर का सिंग्नल न मिलने पर इंटरनेट नहीं चलेगा|

jioFi राउटर की तस्वीर
jioFi राउटर की तस्वीर

jioFi router के बारे में Plus Point

  • ये काफी सस्ता मिल जाता है और ये उन जगहों पर इस्तेमाल के लिए अच्छा है जहा आप वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहते है|
  • ये राऊटर पोर्टेबल राऊटर है जिसको आप अपने पॉकेट में लेकर जहा कही भी मन हुआ वह वाईफाई जॉन बनाकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है|
  • जिओफाइ राऊटर से एक समय में 30 डिवाइस में सॉनेट करके इंटरनेट चला सकते हैं|
  • एक ही जिओ के सिमकार्ड को रिचार्ज करके पूरा परिवार इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है|
  • jioFi राऊटर में लगे सिमकार्ड से आप मोबाइल फ़ोन में नार्मल सिम कार्ड की तरह कॉल को उठा सकते है व बातें कर सकते है| सिम कार्ड राऊटर में लेकिन बात आप मोबाइल फ़ोन में कर सकते हैं|

jioFi router के बारे में Minus Point

  • अगर आप jio wifi router और jioFi राऊटर के बीच में स्पीड की बात करेंगे तो jioFi में आपको लगभग मोबाइल फ़ोन में जितना जिओ सिम का इंटरनेट का स्पीड मिलता है उतना ही स्पीड आपको jioFi राऊटर में मिलेगा लेकिन jio wifi router में इंटरनेट ब्रॉडबैंड के जरिये या फीवर के तार के जरिये राऊटर में पहुँचाया जाता है इसीलिए आवस्यकता अनुसार हम जितना चाहे उतना स्पीड का इंटरनेट चला सकते है|
  • आपको हर जगह पर इंटरनेट की स्पीड एक जैसा देखने को नहीं मिलता|
  • अगर आपको घर पर टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट बहुत अच्छे तरीके से चलना है तो आप jioFi राऊटर बिलकुल मत लीजिये|

How to claim warranty on amazon in hindi | Online shopping app par warranty kaise claim karte hein in hindi

Rate this post

2 thoughts on “jio wifi router details in hindi | जिओ वाईफाई राऊटर की पूरी जानकारी”

Leave a Comment