5 सबसे कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price और list

महिला हो अथवा पुरुष खुजली की समस्या किसी को भी हो सकती है और यह ऐसी समस्या कई बार सर्मिंदगी का भी अहसास करा सेता है इस लेख में प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाने वाली है|

पुरुषों को प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के कुछ विशेष कारण उत्तरदायी होते है तो महिलओं के प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के लिए कई कारण उत्तरदायी होते है| 

इस लेख में प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price के साथ साथ वह खुजली का क्रीम क्या कार्य करता है उसके फायदे व नुक्सान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी है जिससे आप हर प्रकार के खुजली के क्रीम के बारे में खुजली के क्रीम price के साथ साथ उसके अच्छे उपयोग के बारे में जान सकें|

CONTENTS SHOW

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में खुजली के कारण

किसी भी बिमारी के सही उपचार के लिए उसके होने का कारण का जानकारी होना जरुरी है क्यूंकि उसी के आधार पर दवाई, क्रीम, टेबलेट या औसधी इत्यादि का उपचार दिया जाता है|

महिलाओं में प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की समस्या सामान्यतः पुरुष की तुलना में अधिक होती है जिसके कई सामान्य व असामान्य कारण हो सकते है|

महिलाओं में प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के कुछ सामान्य कारण निम्नलिखित है|

  • प्राइवेट पार्ट में बैक्टीरियल संक्रमण, यीस्ट इंफेक्शन या थ्रश के कारण खुजली होता है|
  • यदि दुकानों पर मिलने वाले केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट को साफ़ करने के लिए करते है तब भी खुजली की समस्या उत्पन्न होती है|
  • रोजाना प्राइवेट पार्ट को साफ़ न करने से खुजली की समस्या होती है|
  • यदि प्राइवेट पार्ट से बदबू आये और उस बदबू को दूर करने के लिए स्प्रे या परफ्यूम का इस्तेमाल करते है तो वह खुजली उत्पन्न करने का बहुत बड़ा कारण बनता है|
  • यदि आप योन संचारित रोग जैसे UTI, यीस्ट इन्फेक्शन या बैक्टीरियल इन्फेक्शन से संक्रमित होते है तब भी खुजली होता है|
  • यदि आप ऐसे वस्त्र पेहेंती है जो आपके प्राइवेट पार्ट में पसीना बहुत दिलाता है तब गर्मी और पसीने के कारण भी खुज;ई होती है|

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट स्वयं ही साफ़ रखने की प्राकृतिक गुण रखती है लेकिन उसके बावजूद महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के लिए कई कारण उत्तरदायी होते है जिसको ठीक करना आवश्यक होता है|

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली के कारण male

पुरुषों को महिला की अपेक्षा प्राइवेट पार्ट में खुजली की कम समस्या होती है लेकिन खुजली किसी को भी हो परेशानी दोनों को लगभग एक सामान ही होती है|

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के निम्नलिखित कारण उत्तरदायी होते है|

  • यदि फंगल इन्फेक्शन या बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो तक खुजली की समस्या होती है|
  • गिले अंडरवेयर पेहेन्ने पर खुजली की समस्या होती है|
  • प्राइवेट पार्ट वाले जगह पर बहुत अधिक पसीना आता है तब खुजली की समस्या होने का खतरा रहता है|
  • यदि लिंग के अन्दर इन्फेक्शन हो तब बहुत अधिक खुजली होती है|
  • यदि प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई न करे या रोजाना न नहाये तब भी खुजली होने का खतरा बना रहता है|

उपरोक्त सभी बहुत सामान्य कारण है जिससे प्राइवेट पार्ट में महिला अथवा पुरुष को खुजली की समस्या होती है यदि आप इन समस्याओं को दूर कर लें फिर किसी भी तरह का प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम, टेबलेट या दवाई लेने की आवश्यकता नहीं|

चलिए अब जानते है 5 सबसे कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price और list बताये गए सभी खुजली के क्रीम खुजली की समस्या को ठीक करने के लिए बहुत प्रयोग में लायी जाने वाली क्रीम है जो सामान्यतः डॉक्टर के द्वारा लेने की सलाह दी जाती है|

प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price महिला के लिए

प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price महिला के लिए
प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price महिला के लिए

1. Sertaconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

यह एक एंटी फंगल क्रीम है जो जैविक संक्रमण को ख़त्म करता है यह टेबलेट और क्रीम दोनों के रूप में मिलता है इसके इस्तेमाल से प्राइवेट पार्ट में खुजली या दाद, खाज की समस्या ठीक होती है| प्राइवेट पार्ट में खुजली हो या शारीर के किसी भी भाग में आप इस क्रीम का उपयोग कर सकते है बहुत अधिक लाभ मिलता है|

ManufacturerNanz Med Science Pharma Ltd
Item 30 gm in 1 tube
MRP₹192
StorageStore below 30°C
Sertaconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

यह क्रीम बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता इसको इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है डॉक्टर समस्या को जांचने के बाद सही मात्र में क्रीम लगाने की सलाह देते है| महिलओं में यीस्ट इन्फेक्शन के लिए बहुत ही कारगर क्रीम है|

2. Miconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

यह दवाई क्रीम और टेबलेट दोनों के रूप में मिलता है और यह बहुत तेज और भयंकर दाद, खाज या खुजली के उपचार में उपयोग किया जाता है|  Miconazole क्रीम शारीर पर हुए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करती है और नए फंगल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकती है|

BrandMZ-2
Packaging Size15 g
MRP₹187
Type Of Skin OintmentBiological Products
Miconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

यदि महिल के प्राइवेट पार्ट में बहुत अधिक प्रभावपूर्ण तरीके से खुजली हो रहा है तो इस क्रीम को इस्तेमाल करने से तुरंत लाभ मिलता है| इस क्रीम को बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करना बिलकुल मना है| क्योंकि इसके गलत इस्तेमाल से त्वचा पर बहुत बुरा दुस्प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है|

3. Terconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price महिला के लिए

यह क्रीम विशेष रूप से महिला के प्राइवेट पार्ट में होने वाले योनि यीस्ट संक्रमण, योनि के फफुंदीय संक्रमण या अन्य खुजली के कारणों को से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर के द्वारा लेने की सलाह दी जाती है| Terconazole विशेष रूप ये योनी में होने वाले खुजली को ठीक करता है व खुजली के कारण को बढ़ने से रोकता है|

BrandTaro
Packaging Size15 g
MRP₹187
Type Of Skin OintmentBiological Products
Terconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

इस क्रीम को बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है इसलिए बिना डॉक्टर की जांच किये इस क्रीम को स्वयं प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम के तौर पर इस्तेमाल न करें इससे जलन, रक्तस्त्राव, दर्द जैसे दुस्प्रभाव भी देखने को पड़ सकते है|

ऊपर जितनी भी प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price और list बताई गयी है वह महिला के लिए बहुत कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम है| बताये जा रहे सभी क्रीम डॉक्टर के सलाह के आधार पर लिए जाते है जिससे बिना किसी दुस्प्रभाव के अच्छा उपचार हो इसलिए बिना डॉक्टर से पूछे उपरोक्त बताई गयी क्रीम का इस्तेमाल न करें|

चलिए अब जानते है प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price पुरुषों के लिए|

READ ALSO

प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price पुरुषों के लिए

प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price पुरुषों के लिए
प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price पुरुषों के लिए

1. Sertaconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price पुरुषों के लिए

यह प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम एक एंटी फंगल क्रीम है जो जैविक संक्रमण को ख़त्म करता है| इसके इस्तेमाल से प्राइवेट पार्ट में खुजली या दाद, खाज की समस्या ठीक होती है| प्राइवेट पार्ट में खुजली हो या शारीर के किसी भी भाग में आप इस क्रीम का उपयोग कर सकते है बहुत अधिक लाभ मिलता है| यह महिला अथवा पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है|

ManufacturerNanz Med Science Pharma Ltd
Item30 gm in 1 tube
MRP₹192
StorageStore below 30°C
Sertaconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

यह क्रीम बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता इसको इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है डॉक्टर समस्या को जांचने के बाद सही मात्र में क्रीम लगाने की सलाह देते है| यह महिला अथवा पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है|

2. Luliconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

यह एक एंटी फंगल क्रीम है जिसका उपयोग शारीर पर होने वाले दाद खाज खुजली या इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है| यह क्रीम खुजली उत्पन्न करने वाले कारकों को रोकता है जिससे खुजली से राहत मिलती है|

BrandLulican
Item30 gm in 1 tube
MRP₹322
SALT COMPOSITIONLuliconazole (1% w/w)
Luliconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

इस क्रीम को प्राइवेट पार्ट की खुजली को ठीक करने के लिए उपयोग किया जा सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है|

3. Miconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price पुरुषों के लिए

यह दवाई क्रीम और टेबलेट दोनों के रूप में मिलता है और यह बहुत तेज और भयंकर दाद, खाज या खुजली के उपचार में उपयोग किया जाता है| इस क्रीम को महिला अथवा पुरुष कोई भी खुजली से तुरंत राहत पाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है|

Miconazole क्रीम शारीर पर हुए फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करती है और नए फंगल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकती है|

BrandMZ-2
Packaging Size15 g
MRP₹187
Type Of Skin OintmentBiological Products
Miconazole – प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price

पुरुष या महिल कोई भी हो यदि प्राइवेट पार्ट में बहुत अधिक खुजली हो रही है तो इस क्रीम को इस्तेमाल करने से तुरंत लाभ मिलता है| इस क्रीम को बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करना बिलकुल मना है| क्योंकि इसके गलत इस्तेमाल से त्वचा पर बहुत बुरा दुस्प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है|

ऊपर अभी तक जितने भी प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price और list के बारे में जानकारी दी गयी है वह सभी डॉक्टर की सलाह से ली जाने वाली दवाइयाँ है बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करने पर बहुत गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है|

यदि सही उपदेश के अनुसार यदि इन कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम का इस्तेमाल करें तो बहुत अच्छा लाभ मिलता है|

योनि की खुजली के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में बैक्टीरियल संक्रमण, यीस्ट इंफेक्शन या थ्रश के कारण खुजली होता है इसे दूर करने के लिए बहुत ही कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम Sertaconazole, Miconazole और Terconazole का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें|

प्राइवेट पार्ट में खुजली के उपाय क्रीम नाम

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर कुछ बहुत ही कारगर क्रीम है जिसको इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे
1. Sertaconazole 
2. Luliconazole
3. Miconazole
4. Terconazole (विशेष तौर पर महिलाओं के लिए)
उपरोक्त सभी बहुत कारगर खुजली को ठीक करने वाले क्रीम व दवाइयाँ है जिसको डॉक्टर की सलाह लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है|

प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन Cream

प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन होने पर निम्नलिखित क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है जो बहुत कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली मिटाने की क्रीम है|
पुरुष के लिए:
1. Luliconazole
2. Miconazole
3. Sertaconazole 
महिला के लिए:
1. Terconazole

निष्कर्ष

इस 5 सबसे कारगर प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price और list के लेख में हमने महिला अथवा पुरुष के लिए खुजली दूर करने के सबसे कारगर क्रीम के उपयोग, विशेषता व कीमत (Price) के बारे में जानकारी दी है| बताई गयी सभी क्रीम बड़े अनुभवी डॉक्टर के द्वारा गंभीर खुजली की समस्या को दूर करने में इस्तेमाल करने की सलाह देते है| यदि आपने प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्रीम price के इस लेख को पूरा पढ़ा है तो आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा|

READ ALSO

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment