7+ पतंजलि फंगल इन्फेक्शन क्रीम, दवा | पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

[ पतंजलि फंगल इन्फेक्शन क्रीम, दवा, पतंजलि में फंगल इन्फेक्शन की दवा, पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन ]

साथियों बहुत तकलीफ और सर्मिंदगी भरा पल होता है जब कोई व्यक्ति फंगल इन्फेक्शन के कारण न चाहते हुए भी अपने प्राइवेट पार्ट, पेरों को या शारीर के किसी भी भाग को खुजली करने लगे या खुजलाने लगे|

आज हम आपको पतंजलि फंगल इन्फेक्शन क्रीम, दवा या पतंजलि में फंगल इन्फेक्शन की दवा (Patanjali Ayurvedic Medicine for Fungal Infection) के बारे में बहुत सटीक और लाभकारी जानकारी देने वाले है|

फंगल इन्फेक्शन जो की बैक्टीरिया के कारण फैलता है यदि इसका थोडा सा भी लक्षण दिखे तो समझदारी इसी में है की इसका तुरंत कारगर तरीके से इलाज करा लिया जाए वरना ये जीवन भर की बिमारी भी हो सकती है|

विषय सूची: SHOW

फंगल इन्फेक्शन होने का कारण

फंगल इन्फेक्शन या दाद, खाज, खुजली जो भी कह लें यह बेक्टेरिया ( संक्रमणशील रोगाणु ) के कारण होने वाला रोग है और यह बहुत ज्यादा संक्रमणशील होता है|

बहुत ज्यादा पसीना और शारीर की अच्छी सफाई न रखने के कारण फंगल इन्फेक्शन सबसे अधिक तेजी से शारीर में फैलते है|

इस चर्म रोग के फ़ैलने का सबसे मुख्य कारन निम्नलिखित है|

  • शारीर की सफाई न रखना, गंदे कपडे पेहेन्ना और पसीना आना|
  • किसी संकर्मित व्यक्ति या किसी जानवर के संपर्क में आना|
  • संक्रमित व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किये गए कपडे या वस्तु का इस्तेमाल करना|
  • गिले कपडे पेहेन्ना|
  • बहुत चिपके हुए कपडे जैसे जींस पेंट पेहेन्ना|
  • सही डॉक्टर के द्वारा बिना सलाह लिए दवाइयों का इस्तेमाल करना|
  • पूरी तरह से फंगल इन्फेक्शन का ट्रीटमेंट न कराना|

अन्य बहुत से कारण है जिनके वजह से फंगल इन्फेक्शन होता है, शारीर में नमी का होना खास तौर पर गुप्त अंगो के पास पसीना आना और उसी पसीने वाले जगह की अच्छी सफाई न करना और गंदे कपडे पेहेन्ना फंगल इन्फेक्शन होने का सबसे सामान्य कारण है|

लेकिन आज हम पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन के बारे में बात करने वाले है इसलिए आगे पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन के बारे में विस्तार जानेंगे|

उससे पहले फंगल इन्फेक्शन से कैसे बचाव करें या आपको ऐसा किस बात का ध्यान रखना चाहिए जिससे फंगल इन्फेक्शन न हो वो जान लेते है| पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि फंगल इन्फेक्शन क्रीम, दवा list | पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि के द्वारा फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करने के लिए बहुत से आयुर्वेदिक दवाइया बनायीं गयी है जिनको सही तरह से इस्तेमाल करने पर पुराने फंगल इन्फेक्शन को भी ठीक किया जा सकता है|

पतंजलि में फंगल इन्फेक्शन की दवा के नाम कुछ इस प्रकार है

पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ

पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर

पतंजलि दिव्य बकुची चूर्ण

पतंजलि दिव्य श्वित्रघ्न लेप

पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल

पतंजलि दिव्य सोमराजी तेल

पतंजलि नीम घनवटी

यदि आप पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन को ढूंढ रहे है तो पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ, पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर इत्यादि उपरोक्त सभी फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करने में कारगर है|

पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन के सभी दवाइयों के बारे में विस्तार से जानते है:-

1. पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ – पतंजलि में फंगल इन्फेक्शन की दवा

पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ यह एंटी फंगल और एंटी बेक्टेरिअल गुणों से भरपूर है यह पेट को डिटॉक्सीफाई करता है और शारीर को आतंरिक रूप से साफ़ करते स्वस्थ करता है| पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ शारीर के एजिमा, मुंह और जीभ के छाले जैसी समस्याओ को भी दूर करने में कारगर है| 

पतंजलि-दिव्य-कायाकल्प-क्वाथ-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

यह पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाई खास तौर पर फंगल इन्फेक्शन और बेक्टेरिया से होने वाले शारीरिक बिमारी को ठीक करने के लिए बनाया गया है|

पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ के फायदे:-

  • यह एंटी फंगल और एंटी बेक्टेरिअल गुणों से भरपूर है|
  • इससे पेट के अन्दर की सफाई होती है और त्वचा स्वस्थ रहता है|
  • एजिमा, मुंह और जीभ के छाले जैसी समस्या को भी ठीक करने में कारगर है|
  • नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से शारीर के घाव को ठीक किया जा सकता है|
  • यह पूरी तरह प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीको से बना है|
  • यह फंगल इन्फेक्शन से होने वाले जलन को ठीक करता है और शारीर की इम्युनिटी को भी बढाता है|
  • इससे किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव शारीर पर नहीं पड़ता|
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिला पहले डॉक्टर से सलाह लें|

पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन के लिए सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवाई है| इसमें एंटी फंगल और एंटी बेक्टेरिअल भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो चर्म रोग को ख़त्म करने के लिए सबसे जरुरी होता है| डॉक्टर से सलाह के अनुसार नियमित रूप से इसका सेवन करने पर बहुत ज्यादा लाभ मिलता है|

2. पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

चर्म रोग जैसे फंगल इन्फेक्शन, दाद, खाज खुजली और मुँहासे जैसे रोगों को ठीक करने के लिए पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है| इसमें करंज, रीठा, आंवला, गिलोय, बहेड़ा जैसे प्राकृतिक चीजो का इस्तेमाल किया गया है व यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक तरीको से बनाया हुआ पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन है|

पतंजलि-दिव्य-कायाकल्प-वटी-एक्स्ट्रा-पावर-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर यह शारीर के खून को साफ़ करता है और चर्म रोगों को ठीक करता है इससे त्वचा पर चमक भी आती है|

पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर के फायदे:-

  • यह चर्म रोग और फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है|
  • इससे खून की सफाई होती है|
  • इसमें करंज, रीठा, आंवला, गिलोय, बहेड़ा जैसे प्राकृतिक चीजो का इस्तेमाल किया गया है|
  • इससे खिल मुँहासे भी ठीक होते है और चेहरे पर चमक आती है|
  • यह पूरी तरह से सुरक्षित है|
  • इस्सका किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव शारीर पर नहीं होता है|
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिला पहले डॉक्टर से सलाह लें|

यह पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन की गोली फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायता कर सकती है लेकिन केबल इसके इस्तेमाल से पूरी तरह से चर्म रोग ठीक नहीं हो सकता| इसको चर्म रोग की स्थिति में लेने से फायदा जरूर होता है|

3. पतंजलि दिव्य बकुची चूर्ण – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

यह चूर्ण मुख रूप से चोट से कुष्ठ रोग और चर्म रोग को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है, इसके नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा की इसमें मुख्य रूप से बकुची के बीज का उपयोग किया गया है| यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक और पप्राक्रतिक है और इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव आपको नहीं होता है|

पतंजलि-दिव्य-बकुची-चूर्ण-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

इसको फंगल इन्फेक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते है इससे फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद मिलती है, गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिला पहले डॉक्टर से सलाह लें|| पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन – फंगल इन्फेक्शन के लिए आयुर्वेदिक इलाज

4. पतंजलि दिव्य श्वित्रघ्न लेप – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

यह patanjali की आयुर्वेदिक दवाई मुख्य रूप से चोट के घाव या चोट में हुई सुजन को ठीक करने के लिए बनाया गया है इससे किसी भी प्रकार से हुई चोट के सुजन को ठीक किया जा सकता है साथ ही यह फंगल इन्फेक्शन और चर्म रोग के इलाज में भी सहायक है|

पतंजलि-दिव्य-श्वित्रघ्न-लेप-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

इस लेप में मुख्य रूप से मंजिष्ठा, लाल गेरू, बाकुची और मेहंदी जैसे प्राकृतिक चीजो का इस्तेमाल किया गया है व यह पूरी तरह आयुर्वेदिक है साथ ही इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव शारीर पर नहीं होता|

READ MORE

5. पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

यह तेल शारीरिक समस्याओ और चर्म रोगों में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कारगर पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन में से एक है| इस तेल को खास तौर पर चर्म रोगों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है, इस तेल में मुख्य रूप से करंज, आंवला, गिलोय, हल्दी, हरीतकी, बाकुची जैसे प्राकृतिक तत्वों और पदार्थो का इस्तेमाल किया गया है|

पतंजलि-दिव्य-कायाकल्प-तेल-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल के फायदे:-

  • यह फंगल इन्फेक्शन, दाद, खाज खुजली को ठीक करने में उपयुक्त है|
  • इसको चर्म रोगों के इस्लाज में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है|
  • यह दवाई गठिया के रोग में भी खास तौर पर इस्तेमाल की जाती है|
  • इससे त्वचा का संक्रमण (फंगल इन्फेक्शन) ठीक होता है|
  • इसको चोट के सुजन को ठीक करने में भी उपयोग किया जाता है|
  • यह तेल कई गुणों से भरपूर है|
  • इसमें करंज, आंवला, गिलोय, हल्दी, हरीतकी, बाकुची जैसे प्राकृतिक पदार्थो का इतेमाल किया गया है|
  • इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का साइड इफ्फेक्ट नहीं होता है|
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिला पहले डॉक्टर से सलाह लें|

यह पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन का तेल चर्म रोगों को ठीक करने में बहुत कारगर है और इसको चर्म रोगों के इस्लाज जैसे फंगल इन्फेक्शन, दाद और खाज – खुजली को ठीक करने में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है|

6. पतंजलि दिव्य सोमराजी तेल – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि का यह आयुर्वेदिक तेल चर्म रोगों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसका उपयोग फंगल इन्फेक्शन, एग्जिमा, कुष्ठ रोग और एलर्जी को ठीक करने में किया जाता है| इस तेल में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते है जो चर्म रोगों के इलाज में सहायक होते है| जिसमे खास पदार्थ हल्दी और सरसों का तेल का इस्तेमाल किया गया है|

पतंजलि-दिव्य-सोमराजी-तेल-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

यह तेल फंगल इन्फेक्शन के लिए लाभदायी हो सकता है लेकिन बहुत पुराने फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए आपको इसके साथ अन्य कई आयुर्वेदिक दवाइयों का उपयोग साथ में करने से लाभ मिलता है|पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन – फंगल इन्फेक्शन के लिए आयुर्वेदिक इलाज 

7. पतंजलि नीम घनवटी – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि नीम घनवटी का खास तौर पर चर्म रोगों के लिए इलाज किया जाता है लेकिन इसके साथ ये अन्य बहुत सारे चर्म रोग जैसे मुंहासे, खुजली, एक्जिमा और सोरायसिस में भी यह बहुत फायदा करता है| जिस भी किसी व्यक्ति को किसी भी तरह का दाद, खुजली, खिल मुँहासे जैसी समस्या है उनको पतंजलि नीम घनवटी का उपयोग रोजाना जरूर करना चाहिए|

पतंजलि-नीम-घनवटी-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन की लिस्ट में पतंजलि नीम घनवटी की ये दवा सबसे बेस्ट और कारगर दवाई में से एक है जिसको फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपयोग करना चाहिए|

पतंजलि नीम घनवटी के फायदे:-

  • यह फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में कारगर है|
  • इसको दाद, खुजली, खिल मुँहासे जैसी समस्या को ठीक करने के लिए भी उपयोग कर सकते है|
  • इससे त्वचा के ऊपर बेक्टेरिया से होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है|
  • इस टेबलेट को खाने से शारीर की आतंरिक रूप से सफाई होती है|
  • इसको बनाने में मुख्य रूप से नीम का इस्तेमाल किया गया है|
  • इससे किसी भी प्रकार का सुस्प्रभाव शारीर पर नहीं पड़ता|
  • इसको अलग अलग उम्र के लोगो को लेने की खुराक भिन्न है|
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिला पहले डॉक्टर से सलाह लें|

पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन के इस लिस्ट में पतंजलि नीम घनवटी बहुत अच्छा और कारगर दवाई है फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए यह नीम से बना हुआ आयुर्वेदिक दवा है| आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन – फंगल इन्फेक्शन के लिए आयुर्वेदिक इलाज

8. आरोग्य वटी – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

यह दवाई शारीर के अन्दर इम्युनिटी को बढाता है जिससे बेक्टेरिया या संक्रमण से होने वाले रोगों को जल्दी से जल्दी ठीक किया जा सकता है| यह पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाई खास तौर पर शारीर को अन्दर से स्वस्थ बनाने के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए और चर्म रोगों को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है|

आरोग्य-वटी-पतंजलि-आयुर्वेदिक-मेडिसिन-फॉर-फंगल-इन्फेक्शन
पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

इस आरोग्य वटी दवाई में मुख्य सामग्री नीम, गिलोई और तुलसी का इस्तेमाल किया गया है और यह बहुत प्रभावी है| किसी भी प्रकार के शारीरिक रोग में इस दवाई का इस्तेमाल इम्युनिटी को बढाने के लिए कर सकते है और यह सत प्रतिशत सुरक्षित है| पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन – फंगल इन्फेक्शन के लिए आयुर्वेदिक इलाज

आरोग्य वटी के फायदे:-

  • यह शारीर के इम्युनिटी को बढाता है जिससे फंगल इन्फेक्शन जैसे चर्म रोग ठीक होते है|
  • यह शारीर को आतंरिक रूप से स्वस्थ करता है|
  • इसका उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए और चर्म रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है|
  • इसमें नीम, गिलोई और तुलसी जैसे पदार्थो का इस्तेमाल किया गया है जो रोगों से लड़ने में बहुत कारगर होते है|
  • इस दवाई से किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव देखने को नहीं मिलता|
  • गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिला पहले डॉक्टर से सलाह लें|

आरोग्य वटी और दिव्य कायाकल्प वटी ये दोनों पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन की सबसे बेस्ट मेडिसिन कॉम्बिनेशन है| यदि किसी को बहुत ज्यादा दाद, खाज खुजली या फंगल इन्फेक्शन की समस्या है तो इन दोनों का रोजाना सेवन करने से बहुत ज्यादा लाभ मिलता है और इन चर्म रोगों को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है|

फंगल इन्फेक्शन से कैसे बचाव करें – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन 

कई लोगो को बहुत लम्बे समय तक फंगल इन्फेक्शन की समस्या रहती है ठीक नहीं होती या फंगल इन्फेक्शन बार बार होती है इसका सबसे बड़ा कारण है शारीर की सही से देखभाल न करना या लापरवाही करना|

यादी आप चाहते है की आपको फंगल इन्फेक्शन की समस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाये या लम्बे समय से चलती आ रही फंगल इन्फेक्शन की समस्या ठीक हो जाये तो आपको आपने शारीर का बहुत गंभीरता के साथ देख भाल करना चाहिए और जब तक समस्या ठीक न हो जाये तब तक किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए|

फंगल इन्फेक्शन ये एक ऐसी समस्या है जिसमे यदि आप अपने शारीर को सही तरह से बचाव नहीं करते तो किसी भी तरह का दवाई या उपचार आपके समस्या को ठीक नहीं कर सकता| पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

फंगल इन्फेक्शन से बचाव के लिए निम्नलिखित बातो का पालन करें:-

  • शारीर हमेशा साफ़ रखें|
  • हमेशा रोजाना धुले हुए और साफ़ कपडे पहने|
  • ज्यादा पसीना आने वाले जगह पर मोटे और चिपके हुए कपडे न पहने|
  • हमेशा उस जगह को पसीना से मुक्त रखने का प्रयाश करें जहा फंगल इन्फेक्शन हो|
  • अपना रोजाना इस्तेमाल में आने वाले सामानों को अलग रखें और साफ़ रखें|
  • रोजाना एंटी बेक्टेरिअल या नीम के पानी या साबुन से जरूर नहाये|
  • विटामिन-ई से युक्त खाना अधिक खाएं|
  • ज्यादा मीठा और ज्यादा खट्टा चीजे को खाना कम करें|
  • किसी भी संक्रमित व्यक्ति के किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से बचे|
  • यदि समस्या कई महीने पुरानी या अधिक गंभीर हो तो अच्छे चर्म रोग विशेशग्य से इलाज कराये|

ऊपर हमने फंगल इन्फेक्शन से बचाव कैसे करे व जिसको फंगल इन्फेक्शन हो रखा है उनको क्या करना चाहिए इसके बारे में बहुत सामान्य जानकारी दी है जिसको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए व जब तक फंगल इन्फेक्शन की समस्या ठीक नहीं हो जाती तब तक रोगी को इन बातो का पालन करना चाहिए इससे बहुत आसानी होगी फंगल इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करने में|

चलिए अब जानते है पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन और फंगल इन्फेक्शन के लिए patanjali में क्या इलाज है उसके बारे में| पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन – फंगल इन्फेक्शन के लिए आयुर्वेदिक इलाज

फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलु उपाय – पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन

फंगल इन्फेक्शन और दाद खाज खुजली को ठीक करने के लिए निम्नलिखित घरेलु उपाय सबसे कारगर है|

  • फंगल इन्फेक्शन वाले जगह पर हलती का रोजाना लेप लगाए और हल्दी वाला दूध पिए|
  • लहसुन में Anti–fungal agent होता है इसका पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाये|
  • नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर, उस पानी से रोजाना स्नान करें|
  • एलो वेरा जेल के प्रयोग से फंगल इन्फेक्शन वाले जगह के जलन से रहत मिलती है|
  • करेला का पत्ता और गुलाब जल का रस से तुरंत फायदा देखने को मिलता है|
  • नारियाल का तेल की इस्तेमाल से त्वचा नरम और जलन में रहत मिलती है|

फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलु उपाय पूरी जानकारी पढ़े => दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के घरेलू इलाज

फंगल इन्फेक्शन की आयुर्वेदिक टेबलेट नाम लिस्ट

फंगल इन्फेक्शन के आयुर्वेदिक टेबलेट्स के कुछ नाम निम्नलिखित है
1. पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर
2. पतंजलि नीम घनवटी
3. आरोग्य वटी
ये कुछ पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन की टेबलेट है जिसको खाने से फंगल इन्फेक्शन बहुत जल्द ठीक होता है लेकिन इनके साथ और भी आयुर्वेदिक उपचार साथ में करना पड़ता है|

आयुर्वेद से फंगल इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है

आयुर्वेदिक उपचार करने पर लगभग 1 से दो हप्ते में फंगल इन्फेक्शन ठीक हो जाता है लेकिन जिनको बहुत महीनो या सालो पुराना फंगल इन्फेक्शन है उनको चर्म रोग के विशेशग्य से दवाई लेने पर 1 महीने के अन्दर पूरी तरह रहत मिलती है|

फंगल इन्फेक्शन मेडिसिन एंड क्रीम

1. पतंजलि दिव्य कायाकल्प क्वाथ
2. पतंजलि दिव्य कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर
3. पतंजलि दिव्य बकुची चूर्ण 
4. पतंजलि दिव्य श्वित्रघ्न लेप
5. पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल
6. पतंजलि दिव्य सोमराजी तेल
7. पतंजलि नीम घनवटी
8. आरोग्य वटी

उपरोक्त कुछ पतंजलि की आयुर्दवेदिक वाइया है जिसका आवस्यकता अनुसार नियमित इस्तेमाल करने पर फंगल इन्फेक्शन की समस्या जड़ से ख़त्म की जा सकती है|

निष्कर्ष

साथियो इस पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन और फंगल इन्फेक्शन के लिए आयुर्वेदिक इलाज के इस लेख में हमने उन सभी पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन के बारे में गहराई से बताया है जिनका उपयोग फंगल इन्फेक्शन, दाद, खाज खुजली को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है|

इन आयुर्दवेदिक वाइयों को किसी आयुर्चिवेदिक कित्सक की सलाह से नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो आपका सालो साल पुराना फंगल इन्फेक्शन भी जड़ से ख़त्म हो सकता है और बिना किसी दुस्प्रभाव के| यदि आपने यह लेख पढ़ लिया है तो आशा करते हैं की आपको इस लेख से जरुरत की जानकारी आपको मिली होगी| [ पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर फंगल इन्फेक्शन ]

READ MORE

4.9/5 - (7 votes)

Leave a Comment