Corsair Vengeance LPX RAM Review in Hindi

आज हम जानने वाले हैं इंडिया के सबसे बेस्ट DDR4 RAM Corsair Vengeance LPX RAM के बारे में, Corsair Vengeance LPX RAM की मेमोरी स्पीड 3200MHz की है और ये इंडिया का सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देने वाला, कम पावर कंज्यूम करने वाला, कम हीट करने वाला प्रोसेसर है| 

एक बढ़िया गेमिंग PC, फोटो एडिटिंग या प्रोफेस्सनल वीडियो एडिटिंग अथवा कोई हैवी टास्क के लिए PC बिल्ड करना चाहते हैं तो जितना जरूरी एक बढ़िया प्रोसेसर होता है उतना ही जरूरी RAM भी होता है|

इस आर्टिकल में ग्राहक सर्वे के द्वारा Corsair Vengeance LPX RAM के बारे में जो रिव्यू किया गया है उसके बारे में बताएँगे|

Best RAM of India Corsair Vengeance LPX

यह गेमर लोगों का इस समय का सबसे पसंदीदा RAM है| यह एक DDR4 3200MHz मेमोरी स्पीड का RAM है| 

Corsair एक अमेरिकन कंपनी है जो गेमर और कंटेंट क्रिएटर लोगो के लिए सबसे बढ़िया कंप्यूटर  हार्डवेयर्स बनाने के लिए फेमस है| Corsair कंपनी का ही एक हार्डवेयर है Corsair Vengeance LPX RAM. 

Corsair Vengeance LPX RAM Review in Hindi
Corsair Vengeance LPX RAM
BrandCorsair
Form FactorDesktop
RAM Memory TechnologyDDR4, DDR3
Computer Memory Size16 GB
Memory Speed3200 MHz

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में RAM लगाने के लिए और बदलने के लिए Motherboard Support,Processor Memory Support,RAM Heatsinks,Capacity of RAM,need of RAM frequency,Voltage of RAM जैसे बहुत से बातों को ध्यान में रखा जाता है|

RAM खरीदते समय ध्यान में रखने वाली बातों के बारे में जानिए|

Corsair Vengeance LPX अच्छी बातें

मेमोरी साइज :- Corsair Vengeance LPX 8GB के दो RAM चिपसेट के साथ आता है मतलब आप Corsair Vengeance LPX खरीदेंगे तो आप 16GB मेमोरी साइज का RAM मिलेगा| क्योंकि ये RAM गेमिंग और हैवी टास्क को करने के लिए है इसलिए 16GB मेमोरी साइज का डबल RAM चिपसेट दिया गया है| 

मेमोरी स्पीड :- इस राम की मेमोरी स्पीड 3200MHz की है जो की इसे बहुत फ़ास्ट परफोर्मिंग RAM बनाती है|

RAM प्रकार :- यह DDR4 RAM है और ये एक DIMM RAM अर्थात डेस्कटॉप RAM है| यह RAM केबल डेस्कटॉप के लिए ही आता है इसको लैपटॉप में इस्तेमाल के लिए नहीं बनाया गया है|

RAM हीट सिंक :- इसके ऊपर पूरी तरह से एलीमुनियम का हीट सिंक लगा हुआ है| पूरी तरह से एलुमिनियम के हीट सिंक लगे होने के कारण इस RAM को लगातार इस्तेमाल करने पर भी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता जिससे यह RAM बहुत लम्बे समय तक बिना किसी रुकावट काम करता रहता है|

RAM Heatsink
RAM Heatsink

XMP 2.0 सपोर्ट :- इस RAM के अंदर XMP 2.0 का सपोर्ट है जिसके कारन इस RAM में ऑरोमाटिक ओवरक्लॉकिंग किया जा सकता है यह गेमर के लिए बहुत बढ़िया फीचर है जो बहुत हैवी गेमिंग करते हैं|

RAM किसके लिए अच्छा है :- यह RAM नॉर्मल PC के लिए नहीं है अगर आप एक गेमर हो, फोटो एडिटर हो, प्रोफेशनल वीडियो एडिटर हो या एनिमेटर हो तो आपके लिए इंडिया में ये RAM सबसे बेस्ट है| 

जिस व्यक्ति को आपने कंप्यूटर का बहुत ही बड़ी बड़ी गेम या डाटा को बड़े बड़े सॉफ्टवेयर में प्रोसेस करना पड़ता है उसके लिए यह RAM सबसे बेस्ट RAM है|

वारंटी :- इस RAM में लाइफ टाइम वारंटी देखने को मिलती है और Corsair कंपनी का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है| Corsair Vengeance LPX RAM से जुडी कोई भी समस्या आप कस्टमर केयर पर बात करके सीधा समझ सकते है|

Corsair Vengeance LPX के बारे में ध्यान देने वाली बातें

  • यह एक USA कंपनी का RAM है और भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी यह सबसे अच्छा RAM की लिस्ट में चुना जाता है| 
  • यह RAM बहुत ही High कॉन्फिग्रेशन के PC के लिए है इसको नॉर्मल कंप्यूटर में लगाने से कोई लाभ नहीं| 
  • यह RAM 10,000 रूपए के आसा पास ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन या वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है लेकिन आप अगर ऑफलाइन बाजार से यह RAM खरीदते हैं तो आपको यह RAM थोड़ा सस्ता मिल सकता है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Corsair Vengeance LPX RAM के बारे में ग्राहक सर्वे के टीम के द्वारा रिव्यु बताया गया है| इस आर्टिकल से आप समझ सकते है की यह RAM किनके लिए अच्छा है और किस तरह के कंप्यूटर के लिए ये RAM सही नहीं है|

Is vengeance LPX a good RAM?

Corsair Vengeance LPX RAM की मेमोरी स्पीड 3200MHz की है और ये इंडिया का सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देने वाला, कम पावर कंज्यूम करने वाला, कम हीट करने वाला प्रोसेसर है|
यह एक USA कंपनी का RAM है और भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी यह सबसे अच्छा RAM की लिस्ट में चुना जाता है| 

Is vengeance LPX RAM compatible with Ryzen?

Vengeance LPX DDR4 modules are compatibility-tested across AMD Ryzen Series motherboards for reliably fast performance. And, they’re available in multiple colors to match your motherboard, your components, or just your style.

गेमिंग कंप्यूटर ₹30,000 मॉनिटर के साथ कैसे बनाये|

आपके गेमिंग माउस में क्या खास बातें होनी चाहिए|

Best RAM buying guide in Hindi

Rate this post

Leave a Comment