Corex T Syrup Uses in Hindi 6+ उपयोग, फायदे, नुक्सान और कीमत

इस आर्टिकल में जानेंगे : Corex T Syrup Uses in Hindi, Corex T Syrup Benefits in Hindi, Corex T Syrup Side Effects / नुक्सान और कोरेक्स सिरप खांसी के लिए price इत्यादि.

Corex T Syrup काफी प्रचलित खांसी की दवाई है जो दो दवाओं के कांबिनेशन (कोडीन और ट्रिप्रोलिडाइन) से बनती है। इस दवाई का प्रचलित होने का मुख्य कारण इसकी विशेषता नहीं बल्कि इसके दुष्प्रभाव हैं। 

Corex T Syrup को गले की सूखी खांसी और शरीर में एलर्जी के कारण होने वाले समस्याओं के इलाज के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। 

एक बार भारत सरकार के द्वारा जांच करने पर पाया गया कि Corex T Syrup के फायदे कम और नुकसान बहुत ज्यादा है। इसलिए इस दवाई को वर्ष 2016 में बैन कर दिया गया था। 

फिलहाल यह दवाई सामान्य केमिस्ट की दुकान पर बहुत आसानी से मिल जाती है और गले की सूखी खांसी और एलर्जी से संबंधित समस्याओं में काफी उपयोगी साबित होती है। 

चलिए अब Corex T Syrup Uses in Hindi के 7+ उपयोग, फायदे, नुक्सान और कीमत के बारे में अच्छे से जानते है.

CONTENTS SHOW

कोरेक्स टी सिरप के बारे में जानकारी

Corex T Syrup गले की सूखी खांसी ठीक करने में और शरीर में होने वाले एलर्जी जैसे लगातार नाक बहना, लगातार छींक आना और आंखों में लगातार आंसू की समस्याओं को ठीक करने में उपयोग की जाती है।

कोरेक्स टी सिरप के बारे में जानकारी

Corex T Syrup दो तरह के कॉम्बिनेशन (Codeine Phosphate Hydrate और Triprolidine Hydrochloride) से मिलकर बनता है। Codeine एक ओपिओइड दर्द निवारक होता है जो खांसी को बढ़ने से रोकता है और Triprolidine एक एंटीहिस्टामाइन है जो एलर्जी के लक्षणों को कम करता है।

Corex T Syrup को use करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है क्योंकि गलत बीमारी के लक्षण में इसको उपयोग करने पर तुरंत इसके दुस्प्रभाव देखने को मिलते है।

कोरेक्स टी सिरप डॉक्टर के पर्ची के द्वारा ली जाने वाली दवाई है, इस सिरप के जितने फायदे है उतने ही नुक्सान भी इसलिए कई स्थानों पर यह दवाई जलती मिलती भी नहीं।

दवा का नाम:कोरेक्स टी
सामग्री:कोडीन और ट्रिप्रोलिडाइन
उपयोग/फायदे:सूखी खाँसी और एलर्जी
दुष्प्रभाव:मिचली, उल्टी, कब्ज, उनींदापन
खुराक:आयु वर्ग अनुसार
मूल्य:50ml / ₹37.40

क्योंकि इस सिरप में दर्द निवारक तत्व इस्तेमाल किये गए है इसलिए इस सिरप को दांत दर्द, सिरदर्द, गला दर्द और पीठ दर्द जैसे समस्या के इलाज में भी उपयोग किया जाता है।

यह दवाई उन लोगों के लिए शख्त मना है जो गर्भवती महिलाएं है अथवा जिस व्यक्ति की पहले से ही किसी गंभीर बिमारी या समस्या का इलाज चल रहा है.

और भी पढ़ें

Corex T Syrup Uses in Hindi | कोरेक्स टी सिरप के उपयोग

Corex T Syrup का Use मुख्य रूप से लंबी समय से चलती आ रही गले की सूखी खांसी को ठीक करने के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा कोरेक्स सिरप के और भी कई फायदे हैं। 

Corex T Syrup Uses in Hindi
Corex T Syrup Uses in Hindi
  • सूखी खांसी
  • लगातार छींक
  • बहती नाक
  • गले में खराश
  • पानी से भरी आँखें
  • श्वसन एलर्जी
  • नाक बंद की समस्या
  • आंतों का संक्रमण
  • दांत दर्द
  • सिरदर्द
  • पीठ दर्द
  • जोड़ों के दर्द
  • गले की जलन
  • बंद नाक
  • कंजेशन

Corex T Syrup को निम्नलिखित स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में Use किया जाता है:

1. सूखी खांसी ठीक करती है

Corex T Syrup का सबसे अधिक Use गले की सूखी खांसी को ठीक करने के लिए किया जाता है। कोरेक्स सिरप में codeine नामक तत्व का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर के लिए दर्द निवारक होता है और यह सूखी खांसी को ठीक करने में सहायता करता है। 

कोरेक्स सिरप में इस्तेमाल की गई codeine ऐसा तत्व है जो लंबे समय से चली आ रही सूखी खांसी की समस्या को भी ठीक करने में सहायक होती है।

अक्सर कभी कबार कुछ लोगों को सालों साल गले में खराश और खांसी की समस्या होती है और सालों साल कई प्रकार के सिरप और दवाइयां के उपयोग से भी उनकी खासी ठीक नहीं हो पाती ऐसे व्यक्तियों के लिए कोरेक्स टी सिरप उपयोगी हो सकता है। 

Corex T Syrup को विशेष तौर पर खांसी के समस्या के लिए ही Use किया जाता है यह इस सिरप की विशेषता है लेकिन यह आपके गले की खांसी को पूरी तरह से ठीक कर पाएगा अथवा नहीं यह केवल और केवल जांच और उपयोग के बाद ही पता चल सकता है। 

इस सिरप को बिना डॉक्टर के सलाह के अपने गले की खांसी को ठीक करने के लिए बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। 

2. लगातार छींकने की समस्या में उपयोग

यदि किसी व्यक्ति को सामान्य छींक आता है तो वह एक से दो बार छींक मार के ठीक हो जाता है लेकिन कई व्यक्तियों को एलर्जी के कारण भी छींकने की समस्या होती है। 

एलर्जी के कारण छींकने की समस्या में यदि व्यक्ति को किसी चीज से एलर्जी है तो वह उस चीज के संपर्क में आते ही लगातार छींकना चालु कर देता है ऐसे में व्यक्ति का पूरा शारीरिक संतुलन बिगड़ जाता है और लगातार छींक आने पर व्यक्ति किसी भी कार्य को करने में भी कठिनाई महसूस करता है।

लगातार छींकने की समस्या जो किसी एलर्जी के कारण हुई है उसे Corex T Syrup को Use करके ठीक किया जा सकता है। 

Corex T Syrup में Triprolidine का Use किया गया है जो हमारे शरीर में होने वाले छोटे-मोटे एलर्जी संबंधित समस्याओं को तुरंत ठीक करने में उपयोगी होती है। 

Triprolidine की विशेषता के कारण Corex T Syrup को Use करने से एलर्जी के कारण लगातार सीखने की समस्या को ठीक किया जा सकता है। लेकिन इस समस्या में भी इस सिरप का उपयोग केवल डॉक्टर के जांच के बाद ही कर सकते हैं। 

3. बहती नाक ठीक करती है

कभी-कभी अचानक से किसी किसी व्यक्ति को सर्दी हो जाती है और नाक बहने लगती है। अचानक से नाक बहना इसका कारण किसी प्रकार का गलत खान-पान अथवा अनुचित वातावरण हो सकता है जैसे बारिश का मौसम, सर्दी का मौसम और बदलता मौसम इसके अलावा एलर्जी भी एक मुख्य कारण हो सकती है।

एलर्जी के कारण बहती नाक की समस्या को ठीक करने के लिए कोरेक्स टी सिरप का उपयोग किया जाता है। यदि बहती नाक की समस्या कई समय से चलती आ रही हो तब भी उसको ठीक करने में Corex T Syrup उपयोगी होती है। 

जब किसी व्यक्ति को फ्लू के कारण लगातार नाक बहने की समस्या हो जाए तब भी Corex T Syrup का Use किया जा सकता है लेकिन डॉक्टर के सलाह के बाद।

4. गले में खराश ठीक करती है

कई बार कुछ गलत खा लेने अथवा कुछ गलत पेय पदार्थ पी लेने पर गले में खराश होने लगती है। गले में खराश की समस्या होने पर गले मे दर्द की समस्या भी महसूस होती है ऐसी स्थिति में Corex T Syrup को गले का खराश ठीक करने के लिए Use किया जा सकता है

खांसी के कारण गले में खराश होना यह आम बात है लेकिन कई बार बिना सर्दी खांसी के भी गले में खराश हो जाता है यह गलत खान पान अथवा गलत पेय पदार्थ का सेवन करने पर एलर्जी के कारण हो सकता है। 

गले में खराश की समस्या को ठीक करने के लिए Corex T Syrup का Use किया जा सकता है लेकिन इसका उपयोग तभी कर सकते हैं जब डॉक्टर ने अपने जांच के अनुसार इसे लेने की सलाह दी हो।

5. पानी से भरी आखों के समस्या में उपयोगी

आंखों में पानी भर आना अथवा लगातार आंखों से आंसू बहाने लगना यह आंखों की समस्या या किसी प्रकार की एलर्जी के कारण हो सकता है इसको ठीक करने के लिए Corex T Syrup का Use कर सकते हैं और यह काफी फायदेमंद होती है। 

कई लोगों को अचानक बिना किसी कारण आंखों से भर भर के आंसू निकलने लगते हैं और काफी लंबे समय तक आंखों में पानी भरा रहता है यह समस्या या तो किसी प्रकार की एलर्जी के कारण अथवा किसी प्रकार की आंख की समस्या के कारण होता है। 

आई फ्लू एक आंखों के सामान्य बीमारी है जो यदि किसी व्यक्ति को हो जाए तो उसकी आंखें बहुत अधिक लाल और फूलने लगते हैं और आंखों से आंसू भी आने लगता है। इसके उपचार के लिए डॉक्टर आई ड्रॉप या किसी अन्य दवाई का उपयोग करने के लिए सलाह दे सकते हैं। 

लेकिन बिना किसी आंखों की समस्या के यदि आंखों में लगातार आंसू आने लगे और जिसके कारण आपकी आंखें दर्द करने लगी हो या लाल होने लगे हो तब यह किसी प्रकार की एलर्जी के कारण भी हो सकता है ऐसे में Corex T Syrup का Use  किया जा सकता है।

6. एलर्जी की समस्या में उपयोगी

Corex t syrup का मुख्य दो use है पहला गले की खांसी की समस्या और दूसरा एलर्जी की समस्या। खांसी और एलर्जी की समस्या होने पर कोरेक्स टी सिरप का उपयोग डॉक्टर के सलाह लेने पर किया जाता है। 

शरीर में किसी भी प्रकार की एलर्जी हो सकती है जैसे लगातार छींकना, बहती नाक, गले में खराश और पानी से भरी आँखे इत्यादि। हर किसी व्यक्ति को अलग-अलग कारण से एलर्जी होता है जिसमें कुछ व्यक्ति को किसी प्रकार की चीजों की सुगंध के कारण सीखने के एलर्जी हो सकती है तो किसी व्यक्ति को किसी गलत चीज को खाने पीने पर शरीर के अंदर एलर्जी हो सकती है। 

शरीर के अन्दर एलर्जी होने पर कभी कबार व्यक्ति के शरीर पर छोटे-छोटे दाने उग सकते हैं या पूरे चेहरे पर दाने जैसा रोक सकते हैं या जीव के ऊपर या गले में कुछ एलर्जी हो सकता है यह सभी कुछ गलत चीज खाने पीने पर या बीमारी के लक्षण होने पर भी हो सकते हैं। 

Corex t syrup को मुख्य रूप से लगातार छींकना, बहती नाक, गले में खराश और पानी से भरी आँखे जैसे एलर्जी की समस्या को ठीक करने में उपयोग किया जा सकता है।

Corex t syrup में use किया गया ट्रिप्रोलिडाइन (Triprolidine) एक एंटीहिस्टामाइन है जो एलर्जी के लक्षणों को कम करती है।

ऊपर हमने यहाँ तक Corex T Syrup Uses in Hindi 6+ उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बता चुके है आगे हम कोरेक्स टी सिरप के फायदे के बारे में बात करने वाले है। चलिए अब Corex T Syrup Benefits in Hindi के बारे में सरल शब्दों में जानते है.

और भी पढ़ें

Corex T Syrup Benefits in Hindi | कोरेक्स टी सिरप के फायदे

कोरेक्स टी सिरप गले की खांसी और एलर्जी की समस्याओं में उपयोग की जाने वाली प्रचलित दवाई है। 

कोरेक्स टी सिरप के फायदे
कोरेक्स टी सिरप के फायदे

कोरेक्स की दवाई के उपयोग से निम्नलिखित फायदे या लाभ प्राप्त होते हैं:

1. गले की खराश और ब्रोन्कियल जलन के कारण खांसी की समस्या में फायदा पहुंचाता है।

2. लगातार सर्दी में फायदा पहुंचाता है।

3. श्वसन एलर्जी, साइनसाइटिस के कारण नाक बंद जैसे समस्या में लाभ पहुंचाता है।

4. आंतों के संक्रमण से जुड़े दस्त जैसी समस्या में भी फायदा पहुंचाता है।

5. बुखार अथवा उसके कारण गले की खांसी में फायदा पहुंचाता है।

6. यह हल्के से मध्यम दर्द जैसे दांत दर्द, सिरदर्द, पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द के इलाज में फायदेमंद होता है।

7. Corex T Syrup में Antitussive syrup है जो गले की जलन, बंद नाक और कंजेशन इत्यादि जैसे लक्षणों में राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है।

उपरोक्त सभी Corex T Syrup को Use करने के फायदे है। इस सिरप के जितने फायदे है गिनती में उतने ही इसके नुक्सान भी देखने को मिलते है अर्थात Corex T Syrup को Use करने के बाद इसके कई सरे साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है यदि व्यक्ति पर यह दवाई सूट ना करे तो। इसलिए साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए डॉक्टर के द्वारा बताये गए नियम अनुसार ही इस दवाई का सेवन करना चाहिए.

Corex T Syrup Side Effects in Hindi | कोरेक्स टी सिरप साइड इफेक्ट

Corex T Syrup को Use करने के जितने फायदे है उतने ही इस दवाई को उपयोग करने पर नुक्सान भी देखने को मिलते है।

Corex T Syrup Side Effects in Hindi
Corex T Syrup Side Effects in Hindi

Corex T Syrup को उपयोग करने पर निम्नलिखित तरह के साइड इफ़ेक्ट या दुस्प्रभाव देखने को मिलता है:

  1. मत्तली / Nausea
  2. उल्टी
  3. कब्ज़
  4. लाइट्हिडड्नस
  5. चक्कर आना
  6. सुस्ती
  7. सांस की परेशानी
  8. चक्कर आना
  9. बेहोशी
  10. पसीना आना
  11. पेट में दर्द
  12. खुजली
  13. त्वचा का गर्म और लाल होना
  14. अल्परक्तचाप
  15. घबराहट
  16. पेट में ऐंठन
  17. शुष्क मुँह
  18. जठरांत्र संबंधी पीड़ा
  19. श्वसन सम्बन्धी अवसाद
  20. परिसंचरण अवसाद
  21. ध्यान में अशांति
  22. त्वचा के चकत्ते
  23. मुंह में सूखापन
  24. उत्तेजना
  25. उलझन
  26. खुजली वाले चकत्ते

उपरोक्त सभी Corex T Syrup को Use करने के पश्चात होने वाले साइड इफेक्ट की लिस्ट है। सभी साइड इफेक्ट छोटे-मोटे समस्याओं की और इंगित करते हैं लेकिन यह छोटे-मोटे समस्या और साइड इफेक्ट गंभीर रूप में भी बदल जाते हैं जिसके कारण बहुत ज्यादा शारीरिक परेशानी उत्पन्न हो जाती है। 

इसलिए कोरेक्स टी सिरप को उपयोग करने के पश्चात किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट शरीर में देखने को मिले तो तुरंत ही डॉक्टर से जांच कर लेनी चाहिए वरना यह और भी गंभीर रूप में बदल सकता है।

कोरेक्स टी सिरप संयोजन | Corex T Syrup composition in Hindi

Corex T Syrup में दो सक्रिय तत्व हैं:

  • कोडीन फॉस्फेट हाइड्रेट (Codeine Phosphate Hydrate), एक ओपिओइड दर्द निवारक जो खांसी को ठीक करने में सहायता करता है।
  • ट्रिप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड (Triprolidine Hydrochloride), एक एंटीहिस्टामाइन जो एलर्जी के लक्षणों को कम करता उसे ठीक करता है।

Corex T Syrup में कुछ अन्य गैर-सक्रिय तत्व भी पाए जाते हैं जो निम्नलिखित है:

  • सोडियम बेंजोकेन
  • ग्लिसरीन
  • सेटाइल एल्कोहॉल
  • पोविडोन
  • मधुर जल
  • क्वेपरस सैटाइवा फल का अर्क

How to use Corex T Syrup in Hindi | कोरेक्स टी सिरप कैसे इस्तेमाल करे

कोरेक्स टी सिरप को यदि इस्तेमाल करना है तो इसको डॉक्टर के सलाह के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए। इस सिरप को स्वयं बिना किसी चिकितश्य सलाहकार के सलाह के उपयोग कर लेने से कई तरह के दुस्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। 

कोरेक्स टी सिरप को सेवन करने की मात्रा व्यक्ति की उम्र, आयु और समस्या की गंभीरता के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हो सकता है।

Corex T Syrup के Use के लिए सावधानी और सुरक्षा

क्योंकि Corex T Syrup के Use करने पर कई तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं इसलिए इस दवाई को बहुत ही सावधानी और सुरक्षा के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए। 

इस दवाई के उपयोग करने से पहले निम्नलिखित सावधानियां और सुरक्षा बरतनी चाहिए। 

1. इस दवाई का उपयोग गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं को नहीं करना चाहिए यह उनके स्वास्थ्य एवं उनके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। 

2. शराब एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्ति को भी Corex T Syrup के Use से बचना चाहिए। 

3. यदि पहले से ही किसी प्रकार के बीमारी या समस्या की दवाई चल रही हो तो इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से पूछताछ जरूर करनी चाहिए। 

4. कोरेक्स टी सिरप को कभी भी डॉक्टर के द्वारा बताए गए मात्र से अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए। 

5. 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस दवाई का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए वरना बहुत हानिकारक दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है। 

उपरोक्त सभी Corex T Syrup को उपयोग करने की सावधानियां और सुरक्षा है। बताई गई सावधानियां को ध्यान में रखकर ही कोरेक्स टी सिरप का उपयोग करें वरना इसके साइड इफेक्ट बहुत जल्दी दिखने लगते हैं इसलिए साइड इफेक्ट से बचने के लिए सावधानी एवं सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें।

कोरेक्स सिरप खांसी के लिए price

कोरेक्स सिरप का price क्वांटिटी के ऊपर निर्भर करता है, निम्नलिखित लिस्ट में Corex T Syrup के क्वांटिटी और उसकी कीमत के बारे में बतायी गयी है:

  • 50 ml: ₹37.40
  • 100 ml: ₹104.28
  • 200 ml: ₹170.96

इस आर्टिकल में यहां तक हमने Corex T Syrup के उपयोग से संबंधित लगभग हर प्रकार के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, आशा करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात आपको सभी जरूर की जानकारी मिल चुकी होगी। 

FaQ related to Corex T Syrup Uses in Hindi

कोरेक्स टी सिरप के विकल्प

कोरेक्स टी सिरप के कुछ बेहतरीन विकल्प निम्नलिखित है:
कोडेक्टस टीआर सिरप (Codectuss Tr Syrup)
सूपकोफ टी सिरप (Supkof T Syrup)
कोडेक्टस टीआर सिरप (Codectuss Tr Syrup)

कोरेक्स टी सिरप नशीला होता है

हाँ, कोरेक्स टी सिरप में 27% अल्कोहल की मात्रा होती है इसलिए यह थोड़ी नशीली दवाई होती है।

कोरेक्स टी सिरप कैसे काम करता है

कोरेक्स टी सिरप एंटीट्यूसिव गुणों वाला एक ओपियोड एनाल्जेसिक है जो CNS में ओपिओइड रिसेप्टर्स के साथ बंधकर काम करता है।

निष्कर्ष

इस Corex T Syrup Uses in Hindi 6+ उपयोग, फायदे, नुक्सान और कीमत के आर्टिकल में हमने कोरेक्स टी सिरप के विषय में हर एक उस विषय में बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है जिसको जानने की जरुरत हर उस व्यक्ति को होता है जो इस दवाई को Use करना चाहता है। 

यदि आपने Corex T Syrup Uses in Hindi 6+ उपयोग के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो मुझे आशा है की आपको इस आर्टिकल में सभी आपके जरुरत की जानकारी मिल चुकी होगी, आर्टिकल पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

NOTE: हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी अपने रिसर्च के अनुसार सही बतायी है फिर भी हम इस दवाई को बिना डॉक्टर के इजाजत के लेने की सलाह नहीं देते है इसलिए दवाई को उपचार में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें

4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment