दांत में दर्द के लिए कई कारण जवाबदार हो सकते है जैसे दांत में सडन, बैक्टीरियल इन्फेक्शन, दांतों में कीड़े लगना या दांतों में क्रैक आना| दांत में दर्द कोई जानलेवा समस्या नहीं है लेकिन बहुत परेशानी देने वाला समस्या है आज हम कई प्रकार के कारणों से होने वाले दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के बारे में जानकारी देने वाले है|
दांत में दर्द हो तो पूरा दिनचर्या बिगड़ जाता है सही से भोजन करने में या नींद लेने में भी तकलीफ होती है क्या आप भी अपने दांत में होने वाले दर्द से बहुत परेशान है यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आगे पढ़िए|
यदि छोटे मोटे कारणों से दांत में दर्द हो रहा हो तो दांत दर्द के लिए कई कारगर घरेलु उपचार होते है जो काम आ सकते है लेकिन बहुत अधिक दर्द की स्थिति में टेबलेट या अन्य कोई डॉक्टर की दवाई लेना सही होता है|
इस आर्टिकल में कई कारणों से होने वाले दांत के दर्द के आराम के लिए दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट की विस्तृत जानकारी दी गयी है जो आगे हम जानने वाले है| उससे पहले थोड़ी नजर दांत दर्द के भिभिन्न कारणों पर डालते है|
दांत दर्द होने के विभिन्न कारण | Reasons for toothache in hindi
यदि आप नहीं जानते तो दांत दर्द होने के कई तरह के कारण होते है जिसमे से कुछ सामान्य कारण दांत साफ़ न करना या दांत में कीड़े लग जाना इत्यादि के बारे में आप जानते होंगे लेकिन चलिए कुछ और ऐसे सामान्य दांत दर्द होने के कारण के बारे में जानते है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती|
1. स्ट्रेप्टोकोकस मुटान्स बैक्टीरिया:- यदि आप आपने दांतों को रोजाना कम से कम एक बार भी साफ़ नहीं करते तो आपने गोर किया होगा की आपके दांतों में सफ़ेद अथवा हलके पीले रंग का पदार्थ चिपके हुए जमने लगता है यह स्ट्रेप्टोकोकस मुटान्स बैक्टीरिया के कारण होता है और यही बैक्टीरिया दांतों में सडन पैदा करने का कार्य करती है|
2. खाद्य पदार्थ का दांतों में फसना:- यदि दांतों की रोजाना सफाई की जाये लेकिन ठीक से सफाई न की जाये तो दांतों में आपके द्वारा खाए गए खाद्य पदार्थ फसे रह जाते है यह पदार्थ धीरे धीरे दांतों में सड़ने लगते है जिसके कारण दांतों के जॉइंट भी सड़ने लगते है जिससे दांते कमजोर होती है|
3. दांतों में क्रैक आना:- कई बार दांतों की कैविटी के कमजोर होने पर किसी सख्त चीजों के चबाने से दांतों में क्रैक आ जाता है, दांतों में क्रैक आ जाने पर खाया जाने वाला खाद्य पदार्थ सीधा दांतों के अन्दर जानकार फस जाता है और दांतों में सड़ने लगता है| दांतों में दर्द पैदा करने का यह कारण सबसे अधिक उत्तरदायी होता है|
4. गलत खान पान:- यु तो मानव शारीर का सबसे कठोर भाग उसके दांत होते है लेकिन अम्लीय भोजन या खट्टा भोजन के खाने पर दांतों के ऊपर की कैविटी घिस जाती है और इसी के कारण दांतों के अन्दर की नसों का संपर्क सीधा मुंह में जाने वाले गर्म, ठंडा, मीठा या खट्टा पदार्थ से होने लगता है जिससे अचानक बहुत तेज दर्द का अनुभव होने लगता है|
5. टेढ़ा दांतों का निकलना:- कई स्थितियों में दांत के निकलते वक्त भी दांतों में या मसूड़ों में दर्द होने लगता है इसका कारण दांतों के गलत दिशा में निकलने या पूर्व उपस्थीत दांतों के बीच में टकराव अथवा घिसाव के होने से होता है|
6. तम्बाकू अथवा धुम्रपान का सेवन:- जितने भी लोग तम्बाकू का सेवन करते है अथवा धुम्रपान करते है उनके दांत हमेशा रंग में पीले अथवा काले दिखाई पड़ते है| तम्बाकू अथवा धुम्रपान के सेवन करने पर दांतों में दर्द उठने और दांतों के ख़राब होने का खतरा हमेशा बना रहता है|
कई बार दांतों में किसी ठोकर या अनचाहे कारणों के वजह से ठोकर लग जाती है तो दांत दर्द करने लगता है ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं होती बस आपको ठोकर वाले दांत पर लॉन्ग का तेल लगाना है और मसूड़ों की मालिश करनी है आपका दर्द बहुत जल्द ही ठीक होने लगता है|
यदि आपने दांत दर्द के सभी मुख्य कारणों के बारे में पढ़ लिया है तो आप जान चुके होंगे की आपके दांत में दर्द होने का क्या कारण है चलिए आप दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के बारे में दांत दर्द की टेबलेट के बारे में विस्तार से जानते है|
हर प्रकार के दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट | Dant dard ki tablet name list in Hindi
दांत दर्द में टेबलेट या अन्य किसी बाहरी अंग्रेजी दवाई का उपयोग तब तक नहीं करना चाहिए जब तक की दांत का दर्द बहुत पुराना न हो या दांतों में असहनीय दर्द न उठ रहा हो|
यदि दांतों में दर्द हाल ही में सुरु हुआ है या अचानक से हुए किसी कारण से दांत दर्द हुआ है तो आपको किसी भी तरह की अंग्रेजी दवाई लेने से पहले लॉन्ग की कलि या लॉन्ग के तेल को दर्द वाले दांतों में लगाकर और मसूड़ों में तेल की मालिश करके देखना चाहिए क्योंकि लॉन्ग का तेल दांत के दर्द के लिए बहुत ही उपयोगी और अचूक अयिर्वेदिक दवाई मानी जाती है|
दांतों में सडन, कीड़ा लगना, दांतों में कालापन और दांत में क्रैक लगने के कारण होने वाले दांत दर्द के लिए कई तरह के दांत दर्द की टेबलेट मेडिकल स्टोर पर मिलती है जिसको इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके बारे में दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट में आगे हम बताने जा रहे है|
दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट निम्नलिखित है
S.No. | दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट |
1. | Zerodol-P Tablets |
2. | Ketrol DT Tablet |
3. | एस्पिरिन |
4. | आईब्रूफेन |
5. | असिटामिनोफेन (टाएलेनॉल) |
6. | इबप्रोफेन (ऐडविल) |
7. | लॉन्ग का तेल |
8. | हिंग और निम्बू |
9. | फिटकरी |
10. | Ampicillin |
11. | Amoxicillin |
12. | Cefepime |
13. | Metronidazole |
14. | Erythromycin |
15. | Doxycycline |
16. | Metronidazole |
17. | Azithromycin |
18. | Naproxen (Aleve) |
19. | Aceclofenac |
20. | Diclofenac |
.
1. Zerodol-P Tablets दांत दर्द में तुरंत रहत की टेबलेट
ब्रांड अथवा नाम – आईपीसीए लैबोरेटरीज लिमिटेड
दवाई की विशेषता – यह दवाई दांत दर्द में तुरंत राहत के लिए सबसे कारगर दवाई में से एक है, यह टेबलेट Aceclofenac और Paracetamol से मिलकर बना है, Aceclofenac दवाई Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAID) की श्रेणी की टेबलेट है|
Aceclofenac से बनी दवाइयाँ सामान्यतः दर्द से सम्बंधित बिमारियों में इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है| Zerodol-P Tablet मुख्य रूप से जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, बदन दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस और रूमेटाइड आर्थराइटिस के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है| किसी भी प्रकार का दांत में दर्द हो इस टेबलेट के इस्तेमाल से 3 से 4 घंटे के लिए दांत दर्द से तुरंत निजात मिल जाता है|
खुराक – इस टेबलेट को एक व्यस्क आदमी दिन में 2 बार ले सकता है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस दवाई के लेने पर मुख्य रूप से दस्त, उलटी, पेट दर्द अथवा सीने में जलन जैसी सामान्य दुस्प्रभाव देखने को मिल सकते है|
2. Ketorol DT Tablet – Dant dard ki tablet
ब्रांड अथवा नाम – Dr Reddys Laboratories Ltd
दवाई की विशेषता – यदि दांत में अचानक से बहुत तेज दर्द हो रहा हो तो यह टेबलेट इस्तेमाल कर सकते है| Ketorol DT Tablet का मुख्य काम दर्द से रहत दिलाना है चाहे किसी भी प्रकार का शारीरिक दर्द हो जैसे दांत में दर्द, टांग में दर्द, सर दर्द, बदन दर्द अथवा शारीर में दर्द इत्यादि|
खुराक – इस टेबलेट को एक दिन में 1 बार ले सकते है लिंग अथवा उम्र के आधार पर यह मात्रा अलग अलग हो सकता है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस दवाई के लेने पर उलटी, दस्त, पेट दर्द अथवा मिचली आना जैसे सामान्य दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
3. एस्पिरिन – दांत दर्द में राहत दिलाता है
ब्रांड अथवा नाम – Zydus Cadila
दवाई की विशेषता – यह दवाई बुखार, सिर दर्द, शारीर दर्द, मांसपेसियो में दर्द, स्ट्रोक अथवा सुजन को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है| यदि दांत में मध्य से गंभीर दर्द हो रहा हो तो इस टेबलेट को दांत दर्द अथवा मसूड़ों के सुजन में इस्तेमाल किया जा सकता है| इस टेबलेट को इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है|
खुराक – यह दवाई उम्र और लिंग के अनुसार डॉक्टर द्वारा दी जाती है इस टेबलेट को एक दिन में अधिकतम 3 बार उपयोग किया जाता है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के लेने पर हाइपोटेंशन, उलटी मितली आना, डिहाइड्रेशन, कमजोरी अथवा अनीमिया जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
4. आईब्रूफेन – Dant dard ki tablet
ब्रांड अथवा नाम – Makers Laboratories Ltd
दवाई की विशेषता – यह दवाई Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAID) श्रेणी की टेबलेट है | आईब्रूफेन टेबलेट मुख्य रूप से दर्द को दूर करने वाली टेबलेट है, यह दवाई मुख्य रूप से सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द और मांसपेसियो में दर्द को दूर करने के लिए उपयोग की जाती है| यदि दांत में बहुत तेज दर्द हो रहा हो तो भी इस टेबलेट को दर्द से रहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
खुराक – इस टेबलेट को एक दिन में 2 बार लिंग अथवा उम्र के आधार पर लेने की सलाह दी जाती है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के मुख्य साइड इफ़ेक्ट उलटी, पेट दर्द, अपच अथवा साइन में जलन के रूप में दिख सकता है|
5. आईबुप्रोफेन (ऐडविल) – Dant dard ki tablet
ब्रांड अथवा नाम – कई ब्रांड के द्वारा बेचीं जाती है|
दवाई की विशेषता – यह NSAID के दवाई के श्रेणी का ही नाम है| आईबुप्रोफेन के श्रेणी की मिलने वाली सभी दवाइयाँ मुख्य रूप से दर्द और बुखार में मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है| या दवाई हलके से मध्य होने वाले शारीरिक दर्द जैसे दांत दर्द, माइग्रेन और पीरियड में होने वाले दर्द से रहत के लिए भी इस्तेमाल होता है|
खुराक – लिंग अथवा उम्र के आधार पर इस टेबलेट को डॉक्टर के सलाह अनुसार लेना चाहिए अधिकतर व्यक्ति इसका 4 डोज एक दिन में ले सकता है, कम से कम डोज की दवाई लेने की कोसिस करें|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस दवाई का मुख्य साइड इफ़ेक्ट उलटी, पेट में दर्द, अपच अथवा साइन में जलन देखने को मिलता है|
6. एसिटामिनोफेन (टाएलेनॉल) – Dant dard ki tablet
ब्रांड अथवा नाम – Tylenol, Paracetamol, Panadol, Aceta
दवाई की विशेषता – पेरासिटामोल टेबलेट एसिटामिनोफेन दवाई का ही दूसरा नाम है| एसिटामिनोफेन टेबलेट मुख्य रूप से दर्द, बुखार, सिर दर्द , गठिया व मांसपेसियो में दर्द के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है| इस टेबलेट को दांत के दर्द के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है|
यह दवाई Non – Opioid Painliller की श्रेणी की टेबलेट है जो मुख्य रूप से शारीर में होने वाले सामान्य दर्द से रहत के लिए उपयोग की जाती है|
खुराक – इस टेबलेट की खुराक डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लिंग अथवा उम्र के अधर पर सही सही बता सकते है| इस टेबलेट को हमेशा डॉक्टर के द्वारा बताई गयी खुराक के आधार पर ही ली जानी चाहिए|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के इस्तेमाल पर, सिर दर्द, शारीर में सुजन अथवा दवाई का सही से कार्य न करना या दुस्प्रभाव देखने को मिलता है|
7. लॉन्ग का तेल – दांत दर्द की अचूक घरेलु दवा
ब्रांड अथवा नाम – आयुर्वेदिक
दवाई की विशेषता – लॉन्ग बहुत ही गुणों से भरपूर आयुर्वेदिक औसधी है जिसको शारीर में कई तरह के त्वचा रोग अथवा शारीर के आंतरिक रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यदि दांतों में अचानक से बहुत तेज दर्द होने लगे तो उसका तुरंत इलाज करने के लिए घर में लॉन्ग के तेल से अच्छा कोई घरेलु उपचार नहीं|
यदि दांत में दर्द सामान्य हो अथवा हाल ही में किसी कारण वस दांत में दर्द होना सुरु हुआ हो तो लॉन्ग के तेल का इस्तेमाल किया जाना सबसे अच्छा होता है यह दांतों के दर्द व मसूड़ों का सुजन तुरंत ही ठीक कर सकता है| सड़े हुते अथवा क्रैक वाले दांतों में सीधा लॉन्ग का तेल लगाने पर दर्द में रहत मिलता है|
खुराक – यह आयुर्वेदि उपचार अथवा औसधी है इस दवाई को खाना खाने से 1 घंटा पहले अथवा खाना खाने के बाद इस्तेमाल कर सकते है जिससे इसका असर लम्बे समय तक रहे|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – सावधानी से इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलता है|
8. हिंग और निम्बू – दांत दर्द की दवा
ब्रांड अथवा नाम – घरेलु उपचार
दवाई की विशेषता – यदि दांत में हलके से मध्य दर्द हो रहा हो तो 1 छोटी चम्मच में निम्बू के रस डालकर पेस्ट बना कर दर्द वाले जगह में लगाने से दांत दर्द में तुरंत राहत देखने को मिलता है| हिंग बहुत ही सामान्य खाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तु है और दांत दर्द में तुरंत उपचार के लिए हिंग बहुत ही अच्छा घरेलु उपचार है|
खुराक – इस घरेलु उपचार को खाना खाने से 1 घंटा पहले अथवा खाना खाने के बाद इस्तेमाल कर सकते है जिससे इसका असर लम्बे समय तक रहे|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – सावधानी से इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलता है|
9. फिटकरी – दांत दर्द का तुरंत इलाज
ब्रांड अथवा नाम – घरेलु उपचार
दवाई की विशेषता – फिटकिरी घरो में नहीं तो किसी भी किराना की दूकान में बहुत आसानी से मिल जाती है| पुराना से पुराना दांत का दर्द क्यों न हो यदि अचानक से दांत में दर्द उठ रहा हो तो फिटकिरी का बारीक़ पाउडर बनाकर 1 गिलास पानी में घोलने के बाद उस पानी से गरारा करने से अचानक से होने वाले दांत के दर्द में तुरंत राहत मिलती है|
फिटकिरी का पाउडर न बना सके तो 1 गिलास पानी में 1 बड़ा चम्मच नमक गोलकर उस पानी से गरारा करने से भी दांत के दर्द में तुरंत राहत मिलती है|
खुराक – जब भी अचानक से दांत में दर्द हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते है तुरंत रहत देखने को मिलता है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – सावधानी से इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलत|
ऊपर बताये गए जितने भी दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट बताये गए है वह सभी दांत दर्द में तुरंत राहत दिलाने वाले दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट है यह टेबलेट एक पैन किलर के रूप में कार्य करते है जिनको डॉक्टर के सलाह से अथवा बिना सलाह के भी तुरंत रहत पाने के लिए उपयोग करते है|
मुख्य रूप से दांत में दर्द होने का कारण दांतों में गन्दगी का होना व बेक्टेरिअल संक्रमण का होना होता है जिसको यदि पूरी तरह इलाज न किया जाये तो दांतों में सडन के कारण कभी भी दर्द पूरी तरह ठीक नहीं होता| दांतों में कीड़े अथवा गन्दगी को पूरी तरह साफ़ करने के लिए एंटीबायोटिक टेबलेट का उपयोग किया जाता है|
READ MORE
- पतंजलि में दांत दर्द की दवा
- दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक
- लौंग का तेल के फायदे
- पेट के निचले हिस्से में दर्द के 5 कारण
चलिए दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के इस लेख में आगे हम पुराने दांत के दर्द को पूरी तरह ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक टेबलेट के बारे में जानते है उसके बाद परमानेंट दांत दांत के सडन व दर्द के इलाज के लिए दांत दर्द के टेबलेट के बारे में जानेंगे|
10. Ampicillin – दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक tablet
ब्रांड अथवा नाम – Ampicillin दवाई कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Ampicillin दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह एक एंटीबायोटिक दवाई है जिसको शारीर में होने वाले बेक्टेरिअल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इस दवाई से गले में संक्रमण, फेफड़ों में संक्रमण, UTI अथवा आंतों से सम्बंधिक्त बेक्टेरिअल इन्फेक्शन को ठीक किया जाता है|
यह एक एंटीबायोटिक दवाई है इसलिए इसको किसी बीमारी के मुख्य दवाई के साथ इस्तेमाल के लिए प्रिस्क्राइब की जाती है| दांतों में कालापन, सडन अथवा कई सालों से दांतों में कीड़े लगे रहने पर ऐसी गंभीर स्थिति में दांतों में पाई जाने वाली बेक्टेरिया जैसे स्ट्रेप्टोकोकस मुटान्स बैक्टीरिया को जड़ से ख़त्म करने के लिए उपयोग की जाती है|
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस दवाई के लेने पर उलटी, दस्त, पेट दर्द अथवा शारीर में खुजली जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
11. Amoxicillin – दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक tablet
ब्रांड अथवा नाम – Amoxicillin दवाई कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Amoxicillin दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह दवाई Penicillin की श्रेणी में आने वाली दवाई है यह दवाई शारीर में बेक्टेरिया के कारण होने वाले रोगों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है| यह दवाई शारीर में ख़राब बेक्टेरिया के ग्रोथ को रोक कर बिमारी को पूरी तरह से उपचार करने के लिए इस्तेमाल की जाती है|
सड़े हुए दांत, कीड़े लगे हुए दांत और दर्द देने वाले दांत के इलाज में इस टेबलेट को मुख्य दवाई के साथ एंटीबायोटिक के रूप में दिया जाता है|
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट –इस दवाई के लेने पर उलटी, दस्त, पेट दर्द अथवा शारीर में खुजली जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
12. Cefepime – दांत दर्द की टेबलेट नाम
ब्रांड अथवा नाम – Cefepime दवाई कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Cefepime दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह एक एंटीबायोटिक दवाई है, Cefepime दवाई का इस्तेमाल बेक्टेरिअल संक्रमण से सम्बंधित बिमारी जैसे गले में संक्रमण, फेफड़ों में संक्रमण, UTI और जननांग से सम्बंधित संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है|
यह दवाई ख़राब बेक्टेरिया को ख़त्म करके बिमारी के इलाज में सहायता करता है इस टेबलेट को बीमारी के मुख्य दवाई के साथ लिया जाता है| सड़े हुए दांत, कीड़े लगे हुए दांत और दर्द देने वाले दांत के इलाज में इस टेबलेट को मुख्य दवाई के साथ एंटीबायोटिक के रूप में दिया जाता है|
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के मुख्य साइड इफ़ेक्ट खुजली, उबकाई , लाल चकत्ते, उल्टी, सिर दर्द, बुखार, दस्त इत्यादि देखने को मिलते है|
13. Metronidazole – दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट
ब्रांड अथवा नाम – Metronidazole टेबलेट कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Metronidazole दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह भी एक एंटीबायोटिक दवाई है| यह दवाई बेक्टेरिअल संक्रमण के साथ साथ parasitic infections को ठीक करने में भी उपयोग की जाती है सड़े हुए दांत, कीड़े लगे हुए दांत और दर्द देने वाले दांत के इलाज में इस टेबलेट को मुख्य दवाई के साथ एंटीबायोटिक के रूप में दिया जाता है|
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस दवाई को लेने पर सिर दर्द, मस्पेसियो में दर्द, उलटी, मुंह में सूखापन जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
14. Erythromycin – दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवा
ब्रांड अथवा नाम – Erythromycin टेबलेट कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Erythromycin दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह एक एंटीबायोटिक दवाई है, Erythromycin टेबलेट का इस्तेमाल बेक्टेरिअल संक्रमण से सम्बंधित बिमारी जैसे गले में संक्रमण, फेफड़ों में संक्रमण, UTI और जननांग से सम्बंधित संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है|
यह दवाई ख़राब बेक्टेरिया को ख़त्म करके बिमारी के इलाज में सहायता करता है इस टेबलेट को बीमारी के मुख्य दवाई के साथ लिया जाता है| सड़े हुए दांत, कीड़े लगे हुए दांत और दर्द देने वाले दांत के इलाज में इस टेबलेट को मुख्य दवाई के साथ एंटीबायोटिक के रूप में दिया जाता है|
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट को लेने पर उबकाई , उल्टी, पेट में दर्द, दस्त जैसे सामान्य साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है|
15. Doxycycline – दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवा
ब्रांड अथवा नाम – Doxycycline टेबलेट कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Doxycycline दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह दवाई डॉक्टर के सलाह से दी जाने वाली दवाई है Doxycycline दवाई मुख्य रूप से बेक्टेरिया के संक्रमण से होने वाले बीमारियों और रोगों के इलाज करने में काम आती है| इस दवाई का टेबलेट का इस्तेमाल बेक्टेरिअल संक्रमण से सम्बंधित बिमारी जैसे गले में संक्रमण, फेफड़ों में संक्रमण, UTI और जननांग से सम्बंधित संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है|
इस दवाई को दांतों में होने वाले लगातार दर्द के उपचार में भी किया जाता है | इस टेबलेट को डॉक्टर के सलाह से ही लेना चाहिए|
खुराक – यह टेबलेट आयु अथवा लिंग के अधर पर डॉक्टर अलग अलग प्रिस्क्राइब का सकते है सामान्य तौर पर 1 दिन में 1 ही बार इस टेबलेट को लेने की सलाह दी जाती है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस एंटीबायोटिक टेबलेट को इस्तेमाल करने पर उलटी, दस्त अथवा मिचली आने जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिल सकते है|
16. Azithromycin – दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवा
ब्रांड अथवा नाम – Jan Aushadhi
दवाई की विशेषता – यह एक एंटीबायोटिक टेबलेट है जो सामान्य बेक्टेरिअल संक्रमण के कारण होने वाले बिमारिओ में दी जाती है जैसे गले का संक्रमण, फेफड़ों में संक्रमण, आँख आने में, प्राइवेट पार्ट के बेक्टेरिअल इन्फेक्शन में व दांतों के बेक्टेरिअल संक्रमण में|
यह टेबलेट परेशानी देने वाले बेक्टेरिया को ख़त्म करके बढ़ने से रोकता है जिससे बीमारी के लिए दिया जाने वाला मुख्य दवाई सही से काम कर सके| दांत के दर्द से रहत पाने के लिए दांत दर्द के दवाई के साथ इस एंटीबायोटिक टेबलेट को भी डॉक्टर साथ में प्रिस्क्राइब करते है|
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट को लेने पर दस्त, उबकाई , उल्टी, पेट में दर्द जैसे सामान्य साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते है|
यहाँ तक हमने Dant dard ki tablet जो तुरंत दर्द में रहत दिलाते है साथ ही कई साल पुराने काले व सडन से भरे दांतों के इलाज के लिए एंटीबायोटिक दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के बारे में जानकारी दी है|
यदि दांत में कई वर्षों से कालापन हो, दांत में रोजाना अचानक से दर्द उठता हो तो डॉक्टर आपके दांत दर्द का परमानेंट इलाज के लिए दांत दर्द की मुख्य दवाइयाँ साथ में दांत दर्द को ठीक करने के लिए दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवाइयाँ भी साथ में देते है| किसी भी एंटीबायोटिक दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें|
चलिए अब आगे Dant dard ki tablet के इस आर्टिकल में अब उन टेबलेट के नाम के बारे में जानते है जो गहरे दांतों के दर्द में अथवा पुराने दांतों के सडन अथवा दांतों में क्रैक आने की स्थिति में ली जाती है|
17. Naproxen (Aleve) – Dant dard ki tablet
ब्रांड अथवा नाम – Naproxen टेबलेट कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Naproxen दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – Naproxen यह दवाई मुख्य रूप से दर्द से निजात दिलाने के लिए या पैन किलर के रूप में कार्य करती है, इस टेबलेट को कई तरह के बिमारी में दर्द को मिटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे सर दर्द, गला दर्द, पेट दर्द, पैर दर्द, शारीर दर्द, मांसपेसियो का दर्द इत्यादि|
यह दवाई Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAID) की श्रेणी में आने वाली टेबलेट है| यह टेबलेट दांतों के दर्द अथवा मसूड़ों में हुए सुजन को ठीक करने के लिए डॉक्टर के द्वारा लेने की सलाह दी जाती है|
खुराक – इस टेबलेट को आयु अथवा लिंग के आधार पर डॉक्टर सामान्यतः दिन में 2 बार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के सेवन से मुख्य रूप से उल्टी, उबकाई , खट्टी डकार, सीने में जलन जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
18. Aceclofenac – दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट
ब्रांड अथवा नाम – Aceclofenac टेबलेट कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Aceclofenac दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – यह दवाई Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAID) की श्रेणी में आने वाली टेबलेट है| इस दवाई का मुख्य इस्तेमाल दर्द को कम करने में किया जाता है| इस टेबलेट को बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, मांसपेसियो में दर्द, दांतों में अथवा जावडे में दर्द को ठीक करने में उपयोग किया जाता है
खुराक – यह दवाई डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने की सलाह देते है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट को लेने पर खट्टी डकार, दस्त, सीने में जलन, उल्टी, पेट में दर्द/ एपिगैस्ट्रिक पेन , उबकाई, भूख में कमी के जैसे सामान्य दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
19. Diclofenac – दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट
ब्रांड अथवा नाम – Diclofenac टेबलेट कई ब्रांड के द्वारा अलग अलग नाम से बेचीं जाती है लेकिन सभी ब्रांड के Diclofenac दवाई का कार्य सामान ही होता है|
दवाई की विशेषता – इस दवाई का इस्तेमाल बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, शारीर दर्द, शारीर में होने वाले धीरे से माध्यम दर्द, मुंह में छाले अथवा दांत दर्द इत्यादि को ठीक करने में इस्तेमाल की जाती है|
यह टेबलेट भी (NSAID) की श्रेणी में आने वाली टेबलेट है| इस टेबलेट के उपयोग से दांत दर्द में होने वाले सुजन अथवा दांत में होने वाले गंभीर दर्द को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है| यह टेबलेट बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए|
खुराक – इस टेबलेट का खुराक व्यक्ति का लिंग , उम्र अथवा परेशानी के ऊपर डॉक्टर के जांच अनुसार निर्भर करता है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के इस्तेमाल से पेट में छाले, पेट में दर्द, उलटीm अपच अथवा साइन में दर्द जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
20. Dentaforce DT – दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट
ब्रांड अथवा नाम – मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड
दवाई की विशेषता – यह दवाई (NSAID) की श्रेणी में आने वाली टेबलेट है| इस टेबलेट का मुख्य उपयोग दर्द से राहत दिलाना है| इस टेबलेट को दांत के दर्द, शारीर का दर्द, जोड़ों का दर्द, आँखों में दर्द, पैरों में दर्द अथवा सिरदर्द जैसे बीमारियों में उपयोग किया जाता है|
अचानक से दांत दर्द की स्थिति में अथवा काले दांत व सडन वाले दांतों के इलाज में Dentaforce DT का इस्तेमाल किया जाता है| लम्बे समय से चले आ रहे दांतों के दर्द के इस्लाज के लिए डॉक्टर इस टेबलेट का उपयोग कर सकते है|
खुराक – इस टेबलेट को उम्र और लिंग के अधर पर डॉक्टर के द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती है| सामान्यतः इस टेबलेट को दिन में 2 बार लेने की सलाह दी जाती है|
दवाई का साइड इफ़ेक्ट – इस टेबलेट के उपयोग से उलटी, पेट दर्द, अपच, दस्त अथवा साइन में जलन जैसी समस्या या दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट में बताई गयी कोई भी दवाई हो उसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का उपयोग न करें| यहाँ तक हमने कई तरह के दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट, दांतों में दर्द के एंटीबायोटिक टेबलेट की लिस्ट व पुराने दांतों के दर्द को जड़ से ख़त्म करने की लिस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोसिस की है|
इस आर्टिकल को पढ़कर पुराने से पुराने दांत के दर्द के इलाज के लिए कौन से दवाई की आवश्यकता होगी ये समझ पाएंगे| आशा करते है आपको यहाँ तक बताई गयी जानकारी से आपको आपके जरुरत की जानकारी मिली होगी|
निष्कर्ष
दांत दर्द बहुत सामान्य समस्या है लेकिन बहुत तकलीफ देने वाली, दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के इस आर्टिकल में हमने कुल 20 से भी ज्यादा दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के बारे में विस्तार से बताया है| इस आर्टिकल को पढ़कर कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से होने वाले दांत के दर्द के लिए सही टेबलेट का चयन कर पायेगा|
हमारे अनुसार इस लेख में दांत दर्द के तुरंत उपचार के लिए Zerodol-P Tablets, Ketrol DT Tablet अथवा लॉन्ग का तेल बहुत कारगर है| दांत दर्द के लिए एंटीबायोटिक टेबलेट के रूप में Ampicillin और Amoxicillin सबसे ज्यादा प्रयोग में लाये जाने वाले दांत दर्द की एंटीबायोटिक टेबलेट है|
दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट में दांत दर्द का परमानेंट इलाज के लिए Naproxen Tablet और Dentaforce DT टेबलेट का उपयोग बहुत अच्छा है| आशा करते है दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको सही जानकारी मिली होगी| धन्यवाद|
मसूड़ों में दर्द की टेबलेट नाम
मसूड़ों में दर्द होने पर Naproxen और Dentaforce DT जैसे टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से किया जाता है|
दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक Tablet
दांत दर्द में एंटीबायोटिक टेबलेट के तौर पर Ampicillin और Amoxicillin सबसे ज्यादा प्रयोग में लाये जाने वाले दांत दर्द की एंटीबायोटिक टेबलेट है|
पतंजलि में दांत दर्द की दवा
पतंजलि अथवा आयुर्वेद के अनुसार लॉन्ग के तेल को सड़े हुए, टूटे हुए या काले पड़े दांत पर लगाने से दांत के दर्द में तुरंत राहत देखने को मिलती है|
दांत में बहुत ज्यादा दर्द हो तो क्या करना चाहिए?
दांत में अचानक बहुत ज्यादा दर्द हो तो दर्द वाले दांतों में लॉन्ग का तेल लगाये व ठन्डे बर्फ के टुकड़े को कपडे में लपेटकर दांत की सेकाई करें|
दांतों में दर्द किसकी कमी से होता है?
दांतों में दर्द स्ट्रेप्टोकोकस मुटान्स नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है यह दांतों को और मसूड़ों को कमजोर बनाता है| यह बैक्टीरिया दांतों की सही से सफाई न करने पर फैलता है| इस बेक्टेरिया को ख़त्म करने के लिए रोजाना दांत साफ़ करना चाहिए गंभीर स्थिति में दांत दर्द के एंटीबायोटिक टेबलेट का उपयोग कर सकते है|
दांत दर्द में तुरंत रहत कैसे पाए
दांत दर्द में तुरंत रहत पाने के लिए दांत दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट निम्नलिखित है|
Zerodol-P Tablets
Ketrol DT Tablet
एस्पिरिन
आईब्रूफेन
असिटामिनोफेन (टाएलेनॉल)
इबप्रोफेन (ऐडविल)
लॉन्ग का तेल
इत्यादि|
READ MORE