[New] Zifi 200 tablet uses in Hindi | Zifi 200 medicine uses, dosage and zifi 200 price

इस आर्टिकल में हम Zifi 200 tablet के बारे में बात करने वाले है जो एक एंटीबायोटिक दवा / टेबलेट है| Zifi 200 tablet का मुख्य उपयोग शारीर में बेक्टेरिअल इन्फेक्शन के द्वारा होने वाले रोगों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है चलिए जानते है Zifi 200 tablet uses in Hindi .

साथियों यदि आपको कभी खांसी, बुखार, किसी तरह का इन्फेक्शन इत्यादि होता है तो आप डॉक्टर के पास जाते है जो आपको इन परेशानियों के इलाज के लिए एक एंटीबायोटिक दवाई जरूर देता है क्योंकि एंटीबायोटिक दवा से ही शारीर में बेक्टेरिअल इन्फेक्शन ख़त्म होते है|

Zifi 200 tablet बहुत ही कारगर और असरदार एंटीबायोटिक दवा है जिसको कई बड़े बड़े डॉक्टर एंटीबायोटिक के रूप में आपने मरीजों को देते है| आज हम Zifi 200 tablet के बारे में बहुत सी जरूरी जानकारी आपको बतायेंगे चलिए जानते है Zifi 200 tablet uses in Hindi को विस्तार से|

Zifi 200 tablet | Zifi 200 tablet uses

यह टेबलेट भारत में FDC Ltd द्वारा बनाया जाता है और इसमें मुख्य पदार्थ cefixime (सेफीक्सीम) का इस्तेमाल हुआ है जो बेक्टेरिया से होने वाले बिमारियों को ठीक करने में विशेष रूप से कार्य करती है|

Zifi 200 tablet uses
Zifi 200 tablet uses

Zifi 200 tablet एक एंटीबायोटिक टेबलेट है लेकिन इसको फंगल इन्फेक्शन, कान के संक्रमण, गला दर्द, यूरिन इन्फेक्शन, मूत्र मार्ग का कोई संक्रमण हो फेफड़ों का संक्रमण हो या गुर्दों का संक्रमण इन सब को कारगर तरीके से ठीक करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है| (Zifi 200 tablet uses in Hindi)

Zifi 200 tablet डॉक्टर के द्वारा दिया जाने वाला एक पसंदीदा एंटीबायोटिक टेबलेट है क्योंकि यह बहुत असरदार है और सही तरीके से काम करती है| डॉक्टर इस टेबलेट को कई बिमारियों के इलाज में मरीज को एंटीबायोटिक के रूप में इस्तेमाल की सलाह देते है|

यह Zifi 200 tablet एंटीबायोटिक टेबलेट शारीर में बेक्टेरिया या संक्रमण फैलाने वाले कारक को ख़त्म करते है जिससे बिमारी जल्द से जल्द ठीक हो जाती है| इसको कई दवाइयों के मिश्रण के साथ डॉक्टर देते है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

यह दवाई केवल डॉक्टर के पर्चे के आधार पर ही किसी दवाई की दूकान से खरीदी जा सकती है और इस दवाई की खुराक अलग अलग बिमारी, समस्या, उम्र और लिंग के आधार पर अलग अलग होती है|

Zifi 200 tablet uses in Hindi | ज़िफी 200 टेबलेट के उपयोग 

यह एक एंटीबायोटिक टेबलेट है जो मरीज को बेक्टेरिया या संक्रमण के करण होने वाले रोगों में या बिमारियों में अन्य सहयोगी दवाइयों के साथ दी जाती है जिससे बेक्टेरिअल इन्फेक्शन या संक्रमण नष्ट होते है और उस बिमारी से जल्द से जल्द राहत मिलता है|

Zifi 200 tablet uses in Hindi
Zifi 200 tablet uses in Hindi

Zifi 200 tablet में cefixime (सेफीक्सीम) का इस्तेमाल किया गया है जो खासतौर पर बेक्टेरिअल संक्रमण के बीमारी को ठीक करने का काम करती है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

Zifi 200 tablet के उपयोग निम्नलिखित है:

1. एंटीबायोटिक के रूप में उपयोग होता है – Zifi 200 tablet uses in Hindi

जैसा की हम आपको सुरु से ही बताते आ रहे है की Zifi 200 tablet एक एंटीबायोटिक दवा है जिसको शारीर में हानिकारक बेक्टेरिया से होने वाले समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है|

Zifi 200 tablet एक एंटीबायोटिक टेबलेट है जिसको गोनोरिया (यौन संचारित रोग) , ब्रोंकाइटिस (फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण) , सर्दी बुखार, संक्रमण व कानों में इन्फेक्शन इत्यादि में एंटीबायोटिक की दवाई के रूप में उपयोग किया जाता है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

2. UTI के इलाज में उपयोग किया जाता है – Zifi 200 tablet uses in Hindi

UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) यह एक योन संचारित बिमारी है और यह संक्रमण के कारण होता है| UTI महिला अथवा पुरुष दोनों को होता है लेकिन महिलाओं में इसके अधिक लक्षण देखने को मिलते है| 

UTI के कारण पेशाब के जगह पर पेशाब करते वक्त जलन होती है, योनी के स्थान पर इन्फेक्शन होने लगते है, पेशाब में झाग आने लगता है या पेशाब रुक रुक के आने लगता है यह सब मूत्र संक्रमण के कारण ही होता है|

मूत्र संक्रमण गन्दा खान पान, गन्दा शोचालय इस्तेमाल करना, गंदे कपडे पेहेन्ना व अपने जनन अंग को साफ़ न रखने के कारण होता है| इसका सबसे मुख्य कारण बेक्टेरिया के द्वारा फैलाया गया संक्रमण होता है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

मूत्र संक्रमण के इलाज में डॉक्टर Zifi 200 tablet को एंटीबायोटिक टेबलेट के रूप में अन्य सहयोगी दवाइयों के साथ दे सकते है| यह बहुत जल्दी UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) को ठीक करता है व मूत्र संक्रमण से राहत दिलाता है|

3. ब्रोंकाइटिस (फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण) में उपयोग

ब्रोंकाइटिस यह एक फेफड़ों की बीमारी है जो स्वस्नाली में इन्फेक्शन व संक्रमण के कारण जरुरत से ज्यादा बलगम बनाने लगता है और बहार निकलने में भी असमर्थ होता है|

ब्रोंकाइटिस के रोग में मरीज को फेफड़ों तक वायु पहुंचाने वाली नाली में बेक्टेरिया के संक्रमण और इन्फेक्शन के कारण बहुत अधिक बलगम बनने की बिमारी होने लगती है|

ब्रोंकाइटिस (फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण) के इस्लाज के लिए डॉक्टर Zifi 200 tablet को एंटीबायोटिक दवाई के रूप में उपयोग करते है जिससे बहुत अधिक लाभ मिलता है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

4. जीवाणु संक्रमण को ठीक करने में उपयोग

जीवाणु संक्रमण अर्थात बेक्टेरिअल इन्फेक्शन, Zifi 200 tablet को हर प्रकार के जीवाणु संक्रमण से होने वाले रोग व समस्या जैसे यूरिन इन्फेक्शन, कान दर्द, गले में दर्द, गुर्दे में इन्फेक्शन व शारीर में फंगल इन्फेक्शन इत्यादि को ठीक करने में उपयोग किया जाता है|

Zifi 200 tablet बहुत ही कारगर और अच्छी दवाई है इसलिए कई तरह के बिमारी में इसको एंटीबायोटिक टेबलेट के तरह उपयोग किया जाता है| यह दवाई केवल डॉक्टर के पर्ची के अधर पर ही केमिस्ट की दूकान से लिया जा सकता है या फिर डॉक्टर मरीज को जांच कर अपने अनुसार इस Zifi 100 tablet या Zifi 200 tablet लेने की सलाह दे सकते है|

Zifi 100 tablet या Zifi 200 tablet यह दोनों अलग अलग पॉवर की दवाई है Zifi 100 tablet अधिकतर 12 वर्ष तक के बच्चों को ही दी जाती है और इससे अधिक उम्र के मरीज को Zifi 200 tablet दी जाती है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

यहाँ तक हमने आपको Zifi 200 tablet uses in Hindi या ज़िफी 200 टेबलेट के उपयोग के बारे में सरल सब्दों में जानकारी देने की कोसिस की है जिससे आपको समझ आये की Zifi 200 tablet किस तरह के बिमारियों व परेशानियों में उपयोग किया जाता है|

चलिए अब आगे Zifi 200 tablet के फायदे , नुक्सान , उपयोग करने के तरीके , Zifi 200 tablet benefits , Zifi 200 tablet side effects , zifi 200 price और Zifi 200 tablet से जुडी सावधानियों के बारे में बहुत ही सरल सब्दों में जानेंगे|

Zifi 200 tablet uses and benefits in Hindi | Zifi 200 tablet uses in Hindi and Benefit

Zifi 200 tablet benefits in Hindi
Zifi 200 tablet benefits in Hindi

ज़िफी 200 टेबलेट संक्रमण से होने वाले रोग और बिमारियों को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा एंटीबायोटिक दवाइयों में से एक है| यह दवाई कई बड़े डॉक्टर अपने मरीज को ठीक करने के लिए इस्तेमाल करते है क्योंकि यह बेक्टेरिअल इन्फेक्शन या जीवाणु संक्रमण से होने वाले बिमारियों में बहुत कारगर तरीके से काम करता है|

Zifi 200 tablet के कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित है | Zifi 200 tablet benefits

1. यदि कानों में संक्रमण के कारण दर्द हो रहा हो तो इसका इस्तेमाल करने से कान का संक्रमण ठीक हो जाता है|

2. Zifi 200 tablet को खाने से गले का दर्द ठीक होता है|

3. Zifi 200 tablet से UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) को ठीक किया जाता है|

4. इस टेबलेट को Bladder के इन्फेक्शन में इस्तेमाल किया जाता है|

5 इस टेबलेट को ureter और  urethra के बेक्टेरिअल इन्फेक्शन में इस्तेमाल किया जाता है|

6. इस टेबलेट से गुर्दे का संक्रमण ठीक होता है|

7. Zifi 200 tablet से निमोनिया को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है|

8. त्वचा के संक्रमण में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

9. शारीर में बहुत ज्यादा खिल मुँहासे हो और घाव हो तो उसको ठीक किया जाता है|

10. इस Zifi 200 tablet से गले में होने वाले संक्रमण को ठीक किया जाता है|

11. इसको ब्रोंकाइटिस (फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण) के बिमारी में इस्तेमाल किया जाता है|

12. इस टेबलेट को गोनोरिया (यौन संचारित रोग) के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है|

13. योनी में होने वाले संक्रमण को ठीक करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है|

14. इस दवाई को डॉक्टर के बताये अनुसार लेने पर कुछ ही दिनों में बहुत अच्छा असर देखने को मिलता है|

15. सामान्य खासी, बुखार या सर्दी में इस्तेमाल कर सकते है यदि डॉक्टर ने सलाह दी हो तो|

( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

यहाँ तक हमने Zifi 200 tablet के बारे में कई सारे उपयोग Zifi 200 tablet uses in Hindi और ज़िफी 200 टेबलेट के लाभ Zifi 200 tablet uses and benefits in Hindi के बारे में बहुत सरल सब्दों में बताने की कोसिस की है|

यदि आपने यहाँ तक Zifi 200 tablet uses in Hindi | Zifi 200 medicine uses, dosage and zifi 200 price इया अर्टिकल को पढ़ चुके है तो आपको Zifi 200 tablet के लाभ, Zifi 200 tablet benefits और Zifi 200 tablet uses के बारे में पूरी तरह जानकारी मिल चुकी है चलिए अभी आगे इस दवाई के साइड इफ़ेक्ट, दवाई के उपयोग से जुडी सावधानियां व Dosage के बारे में जानते है|

READ MORE

Zifi 200 tablet side effect | ज़िफी 200 टेबलेट के दुस्प्रभाव

ज़िफी 200 टेबलेट एक एंटीबायोटिक टेबलेट है जिसको जीवाणु संक्रमण को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसका दुस्प्रभाव गलत प्रकार से लेने पर हो सकता है| यदि Zifi 200 tablet किसी व्यक्ति पर सूट न करे तो भी कुछ छोटे बड़े दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|

Zifi 200 tablet side effect
Zifi 200 tablet side effect

Zifi 200 tablet के मुख्य रूप से निम्नलिखित दुस्प्रभाव देखने को मिलते है:

  • दवाई सूट न करने पर सिर दर्द की समस्या हो सकती है|
  • Zifi 200 tablet के सूट न करने पर पेट दर्द की समस्या हो सकती है|
  • यदि दवाई आपके ऊपर काम नहीं कर रहा तो उलटी हो सकती है|
  • साइड इफ़ेक्ट के तौर पर अपच हो सकता है|
  • Zifi 200 tablet के सूट न करने पर डायरिया या दस्त भी देखने को मिलता है|

ऊपर हमने ( Zifi 200 tablet uses in Hindi ) Zifi 200 tablet के इस्तेमाल करने पर यदि किसी प्रकार का दुस्प्रभाव व्यक्ति पर देखने को मिलता है तो उसके बारे में हमने आपको जानकारी दी है|

ज़िफी 200 टेबलेट एक एंटीबायोटिक दवाई है और यदि यह दवाई लेने पर किसी की उलटी, पेट दर्द, या सिर दर्द की समस्या होती है तो इसका अर्थ यह हो सकता है की यह दवाई आपके ऊपर सूट नहीं कर रहा ऐसे में आपको तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और Zifi 200 tablet के सूट न करने पर कोई घबराने की बात नहीं है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

Zifi 200 tablet के इस्तेमाल से जुडी सावधानियां | Zifi 200 tablet uses and related warnings

Zifi 200 tablet के इस्तेमाल से जुडी सावधानियां
Zifi 200 tablet के इस्तेमाल से जुडी सावधानियां – Zifi 200 tablet uses in Hindi

किसी भी प्रकार की दवाई चाहे आयुर्वेदिक, होमेओपोथिक या एलोपैथिक हो इनके इस्तेमाल से पहले इस्तेमाल से जुडी सावधानियों के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है वरना कई प्रकार के दुस्प्रभाव देखने को मिलते है| Zifi 200 tablet के इस्तेमाल से जुडी सावधानी में सबसे मुख्य सावधानी तो ये रखनी चाहिए की इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

ज़िफी 200 टेबलेट के इस्तेमाल से जुडी सामान्य सावधानियां|

  • यह दवाई डॉक्टर के द्वारा पूरा चेक अप के बाद दी जाती है इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का उपयोग कभी न करें|
  • गर्भवती महिला को इस दवाई के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर जरूर डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए|
  • स्तन पान कराने वाली महिला को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए|
  • यदि पहले से ही कोई एंटीबायोटिक दवाई चल रही है तो इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए|
  • इस दवाई को हमेशा खाना खाने के आधे घंटे बाद लें|
  • इस दवाई का कभी भी ओवर डोज नहीं लेना चाहिए|
  • Zifi 200 tablet कभी भी बच्चों को न दें बच्चो के लिए Zifi 100 tablet आती है|

( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

ज़िफी 200 टेबलेट को इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए और इस बात की सावधानी अवस्य रखनी चाहिए की यह टेबलेट गर्भवती या स्तन पान कराने वाली महिला न लें|

चलिए अब Zifi 200 tablet को कैसे लेना चाहिए व इसका क्या खुराक होनी चाहिए इसके बारे में थोड़ी जानकारी Zifi 200 tablet uses in Hindi के इस आर्टिकल में ले लेते है|

Zifi 200 tablet Dosage & How to Take in Hindi ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

Zifi 200 tablet एक एंटीबायोटिक टेबलेट है इसी कारण इस दवाई को खाना छाने के बाद लेना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लाभ देखने को मिले इस दवाई का दो वेरिएंट Zifi 100 tablet और Zifi 200 tablet मिलता है जो अलग अलग उम्र के लिए है|

Zifi 100 tablet को 1 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है और यह सुबह शाम 1 – 1 टेबलेट मरीज को लेनी होती है|

Zifi 200 tablet 12 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए बनायी गयी है है इसको भी सुबह शाम खाना खाने के बाद 1 – 1 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है| ( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

जिस तरह किसी भी दवाई के उपयोग से पहले उसके बारे में सावधानियां व दुस्प्रभाव का जानकारी होना आवश्यक है उसी प्रकार दवाई का सही लाभ पाने के लिए दवाई के उपयोग के सही Dosage और दवाई को कैसे लें इसके बारे में भी जरूर जानकारी होना चाहिए|

Zifi 200 tablet price

Zifi 200 tablet का पूरा पत्ता लगभग ₹100 तक में सामान्य दवाइयों की दूकान में देखने को मिल जाती है जिसमे 10 Zifi 200mg की टेबलेट होती है| इस टेबलेट को बिना किसी डॉक्टर के पर्ची के ख़रीदा नहीं जा सकता लेकिन यदि आप कही से खरीद भी लेते है तब भी इस दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग न करें|

( Zifi 200 tablet uses in Hindi )

यहाँ तक हमने Zifi 200 tablet uses in Hindi के लेख में Zifi 200 tablet uses से लेकर Zifi 200 tablet के लाभ, Zifi 200 tablet benefits, Zifi 200 tablet uses, साइड इफ़ेक्ट, दवाई के उपयोग से जुडी सावधानियां व Dosage इत्यादि के बारे में सभी जानकारियाँ दी है आशा करते है आपको सभी जानकारी सही से समझ आई होंगी|

क्या Zifi 200 tablet को बुखार में इस्तेमाल कर सकते है?

Zifi 200 tablet बहुत ही अच्छा एंटीबायोटिक टेबलेट है जो बहुत बड़े बेक्टेरिअल इन्फेक्शन से जुड़े परेशानियों को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है| Zifi 200 tablet को वायरल इन्फेक्शन के लिए नहीं बनाया गया है इसलिए खांसी, बुखार व सर्दी पर यह एंटीबायोटिक टेबलेट को यदि डॉक्टर सुझाव दे तभी उपयोग करें|

क्या Zifi 200 tablet बुखार में इस्तेमाल कर सकते है?

Zifi 200 tablet बेक्टेरिअल इन्फेक्शन या जीवाणु संक्रमण से होने वाले बिमारिओं के लिए बहुत अच्छी एंटीबायोटिक दवाई है लेकिन वायरल इन्वेक्तिओन या वायरस से होने वाले सामान्य खासी, सर्दी व बुखार में यह उपयोगी नहीं है| टाईफायीड के बुखार में Zifi 200 tablet का उपयोग किया जा सकता है|

Which antibiotic is best for viral fever?

कोई भी एंटीबायोटिक वायरल इन्फेक्शन या फ्लू पर काम नहीं करता बल्कि वह बेक्टेरिअल इन्फेक्शन पर काम करता है| यदि आपको खांसी बुखार या सर्दी के लिए एंटीबायोटिक की दवाई चाहिए तो इसके लिए डॉक्टर से सलाह लें|

निष्कर्ष

Zifi 200 tablet uses in Hindi के इस लेख में हमने Zifi 200 tablet uses, Zifi 200 tablet के लाभ, Zifi 200 tablet benefits, Zifi 200 tablet uses, साइड इफ़ेक्ट, सावधानियां व Dosage इत्यादि के बारे में बहुत ही सरल सब्दों में सारी जानकारी देने की कोसिस की है|

इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप Zifi 200 tablet के बारे में उसके सही इस्तेमाल, लाभ व दुस्प्रभाव के बारे में सभी जानकारी जान पाएंगे| यदि आपने Zifi 200 tablet uses in Hindi का यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है तो हम आशा करते है की आपको सही जानकारी इस लेख को पढ़ कर मिली होगी|

READ MORE

4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment