tp-link n300 wireless range extender review in Hindi

क्या आप tp-link n300 wireless range extender के बारे में अच्छी और ख़राब बातें जानना चाहते है या फिर आप ये जानना चाहते है की tp-link n300 wireless range extender आपके लिए अच्छा है या नहीं, अथवा tp-link n300 wireless range extender review जानना चाहते है| चलिए इन सब बातो को इस लेख में जानते हैं| 

अभी का समय इंटरनेट का समय है क्योंकि हम सब जानते है अभी के समय में खाना और पानी जैसे सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक इंटरनेट भी है| कई लोगों के लिए तो अभी के समय में बिना इंटरनेट के एक घंटा भी जीना मुश्किल हो जाता है| 

जब से हमने CORONA काल देखा है तब से हमारी जिंदगी कितनी बदल चुकी है ये हम सब लोग जानते है| शहरों में तो स्कूल की पढाई से लेकर ऑफिस के काम तक घर में करना सीखा है, इन सब में इंटरनेट ने सभी लोगों का बहुत साथ दिया है चाहे पढ़ाई के मामले में हो या ऑफिस के काम के मामले में| 

एक पुरे घर में इंटरनेट के लिए वाईफाई बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि ये एक ही डिवाइस से घर में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर चीजों को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है और अधिकतर लोग वाईफाई का इस्तेमाल करते है इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए| 

जिन लोगों का घर 2-3 मंजिल का होता है वो या तो एक ही घर में दो-दो वाईफाई राऊटर का इस्तेमाल करते है या फिर बहुत ही महंगी किस्म के राउटर या इंटरनेट प्लान का इस्तेमाल करते है जिससे अधिक दूरी तक इंटरनेट पहुँच सके और घर के कोने कोने में इंटरनेट का इस्तेमाल हो पाए| 

जिन लोगों को एक ही राऊटर से इंटरनेट का इस्तेमाल करना है लेकिन वाईफाई राऊटर का रेंज एक सिमित दुरी तक होती है ऐसे में रेंज बढ़ाने के लिए wireless router range extender का इस्तेमाल करते है range extender की मदद से वाईफाई राऊटर की रेंज को काफी दुरी तक बढ़ाया जा सकता है| 

चलिए आज जानते है tp-link n300 wireless range extender जो की एक वाईफाई राऊटर की रेंज को बढ़ाने वाला एक डिवाइस है|

tp-link n300 wireless range extender review

tp-link n300 range extender
tp-link n300 range extender review in Hindi

tp-link n300 wireless रेंज एक्सटेंडर tp-link का एक डिवाइस है जिसको वाईफाई राऊटर की रेंज को बढ़ाने के लिए बनाया गया है| tp-link कंपनी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बढ़िया वाईफाई जुड़े प्रोडक्ट को बनाने के लिए जानी जाती है|

tp-link n300 wireless range extender एक सिंगल बेंड वाईफाई राउटर रेंज एक्सटेंडर है| ये एक्सटेंडेर केबल 2.4Ghz फ्रीक्वेंसी वाले वाईफाई राऊटर के रेंज को ही बढ़ा सकता है अगर आपके पास 5Ghz फ्रीक्वेंसी वला वाईफाई राऊटर है तो उसमे ये 5Ghz राऊटर का रेंज बढ़ाने में काम नहीं आएगा|

2.4 GHz or 5GHz वाईफ़ाई राउटर क्या होते हैं|

tp-link n300 wireless range extender किसी भी सिंगल बेंड वाईफाई राउटर से कनेक्ट होने के बाद उसका रेंज 15-25 मीटर तक बढ़ाने की क्षमता रखता है| अगर वाईफाई राऊटर और एक्सटेंडर के बीच कोई दिवार नहीं है तब यह 20-25 मीटर तक रेंज को बढ़ा सकता है और अगर वाईफाई राउटर और एक्सटेंडर के बीच कोई दिवार आ जाये तब 10-15 मीटर तक की दुरी बढ़ा सकता है|

कोई भी वाईफाई राऊटर रेंज एक्सटेंडर हो उसको मुख्य तोर पर वाईफाई राऊटर से मिलने वाले सिंग्नल को अधिक करने के लिए ही ख़रीदा जाता है इसीलिए रेंज के बारे में वाईफाई राऊटर रेंज एक्सटेंडर को खरीदने से पहले जानना आवश्यक है|

रेंज एक्सटेंडर और राऊटर बीच की दूरी

tp-link n300 wireless range extender को वाईफाई राउटर से वायरलेस कनेक्ट होने के लिए वाईफाई राउटर का 15-20 प्रतिशत सिग्नल tp-link n300 रेंज एक्सटेंडर को मिलना चाहिए|

 कोई भी वाईफाई राऊटर रेंज एक्सटेंडर हो या वाईफाई सिंग्नल बूस्टर, उसको Main wi-fi राऊटर का सिग्नल बढ़ाने के लिए Main wi-fi राऊटर से कनेक्ट होकर रहना पड़ता है इसलिए रेंज एक्सटेंडर और राऊटर बीच की दूरी को भी जानना बहुत आवश्यक होता है वाईफाई राउटर रेंज एक्सटेंडर को खरीदने के लिए|

tp-link n300 की कनेक्टिविटी अच्छा है इस रेंज एक्सटेंडर को Main wi-fi राउटर से सही दूरी पर रखकर कनेक्ट किया जाए तो इसके कनेक्टिविटी में कोई परेशानी नहीं होती| 

यह रेंज एक्सटेंडर कम कीमत में आने वाला सबसे बढ़िया रेंज एक्सटेंडर है लेकिन कुछ ग्राहकों के द्वारा बताया गया है की ये tp-link n300 रेंज एक्सटेंडर लगातार इस्तेमाल होने पर कुछ घंटो के बाद अचानक से डिस्कनेक्ट हो जाता है और पुनः कनेक्ट हो जाता है| 

अगर आप कोई ऐसा काम करते है जिसमे एक मिनट के लिए भी इंटरनेट के चले जाने से आपका पूरा काम खराब हो सकता है तब आपको इस रेंज एक्सटेंडर को नहीं चुनना चाहिए लेकिन घरो में इस्तेमाल करने केलिए ये एक्सटेंडर बहुत बढ़िया है|

  • इस tp-link n300 range extender पर आपको 3 साल की वार्रन्टी मिलती है अगर यह एक्सटेंडर ख़राब हो जाये तो आप tp-link के सर्विस सेण्टर में जाकर इसे फ्री में ठीक करवा सकते है| 
  • इसका सर्विस सेंटर आपके घर के आस पास हुआ तो ठीक है वर्ना वार्रन्टी क्लेम करने में दिक्कत आ सकती है| 
  • अगर आप ये रेंज एक्सटेंडर लेते है तो डिलीवरी के बाद इसको पूरी तरह जांच ले| 
  • tp-link n300 range extender लगभग हर तरह के डिवाइस के साथ आराम से कनेक्ट हो जाता है|
tp-link n300 range extender connectivity
tp-link n300 range extender connectivity
  • जिसको सिंगल बैंड (2.4GHz) वाईफाई राऊटर का रेंज बढ़ाना है उसके लिए ये अच्छा है| 
  • जिसको 300 mbps तक की इंटरनेट स्पीड वाले राऊटर की रेंज बढ़ाना है उसके लिए ये रेंज एक्सटेंडर बढ़िया है| 
  • 3-4 कमरे वाले BHK वाले फ्लैट के लिए और दो मंजिला घर के लिए ये एक्सटेंडर अच्छा है| 
  • जिनको बजट में एक बढ़िया कंपनी वाला वाईफाई रेंज एक्सटेंडर चाहिए उसके लिए ये अच्छा है|
  • अगर आप यूट्यूब या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग करते है तो उसके लिए आपको ये राऊटर छोड़कर कोई दूसरा राऊटर लेना चाहिए क्योंकि कुछ समय लगातार इस्तेमाल करने के बाद ये कुछ सेकंड के लिए डिस्कनेक्ट हो जाता है फिर कनेक्ट हो जाता है| 
  • कुछ घंटों के अंतराल में ये tp-link n300 range extender Main wi-fi राउटर से डिस्कनेक्ट और कनेक्ट होने लगता है|

वाईफाई रेंज एक्सटेंडर क्या है?

रेंज एक्सटेंडर एक ऐसा डिवाइस होता है जो किसी भी वाईफाई राऊटर से कनेक्ट होकर उसके सिंग्नल के रेंज को बढ़ा देता है जिससे वाईफाई राऊटर का इंटरनेट का इस्तेमाल थोड़ा अधिक दुरी तक किया जा सके|

क्या रेंज एक्सटेंडर वाईफाई के इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा देता है?

नहीं, रेंज एक्सटेंडर वाईफाई से मिलने वाले सिंग्नल को अपने अंदर लगे डिवाइस से कुछ अधिक दुरी तक बढ़ा देता है| रेंज बढ़ाने पर भी इंटरनेट की स्पीड Main Wi-Fi राऊटर के इंटरनेट की स्पीड के बराबर या कम रहता है|

Rate this post

Leave a Comment