वाईफाई राऊटर की रेंज 50-60 प्रतिशत तक कैसे बढ़ाये | 5 Tips Wifi Ki Range Kaise Badhaye

Wifi Ki Range Kaise Badhaye : वाईफाई राउटर की रेंज को बढ़ाने के घरेलु तरीके जिससे वाईफाई राऊटर की रेंज 50-60 प्रतिशत तक बढ़ा सकते है| क्या आप जानना चाहते है वाईफाई राउटर की रेंज को बढ़ाने के तरीको के बारे में| 

वाईफाई राऊटर आज के इंटरनेट के ज़माने में कितना जरूरी है ये हम सब जानते है| अभी के समय में इंटरनेट पर पढाई से लेकर ऑफिस के काम तक हो रहा है ऐसे स्थिति में अगर हमारा वाईफाई राऊटर बिगड़ जाता है, वाईफाई की स्पीड बहुत कम आने लगती है, राउटर बार बार डिसकनेक्ट हो जाता है या सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से कोई प्रॉब्लम होता है तो ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ जाता है| 

अभी के समय में हमे छोटी से छोटी और जरूरी से जरूरी कामो को करने के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और ये बात भी है अधिकतर काम वाईफाई के इंटरनेट की मदद से होता है तो ऐसे में हमारा वाईफाई राऊटर को सही से इतेमाल करना जरूरी है वरना बहुत परेशानी हो सकता है| 

वाईफाई राउटर की रेंज
वाईफाई राउटर की रेंज कैसे बढ़ाये (Wifi Ki Range Kaise Badhaye)

वाईफाई राऊटर से जुडी छोटी मोटी परेशानियों से निपटने के लिए और छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर वाईफाई की रेंज 50-60 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए Wifi router ki range kaise badhaye, Tenda wifi router ki range kaise badhaye या 5 tarike wifi router ki range badhane ke liye इस लेख को पढ़ते है|  

वाईफाई राउटर की रेंज कैसे बढ़ाये | Wifi Ki Range Kaise Badhaye

एक ही वाईफाई राऊटर से पुरे घर तक इंटरनेट की फ़ास्ट स्पीड कैसे पंहुचा सकते है और पुरे 4-5 कमरों वाले ऑफिस में एक ही राऊटर से इंटरनेट की स्पीड का पूरा इस्तेमाल कैसे कर सकते है, इन सब बातो को जानने के लिए इस लेख में बताये गए तरीको को एक बार अपना के देखिये| 

इस लेख में बताये गए तरीको से छोटा सा छोटा राऊटर और बड़ा से बड़ा राऊटर दोनों की स्पीड और वाईफाई रेंज को 50-60 प्रतिशत तक बढ़ा सकते है

राउटर को हमेशा ऊंचाई पर रखें

जब कभी हम वाईफाई राऊटर को बिलकुल किसी डेस्क के निचे या कंप्यूटर के बिलकुल पास या फिर ऐसे जगह पर वाईफाई राऊटर चारो तरफ से किसी न किसी चीज से घिरा हुआ हो तो कितना भी High Specification वाला या ज्यादा रेंज वाला वाईफाई राऊटर हो उसकी स्पीड कम हो ही जाती है| 

वाईफाई राऊटर हमारे कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या TV इन सब में इंटरनेट पहुँचाने के लिए वायरलेस तरीके से कनेक्टेड रहती है अगर इस वायरलेस कनेक्शन के बीच कोई रुकावट आ रहा हो तो वाईफाई राउटर की स्पीड और रेंज निश्चित तोर पर कम हो जाती है| 

अगर हम चाहते है की वाईफाई राऊटर से हमे अच्छा इंटरनेट स्पीड मिले और राऊटर का रेंज भी बहुत बढ़िया हो तब आपको अपने वाईफाई राऊटर को हमेशा ऐसे जगह पर रखना चाहिए जिससे वाईफाई राऊटर बिना किसी रुकावट के आपके कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और TV से कनेक्ट हो सके और बिना किसी रुकावट के लिए आपको राऊटर को हमेशा किसी ऊंचाई वाले जगह पर रखना चाहिए

अगर आपके राउटर को वायरलेस तरीके से आपके डिवाइस में कनेक्ट होने में कोई परेशानी नहीं आ रही तो इसका भी ध्यान रखना चाहिए की आप जिस डिवाइस में वाईफाई राउटर से इंटरनेट इस्तेमाल करना चाह रहे हे उसको भी वाईफाई राउटर से कनेक्ट होने में कोई दिक्कत न आ रही हो|

अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रॉनिक के सामान से दूर रखें

किसी भी प्रकार का वाईफाई राउटर वायरलेस तरीके से काम करने के लिए रेडियो वेव्स या रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है| 

वाईफाई राउटर के साथ ही हमारे मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, CPU, ब्लूटूथ स्पीकर और TV इत्यादि भी रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है| 

जिस जगह पर पहले से ही अधिकतर डिवाइस काम करने के लिए रेडियो वेव्स/फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करती है वहां अगर किसी वाईफाई राउटर का इस्तेमाल करते है तो राउटर का इस्तेमाल करते है जो की खुद रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है हमारे डिवाइसेस से कनेक्ट करने के लिए तब अधिकतर वाईफाई राउटर में इंटरनेट की स्पीड और रेंज दोनों कम देखने को मिलती है

अगर आप वाईफाई राऊटर को थोड़े ऐसे जगह पर रखते है जहाँ पर पहले से ही रेडिओ फ्रीक्वेंसी पर काम करने वाले डिवाइस नहीं है तो वाईफाई राऊटर के लिए काम करना आसान रहता है और वाईफाई की स्पीड और रेंज दोनों ज्यादा देखने को मिलती है|

Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल

खुले जगह में नॉर्मल वाईफाई राउटर का रेंज 80-100 मीटर की होती है और बिल्डिंग वाले इलाके में 25-35 मीटर तक की रेंज होती है अगर आप आपने सामान्य राऊटर की रेंज बढ़ाना चाहते है तो वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते है| 

अगर आपका घर दो मंजिला है और आप चाहते है की दोनों मंजिलो पर वाईफाई राउटर से इंटरनेट की बहुत बढ़िया और फुल स्पीड आये तब आपको वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए| वाईफाई एक्सटेंडर के इस्तेमाल से वाईफाई की रेंज बहुत अधिक दुरी तक बढ़ाई जा सकती है बिना इंटरनेट की स्पीड की कमी के| 

वाईफाई एक्सटेंडर इंटरनेट की स्पीड में कमी किये बिना वाईफाई की रेंज को बढ़ा देता है इसीलिए राऊटर की रेंज बढ़ने के लिए इसको बड़े ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है|

2.4GHz Wi-Fi Router range Extender

Single band or dual band wi-fi router kya hai

How to increase wifi range in english

वाईफाई राऊटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें

मेटल रिफ्लेक्टर बहुत ही सस्ता और अच्छा जुगाड़ है वाईफाई राऊटर की रेंज को बढ़ाने का| मेटल रिफ्लेक्टर की मदद से किसी भी फाइफाई राऊटर की रेंज को किसी एक खास दिशा में मोड़ा जा सकता है और बढ़ाया जा सकता है जिससे हमें जिस दिशा में वाईफाई राऊटर की इंटरनेट अधिक आवस्यकता होगी उसी तरफ अधिक स्पीड में इंटरनेट मिलेगा|

मेटल रिफ्लेक्टर क्या है :- मेटल रिफ्लेक्टर एक घरेलु जुगाड़ है जिससे वाईफाई रायटर की इंटरनेट स्पीड और रेंज दोनों को बढ़ाया जा सकता है| निचे दिखाए गए वीडियो को देखकर बड़ा ही आसान तरीके से मेटल रिफ्लेक्टर घर पर बना सकते है|

वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें

कुछ लौ क्वालिटी वाले वाईफाई राउटर होते है जो कुछ समय तक ठीक ठाक काम करने के बाद अचानक से इंटनेट की स्पीड बहुत कम देने लगते है अथवा उस राउटर की रेंज बहुत कम हो जाती है इसीलिए इन राउटर को महीने में एक बार रिसेट जरूर करना चाहिए इससे वाईफाई राउटर की स्पीड और रेंज दोनों निश्चित तोर पर बढ़ जाती है| 

अगर वाईफाई राऊटर को रिसेट करने पर भी इंटरनेट की स्पीड में सुधर नहीं होता तो आपको आपके ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर के पास बात करनी चाहिए|

Tenda वाईफाई राऊटर का रेंज कैसे बढ़ाये

  • अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रॉनिक के सामान से दूर रखें
  • बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल
  • वाईफाई राऊटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें
  • वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Wifi Ki Range Kaise Badhaye इसके बारे में बताया है। वाईफाई राऊटर किसी भी प्रकार का हो इस लेख में बताये गए तरीको के इस्तेमाल से वाईफाई राऊटर की रेंज और स्पीड दोनों में वृद्धि होती है| आसा करता हु इस लेख को पढ़कर आपको वाईफाई राउटर की रेंज कैसे बढ़ाये इसका जवाब जरूर मिला होगा.

4.5/5 - (15 votes)

Leave a Comment