Kapil Sharma: गुरु रंधावा के संग सिंगिंग में कपिल शर्मा का हुआ डेब्यू, T-Series पर कपिल शर्मा का गाना होगा रिलीज़

Kapil Sharma and Guru Randhawa: भारत देश के सबसे बड़े कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा गुरु रंधावा के साथ सिंगिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं| गुरु रंधावा के संग सिंगिंग में कपिल शर्मा का हुआ डेब्यू गाना “ALONE” T-Series पर रिलीज़ होने वाली है|

गुरु रंधावा वर्तमान समय के ऐसे सिंगर है जिनके यूट्यूब पर लगभग सभी गाने सुपरहिट जाते हैं उनके साथ कपिल शर्मा ने सिंगिंग में डेब्यू किया है।

यदि आप “द कपिल शर्मा शो” को रोजाना देखते होंगे तो आपको याद होगा कि गुरु रंधावा जब हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार के साथ अपना गाना “डिजाइनर” के प्रमोशन के लिए आए थे तब गुरु रंधावा ने कपिल शर्मा के साथ गाना बनाने का वादा किया था, इसी वादा को वो पूरा करने जा रहे है.

कपिल शर्मा और गुरु रंधावा ने किया पोस्ट

Kapil Sharma और Guru Randhawa दोनों का एक साथ आने वाला गाना “ALONE” जो की T-Series पर रिलीज होगा इस बात की जानकारी गुरु रंधावा और कपिल शर्मा दोनों ने ही 29 फरवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कवर फोटो शेयर करके दिया|

कवर फोटो में ऐसा है गुरु रंधावा और कपिल शर्मा का लूक

गुरु रंधावा के साथ सिंगिंग में कपिल शर्मा ने जिस गाने का डेब्यू किया है वह विश्व के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल t-series पर आने वाला है|

गुरु रंधावा के संग सिंगिंग में कपिल शर्मा का हुआ डेब्यू
गुरु रंधावा के संग सिंगिंग में कपिल शर्मा का हुआ डेब्यू

गाने का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें गुरु और कपिल शर्मा दोनों एक प्रेम में नजर आ रहे हैं और पोस्टर में बड़े अक्षरों में “ALONE” लिखा हुआ देखा जा सकता है। 

पोस्टर के Kapil Sharma और Guru Randhawa का साथ में आने वाला गाने का शीर्षक “ALONE” होने वाला है और गाना t-series म्यूजिक लेवल के साथ रिलीज होने वाली है|

कब होगा गुरु और कपिल का गाना रिलीज़ ? । “Alone” Guru Randhawa and Kapil Sharma song release date

कल शाम Guru Randhawa और Kapil Sharma दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले सॉन्ग “ALONE” का पोस्टर शेयर किया है और गुरु रंधावा के साथ कपिल शर्मा का सिंगिंग में डब्लू की जानकारी दी है गाना टी-सीरीज के YouTube चैनल पर रिलीज होगी लेकिन गाने की रिलीज डेट की जानकारी अभी नहीं बताई गई है|

कपिल शर्मा का यह पहला सिंगिंग में डेब्यू वीडियो सॉन्ग होने वाला है इसीलिए दोनों के फैंस Guru Randhawa and Kapil Sharma के आने वाले सॉन्ग के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Read Also

मीका सिंह ने किया कमेंट

जैसे ही Guru Randhawa और Kapil Sharma के आने वाले सोंग “Alone” का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही मीका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा “वाह क्या बात है, एक ही फ्रेम में दो रॉक स्टार”| साथ में बादशाह और जस्सी के साथ कई बड़े सेलिब्रिटी ने बधाई दी है और लाखों की संख्या में फैंस ने कपिल शर्मा और गुरु रंधावा को आने वाले सॉन्ग के लिए बधाई दी है

सिंगिंग के लिए भी जाने जाते है कपिल शर्मा

गुरु रंधावा यूट्यूब पर सबसे हिट गाना देने वाले भारतीय सिंगर में से एक हैं जिनके गाने ऑनलाइन यूट्यूब पर सैकड़ों करोड़ों की संख्या में देखे जाते हैं इनके साथ कपिल शर्मा जो की वर्तमान में कॉमेडी के किंग कहे जाते हैं वह सिंगिंग में अपना डेब्यू कर रहे हैं|

आपको बता दें कि कपिल शर्मा सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं यदि आप कपिल शर्मा के शो देखते होंगे तो आप जरूर जानते होंगे अक्सर किसी न किसी मौके पर कपिल शर्मा अपने शो में कोई ना कोई गाना गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं और कपिल शर्मा को गाने का बहुत शौक भी है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment