Kangana Ranaut Emergency: अपनी संपत्ति को गिरवी रख कर ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने किया है काम 90 करोड़ की ‘धाकड़’ फिल्म बुरी तरह हुई थी फ्लॉप

Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत की 2023 की पहली फिल्म इमरजेंसी 20 अक्टूबर 2023 को थियेटर में रिलीज होने वाली है कंगना रनौत ने हाल ही में मीडिया को अपने इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के बारे में बताया है और इसके लिए बड़ी सी पार्टी भी रखी थी। 

 कंगना रनौत ने ना केवल इस फिल्म में अभिनय किया है बल्कि उन्होंने इस फिल्म में अपना निर्देशन भी दिया है और फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। 

आपको बता दें पिछले ही वर्ष 2022 में कंगना की एक और फिल्म काफी बड़े बजट के साथ रिलीज़ हुई थी “धाकड़” जिसका बजट ₹90 Crore था जोकि रिलीज होने के बाद वर्ल्ड वाइड 4 करोड़ों रुपए का भी कलेक्शन नहीं कर पाई थी। 

Kangana Ranaut Tweet on Emergency

Kangana Ranaut Tweet on Emergency
Kangana Ranaut Tweet on Emergency

कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में हमारे भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभाने वाली है इस मौके पर बात करते हुए Kangana Ranaut ने फिल्म के लिए अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखने की मीडिया रिपोर्ट्स पर भी रिएक्ट किया।

21 जनवरी 2023 को जब कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के शूटिंग पूरी होने की जानकारी मीडिया को दी तब उन्होंने कहा इसके लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा मुश्किल लोकेशन पर जाकर शूटिंग करने से लेकर अपनी सभी संपत्तियों को गिरवी रखने तक, कंगना ने बताया उनके लिए यह प्रोजेक्ट पूरा करना आसान नहीं था।

‘इमरजेंसी’ के लिए कंगना रनौत ने गिरवी रखी अपनी संपत्ति

डेढ़ साल बाद ट्विटर पर वापसी करते हुए कंगना ने सबसे पहले अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के बारे में बताया था

ट्विटर पर ट्वीट करने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली इंडिया की मणिकर्णिका क्वीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा – “मैं जो काम ठान लेती हूं, उसको अंजाम देकर ही रहती हूं। मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। एक मिनट में मैं कोई भी फैसला लेती हूं लेकिन मेरे लिए वो ज्यादा हो गया था कि शूटिंग के टाइम पर बैंकों के चक्कर लगाना, मूल्यांकन करना, फिर हमारी शूटिंग भी रुक रही थी। ये मेरे लिए थोड़ा सा थकाऊ था लेकिन कोई भी चीज दांव पर लगाना मेरे लिए बहुत बड़ा कोई फैसला नहीं है।” 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म में अभिनय करने के साथ साथ नेर्देशन भी कर रही है और फिल्म को प्रोड्यूस भी यही कर रही है इसलिए कंगना को अपने आपने वाली फिल्म को लेकर काफी आशाये है|

बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने अपने फ़िल्मी करिएर की शुरुआती दिनों को याद किया और कहा कि वह अपनी सारी संपत्तियों को खोने के बाद भी फिर शुरूआत कर सकती हैं|

कंगना के मुताबिक “वह इस शहर में 500 रूपए लेकर आई थी और अपने मेहनत से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया अगर वह पुरी तरह से बर्बाद हो जाती है तो भी वापस से कड़ी होकर वह सुरुवात कर सकती है उनमे इतना आत्मविश्वास है| कंगना ने मुझमें इतना आत्मविश्वास और इतनी हिम्मत है। मेरे लिए कोई संपत्ति इतना मायने नहीं रखती।”

‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म रिलीज़ तारीख

Kangana की ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को थिएटर में रिलीज होने वाली है| इस फिल्म में अनुपम खेर स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें 1970 के दशक में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है|

वहीं महिमा चौधरी को पुपुल जयकर की भूमिका में देखा जाएगा जो इंदिरा गांधी की दोस्त और विश्वासपात्र थीं| फिल्म में विशाक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले है|

Read Also

4.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment