Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स | Wi-Fi राउटर के लिए UPS क्या होता है

हम कितना भी महंगा वाईफाई राऊटर क्यों न ले कुछ परेशानियां वाईफाई राऊटर से जुड़ी ऐसी होती है जिसके कारण कभी कभी हमे बहुत से परिशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे हमें कई बार ठगी का भी सामना करना पड़ता है| 

वाईफाई राऊटर से जुड़ी बहुत सी परेशानियां जैसे पावर कट होने पर इंटरनेट का न चल पाना, इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो आना, राऊटर का रेंज कम हो जाना और राऊटर का ख़राब हो जाना इन सभी का हल ग्राहक सर्वे के Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स | Wi-Fi राउटर के लिए UPS क्या होता है इस लेख में आज हम जानेंगे|

UPS क्या होता है

UPS (uninterruptible power supply) ये एक ऐसा डिवाइस होता है जो हमारे काम की जगह पर पावर कट होने की स्थिति में हमारे कंप्यूटर या वाईफाई जैसे डिवाइस को कुछ समय के लिए पावर सप्लाई करती है जिससे हमारे द्वारा किये जा रहे जरुरी काम का पावर कट होने की स्थिति में नुकसान न हो| 

अगर आप कंप्यूटर को इस्तेमाल करते है या कंप्यूटर के हार्डवेयर के बारे में जानते है तो आपको जरूर ही UPS क्या होता है इसकी जानकारी होगी| 

UPS का इस्तेमाल अधिकतर कंप्यूटर में ही किया जाता है| लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों गुण में सामान होते हे लैपटॉप कंप्यूटर का एक छोटा रूप होता है जिसके अंदर कंप्यूटर के सभी कामों को करना संभव है लैपटॉप में खुद का बैटरी बैकअप लगा होता है जिसके कारण लैपटॉप को बिना इलेक्ट्रिसिटी के कभी भी चला सकते है| 

कंप्यूटर को निरंतर बिजली की आवश्यकता होती है अगर हम कंप्यूटर पे बहुत जरूरी काम कर रहे हो और तभी पावर कट हो जाये या बिजली चली जाये तब कंप्यूटर तुरंत ही ऑफ हो जाएगा और जो भी काम कंप्यूटर पे कर रहे होंगे वो पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा या फिर कुछ भी चीज सेव नहीं होगा इसी कारण कंप्यूटर के साथ UPS का इस्तेमाल करते है|  

Wi-Fi राउटर के लिए UPS क्या होता है

वाईफाई राऊटर को पावर कट होने की स्थिति में चलने के लिए Wi-Fi राउटर का UPS की जरुरत पड़ती है जो पावर कट होने पर वाईफाई राऊटर को जरुरत के अनुसार पावर सप्लाई करता है जिससे विदाई राऊटर ऑन रहता है और हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर पते हैं| 

जिस प्रकार पावर कट होने की स्थिति में कंप्यूटर को चलाने के लिए UPS की आवश्यकता पड़ती है जो जरुरत के अनुसार कुछ समय के लिए हमारे कंप्यूटर में पावर सप्लाई करता है जिससे कंप्यूटर चलता रहता है

 ठीक उसी प्रकार वाईफाई राऊटर भी पावर कट होने की स्थिति में तुरंत बंद पड जाती है अगर पावर कट होने पर भी हमे वाईफाई राऊटर से इंटरनेट चलना है तब हमे राऊटर को पावर सप्लाई करना पड़ेगा जिसके मदद से राऊटर ऑन होगा और हम वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे| 

Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

Use UPS for Wi-Fi Router

आपके घर में वाईफाई राऊटर लगा है और अगर आप ऐसे इलाके में रहते है जहा पावर कट होने की समस्या लगी रहती है या फिर आपको इंटरनेट की बहुत आवश्यकता होती है जहां राऊटर बंद हो जाये तो आपको बहुत  परेशानियों का सामना करना पड सकता है ऐसी स्थिति में आपको UPS का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए| 

RESONATE RouterUPS | CRU12V2A | Upto 4 Hours Power Backup for Wi-Fi
RESONATE RouterUPS | CRU12V2A | Upto 4 Hours Power Backup for Wi-Fi

जो Wi-Fi राउटर के लिए UPS होता है वो काफी समय तक पावर कट होने की स्थिति में आपके वाईफाई राऊटर को चालू करके रखता है जिसके कारण आपका राऊटर बंद होने से बच जाता है और आप इंटरनेट को इस्तेमाल कर पाते हैं|

Wi-Fi Router को ऊँचे स्थान पर रखना

जब भी कभी आप अपने घर या ऑफिस में वाईफाई लगाते है तब हमेशा कोशिश कीजिए की वाईफाई राऊटर को किस ऊँचे स्थान पर रखा गया हो|

चाहे आपका वाईफाई राऊटर सिंगल बेंड हो या ड्यूल बेंड अगर आप अपने राऊटर को किसी ऐसे कोने में रख देते हे जो चारो तरफ से घिरा हो और जिस डिवाइस में आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना है वो बिलकुल राऊटर से ऐसे दिशा में रखा हुआ है जहा से राऊटर का सीधा कनेक्शन डिवाइस से नहीं हो प् रहा तो आपको बहुत ही कम लेकिन आपके इंटरनेट की स्पीड में कमी देखने को मिलेगी|

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर

अगर आप नहीं जानते तो वाईफाई राऊटर 2.4GHz और 5GHz की फ्रीक्वेंसी पर चलती है जिनके पास ड्यूल बेंड राऊटर हे वो जानते होंगे की 5GHz की फ्रीक्वेंसी पर वाईफाई राऊटर इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छा देता है लेकिन 2.4GHz थोड़ा कम वाईफाई स्पीड देता है| 

अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो हम इस्तेमाल करते है जैसे मोबाइल फ़ोन, रेडियो व ब्लूटूथ जैसी चीजे जो वायरलेस तरीके से काम करते है ये सब डिवाइस 2.4GHz की फ्रीक्वेंसी पर काम करती है जिसके कारण वाईफाई राऊटर से इंटरनेट को आपके डिवाइस तक पहुँचने में कुछ मात्रा में समय लगता है क्योंकि अन्य डिवाइस भी अपनी फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके काम कर रही होती है| 

अगर आप सिंगल बेंड वाले राऊटर का इस्तेमाल करते है तब आप किसी मोबाइल फ़ोन में वाईफाई कनेक्ट करके रखिये और उसी मोबाइल से किसी व्यक्ति को कॉल कीजिये और अपने मोबाइल में कॉल करते वक्त इंटरनेट की स्पीड देखिये आपको आसानी से फर्क पता चल जायेगा 2.4GHz और 5GHz का| इसीलिए आप अपने वाईफाई राऊटर को किसी ऐसे स्थान पर रखिये जहा पर बहुत सरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसेस एक साथ न रखा हो| 

Single band or dual band wi-fi router kya hai

वाईफाई राऊटर को रिसेट करना 

जब भी कभी आपका राऊटर इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो देने लगता है तब आप सोचते होंगे की शायद सर्विस प्रोवाइडर के यहाँ से इंटरनेट स्लो आ रहा है लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता है| 

अगर आपका राऊटर इंटरनेट की स्पीड स्लो देने लग रहा है तब आपको महीने में एक बार कम से कम आपके वाईफाई राऊटर को रिसेट करना चाहिए जिससे आपका राऊटर प्रॉपर्ली काम करने लगेगा| 

10 Best wifi router for home under 1000 | How to buy best wifi router in hindi

How to claim warranty on amazon in hindi | Online shopping app par warranty kaise claim karte hein in hindi

Rate this post

Leave a Comment