भारत के राज्य मणिपुर और इसकी राजधानी इंफाल मैं काफी बड़ा बम धमाका हुआ है यह धमाका फैशन शो व्हेन यू के पास हुई जिसमें सनी लियोन शिरकत करने वाली थी|
फैशन शो व्हेनयू के पास बम धमाका हुआ है जिसमें किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है लेकिन धमाका काफी बड़ा हुआ है|
बताया जा रहा है धमाका कार्यक्रम स्थल से अर्थात फैशन शो व्हेन यू से महज 100 मीटर की दूरी पर शनिवार अर्थात आज के दिन सुबह 6:30 बजे के करीब हुआ है|
धमाका विस्फोट उपकरण ग्रेनाइट से हुआ है ऐसा इंफाल के पूर्व एसपी महारबाम प्रदीप सिंह ने मीडिया से कहा है।

मणिपुर के हट्टा कांगजीबंग क्षेत्र में बम का विस्फोट हुआ है विस्फोट फैशन शो वेन्यूज है करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ है वहां के अधिकारी बता रहे हैं कि धमाके में किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति की क्षति नहीं हुई है लेकिन धमाका फैशन शो व्हेन यू पर होता तो काफी क्षति हो शक्ति थी
फैशन शो में बॉलीवुड की काफी प्रसिद्ध एक्ट्रेस सनी लियोन भी शामिल होने वाली थी लेकिन दुर्घटना फैशन शो व्हेन यू से 100 मीटर की दूरी पर हुआ है इसीलिए एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गयी|
चीनी ग्रेनेड होने की आशंका
मणिपुर इंफाल के पूर्व एसपी महारबाम प्रदीप सिंह ने विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि विस्फोट शनिवार को सुबह करीब 6:30 बजे हुआ|
उन्होंने आगे बताया इस विस्फोट में किसी भी तरह कि कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। आगे पूर्व एसपी ने कहा जिस घटनास्थल पर विस्फोट हुआ है वह एक चीनी ग्रेनेड जैसा विस्फोटक उपकरण से हुआ है।
विस्फोट होने के तुरंत बाद ही सुरक्षाकर्मियों के द्वारा इलाके को घेराबंदी कर दी गई है और अपराधी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है|
जानकारी के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है अभी तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने मणिपुर इम्फाल के हट्टा कांगजीबंग इलाके में हुई विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पहले भी हो चुका है ऐसा धमाका
4 फरवरी शनिवार सुबह 6:30 बजे के बम विस्फोट की घटना से 1 महीने पहले भी जनवरी में मणिपुर राज्य में एक भयानक बम विस्फोट हुआ था|
यह धमाका मणिपुर के इंफाल के नागामपाल कंगजाबी लाईकांगबम लीकाई इलाके में हुआ था इस विस्फोट होने की घटना का लाइव फुटेज सामने आया था जिसमें 2 संदिग्धों को बाइक पर आते हुए देखा गया था और इन दो संदिग्धों ने ही आधी रात को बम ब्लास्ट किया ऐसा बताया गया|
बम ब्लास्ट में किसी की भी मृत्यु की सूचना अथवा किसी व्यक्ति के क्षति होने की सूचना नहीं मिली थी लेकिन जिस स्थान पर बम ब्लास्ट हुआ था उसके आसपास के लगभग सभी घरों के खिड़की दरवाजों के शीशे टूट गए थे व धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी।