[NEW] पथरी के दर्द के लिए टेबलेट | पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी

पथरी या किडनी स्टोन यह मानव शारीर में होने वाला बहुत गंभीर और आम समस्या में से एक है| यदि व्यक्ति के किडनी में पथरी हो जाये तो असहनीय दर्द का अनुभव होता है जो बहुत पीड़ादायक होता है, आज हम पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी के इस आर्टिकल में पथरी के दर्द के लिए टेबलेट और उपचार के बारे में जान्ने वाले हैं|

कहते है पथरी के कारण होने वाला दर्द केवल वही समझ सकता है जिसको पथरी हुआ हो बाकि अन्य लोग तो केवल अंदाजा ही लगा सकते है, यदि पथरी छोटे आकर का हो तो उसका इलाज बहुत सरलता से व दवाइयों से ही किया जा सकता है लेकिन जब पथरी का अकार बढ़ जाता है तब बहुत दर्द होता है|

यदि आप भी अचानक से होने वाले पथरी के असहनीय दर्द को रोकने के लिए तुरंत उपचार के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए| इस आर्टिकल में पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट इसके बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जो हर एक किडनी स्टोन से पीड़ित व्यक्ति को पढना चाहिए|

इस आर्टिकल में पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी के साथ साथ पथरी के दर्द के लिए टेबलेट और पथरी से जुडी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

CONTENTS SHOW

पथरी का दर्द क्यों और किस प्रकार होता है

पेशाब में कैल्शियम ऑक्जलेट या अन्य क्षार कानों की परस्पर अधिक मात्रा बन्ने से और शारीर में पानी की कमी से किडनी में धीरे धीरे कठोर पत्थर जैसा पदार्थ बन्ने लगता है जिसको पथरी या किडनी स्टोन कहते है| 

पथरी क्या होता है, क्यों होता है और किस प्रकार होता है
पथरी क्यों और किस प्रकार होता है – पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी

रिसर्च के अनुसार शारीर में यूरिक एसिड को मेंटेन रखने के लिए प्रयाप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए यदि यूरिक एसिड का संतुलन बिगड़ता है तो पथरी की बीमारी होने लगती है, प्रयाप्त मात्रा में पानी न पीना अधिकतर पथरी के बन्ने का मुख्य कारण होता है|

जब किडनी में बना ठोस पत्थर जैसा पदार्थ (पथरी/किडनी स्टोन) पेशाब को बहार निकलने के रास्ते में बाधा बन्ने लगती है तब पथरी का दर्द होना सुरु होता है, सरीरी में पथरी की बड़ी मात्रा होने पर यह किडनी और पेशाब के रस्ते को पूरी तरह अवरुद्ध करने लगता है जिससे, पथरी के जगह पर सुजन के साथ साथ असहनीय दर्द होने लगता है|

यदि पथरी के बीमारी का इलाज न कराये और पेशाब के रस्ते में लगातार अवरोध होने लगे तब यह किडनी को पूरी तरह ख़राब करने का भी कारण बनता है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

NOTE:- अधिक नमक और खनिज का सेवन करने पर व शारीर में पानी की मात्रा में कमी होने पर किडनी में कैल्शियम और यूरिक एसिड का जमाव होने लगता है और पत्थर जैसा पदाथ बन्ने लगता है जिसको किडनी स्टोन या पथरी कहते है|

किडनी स्टोन क्या है | पेट में पथरी के लक्षण

शारीर में पानी के कमी के कारण पेशाब में कैल्शियम ऑक्जलेट या अन्य क्षार कनों की परस्पर कमी से किडनी में पत्थर के जैसा ठोस पदार्थ बन्ने लगता है जिसको किडनी स्टोन या पथरी कहते है|

यदि आपको अचानक से शारीर में दर्द होने लगे तो आप कैसे पहचानेंगे की यह किडनी स्टोन अथवा पथरी का दर्द है या अन्य किसी चीज का दर्द है, यह जानने का बहुत आसान तरीका है जैसे

  1. यदि आपका टेस्ट हो रखा है और आपको जानकारी है की आपके दया या बाया किडनी में पथरी है व पेट के उन दोनों जगह में किसी स्थान पर दर्द हो रहा हो तो समझ जाये की वह किडनी स्टोन या पथरी का दर्द है|
  2. यदि पथरी का आकार छोटा है व वह किडनी के उपरी भाग में स्थित है तो पीठ के पीछे, पेट के उपरी हिस्से में दर्द हो सकता है|
  3. यदि पथरी किडनी से निकलने वाली मूत्र नाली या पाईप और मूत्राशय (ब्लेडर) के बीच में हो तब बहुत असहनीय दर्द होता है व ऐसे स्थिति में पेशाब करते वक्त या अन्य समय में भी अचानक दर्द होता रहता है|

( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

अकार में 4mm से 6mm तक की पथरी को दवाई देकर व सही खान पान से इलाज किया जा सकता है लेकिन इससे बड़ी आकार की पथरी को डॉक्टर के सही उपचार के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है, यदि आप बड़े आकर की पथरी का इलाज स्वयं से घर पर ही गरेलू उपचार के द्वारा करना चाहते है तब यह समस्या भविष्य में ठीक होने की जगह बढ़ सकता है और तकलीफदेय हो सकता है|

पथरी में दर्द क्यों होता है और कब होता है

यदि पथरी का आकार बड़ा हो जाये या किडनी से मूत्राशय के लिए निकलने वाली नली के बीच पथरी के कारण रास्ता बंद हो जाये या अवरोध उत्पन्न होने लगे तब पथरी के कारण बहुत असहनीय दर्द होना सुरु होता है|

पथरी के कारण किडनी और मूत्राशय की नली के बीच में रुकावट या अवरोध होने लगता है तब किडनी में या मूत्राशय तक के रास्ते में सुजन होने लगता है जिससे दर्द होना सुरु सोता है 

अन्य कारण जब पथरी के वजह से असहनीय दर्द होने लगता है वह निम्नलिखित है|

  1. यदि पथरी का आकर बड़ा हो जाये तब दर्द होने लगता है|
  2. पथरी के कारण पेशाब के रास्ते में रुकावट होने लगे तब दर्द होना सुरु होता है|
  3. किडनी स्टोन से यदि किडनी, युरेटर या ब्लेडर में सुजन होने लगे तब दर्द उठाना चालू होता है|
  4. यदि शारीर में पानी की कमी होने लगे तब दर्द होना चालू हो जाता है|
  5. अधिक नमक और खनिज का सेवन व शारीर में पानी की कम मात्रा होने पर किडनी में कैल्शियम और यूरिक एसिड का पत्थर बन्ने लगता है यदि प्रयाप्त मात्रा में पानी न पिए तो ये बढ़ने लगता है और दर्द होने लगता है|

ऊपर बताये गए यह बहुत सामान्य परिस्थीती है जब शारीर में पथरी के होने पर दर्द उत्पन्न होने लगता है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

पथरी का दर्द किस प्रकार होता है

व्यक्ति को किडनी स्टोन की समस्या हो जाये तो उसे निम्न प्रकार से दर्द महसूर हो सकता है व इस तरह का दर्द देखने को मिल सकता है|

  • यदि पथरी के कारण सुजन हो जाये तब लम्बे समय तक या थोड़े थोड़े समय में असहनीय दर्द होने लगता है|
  • यदि पथरी का आकर बहुत बड़ा हो तो बहुत अधिक दर्द लम्बे समय तक रहता है|
  • छोटे पथरी के कारण दर्द उठ रहा हो तो थोडा बहुत पैन किलर दवाई का उपयोग करने पर दर्द कम हो जाता है|

यहाँ तक हमने पथरी का दर्द क्यों और किस प्रकार होता है ? किडनी स्टोन क्या है ? पेट में पथरी के लक्षण, पथरी में दर्द क्यों होता है और कब होता है? व पथरी का दर्द किस प्रकार होता है इस बारे में चर्चा की है जिससे आपको पथरी के बारे में जानकारी मिल सके चलिए अब आगे विस्तार से पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट इत्यादि के बारे में जानते है|

पथरी के दर्द का तुरंत इलाज कैसे करें – पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

पथरी के दर्द का तुरंत इलाज कैसे करें
पथरी के दर्द के लिए टेबलेट – पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी

पथरी एक प्रकार का क्रिस्टलीय मिनरल पदार्थ होता है जो कैल्शियम और यूरिक एसिड के कारण बनता है शारीर में पानी की कमी के कारण पथरी की बिमारी हो सकती है और यह किडनी, मूत्राशय, पित्ताशय और अग्न्याशय में भी होता है, पथरी होने पर बहुत असहनीय दर्द होता है|

किडनी स्टोन या पथरी के होने पर बहुत ज्यादा दर्द होता है जिसका तुरंत इलाज न करने पर व्यक्ति की दर्द से मौत भी हो जाती है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

पथरी के तुरंत इलाज से मतलब है पथरी के दर्द का तुरंत इलाज, पथरी कितना भी बड़ा व किसी भी प्रकार का हो जब उसका दर्द उठता है तो बहुत तेज दर्द होता है इस दर्द को कुछ घरेलु उपचार से ठीक कर सकते है जो पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट के इस लेख में आगे विश्तार से जानेंगे|

NOTE:- असहनीय दर्द होने की स्थिति में बड़े बड़े डॉक्टर पैन किलर की दवाइयाँ देते है जिससे दर्द में तुरंत लाभ मिलती है जिसके बारे मेंपथरी के दर्द के लिए टेबलेट ” आगे जानेंगे उससे पहले पथरी के दर्द का तुरंत इलाज करने के लिए कुछ सामान्य घरेलु उपाय को अपना सकते है

यदि पथरी का दर्द रोजाना व थोड़े थोड़े मात्रा में हो तो उसके लिए निचे बताये गए निम्नलिखित उपाय अपना सकते है

1. अधिक पानी पिए

जैसा की हमने बताया है की पथरी एक प्रकार का क्रिस्टलीय मिनरल पदार्थ होता है जो कैल्शियम और यूरिक एसिड के कारण बनता है, यदि शारीर में यूरिक एसिड का संतुलन परस्पर नहीं बनता तो पथरी बन्ने लगता है और पथरी को रोकने के लिए व उससे होने वाले दर्द को रोकने के लिए यूरिक एसिड का संतुलन बनाये रखना जरुरी होता है|

पानी से शारीर में यूरिक एसिड का परस्पर संतुलन बना रहता है इसलिए चाहे आप पथरी के बिमारी से पीड़ित हो अथवा ना हो आपको पानी आवश्यकता अनुसार जरूर पीना चाहिए| सामान्य तौर पर एक व्यस्क को एक दिन में 4 से 6 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए|

शारीर के लिए कैल्शियम जरुरी होता है व अधिक कैल्शियम पेशाब के रास्ते निकल जाता है लेकिन शारीर में पानी की कमी व ग्रंथियों को ठीक से काम न करने पर यह पथरी का रूप लेने लगता है इसलिए अधिक पानी पिने से कैल्शियम और मिनिरल पेशाब के द्वारा सही से बहार निकल आते है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

2. निम्बू का रस पिए

निम्बू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है और शोध में पता चला है की नींबू कैल्शियम ऑक्सिलेट के क्रिस्टल के निर्माण को रोक सकता है, इसलिए आहार में निम्बू जैसे खट्टे फल खाने की सलाह दी जाती है|

पथरी से निजात पाने के लिए व पथरी के दर्द से निजात पाने के लिए रोजान निम्बू का रस या निम्बू पानी का सेवन करना सही रहता है| दराद निम्बू या छोटा निम्बू किसी का भी रस पिने से लाभ मिलता है|

निम्बू में विटामिन c होता है और अधिकतर खट्टे फलों में विटामिन c पाया जाता है जो पथरी के दर्द के साथ साथ पथरी के बिमारी को ठीक करने में भी बहुत लाभदायक होते है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

आम्बला, निम्बू व संतरा जैसे फलों का जूस बहुत फायदेमं होता है|

3. अश्वगंधा का रस पिए

अश्वगंधा के जड़ों की रस को पिने से न सिर्फ पथरी के दर्द का तुरंत इलाज होता है बल्कि इसको पिने से यदि पथरी के कारण या UTI के कारण किसी भी प्रकार का मूत्र मार्ग में जलन होता है तो है उसको भी बहुत अच्छे से ठीक करता है|

यदि आपके शारीर में पथरी गुर्दे(किडनी) से निकल कर मूत्र की नाली में पहुँच जाती है तो सुजन होने लगता है और बहुत दर्द भी होता है अश्वगंधा के रस को पिने से पेशाब के जलन में रहत मिलती है और पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी होता है|

4. नारियाल पानी पिए

पथरी का दर्द पथरी के कारण ही होता है और पथरी के दर्द से छुटकारा पाने के लिए शारीर में अधिक से अधिक तरल पदार्थ जाने चाहिए चाहे वह सादा पानी हो, निम्बू पानी हो या नारियल पानी|

नारियल पानी बहुत स्वच्छ और फाइबर से भरपूर होता है इसको पिने से पथरी के दर्द को रोकने में सहायता होती है|

5. गिलोय का चूर्ण खाएं

गिलोय एक प्रकार का बेल होता है जिसके तने पथरी के दर्द व पथरी से जुड़े कई समस्याओं को ठीक करने में बहुत कारगर माने जाते है| गिलोय के तने का चूर्ण को आम्बला के जूस के साथ पिने से पथरी के दर्द में बहुत राहत देखने को मिलती है|

गिलोय और आम्ब्ले की जूस को पिने पर यदि पथरी के कारण पेशाब में जलन हो रही हो या UTI के कारण जलन होती हो तो यह बहुत फायदेमंद होती है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

ऊपर कुछ बहुत सामान्य घरेलु तरीके बताये गए जिससे पथरी के बीमारी के कारण होने वाले दर्द को ठीक किया जा सकता है साथ ही छोटे आकार के पथरी को भी पूरी तरह ठीक करने के लिए ऊपर बताये गए तरीके बहुत लाभदायक होते है|

यदि आपके शारीर में बहुत बड़ी आकर की पथरी की सिकायत है व आपको अचानक से पथरी का बहुत असहनीय दर्द उठने लगे तो ऐसे में घरेलु नुस्के को अपनाने की जगह पथरी के दर्द के लिए टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है जिससे आपको कुछ समय के लिए डॉक्टर के पास पहुँचने तक का राहत मिल सके|

ऊपर हमने पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी के बारे में बहुत सी जानकारी जानी है अब आगे पथरी के दर्द के लिए टेबलेट के बारे में थोड़ी जानकारी विस्तार से जान लेते है|

READ MORE

पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

पथरी के दर्द के लिए टेबलेट
पथरी के दर्द के लिए टेबलेट – पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी

पथरी के कारण उठने वाला दर्द बहुत अचानक से होता है और बहुत असहनीय होता है किसी किसी व्यक्ति को इतना अधिक दर्द होता है की वह तनिक भी बर्दास्त नहीं कर पाते ऐसे में दर्द से राहत पाने के लिए पथरी के दर्द के लिए टेबलेट के तौर पर पैन किलर की दवाइयों का उपयोग किया जाता है|

जब पथरी के बीमारी से पीड़ित व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है तब डॉक्टर उसके इलाज के बाद पथरी के समस्या को आगे न बढ़ने के लिए व दर्द को रोकने के लिए दवाइयाँ देते है जिससे भविष्य में पथरी के दर्द का तुरंत इलाज किया जा सके| ( पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

कुछ दवाइयाँ व पथरी के दर्द के लिए टेबलेट ऐसे होते है जो डॉक्टर मरीज को असहनीय दर्द से राहत दिलाने के लिए तुरंत ही टेबलेट या पैन किलर के रूप में दे देते है चलिए ऐसे ही कुछ पथरी के दर्द के लिए टेबलेट के बारे में जान लेते है जिससे पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी किया जाता है|

1. MEFTAL-SPAS – पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

यह टेबलेट पथरी के दर्द का तुरंत इलाज के लिए व दर्द से राहत पाने के लिए दी जाती है| यह दवाई सामान्यतः डॉक्टर मरीज के इलाज के बाद दर्द को ठीक करने के लिए देते है| इस टेबलेट का उपयोग केवल दर्द से बचाव के लिए किया जाता है यह किडनी स्टोन या पथरी को ठीक करने में काम नहीं आती|

इस दवाई को केवल डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही ले सकते है|

2. DROTIN-M – पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

यह टेबलेट भी पथरी के दर्द का तुरंत इलाज के लिए दी जाती है इससे पथरी के कारण हो रहे दर्द में आराम मिलता है और इस दवाई को बिना डॉक्टर के इजाजत के नहीं दिया जाता|

3. Paracetamol 650mg Tablet – पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

यदि पथरी के कारण थोडा बहुत पेट दर्द या पीठ दर्द हो रहा हो तो पेरासिटामोल के 600 mg से ऊपर की टेबलेट ले सकते है इससे भी पथरी के दर्द का तुरंत देखने को मिलती है|

शायद आप लोग हैरान हो रहें हो लेकिन छोटे मोटे दर्द को ठीक करने के लिए पेरासिटामोल टेबलेट का भी पथरी के दर्द के लिए टेबलेट के रूप में उपयोग किया जा सकता है| इसको बिना डॉक्टर की सलाह के भी आप इस्तेमाल कर सकते है|

पथरी के असहनीय दर्द को ठीक करने के लिए निम्नलिखित सुई से दी जाने वाली दवाइयों का प्रयोग केवल डॉक्टर के द्वारा किया जाता है|

4. DICLOFENAC SODIUM INJECTION (पथरी के दर्द के लिए टेबलेट)

जब पथरी का मरीज दर्द के कारण डॉक्टर के पास जाते है तो अधिकतर डॉक्टर के द्वारा DICLOFENAC SODIUM INJECTION लगाया जाता है यह पथरी के दर्द का तुरंत इलाज के लिए बहुत अच्छी तरह काम करता है|

इस इंजेक्शन को केवल अनुभवी डॉक्टर मरीज के हालत को देख कर व समझ कर उपयोग करते है|

5. TRAMADOL HYDROCHLORIDE INJECTION (पथरी के दर्द के लिए टेबलेट)

यह इंजेक्शन किडनी स्टोन के मरीज को तब दी जाती है जब DICLOFENAC SODIUM INJECTION से पथरी के दर्द में आराम नहीं मिलता यज इंजेक्शन भी केवल अनुभवी डॉक्टर के द्वारा ही दी जाने वाली दवाई है|

ऊपर बताई गयी जितनी भी पथरी के दर्द के लिए टेबलेट व इंजेक्शन के बारे में बताई गयी है वह केवल डॉक्टर मरीज के हालत को जांच और परख कर देते है इसलिए इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के बिलकुल भी खुद से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

यदि पथरी के कारण दर्द हो रहा है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेकर सही दवाई लेनी चाहिए| यदि पथरी का आकर 4 से 6 mm या इससे छोटे हो तो उसका इलाज बिना किसी ऑप्रेसन के की जा सकती है व इससे बड़े आकर की पथरी का इलाज अछे डॉक्टर के मेडिकेशन अथवा ऑपरेसन इत्यादि के द्वारा की जाती है| ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

पथरी के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाइयों के नाम निम्नलिखित है|

  • कोस्कोपिन – Coscopin
  • हेल्थविट यूरिनीड सीडी कैप्सूल – Healthvit Urineed CD Capsule
  • डियोकोर्टिन कैप्सूल – Diucortin Capsule
  • कपिवा स्टोन गो जूस – Kapiva Stone Go Juice
  • जीवा गोकशुरा वरुनादि सिरप – Jiva Gokshura Varunadi Syrup
  • बर्बेरिस वल्गैरिस – Berberis Vulgaris
  • कैंथारिस – Cantharis

पथरी के दर्द उठने पर क्या करना चाहिए

यदि आपको नहीं पता है की आपो पथरी की बिमारी हो चुकी है अथवा पथरी के कारण आपको अचानक से बार बार दर्द उठने लगता है तो ऐसे में आप निम्नलिखित चीज़े कर सकते है|

1. यदि पथरी का दर्द है या नहीं पता न हो तो पहले दर्द कहाँ से हो रहा है व पथरी के दर्द के क्या लक्षण होते है इसके बारे में समझना चाहिए|

2. अचानक से पथरी के असहनीय दर्द उठने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए|

3. दर्द को कम करने के लिए व पथरी बिमारी को दूर करने के लिए सही खान पान पर ध्यान देना चाहिए व अधिक पानी पीना चाहिए|

4. छोटे मोटे दर्द को ठीक करने के लिए गर्म पानी से सेकाई की जा सकती है|

( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट )

पथरी के बीमारी होने पर क्या चीज़े खाना चाहिए अथवा क्या नहीं

पथरी के बीमारी होने पर क्या चीज़े खाना चाहिए अथवा क्या नहीं
पथरी के बीमारी होने पर क्या चीज़े खाना चाहिए अथवा क्या नहीं

पथरी के बिमारी होने पर क्या चीज खाना चाहए व क्या चीज नहीं वह निम्नलिखित है|

क्या खाना चाहिएक्या नहीं खाना चाहिए
पथरी के बिमारी होने पर प्रयाप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए|कैल्शियम और यूरिक एसिड में वृद्धि करने वाली चीजे नहीं खानी चाहिए|
खट्टे फल खाने चाहिएखाने में नमक का कम उपयोग करना चाहिए|
पेशाब में हो रहे जलन को ठीक करने के लिए नारियाल पानी पीना चाहिए|पालक व टमाटर नहीं खाना चाहिए|
आम्बला का जूस पीना चाहिए इससे पेशाब के जलन में रहत मिलती है|आलू, चाय व चावल नहीं खाना चाहिए|
निम्बू, संतरा व आम्बला का जूस पानकर पीना चाहिए|बीज व बेंगान वाली चीजें नहीं खानी चाहिए|
पथरी के दर्द के लिए टेबलेट – क्या चीज़े खाना चाहिए अथवा क्या नहीं

यहाँ तक हमने पथरी के दर्द का तुरंत इलाज से जुडी दवाई व घरेलु तरीकों के बारे में बहुत सी जानकारी दी है साथ ही हमने पथरी के बीमारी होने पर क्या चीज़े खाना चाहिए अथवा क्या नहीं इन बातों के बारे में भी विश्तार से बताया है आशा करते है आप जो जानकारी यहाँ पढने आये थे वह आपको मिली हो| ” पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

पथरी का दर्द कितने देर तक रहता है?

पथरी के कारण होने वाला दर्द कितनी देर तक रहेगा यह पथरी के आकर व पथरी किस स्थान पर बना है उस पर निर्भर करता है| पथरी के कारण होने वाला दर्द असहनीय होता है, सामान्यतः यह दर्द 5 से 15 मिनट तक होता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह दर्द कई घंटो तक भी होता है|

पथरी के दर्द से तुरंत राहत tablet | पथरी के दर्द के लिए टेबलेट

पथरी के दर्द से रहत के लिए डॉक्टर पथरी के मरीज को निम्न्लिखीय कुछ दवाइयाँ देते है जिससे पथरी के दर्द का तुरंत इलाज होता है|
1. MEFTAL-SPAS (Mefenamic Acid and Dicyclomine HCI Tablet)
2. DROTIN-M (Drotaverine Hydrochloride and Mefenamic Acid Tablets)
3. DICLOFENAC SODIUM INJECTION
4. TRAMADOL HYDROCHLORIDE INJECTION

नींबू से पथरी का इलाज कैसे होता है?

निम्बू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है और शोध में पता चला है की नींबू कैल्शियम ऑक्सिलेट के क्रिस्टल के निर्माण को रोक सकता है, इसलिए आहार में निम्बू जैसे खट्टे फल खाने की सलाह दी जाती है|

पथरी से निजात पाने के लिए व पथरी के दर्द से निजात पाने के लिए रोजान निम्बू का रस या निम्बू पानी का सेवन करना सही रहता है| दराद निम्बू या छोटा निम्बू किसी का भी रस पिने से लाभ मिलता है|
पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी

निष्कर्ष

यदि किसी व्यक्ति को पथरी की बिमारी हो जाये हो जी मिचलाना पेट में अचानक असहनीय दर्द का उठाना यह लक्षण दिखाई पड़ते है, पथरी का दर्द बहुत कस्त्दायक होता है इसलिए इसके दर्द के उपचार के लिए लोग पथरी के दर्द का तुरंत इलाज के बारे में जानना चाहते है|

इस आर्टिकल में हमने पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट के बारे में जानकारियाँ विस्तार से बतायी है| यह ( पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी और पथरी के दर्द के लिए टेबलेट ) आर्टिकल कई वर्षीय अनुभवी डॉक्टर के अनुभव के आधार पर लिखी गयी है| आशा करते है इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको सही जानकारी मिली होगी|

READ MORE

5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “[NEW] पथरी के दर्द के लिए टेबलेट | पथरी के दर्द का तुरंत इलाज इन हिंदी”

Leave a Comment