Beplex forte एक मल्टीविटामिन की टेबलेट है जो शारीर में आवश्यक विटामिन्स को पूरा करने के लिए ली जाती है इसके बहुत से फायदे है जिसको Beplex forte tablet uses in Hindi के इस आर्टिकल में जानेंगे|
Beplex forte बिना डॉक्टर के पर्चे की मिलने वाली दवाई है अर्थात इस टेबलेट को किसी भी दवाई के दूकान पर बिना किसी डॉक्टर के पर्चे को खरीद सकते है|
सिर दर्द, थकन, बालों का झड़ना, शारीरिक ग्रोथ इन सब में Beplex forte टेबलेट मुख्य रूप से काम आती है इसमें मुख्य विटामिन्स, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन c और बायोटिन इत्यादि का इस्तेमाल हुआ है चलिए Beplex forte tablet uses in Hindi के बारे में विस्तार से आगे जानते है|
Beplex forte tablet – Beplex forte tablet uses in Hindi
Beplex forte tablet मल्टी विटामिन और मल्टी मिनिरल की एक टेबलेट है जिसको बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी भी दवाई की दूकान से ख़रीदा जा सकता है इस टेबलेट में मुख्य पदार्थ बिटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन c, Nicotinic Acid, Thiamine, Folic acid, और विटामिन बी 12 इत्यादि का इस्तेमाल किया गया है|
Beplex forte टेबलेट Anglo-French Drugs & Industries Ltd के द्वारा बनाई जाती है इस टेबलेट के क्या मुख्य फायदा है उसको जानने से पहले इसमें किन सामग्री का इस्तेमाल किया गया है थोडा उसके बारे में जान लेते है|
Beplex forte tablet contains in Hindi
Vitamin’s Name | Qnt. |
Vitamin B-9 (फोलिक एसिड) | 1.5mg |
Vitamin B-12 (सियानोकोबलामिन) | 15 ऍमसीजी |
Thiamine Mononitrate | |
Vitamin B-3 (नियासिनमाइड) | 75mg |
कैल्शियम पैंटोथेनेट | 50mg |
Riboflavin | |
Nicotinic Acid | |
Folic acid | |
Nicotinic Acid | |
Vitamin B-6 (पायरीडॉक्सिन) | 3mg |
Vitamin c (एस्कॉर्बिक एसिड) | 150mg |
Vitamin B -2 (राइबोफ्लेविन) | 10mg |
Niacinamide | |
Pyridoxine | |
Vitamin B-1 (थायमिन) | 10mg |
Vitamin B-7 (बायोटिन) | 260 एमसीजी |
निकोटिनिक एसिड | 25mg |
एलिमेंटल मैग्नीशियम | 32.4mg |
( Beplex forte tablet uses in Hindi ) Beplex forte की यह मल्टी विटामिन की टेबलेट 35 से 40 रूपए तक में मिल जाता है| यह टेबलेट पुरे पत्ते के साथ आती है जिसमे 20 टेबलेट आती है| इस टेबलेट को डॉक्टर कई तरह के दवाइयों के साथ भी इस्तेमाल करने को कहते है क्योंकि इससे शारीर में कई तरह के महत्वपूर्ण विटामिन की पूर्ति हो जाती है|
यदि आप थोडा बहुत मेडिकल का ज्ञान रखते है तब आपको पता होगा की इसमें अधिकतर विटामिन्स, विटामिन बी की श्रेणी के है, विटामिन c और बायोटिन भी मुख्य पदार्थ है| चलिए अब Beplex forte tablet uses in Hindi अर्थात Beplex forte टेबलेट के फायदे और नुक्सान अथवा इसकी विशेषताओं के बारे में जानते है|
Beplex forte tablet uses in Hindi | B Plex forte tablet uses in Hindi
Beplex forte टेबलेट एक मल्टी विटामिन की टेबलेट है जिसमे मुख्य विटामिन्स, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन c और बायोटिन पाया जाता है इसका मुख्य इस्तेमाल शारीर में विटामिन्स की आपूर्ति करना, शारीर से थकान व आलस को दूर करना व शारीर का विकास करना है|
Beplex forte टेबलेट का मुख्य उपयोग निम्नलिखित है:
1. मल्टी विटामिन की पूर्ति – Beplex forte tablet uses in Hindi
शेहरो में जीवन व्यतीत करने वाले कई सरे व्यक्ति रोजाना एक वक्त का खाना भी पूरी तरह से आवश्यक पोषक तत्वों के साथ नहीं खाते इसका कारण शहर की जीवन का व्यस्त समय सारणी और काम है|
यदि हम बहुत ज्यादा व्यस्त रहते है और अपने काम के चक्कर में शारीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व को भी अपने आहार में शामिल नहीं कर पाते तब ऐसे में शारीर में कई तरह के विटामिन्स की कमी होने लगती है|
शारीर में विटामिन्स की कमी के कारण ही कई व्यक्ति को 40 से 50 वर्ष की उम्र में कमर दर्द, शारीर दर्द, अस्थमा, कमजोरी इत्यादि होती है इसलिए शारीर में समय समय पर आवश्यक विटामिन्स की पूर्ति जरुर करते रहना चाहिए|
Beplex forte टेबलेट ऐसे लोगो के लिए ही खास तौर पर बना है, Beplex forte दवाई एक मल्टी विटामिन की टेबलेट है जिसके इस्तेमाल से शारीर में रोजाना आवश्यक विटामिन की पूर्ति की जा सकती है जिससे शारीर पूरी तरह से जागरूक रहता है और स्वस्थ रहता है|
( Beplex forte tablet uses in Hindi )
2. शारीर का विकास – B Plex forte tablet uses in Hindi
यदि किसी व्यक्ति का शारीर बहुत पतला है या विकास नहीं कर रहा तो शारीर के विकास के लिए भी इस टेबलेट को काफी अच्छा माना जाता है| इस टेबलेट के इस्तेमाल से भूख बढती है साथ ही अन्य विटामिन भी शारीर में लगने लगते है|
इस टेबलेट को शारीरिक विकास के लिए या शारीर को बहुत पतला से थोडा बहुत मोटा बनाने के लिए सप्लीमेंट की तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है| इस टेबलेट को वजन बढाने के लिए इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है|
3. शारीर में विटामिन B की पूर्ति – Beplex forte tablet uses in Hindi
इस Beplex forte टेबलेट में विटामिन बी 9 से प्राप्त होने वाला फोलिक एसिड पाया जाता है जो आपके दिमाग को कई तरह के बिमारियों और परेशानियों से बचाता है|
मस्तिस्क के कई तरह के परेशानी, शारीर में खून की कमी, थकान और कमजोरी को कम करने के लिए इसमें विटामिन बी 12 पाया जाता है| ( Beplex forte tablet uses in Hindi )
Beplex forte टेबलेट में कई तरह के विटामिन बी की श्रेणी के विटामिन्स पाए जाते है जो शारीर के कई तरह के समस्याओं से लड़ने के लिए आवश्यक होते है| यदि रोजाना सही तरह से आहार न लें तो शारीर में विटामिन बी की कमी होने लगती है और विटामिन बी के कमी से कई प्रकार के परेशानियां भी होती है|
शारीर में विटामिन बी की कमी की पूर्ति के लिए Beplex forte टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस्तेमाल करें|
4. शारीर में विटामिन C की पूर्ति – Beplex forte tablet uses in Hindi
विटामिन C हमारे शारीर में हड्डियों की मजबूती से लेकर पुरे शारीर को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए आवश्यक होती है| विटामिन c की कमी से ही कम उम्र में ही बच्चे, युवा और बूढ़े व्यक्ति को कमर में दर्द, घुटनों में दर्द व शारीर में दर्द जैसे समस्याए होती है|
Beplex forte टेबलेट में विटामिन C की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है इससे शारीर में होने वाले विटामिन C की कमी को बहुत अच्छे से पूरा किया जा सकता है| ( Beplex forte tablet uses in Hindi )
यहाँ तक हमने Beplex forte tablet शारीर में किन प्रकार के पोषक तत्वों को पूरा करता है ( Beplex forte tablet uses in Hindi ) इसके बारे में बताया है| चलिए इसके आगे हम सरल सब्दों में समझते है की Beplex forte tablet सीधे तौर पर किन किन चीजों पर काम करती है|
READ MORE
- मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम
- मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान
- विगोरा टेबलेट किस काम आती है
- फंगल इन्फेक्शन टेबलेट नाम लिस्ट
- पतंजलि में दांत दर्द की दवा
Beplex forte tablet का लाभ | Benefits of Beplex forte tablet in Hindi – Beplex forte tablet uses in Hindi
यह एक मल्टी विटामिन की टेबलेट है जिसमे बिटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन c, Nicotinic Acid, Thiamine, Folic acid, और विटामिन बी 12 जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते है यह बिना डॉक्टर के पर्चे की मिलने वाली दवाई है लेकिन इसको बिना डॉक्टर की सलाह लिए उपयोग नहीं करना चाहिए|
Beplex forte tablet के निम्नलिखित कई लाभ है:
- Beplex forte tablet से शारीर में अपर्याप्त विटामिन्स की पूर्ति होती है|
- इस टेबलेट से विटामिन बी 12 की पूर्ति है जिससे शारीर में खून की कमी नहीं होती और शारीर में थकान नहीं होता|
- इसमें विटामिन बी पायी जाती है जिससे मानसिक बिमारियों को हीक करने में मदद मिलता है|
- इस टेबलेट से आपके बालों का झड़ना कम होता है|
- इस टेबलेट से मुंह में हुए छाले को ठीक करने में मदद मिलती है|
- इस टेबलेट से भूक बढती है|
- इस टेबलेट से शारीर में हुई घाव को भरने में मदद मिलती है|
- Beplex forte tablet से हृदय रोग की समस्याए ठीक होती है|
- इस Beplex forte tablet से हड्डियाँ मजबूत होती है|
- Beplex forte tablet से शारीर में मसल्स का ग्रोथ होता है|
- Beplex forte tablet को सिर दर्द को ठीक करने में लिया जाता है|
- इस टेबलेट को शारीर दर्द, सिर दर्द या बदन दर्द में उपयोग किया जाता है|
- गंजापन को ठीक करने में इसका इस्तेमाल कर सकते है|
- दस्त, अनीमिया और मधुमय को ठीक करने में इसका उपयोग कर सकते है|
- पोषण की आपूर्ति और वजन बढाने में इसका उपयोग कर सकते है|
उपरोक्त कुछ Beplex forte tablet के फायदे है| ( Beplex forte tablet uses in Hindi ) क्योंकि शारीर में विटामिन और मिनिरल की कमी से लगभग ऊपर बताई गयी कई परेशानिया होती है और क्योंकि यह टेबलेट एक मल्टी विटामिन की टेबलेट है इसलिए इन समस्याओ को ठीक करने में या सक्षम है|
चलिए यहाँ तक हमने Beplex forte tablet uses in Hindi और Benefits of Beplex forte tablet in Hindi के बारे में जान लिया अब थोडा इसके दुस्प्रभाव व इससे जुड़े सावधानियों के बारे में जान लेते है|
Beplex forte tablet सावधानियां – Beplex forte tablet uses in Hindi
हर एक प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करने का एक नियम व तरीका होता है व किसी भी दवाई को लेने से पहले कई तरह की सावधानियां रखना आवश्यक होती है जिससे उस दवाई के उपयोग करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई हानि न हो|
Beplex forte tablet से जुड़े कुछ निम्नलिखित सावधानियां है जिसको इस टेबलेट के इस्तेमाल से पहले ध्यान में रखना चाहिए|
- यह दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे की मिल जाती है फिर भी इसको इस्तेमाल से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से इस दवाई के उपयोग करने के बारे में सलाह जरूर लें|
- यह गर्भवती महिला के लिए भी बिलकुल सुरक्षित है लेकिन फिर भी गर्भवती महिला को इस दवाई के उपयोग से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए|
- कभी भी दिन में 1 से ज्यादा Beplex forte tablet का इस्तेमाल नहीं करना है|
- हृदय की रोगी को भी इस दवाई के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए|
- स्तन पान कराने वाली महिला को भी इस दवाई के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए|
ऊपर बताये गए Beplex forte tablet के सावधानियों से जुड़े जानकारी को जानकार आप ये तो जरूर ही समझ चुके होंगे की ( Beplex forte tablet uses in Hindi ) Beplex forte tablet को सही से कैसे इस्तेमाल करना चाहिए व इस्तेमाल करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए|
( Beplex forte tablet uses in Hindi ) यह दवाई लगभग हर प्रकार से सुरक्षित है लेकिन Beplex forte tablet टेबलेट से कुछ बहुत संवेदनशील व्यक्ति को इसके साइड इफ्फेक्ट हो सकते है| यह टेबलेट अधिकतर लोगों पर सही काम करता है लेकिन कुछ लोगों पर यदि यह टेबलेट सूट न करे तो निम्नलिखित साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते है|
Beplex forte tablet के दुस्प्रभाव | Beplex forte tablet side effects in Hindi – Beplex forte tablet uses in Hindi
यह मल्टी विटामिन टेबलेट शारीर में रिक्त पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए बनायी गयी है और इसको कोई भी व्यक्ति दवाई के दूकान से खरीद कर विटामिन्स की पूर्ति के लिए इस्तेमाल कर सकता है| इस टेबलेट के कई सारे लाभ है तो कुछ हानियाँ भी है, Beplex forte tablet से जुड़े कुछ मुख्य दुस्प्रभाव निम्नलिखित है|
- यदि यह टेबलेट किसी को सूट न करे तो उलटी आ सकती है|
- Beplex forte tablet सूट न करने पर पेट दर्द हो सकता है|
- इसके इस्तेमाल पर सिर दर्द हो सकता है|
- बहुत संवेदन शील व्यक्ति को इस टेबलेट के सूट न करने पर चक्कर भी आ सकते है|
[ Beplex forte tablet uses in Hindi ] ऊपर हमने Beplex forte tablet से जुड़े कुछ सामान्य दुस्प्रभाव के बारे में बताया है जो किसी सामान्य व्यक्ति पर देखने को मिल सकते है| Beplex forte tablet के सूट न करने पर ऊपर में से किसी भी प्रकार का दुस्प्रभाव व्यक्ति पर देखने को मिल सकता है|
यहाँ तक हमने ( Beplex forte tablet uses in Hindi ) के इस अर्टिकल में Beplex forte tablet के बारे में कई सारे महत्वपूर्ण और जरुरी जानकारी आपको देने की कोसिस की है आशा करते है आपको जरूर सही जानकारी मिली होगी|
Beplex forte tablet review
Beplex forte टेबलेट एक मल्टी विटामिन की टेबलेट है जिसमे मुख्य विटामिन्स, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन c और बायोटिन पाया जाता है यह टेबलेट कई डॉक्टर शारीर में विटामिन्स की आपूर्ति को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देते है| यह टेबलेट बहुत अच्छा मल्टी विटामिन की टेबलेट है व इसके इस्तेमाल से कई तरह के आवश्वियक विटामिन्स की पूर्ति होती है|
Beplex forte tablet ke fayde
1. Beplex forte tablet से शारीर में अपर्याप्त विटामिन्स की पूर्ति होती है|
2. इस टेबलेट से विटामिन बी 12 की पूर्ति है जिससे शारीर में खून की कमी नहीं होती और शारीर में थकान नहीं होता|
3. इसमें विटामिन बी पायी जाती है जिससे मानसिक बिमारियों को हीक करने में मदद मिलता है|
4. इस टेबलेट से आपके बालों का झड़ना कम होता है|
5. इस टेबलेट से मुंह में हुए छाले को ठीक करने में मदद मिलती है|
बीपलेक्स फोर्टे टेबलेट किसलिए इस्तेमाल किया जाता है ?
Beplex forte tablet शारीर में विटामिन की पूर्ति के लिए व विटामिन की आपूर्ति से होने वाले रोगों से बचाने के लिए बहुत अच्छा मल्टी विटामिन्स की टेबलेट है|
निष्कर्ष
इस अर्टिकल में हमने Beplex forte tablet के बारे में बहुत विस्तार से बताया है यह टेबलेट शारीर में विटामिन्स की आपूर्ति करना, शारीर से थकान व आलस को दूर करना व शारीर का विकास इत्यादि करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है इसके कई लाभ है जिसके बारे में इस अर्टिकल में हमने बताया है|
इस अर्टिकल को पढ़ कर Beplex forte tablet uses in Hindi, Benefits of Beplex forte tablet in Hindi और Beplex forte tablet side effects in Hindi के बारे में बहुत सरल और आसन सब्दो में समझ सकेंगे| ( Beplex forte tablet uses in Hindi )
READ MORE
Good information