[5 TAB] अंडकोष में पानी सुखाने की दवा | हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट

अंडकोष में पानी भरना यह हाइड्रोसील कहलाता है, यह समस्या केवल और केवल पुरुषों को होती है| हाइड्रोसील कितना ही छोटा क्यों न हो यदि पता चले तो तुरंत इलाज आवश्यक होता है इस लेख में हम हाइड्रोसील का या अंडकोष में पानी सुखाने की दवा एव हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट के बारे में जानकारी देने वाले है|

सुरुवाती दौर में अंडकोष में पानी भरने से कोई तकलीफ महसूस नहीं होती लेकिन इसका इलाज न हो पाए तब यह भविष्य में कितना दुखदायी और कस्टदाई हो सकता है इसका अंदाजा तो केवल एक पीड़ित ही समझ सकता है|

यह आर्टिकल 17 वर्षीय अनुभवी डॉक्टर के सलाह के अनुसार लिखी जा रही है जिसमे अंडकोष में पानी सुखाने की दवा या हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट व हाइड्रोसील बिमारी के बारे में बहुत गहराई और डिटेल में जानकारी|

हाइड्रोसील बिमारी के बारे में बहुत महत्वपूर्ण बातों को समझने के लिए आर्टिकल को कृपया ध्यान से पढ़िए|

CONTENTS SHOW

अंडकोष में पानी भरना क्या होता है | हाइड्रोसील क्या होता है

पुरुष के अंडकोष (वृषण) में जब पानी भर जाता है तब उसको हाइड्रोसील कहते है| “हाइड्रो अर्थात पानी और सील अर्थात कोई थैली” मतलब ऐसा थैली जिसमे पानी भर गया हो उसको हाइड्रो सील कहते है जैसे अंडकोष में पानी भर जाना| 

आपने कभी न कभी हाइड्रोसील के बारे में जरुर सुना होगा यह बिमारी केवल पुरुषों में होती है जिसमे उनके अंडकोष में धीरे धीरे लीटर तक पानी भर जाता है और अंडकोष हद से ज्यादा भारी और वजनदार दिखने लगता है|

अंडकोष में पानी भर जाना या हाइड्रोसील की बीमारी में व्यक्ति को अपने रोजाना की जिंदगी में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है|

यह मुख्य रूप से दो स्टेजेस में होता है जिसमे पहला है प्राइमरी हाइड्रोसील और दूसरा है सेकेंडरी हाइड्रोसील| ( अंडकोष में पानी सुखाने की दवाहाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट )

जिनको  प्राइमरी हाइड्रोसील हुआ रहता है उनको ऑपरेशन ऑपरेशन से ही ठीक किया जा सकता है कोई दुसरा रास्ता नहीं होता, लेकिन जिनको सेकेंडरी हाइड्रोसील होता है उनको केवल दवाइयों से भी ठीक किया जा सकता है|

प्राइमरी हाइड्रोसील और सेकेंडरी हाइड्रोसील – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा

1. प्राइमरी हाइड्रोसील

यह हाइड्रोसील शारीर में खुद से ही बिना किसी बाहरी कारण के हो जाता है इस हाइड्रोसील को शारीर में होने के लिए कोई दुसरा कारण जिम्मेदार नहीं होता|

इस हाइड्रोसील का जल्दी इलाज न कराने पर यह हद से ज्यादा बढ़ता ही रहता है और कई गंभीर परेशानिया पीड़ित को देता रहता है इसको केवल और केवल डॉक्टर के द्वारा सर्जरी से ही ठीक किया जा सकता है| 

इस हाइड्रोसील में किसी भी प्रकार का कोई घरेलु उपचार, टोटका या अंडकोष में पानी सुखाने की दवा एव हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट काम में नहीं आता|

2. सेकेंडरी हाइड्रोसील – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा

यह हाइड्रोसील किसी न किसी दुसरे बाहरी कारण के वजह से होते है अतः यदि उस दुसरे कारण को समाप्त कर दिया जाये तब यह कूद ब कूद ठीक हो जाता है| 

इस तरह के हाइड्रो शील होने का कोई दूसरा कारण या बाहरी कारण होता है जैसे उरिनिरी ट्रैक्ट में  इन्फेक्शन, ट्यूमर व ट्रौमा इन कारणों से अंडकोष में पानी भरने लगता है और हाइड्रोसील की बिमारी हो जाती है|

आज हम जानेंगे इन्फेक्शन और ट्रौमा के कारण हुए हाइड्रोसील या अंडकोष में पानी सुखाने की दवा व हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट के बारे में जानेंगे| ( अंडकोष में पानी सुखाने की दवाहाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट )

यदि इन्फेक्शन के कारण हाइड्रोसील होता है तो इन्फेक्शन को दवाइयाँ देकर ठीक किया जा सकता है जिससे हाइड्रोसील ठीक हो जाता है दूसरा ट्रौमा इसमें किसी बाहरी चोट को अंडकोष में लगने से सुजन हो जाती है व हाइड्रोसील हो जाता है इसमें भी दवाइयों के द्वारा उपचार किया जा सकता है|

NOTE: हाइड्रोसील की संका होने पर हमेशा अनुभवी व अच्छे डॉक्टर से चेकअप कराये इससे प्राइमरी या सेकेंडरी हाइड्रोसील का पता लग पाता है वरना बिना पता लगाए इलाज कर रहे है और बाद में पता चला की आप बिमारी का बिलकुल विपरीत इलाज कर रहे है तब बहुत बड़ा परेशानी हो सकता है|

अंडकोष में पानी सुखाने की दवा | हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट

अंडकोष में पानी सुखाने की दवा केवल और केवल ट्रौमा व इन्फेक्शन के कारण हुए हाइड्रोसील में काम करता है और यह हमेशा डॉक्टर के निगरानी में ली जाती है|

अंडकोष में पानी सुखाने की दवा
अंडकोष में पानी सुखाने की दवा – हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट

इस आर्टिकल में निचे बताई गयी जितनी भी अंडकोष में पानी सुखाने की दवा व हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट के बारे में बताया गया है वह डाक्टर आपने अनुभव और आपकी समस्या के आधार पर देते है| 

निम्न दवाइयों के बारे में केबल जानकारी दी जा रही है इनको आप सीधा किसी मेडिकल शॉप से खरीद कर इस्तेमाल नहीं कर सकते है यह बहुत हानिकारक हो सकता है|

अंडकोष में पानी सुखाने की दवा, हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट निम्नलिखित है

Ceftazidime + Gentamicin इन्फेक्शन के लिए

यह इन्फेक्शन के कारण हुए हाइड्रोसील में एंटीबायोटिक के तौर पर दिया जाता है| यह इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है व इससे यूरिनरी ट्रेक्ट में हुए इन्फेक्शन ठीक होता है| पीड़ित के गंभीरता के आधार पर Gentamicin की इंजेक्शन भी दी जाती है| Ceftazidime + Gentamicin से इन्फेक्शन ख़त्म होता है|

Amoxacillin 500

यह एक एंटीबायोटिक दवा है जिसको दिन में केवल दो बार दी जाती है यह भी इन्फेक्शन को कम करने के लिए दिया जाता है|

Co-Trimoxazole – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा

यह भी एक एंटीबायोटिक दवा है हाइड्रोसील को सुखाने के लिए दी जाती है| इस दवाई को दिन में दो बार दिया जाता है| Co-Trimoxazole को इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए भी दिया जाता है| यह बहुत समय से उपयोग में लायी जाने वाली दवा है और इसका बेस्ट रिजल्ट हाइड्रोसील के मरीजों पर देखने को मिलता है|

Ciprofloxacin

यह एक एंटीबायोटिक दवा है जिसको दिन में केवल दो बार दी जाती है यह भी इन्फेक्शन को कम करने के लिए दिया जाता है|

Diclofenac + Paracetamol हाइड्रोसील दर्द को कम करने के लिए

यह टेबलेट पैन किलर के तौर पर दी जाती है और दिन में 3 बार दी जाती है, इस दवाई से हाइड्रोसील में होने वाले दर्द से राहत मिलती है| Diclofenac + Paracetamol 500mg की दी जाती है व इसके अलावा Aceclo + Paracetamol और Ibu + Paracetamol की टेबलेट भी दी जाती है लेकिन यह मरीज के लिए क्या सूट करेगा उसके आधार पर दिया जाता है|

Furesimide 5mg  हाइड्रोसील सुजन कम करने के लिए

यह दवाई मरीज को दिन में केवल 1 बार दी जाती है और यह एक स्टेरॉयड टेबलेट है इसके इस्तेमाल करने पर हाइड्रोसील के सुजन को कम किया जाता है व अंडकोष में पानी सुखाने की दवा के रूप में भी इसका इअतेमाल किया जाता है| 

यह टेबलेट दिन में ही लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि रात में इसे लेने से बार बार पेशाब जाने की समस्या हो सकती है|

Omnacortil 5mg – हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा

यह दवाई दिन में केवल एक बार दी जाती है और यह स्टेरॉयड दवाई है जो इन्फेक्शन से होने वाले हाइड्रोसील के लिए उपयोगी होता है| अंडकोष में पानी सुखाने की दवा के रूप में इस्तेमाल होता है|

उपरोक्त जितनी भी एंटीबायोटिक व स्टेरॉयड की दवाइयाँ है वह सुजन या इन्फेक्शन के कारण हुए हाइड्रोसील को ठीक करने के लिए दिया जाता है| उपरोक्त दवाइयाँ सामान्य व कम एमर्जंसी के स्थिति में 7 से 10 दिन तक डॉक्टर लेने के सलाह देते है|

ऊपर बताई गयी कोई भी दवाई मरीज बिना डॉक्टर के सलाह के उपयोग नहीं कर सकता क्योंकि डॉक्टर हाइड्रोसील का पूरा जांच करने सही टेबलेट कौन सी और कब लेना है जिससे पीड़ित को लाभ हो तब बताता है, इन दवाइयों को खुद से ही लेना बहुत खतरनाक हो सकता है|

आगे जानते है बहुत गंभीर स्थिति में अंडकोष में पानी सुखाने की दवा एव हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट व इंजेक्शन कौन सी दी जाती है|

Amoxacillin  Potassium clavunate 1.2gm

यह एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन है जो मरीज को केवल 1 ही बार दिन में दी जाती है| यह बहुत ज्यादा ख़राब स्थिति में दिया जाता है और इन्फेक्शन या ट्रौमा के कारण हुए हाइड्रोसील में ही दिया जाता है|

Furesimide – हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा

यह इंजेक्शन अंडकोष में पानी भरने के कारण हुए सुजन को कम करने के लिए दी जाती है यह इंजेक्शन दिन में एक बार दिया जाता है सपोर्टिव मेडिसिन के तौर पर Diethylcarbazime दी जाती है जब बहुत अधिक सुजन की स्थिति हुई हो|

उपरोक्त दवाइयाँ केवल अनुभवी डॉक्टर मरीज के जांच पड़ताल के बाद ही मरीज को देते है इसको बिना जांच पड़ताल के किसी भी हाइड्रोसील के मरीज को नहीं दिया जाता| उपरोक्त दवाइया सुजन व इन्फेक्शन के कारण अंडकोष में पानी भरने या हाइड्रोसील के होने पर दी जाती है|

यह उपचार केबल तब ही काम करती है जब मरीज को प्राइमरी हाइड्रोसील या ट्यूमर व हर्निया की स्थिति न हो| प्राइमरी हाइड्रोसील या ट्यूमर के कारण हाइड्रोसील में पूरा उपचार पद्धति अलग होता है इनमे ऑपरेशन करना अनिवार्य रहता है| ( अंडकोष में पानी सुखाने की दवाहाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट )

READ MORE

बच्चों में हाइड्रोसील – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा

पैदा लेने वाले लगभग 5 प्रतिशत बच्चों में हाइड्रोसील की समस्या होती है लेकिन इसमें कोई घबराने की बात नहीं है क्योंकि नए बच्चे में हुए हाइड्रोसील की समस्या खुद की लगभग 1 से 2 साल आते आते पूरी तरह से ख़त्म हो जाता है अगर 2 साल के बाद भी अंडकोष में पानी भरने की समस्या ठीक नहीं होती तब यह हर्निया से सम्बंधित या अन्य कोई बिमारी भी हो सता है|

बच्चो में 2 साल से अधिक होने पर भी हाइड्रोसील के लक्षण दिखाई पड़ते है तो इसको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए| यदि हाइड्रोसील नहीं हुआ तो कोई और समस्या हो सकता है और बिमारी का जितना जल्दी इलाज कराया जाय उतना बढियां होता है|

( अंडकोष में पानी सुखाने की दवाहाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट )

हाइड्रोसील के बारे में विशेष बात – अंडकोष में पानी भरने का इलाज

  1. इन्फेक्शन:- यूरिनरी ट्रैक्ट में कोई इन्फेक्शन हो तो वो अंडकोस में उतर सकता है जिसके वजह से हाइड्रो सील होता है { यह दवाई से ठीक हो सकता है }
  2. ट्यूमर:- 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को अगर अंडकोष में ट्यूमर होता है तो ये भी हाइड्रोसील के निर्माण का मुख्य कारण बनता है { ये केबल डॉक्टर के उपचार से ही ठीक हो सकता है }
  3. ट्रौमा:- यदि कोई बाहरी चोट अंडकोष में लगी है और सुजन हुई है तो ये भी हाइड्रोसील का कारण बनता है { यह खुद से भी ठीक हो सकता है }

प्राइमरी हाइड्रोसील बिना ऑपरेशन के ठीक नहीं किया जा सकता इसलिए किसी भी प्रकार के हाइड्रोसील के होने से के बाद डॉक्टर से जरूर सलाह लें| डॉक्टर हमेशा हाइड्रोसील होने का सही कारण और उपचार बतायेंगे| ( अंडकोष में पानी सुखाने की दवाहाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट )

पतंजलि हाइड्रोसील की दवा – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा

पतंजलि जो की भारत की एक बहुत ग्यानी ऋषि के द्वारा लिखी गयी किताब है जिसमे कई सारे शारीरिक समस्याओं के बारे में उपचार और आयुर्वेदिक इलाजो के बारे में बताया गया है और वर्तमान में पतंजलि एक भारतीय आयुर्वेद की कंपनी है जो आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने के लिए जानी जाती है|

बाबा रामदेव के अनुसार चंद्रप्रभावती और पुनर्नावादी मंडूर इन दोनों आयुर्वेदिक दवाइयों के इस्तेमाल से हाइड्रोसील की समस्या को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है|

पतंजलि के अनुसार हाइड्रोसील की समस्या को ठीक करने के लिए निम्न दवाई एवं उपचार करें:

1. चंद्रप्रभावती: चंद्रप्रभावती आयुर्वेदिक पतंजलि दवाई का प्रयोग करें, इसका मुख्य इस्तेमाल पेशाब से जुडी समस्याओं को ठीक करने के लिए ही बनाया गया है जैसे पेशाब में जलन, दर्द और इन्फेक्शन को ठीक करना|

2. पुनर्नावादी मंडूर: पुनर्नावादी मंडूर दवाई का प्रयोग करें, यह भी आयुर्वेदिक टेबलेट है जिसको हाइड्रोसील की समस्या को ठीक करने के लिए उपयोग किया जा सकता है| इस दवाई से अंडकोष का सुजन कम हो सकता है, पेशाब की समस्याओ को दूर करता है पेशाब को खुल कर आने देता है| इसको अंडकोष में पानी सुखाने की दवा के रूप में इस्तेमाल कर सकते है|

3. गरुडासन योग: हाइड्रोसील की समस्या को ठीक करने के लिए गरुडासन भी एक अच्छा योग है जिससे हाइड्रोसील की समस्या को ठीक किया जा सकता है|

उपरोक्त पतंजलि हाइड्रोसील की दवा – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा बाबा रामदेव जो की भारतीय पतंजलि कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं उनके द्वारा सलाह दी गयी है|

पतंजलि हाइड्रोसील की दवा – अंडकोष में पानी सुखाने की दवा

यदि आप अंडकोष में पानी भरने की समस्या से परेशान है या हाइड्रोसील की समस्या से परेशान है तो आपको सबसे पहले बिना किसी घरेलु नुस्के को अपनाए सीधा अच्छे डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए और हाइड्रोसील की बिमारी है या नहीं अगर है तो कौन से प्रकार की है इन सब बातो के बारे में जान लेना चाहिए|

हाइड्रोसील की बिमारी का जितना जल्द इलाज कराया जाये वह उतना ही लाभदायक होता है वरना यह धीरे धीरे हमेशा बढ़ता ही जाता है कम नहीं होता और इससे व्यक्ति को बहुत तकलीफों का सामना करण पड़ता है| ( अंडकोष में पानी सुखाने की दवाहाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट )

अंडकोष के लटकने का कारण

सामान्यतः अंडकोष का लटकना यह कोई बिमारी का संकेत नहीं है लेकिन जब हाइड्रोसील या अंडकोष में पानी भर जाता है तब अंडकोष बहुत आकर में बड़ा और भारी लगने लगता है यह विचार का विषय बन सकता है| अंडकोष हर्निया या हाइड्रोसील की बिमारी के कारण हो सकता है|

अंडकोष का एक तरफ बढ़ना इलाज

अंडकोष का एक तरफ बढ़ना यह हाइड्रोसील का संकेत हो सकता है इसके इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर से हाइड्रोसील का अच्छा जांच कराना आवश्यक है उसके बाद डॉक्टर के अनुसार ही ऑपरेशन या दवाई के द्वारा इलाज संभव हो सकती है|

अंडकोष में पानी भरने का कारण

उरिनेरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन या बाहरी चोट के कारण अंडकोष में पानी भरने लगता है लेकिन और कुछ केश में यह ट्यूमर के वजह से भी होता है| जिस हाइड्रोसील में कोई दूसरा कारण का पता न चले जिसके कारण बिमारी हुआ हो तब यह प्राइमरी हाइड्रोसील के श्रेणी में आता है जिसको केवल और केवल ऑपरेशन के द्वारा इलाज किया जा सकता है|

हाइड्रोसील का प्रकार और इलाज की प्रक्रिया क्या है?

इन्फेक्शन:- यूरिनरी ट्रैक्ट में कोई इन्फेक्शन हो तो वो अंडकोस में उतर सकता है जिसके वजह से हाइड्रो सील होता है { यह दवाई से ठीक हो सकता है }

ट्यूमर:- 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को अगर अंडकोष में ट्यूमर होता है तो ये भी हाइड्रोसील के निर्माण का मुख्य कारण बनता है { ये केबल डॉक्टर के उपचार से ही ठीक हो सकता है }

ट्रौमा:- यदि कोई बाहरी चोट अंडकोष में लगी है और सुजन हुई है तो ये भी हाइड्रोसील का कारण बनता है { यह खुद से भी ठीक हो सकता है }

निष्कर्ष

अंडकोष में पानी भरना या हाइड्रोसील केवल पुरुषों को होने वाली बिमारी है जिसके इलाज न कराने पर यह धीरे धीरे बढ़ता ही रहता है और बिमारी का बहुत गंभीर असर भी भविष्य में देखने को मिलता है| इस अंडकोष में पानी सुखाने की दवा | हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट के लेख में हमने हाइड्रोसील के दवाई से उपचार कब और किस स्थिति में हो सकता है और हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा, अंडकोष में पानी सुखाने की दवा क्या होती है इसके बारे में जानकारी दी है|

आशा करते है आपको अंडकोष में पानी सुखाने की दवा, हाइड्रोसील का अंग्रेजी दवा टेबलेट के इस लेख को पढ़ कर सही और जरुरी जानकारी मिली होगी|

READ MORE

4.2/5 - (5 votes)

Leave a Comment