Wi-Fi केबल के 3 प्रकार कौन कौन हैं? | What are the types of Wi-Fi cable in Hindi

Wi-Fi केबल के कितने प्रकार होते हैं? | fiber wifi vs copper wifi cable | कौन सा वाईफाई केबल अच्छा होता है? | fiber केबल की विशेषताएं | fiber optic vs coaxial cable vs twisted pair

इंटरनेट अभी के समय में एक लाइफलाइन है अगर ये एक समय के लिए ख़त्म हो जाये तो निसंदेह पूरा धरती एक समय के लिए रुक सा जायेगा| 

इंटरनेट की स्पीड बहुत ज्यादा मैटर करती है अगर कोई व्यक्ति घर पर वर्क फ्रॉम होम काम कर रहा हो, स्टडी कर रहा हो या ऑफिस में काम कर रहा हो| 

अच्छी स्पीड के लिए हम वर्तमान समय में वाईफाई का इस्तेमाल करते है क्योंकि सामान्य सिम कार्ड से मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड की तुलना में यह सेंकडो गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड दे सकता है|

लेकिन वाईफाई में अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए इंटरनेट प्लान, अच्छा राऊटर के साथ साथ Wi-Fi केबल का अच्छा होना बहुत जरुरी होता है| 

क्या आप जानते है की वाईफाई राउटर के केबल के कितने प्रकार होते है और कौन सा केबल सबसे अच्छा होता है चलिए आज के इस लेख में सरल शब्दों में समझते हैं|

Wi-Fi केबल क्या होता है?

जिस केबल के द्वारा वाईफाई राउटर में इंटरनेट पहुँचता है उसको Wi-Fi केबल कहते हैं| जिस केबल के द्वारा डाटा को राऊटर तक पहुँचाया जाता है और राऊटर से डाटा को किसी दूसरे जगह भेजा जाता है उसे Wi-Fi केबल कहते हैं|  

Wi-Fi से अच्छा इंटरनेट इस्तेमाल के लिए अच्छा Wi-Fi केबल को भी चुनना बहुत जरूरी होता है पहले के समय में जब कोई ब्रॉडबैंड का इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे तो उसमे केबल टेलीफोन के तारो के जरिये ही इंटरनेट पहुँचाया जाता है| 

आज के समय में Wi-Fi के लिए डिश टीवी के लिए सेटरबॉक्स के लिए और टेलीफोन इत्यादि के लिए अलग अलग तरीके का केबल का इस्तेमाल होता है|

कितने प्रकार के Wi-Fi केबल होते हैं? | Types of Wi-Fi cable in Hindi

Wi-Fi केबल 3 प्रकार के होते हैं 

  1. ट्विस्टेड पेअर केबल
  2. कोएक्सिअल केबल 
  3. फाइबर ऑप्टिक केबल

इन तीनों प्रकार के केबल  अलग विशेषतायें है जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ा है उसी तरह इन केबल के प्रकारो में सुधर के साथ बदलाव आया है|

ट्विस्टेड पेअर Wi-Fi केबल क्या होता है?

यह केबल सबसे सामान्य और बेसिक तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला केबल है| ट्विस्टेड पेअर केबल में दो-दो पतले तारों के चार जोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है जिसको राऊटर के WAN पोर्ट में कनेक्ट किया जाता है|

ट्विस्टेड पेअर Wi-Fi केबल
ट्विस्टेड पेअर Wi-Fi केबल

इस केबल को UTP (UNSHIELDED TWISTED PAIR) केबल भी कहते है| ट्विस्टेड पेअर केबल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं|

  1. यह वाईफाई केबल सबसे सस्ता मिलता है| 
  2. इस केबल को वाईफाई राउटर से कनेक्ट करने के लिए किसी टेक्नीशियन की आवश्यकता नहीं|
  3. यह ट्विस्टेड पेअर केबल किस लोहे के हैवी प्लास्टिक के कवर में ढका नहीं होता इसलिए मेग्नेटिक फील्ड पर यह सही से काम नहीं करता| 
  4. ट्विस्टेड पेअर केबल में इंटरनेट की स्पीड बिलकुल स्टेबल नहीं देखने को मिलती| 
  5. यह केबल बाकी वाईफाई केबल की तुलना में सबसे सस्ता होता है|

कोएक्सिअल Wi-Fi केबल क्या होता है?

इस तरह का केबल बहुत मजबूत होता है क्योंकि इस तरह के केबल में तीन प्रोटेक्शन की लेयर के बाद एक कॉपर का मोटा तार लगा  होता है जिसके द्वारा डाटा एक जगह से दूसरे जगह तक जाता है| 

कोएक्सिअल केबल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं|

कोएक्सिअल Wi-Fi केबल
कोएक्सिअल Wi-Fi केबल
  1. ट्विस्टेड पेअर केबल की तुलना में इस वाईफाई केबल में ज्यादा अच्छा इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलता है| 
  2. यह केबल अन्य वाईफाई केबल की तुलना में ज्यादा मजबूत होता है| 
  3. इस केबल का कनेक्शन करने के लिए किसी टेक्निशियन की जरुरत नहीं पड़ती|
  4. कोएक्सिअल केबल थोड़ा अधिक कीमती होता है|

फाइबर ऑप्टिक Wi-Fi केबल क्या होता है?

जिस केबल में डाटा को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने के लिए फाइवर का इस्तेमाल किया जाता है उसको फाइबर ऑप्टिक केबल कहते हैं| 

फाइबर ऑप्टिक Wi-Fi केबल
फाइबर ऑप्टिक Wi-Fi केबल

फाइबर ऑप्टिक केबल की गति बहुत तेज होती है इस तरह के केबल में बहुत ही स्पीड में डाटा को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुँचाया जा सकता है|

फाइबर ऑप्टिक केबल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं|

  1. यह सबसे नया टेक्नोलॉजी का वाईफाई केबल है| 
  2. फाइबर ऑप्टिक केबल में इंटरनेट की स्पीड अन्य केबल की तुलना में सबसे अधिक देखने को मिलती है| 
  3. फाइबर ऑप्टिक केबल में बहुत से नाजुक और पतले पतले फाइवर के तार लगे होते है जो बहुत ही तेज गति से डाटा को या इंटरनेट को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाता है
  4. यह केबल को लगाने के लिए टेक्निशियन की जरुरत पड़ती है| 
  5. यह वाईफाई केबल अन्य केबल्स की तुलना में सबसे अधिक महंगा देखने को मिलता है|

Top 3 Long Range Wi-Fi Routers For Home under 1000

फाइवर ऑप्टिक केबल और कोएक्सिअल वाईफाई केबल दोनों में कौन बेहतर है?

फाइवर ऑप्टिक केबल और कोएक्सिअल वाईफाई केबल दोनों में परफॉरमेंस की बात करें तो फाइवर ऑप्टिक केबल बेहतर है क्योंकि अन्य सभी वाईफाई केबल की तुलना में फाइवर ऑप्टिक केबल अधिक तेजी से इंटरनेट को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाता है|

फाइवर केबल की 5 विशेस्ताएं

यह सबसे नया टेक्नोलॉजी का वाईफाई केबल है| 

फाइबर ऑप्टिक केबल में इंटरनेट की स्पीड अन्य केबल की तुलना में सबसे अधिक देखने को मिलती है| 

फाइबर ऑप्टिक केबल में बहुत से नाजुक और पतले पतले फाइवर के तार लगे होते है जो बहुत ही तेज गति से डाटा को या इंटरनेट को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाता है

यह केबल को लगाने के लिए टेक्निशियन की जरुरत पड़ती है| 

यह वाईफाई केबल अन्य केबल्स की तुलना में सबसे अधिक महंगा देखने को मिलता है|

फाइवर ऑप्टिक केबल और कोएक्सिअल वाईफाई केबल और ट्विस्टेड पेअर केबल तीनों में कौन बेहतर है?

फाइवर ऑप्टिक केबल और कोएक्सिअल वाईफाई केबल और ट्विस्टेड पेअर केबल तीनों में सबसे सस्ता ट्विस्टेड पेअर केबल है लेकिन सामान्य प्राइवेट घर और छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए ये ठीक होता है| फाइवर ऑप्टिक केबल में बहुत ज्यादा और अच्छा इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलता है यह बड़े बिजनेस के लिए अच्छा होता है|

निष्कर्ष

ट्विस्टेड पेअर केबल और  कोएक्सिअल केबल इन दोनों में इंटरनेट की स्पीड में गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन फाइवर ऑप्टिक केबल में इंटरनेट की स्पीड बहुत अधिक देखने को मिलती है| इस लेख को पढ़ कर आप समझ जायेंगे की Wi-Fi केबल क्या है और Wi-Fi केबल के कितने प्रकार होते हैं|

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment