एंड्रॉयड टीवी बॉक्स से क्या होता है? | साधारण LED TV में यूट्यूब कैसे देख सकते हैं?

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स क्या होता है? | साधारण टीवी को एंड्रॉयड टीवी कैसे बनाये? | टीवी में यूट्यूब कैसे चलाते हैं? | क्या एंड्रॉयड टीवी अच्छा होता है? | Android tv box se kya hota hai | what is android tv box in Hindi

दुनिया में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता है वैसे वैसे चीजों में परिवर्तन आती रहती है टीवी भी उन्ही चीजों में से एक है| 

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हुई है वैसे वैसे टीवी के रूप, आकार, प्रकार और विशेषताओं में वृद्धि हुई है पहले के समय में भारी भरकम बड़ा सा टीवी हुआ करता था फिर LED और LCD टीवी का ज़माना आया और अभी एंड्राइड टीवी और स्मार्ट टीवी का ज़माना है| 

आपने अगर नयी टेक्नोलॉजी के या एंड्राइड टीवी कहीं देखे और यदि आपने कभी गौर किया होगा तो आपने देखा होगा की अभी के समय में टीवी के अंदर ही लोग मोबाइल फ़ोन के जैसे यूट्यूब और ऑनलाइन वीडियो को देख सकते हैं|

क्या आप जानना चाहते है की साधारण LED TV में यूट्यूब कैसे देख सकते हैं? या अपने साधारण LED या LCD टीवी को एंड्रॉयड  टीवी में कैसे बदल सकते हैं| तो इस लेख को आगे पढ़िए| 

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स क्या होता है? | What is android tv box In Hindi

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स एक ऐसा डिवाइस है जिसके इस्तेमाल से किसी भी साधारण LED या LCD टीवी को एंड्रॉयड टीवी में बदला जा सकता है

अगर आपके पास एक साधारण LCD टीवी है तो उसमे एंड्रॉयड टीवी बॉक्स को कनेक्ट करके आप उसे एंड्रॉयड टीवी में बदल सकते हैं| 

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स के इस्तेमाल से टीवी के अंदर ही आप लोग मोबाइल फ़ोन की तरह ऑनलाइन यूट्यूब, लाइव टीवी, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी चीजें चला सकते हैं| 

एंड्रॉयड टीवी क्या होता है?

जिस टीवी में एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की तरह ही एंड्राइड का ऑपरेटिग सिस्टम होता है और जिसके अंदर  एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की ही तरह के काम जैसे यूट्यूब, गूगल, फेसबुक इत्यादि चला सकते है उसको एंड्रॉइड टीवी कहते हैं|

एंड्रॉयड टीवी में मोबाइल फ़ोन की तरह ही गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन देखने को मिलता है जहा से मोबाइल फ़ोन की तरह ही ऍप्लिकेशन्स और गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं| 

एंड्राइड टीवी के फीचर्स के बारे में पूरा आर्टिकल पढ़ें|

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स की क्या विशेषताएं हैं?

एंड्राइड टीवी बॉक्स की सबसे बड़ी विशेस्ता यह है की इसके इस्तेमाल से किसी भी साधारण LED या LCD टीवी को एंड्राइड टीवी में बदला जा सकता है और बाक़ी विशेस्तए निम्नलिखित है| 

  • Android TV Box के इस्तेमाल से टीवी जैसे बड़े स्क्रीन पर कोई भी ऑनलाइन या ओफ्लिने गेम को खेला जा सकता है| 
  • Android TV Box को टीवी से कनेक्ट करने के बाद टीवी के अंदर ही यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल जैसे चीजों को इस्तेमाल कर सकते हैं| 
  • एंड्राइड TV Box के इस्तेमाल से हम टीवी के अंदर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • एंड्राइड TV Box देखने में सटर्बोक्स के तरह ही होता है लेकिन इसको वाईफाई से कनेक्ट करके इंटरनेट से जोड़े सकते हैं| 
  • Android TV Box के इस्तेमाल से हम मोबाइल फ़ोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं|
एंड्रॉयड टीवी बॉक्स
Android TV Box

Android TV Box किसके लिए अच्छा होता है?

एंड्राइड टीवी का बॉक्स हर उस आदमी के लिए अच्छा है जो अपने साधारण टीवी को एंड्राइड टीवी या स्मार्ट टीवी में बदलना चाहता है और यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और गूगल जैसे ऑनलाइन चीजों को टीवी में चलकर देखना चाहता है|

अगर आपको निम्नलिखित आवश्यकता है तो आपको एंड्रॉयड टीवी बॉक्स जरूर लेना चाहिए| 

  • यदि आपको एंड्रॉयड टीवी चाहिए लेकिन आपके पास एक साधारण सा LED टीवी है और आपके पास नया एंडॉयड टीवी लेने का बजट नहीं है तो आपको एंड्रॉइड टीवी बॉक्स ही लेना चाहिए| 
  • अगर सस्ते कीमत में एक साधारण टीवी को एंड्रॉयड टीवी में बदलना चाहते है तो आपको एंड्राइड टीवी ले लेना चाहिए| 
  • अगर आपको टीवी में एंड्रॉयड गेम्स खेलना है या ऑनलाइन गेम्स खेलना है तो आपको एंड्रॉयड टीवी बॉक्स ले लेना चाहिए| 
  • आपको ऑनलाइन टीवी, वेब सीरीज और फिल्मे देखना है ो आप एंड्रॉयड टीवी बॉक्स ले सकते हैं|

स्मार्ट टीवी क्या होता है पूरी जानकारी पढ़ें|

किस तरह का एंड्रॉयड टीवी बॉक्स अच्छा होता है?

हमेशा अच्छा कंपनी का एंड्राइड टीवी बॉक्स अच्छा होता है क्योंकि अगर ख़राब कंपनी का एंड्राइड टीवी बॉक्स लेने के बाद अगर टीवी बॉक्स में कोई खराबी आती है तो आपको टीवी बॉक्स के कंपनी से कस्टमर सपोर्ट पाने में मुश्किल हो सकती है| 

चाहे Offline बाजार हो या ऑनलाइन अगर आप Android TV Box खरीदने जाएंगे तो आपको सेंकडो तरीके के Android TV Box देखने को मिल जायेंगे

 लेकिन अगर आपको एंड्रॉयड टीवी बॉक्स के खरीद के बारे में या किस तरह के एंड्रॉयड टीवी अच्छे होते है इन बातों की जानकारी नहीं है तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं| 

अधिकतर सस्ते बिकने वाले Android TV Box बेकार क्वालिटी के होते है या अच्छे नहीं होते बेकार क्वालिटी के Android TV Box की सुरुवात 1000 रूपए से 3000 रूपए तक का हो सकता है|

किसी भी व्यक्ति को पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही एंड्राइड टीवी बॉक्स को खरीदना चाहिए| जानकारी पाने के लिए आप उस Android TV Box का कस्टमर रिव्यु पढ़ सकते हैं यूट्यूब पर उस Android TV Box के बारे में कैसा रिव्यु दिखाया गया है इस बात को भी आपको जानना चाहिए|

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स और एंड्रॉयड टीवी में क्या अंतर है?

अगर आप ये सोच रहे है की एंड्रॉयड टीवी बॉक्स और एंड्रॉयड टीवी दोनों एक ही चीज है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि ये दोनों कार्य करने में लगभग एक समान चीजे है लेकिन इसमें बहुत सी विभिन्नताएं है जैसे 

  1. Android TV Box एक छोटा सा सटरबोकस की तरह होता है लेकिन Android TV पूरा का पूरा एक LED टीवी होता है जिसमे Android TV Box के सारे चीजे उस टीवी के अंदर ही लगी होती है|
  2. Android TV Box को अलग से ख़रीदा जाता है लेकिन Android TV को पूरा टीवी के साथ ही ख़रीदा जाता है| 
  3. Android TV Box की कीमत उसके अंदर के फीचर्स के आधार पर बहुत कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन Android TV का कीमत उसके आकर, टीवी के डिस्प्ले का रेसोलुशन, हार्डवेयर  और फीचर्स के आधार पर होता है| 

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स और स्मार्ट टीवी में क्या अंतर है?

जैसा की हमने ऊपर बताया है की एंड्रॉइड टीवी बॉक्स एक हार्डवेयर है जिसके इस्तेमाल से किसी भी साधारण LED या LCD टीवी को एंड्राइड टीवी में बदला जा सकता है लेकिन समेत टीवी पूरा का पूरा एक टीवी होता है लेकिन उसमे एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होता है| 

स्मार्ट टीवी में जितना एप्लीकेशन को इनस्टॉल किया जाता है उतना ही एप्लीकेशन को चलाया जा सकता है एंड्रॉयड टीवी बॉक्स या एंड्रॉयड टीवी के तरह गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड या इंस्टॉल नहीं किया जा सकता|

किस तरह के टीवी में एंड्रॉयड टीवी बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है?

कोई भी LED या LCD टीवी में एंड्रॉयड टीवी बॉक्स को कनेक्ट करके टीवी को एंड्रॉयड टीवी के तरह इस्तेमाल किया जा सकता है|

सिंपल LED टीवी में यूट्यूब कैसे देख सकते हैं?

किसी भी सिंपल LED टीवी को एंड्रॉयड टीवी में बदल कर यूट्यूब को देखा जा सकता है और सिंपल LED टीवी को एंड्रॉयड टीवी बनाने के लिए एंड्रॉयड टीवी बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है|

Android TV Box से क्या होता है?

Android TV Box से किस भी टीवी को एंड्रॉयड टीवी में बदला जा सकता है और सिंपल टीवी को एंड्रॉयड टीवी बना कर इस्तेमाल किया जा सकता है|

एंड्रॉयड टीवी और एंड्रॉयड टीवी बॉक्स में क्या अंतर है?

एंड्रॉयड टीवी पूरा का पूरा एक LED टीवी होता है जिसमे एंड्राइड का ऑपरेटिंग UI और सिस्टम होता है लेकिन एंड्रॉयड टीवी बॉक्स एक तरह का हार्डवेयर होता है जिसके इस्तेमाल से साधारण टीवी को एंड्रॉयड टीवी में बदला जा सकता है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने एंड्रॉयड टीवी बॉक्स क्या होता है? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है इस आर्टिकल को पढ़ कर आशा करते है आपको समझ आया होगा की एंड्राइड टीवी बॉक्स क्या होता है व इसका क्या काम होता है?

एंड्रॉयड टीवी और एंड्रॉयड टीवी बॉक्स में क्या अंतर है? इत्यादि| आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको कुछ सुग्गेशन देना है या पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं|

4/5 - (1 vote)

7 thoughts on “एंड्रॉयड टीवी बॉक्स से क्या होता है? | साधारण LED TV में यूट्यूब कैसे देख सकते हैं?”

  1. Dear sir
    I read ur article it was nice but I have doubt pls clarify my doubt in android tv box can we install any app from Google Play Store or not.
    Is there any ram and memory.
    Thanks and regards
    Jagbir singh

    Reply
    • You can download many android applications in Android TV Box. If the application you are looking for is not in the Play store of Android TV Box, then you can download it from somewhere else and install in the TV Box.

      RAM and memory is provided in all types of Android boxes. Depending on the price, the size of RAM and memory can be more or less.

      I hope your doubt is clear.

      Reply
  2. आपके द्वारा दी गई जानकारी मुझे काफी अच्छी लगी उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। मेरी वैबसाइट मे एक बार जरूर visit करे – Google Ads Hindi आपका बहुत बहुत धन्यवाद॥

    Reply

Leave a Comment