एंड्राइड टीवी स्टिक क्या होता है? | पुराने LED टीवी में ऑनलाइन वीडियो कैसे देख सकते हैं?

पुराने टीवी में यूट्यूब कैसे देखें | एंड्राइड टीवी स्टिक क्या होता है? | एंड्राइड टीवी के क्या क्या फीचर्स है? | What is android TV | अमेज़ॉन फायर स्टिक क्या है? | स्मार्ट टीवी कैसे बनाते हैं? | Android tv stick or Android tv Box me kya antar hota hai?

आज के समय सब कुछ स्मार्ट हो रहा है कंप्यूटर हो, मोबाइल फ़ोन हो या टीवी | सब लोगो को स्मार्ट चीजें अच्छी लगती है| 

स्मार्ट टीवी का चलन अभी बढ़ ही रहा है क्या आपको भी एक स्मार्ट टीवी चाहिए या आप भी एक स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं| 

क्या आप जानना चाहते है की बहुत कम कीमत में एक साधारण LED और LCD टीवी को स्मार्ट टीवी में कैसे बदल सकते हैं| 

आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की एंड्राइड टीवी स्टिक क्या होता है? और अपने पुराने LCD या LED टीवी को स्मार्ट टीवी में कैसे बदल सकते है जिससे हम मोबाइल फ़ोन के तरह ही टीवी में भी ऑनलाइन वीडियो देख पाएं| 

एंड्राइड टीवी स्टिक क्या होता है?

यह एक प्रकार का छोटा सा स्मार्ट डिवाइस है जिसके अंदर कुछ निर्धारित एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल रहते है और इसको किसी भी साधारण LCD या LED टीवी में इस्तेमाल किया जा सकता है| एंड्राइड टीवी स्टिक के इस्तेमाल से किसी भी साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है| 

एंड्राइड टीवी स्टिक को HDMI प्लग के द्वारा टीवी से कनेक्ट करके निर्धारित ऑनलाइन एप्लीकेशन जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार और अमेज़ॉन प्राइम इत्यादि को देखा जा सकता है|

इसके इस्तेमाल के लिए आपके घर में अच्छा वाईफाई का इंटरनेट का होना आवश्यक है|

एंड्राइड टीवी स्टिक में क्या फीचर्स होते हैं?

एक एंड्राइड टीवी स्टिक में RAM, मेमोरी कार्ड और प्रोसेसर इत्यादि लगा होता है| एंड्राइड टीवी स्टिक वाईफाई नेटवर्क और ब्लूटूथ से भी कनेक्ट हो सकता है साथ ही इसमें निम्नलिखित विशेषताएं होती है| 

एंड्राइड टीवी स्टिक क्या होता है?
एंड्राइड टीवी स्टिक क्या होता है?
  1. एंड्राइड टीवी स्टिक को टीवी से कनेक्ट करने के बाद मोबाइल फ़ोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं| 
  2. एंड्राइड टीवी स्टिक में रिमोट से ही वॉइस के द्वारा कमांड देकर टीवी को कंट्रोल किया जा सकता है| 
  3. एंड्राइड स्टिक में थर्ड पार्टी तरीके के कुछ एंडॉयड एप्लीकेशन को इंस्टाल करके चलाया जाता जा सकता है| 

एंड्राइड टीवी स्टिक से क्या-क्या कर सकते हैं? | Android tv stick se kya kaam kiya ja sakta hai?

एंड्राइड टीवी स्टिक से निम्नलिखित कार्य किया जा सकता है| 

  1. किसी भी साधारण LED या LCD टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है| 
  2. टीवी में ऑनलाइन एंड्राइड एप्लीकेशन जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार और अमेज़ॉन प्राइम इत्यादि को चलाया जा सकता है| 
  3. एंड्राइड टीवी स्टिक से टीवी में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है| 
  4. एंड्राइड टीवी स्टिक को टीवी से और टीवी को मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है| 
  5. इससे किसी फोटो या वीडियो को टीवी में शेयर करके देखा जा सकता है|
  6. इससे टीवी में Alexa या Google Assistant के द्वारा वौइस् कमांड देकर इंटरनेट से चीजों को सर्च किया जा सकता है|

एंड्राइड टीवी स्टिक की लिमिटेशन क्या है?

एंडॉयड टीवी स्टिक में केबल कुछ निर्धारित एंडॉयड ऍप्लिकेशन्स होते है जिसको टीवी में चलाया जा सकता है इसके अलावा इसमें एंडॉयड टीवी बॉक्स या एंडॉयड टीवी की तरह कोई गूगल प्ले स्टोर इत्यादि नहीं होती जिससे किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है| 

एंड्राइड टीवी में RAM और स्टोरेज बहुत कम होता है साथ ही यह थोड़ा मेहेंगा होता है| 

एंड्राइड टीवी स्टिक से टीवी को पूरी तरह स्मार्ट टीवी बनाया जा सकता है लेकिन टीवी को पूरी तरह एंडॉयड टीवी नहीं बनाया जा सकता है|

एंड्राइड टीवी स्टिक में किसी तरह का ऑनलाइन गेम इनस्टॉल करके है नहीं सकते और इसमें छोटा RAM और छोटा प्रोसेसर होता है इसलिए इसमें हैवी टास्क नहीं कर सकते हैं|

अमेज़ॉन फायर स्टिक क्या है?

एंड्राइड टीवी स्टिक एक डिवाइस है और अमेज़ॉन फायर स्टिक है वो अमेज़ॉन के द्वारा बनाया गया एंड्राइड टीवी स्टिक है जिससे साधारण LCD और LED टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सके| 

अमेज़ॉन फायर टीवी स्टिक अमेज़न के द्वारा बनायीं गयी एंड्राइड टीवी स्टिक है जिसको टीवी में लगाकर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एंड्राइड एप्लीकेशन को चला सकते हैं| 

अमेज़ॉन फायर स्टिक में निर्धारित तौर पर कुछ पॉपुलर एंड्राइड एप्लीकेशन को चला सकते है और अगर किसी तरह के अन्य एप्लीकेशन जो एंड्राइड टीवी स्टिक में नहीं है और आप उसे इनस्टॉल करना चाहते है तो आप नहीं कर सकते| 

अमेज़ॉन फायर स्टिक में गूगल प्ले स्टोर नहीं दिया जाता जिससे आप अपनी मनपसंद एंडॉयड एप्लीकेशन और गेम्स को डाउनलोड कर सके लेकिन कुछ जुगाड़ के जरिये कुछ एप्लीकेशन को इनस्टॉल किया जा सकता है|

अमेज़ॉन फायर स्टिक में क्या मिलता है?

अमेज़ॉन फायर स्टिक में कुछ एंडॉयड एप्लीकेशन निर्धारित तौर पर मिलते है जो बहुत पॉपुलर होते हैं कुछ के उदहारण Netflix, Eros, Hotstar, Voot, NDTV, Ganna, sony Live, ditto, Amazon Prime इत्यादि है| 

अमेज़ॉन फायर स्टिक में बहुत ज्यादा चीजे कण्ट्रोल करने के लिए मिलता है अर्थात छोटे छोटे बहुत से चीजों का ऑप्शन मिलता है जो इसको एक अच्छा एंड्राइड टीवी स्टिक बनता है| 

अमेज़ॉन फायर स्टिक के रिमोट में ही वौइस् सर्च का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने टीवी को कण्ट्रोल कर सकते है  Alexa के जरिये कुछ भी जानकारी इंटरनेट से प् सकते हैं|

एंड्राइड टीवी स्टिक और एंड्राइड टीवी बॉक्स में अंतर

Android TV StickAndroid TV Box
यह एक छोटा सा स्मार्ट डिवाइस है जिसको किसी भी टीवी के HDMI पोर्ट से कनेक्ट करके उसे स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है|यह एक स्मार्ट डिवाइस है जिसको किसी भी LED या LCD टीवी से कनेक्ट करके उसे एंड्राइड टीवी में टीवी में बदला जा सकता है|
इसमें फिक्स्ड एंड्राइड एप्लीकेशन हैं|इसमें 5000+ एंड्राइड एप्लीकेशन और गेम इंस्टॉल करने के लिए मिलते हैं|
यह टीवी को केबल स्मार्ट टीवी बनाता है|यह टीवी को पूरी तरह एंड्राइड टीवी में बदल देता है|
यह बहुत महंगा मिलता है|यह एंड्राइड टीवी स्टिक के तुलना में काफी सस्ता देखने को मिलता है|
इसको केबल HDMI पोर्ट के द्वारा ही कनेक्ट किया जा सकता है|इसमें कनेक्टिविटी के लिए बहुत मिलते हैं|
इसमें कम परफॉरमेंस और फीचर्स मिलते है|इसमें बहुत ज्यादा और अच्छा परफॉरमेंस और फीचर्स मिलते है|

एंड्रॉयड टीवी बॉक्स से क्या होता है?

क्या Mi Android TV Stick, Amazon fire Stick से बेहतर है?

Mi स्टिक और अमेज़ॉन फायर स्टिक दोनों में लगभग एक सामान एंड्राइड एप्लीकेशन देखने को मिलते है लेकिन Mi स्टिक एंडॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है लेकिन ऐमज़ॉन फायर स्टिक अपने खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम Amazon’s FireOS पर चलता है|

अमेजन फायर टीवी स्टि क में कौन-कौन से चैनल देखे जा सकते हैं।

इसमें Netflix, Eros, Hotstar, Voot, NDTV, Ganna, sony Live, ditto, Amazon Prime और अन्य पॉपुलर एंड्राइड एप्लीकेशन

क्या एंडॉयड टीवी स्टिक गूगल प्ले स्टोर के साथ आता है?

नहीं, एंडॉयड टीवी स्टिक में कुछ हु निर्धारित एंडॉयड एप्लीकेशन मिलते है जो बहुत पॉपुलर होते है इसमें गूगल प्ले स्टोर नहीं होता अन्य एंडॉयड एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए|

निष्कर्ष

एंड्राइड टीवी स्टिक एक छोटा सा स्मार्ट डिवाइस है जिसको पुराने LED या LCD टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के लिए किया जाता है| इसमें लिमिटेड एंड्राइड एप्लीकेशन मिलती है और इसमें गूगल प्ले स्टोर भी नहीं देखने को मिलता| 

एंड्राइड टीवी स्टिक के उदहारण है अमेज़ॉन फायर स्टिक और Mi स्टिक इत्यादि| इस लेख में आपको एंड्राइड टीवी स्टिक या है इसके क्या फायदे है व इसमें क्या फीचर होते है इन सब चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी|

Rate this post

Leave a Comment