होम्योपैथिक दवा Nux Vomica 200CH के उपयोग | Nux Vomica 200 Uses In Hindi

[ Nux Vomica 200 Uses In Hindi, नक्स वोमिका 200 के फायदे, नक्स वोमिका 200 का उपयोग कैसे करें? ]

Nux Vomica 200 एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के बीमारियों के इलाज में किया जाता है।  

Nux Vomica 200CH होम्योपैथिक दवाई बिना डॉक्टर के पर्ची के नहीं ली जा सकती, इसे केमिस्ट से या दवाई के दूकान से खरीदने के लिए डॉक्टर का पर्ची या रेफ्रेन्स का होना आवश्यक है। 

बिना डॉक्टर के सलाह के Nux Vomica 200 लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। 

Nux Vomica एक होम्योपैथिक दवाई है और यह कई अलग-अलग तरह के पोटेंसी जैसे Nux Vomica 30, Nux Vomica 200 और Nux Vomica 1M इत्यादि में मिलती है।

होम्योपैथिक दवा Nux Vomica 200 का Use पाचन तंत्र की समस्या, मानसिक समस्या, बवासीर व हर्निया जैसे बीमारी व शारीरिक समस्या को ठीक करने में किया जाता है।

इस आर्टिकल में हम Nux Vomica 200 Use In Hindi से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले है।

तुरंत पढ़ें :- नक्स वोमिका 200 होम्योपैथिक दवा के 21 फायदे

.

CONTENTS SHOW

 होम्योपैथिक दवाई Nux Vomica 200 क्या है

Nux Vomica 200 एक बहुगुणी होम्योपैथिक दवाई है जो अनेक प्रकार के बीमारियों एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में उपयोग की जाती है।

नक्श वोमिका एक पेड़ का नाम है जिसके उपयोग से यह दवाई बनती है। नक्श वोमिका का पेड़ चीन, पूर्वी भारत, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है उसके बीज से बनाई जाने वाली दवाई को Nux Vomica या Nux Vomica 200 CH होम्योपैथिक दवाई कहते हैं।

नक्स वोमिक पेड़ को कुछ जगह पर “ज़हर अखरोट” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें दो जहरीले रसायन होते हैं – स्ट्राइकिन और ब्रुसीन

Nux Vomica (नक्स वोमिका) पेड़ के बीज (Seed) को पीसकर और होमियोपैथिक विधि से शक्तिकृत करके इसका टिंचर और डाईलूशन तैयार किया जाता है।

Nux Vomica 200 एक पावरफुल होम्योपैथिक दवा है, एक अध्ययन के मुताबिक Nux Vomica होम्योपैथिक दवाई मानव शरीर की 1/ 3 बीमारी को ठीक कर सकती है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ सकता है कि इस दवाई का इस्तेमाल आप किन-किन बीमारियों के लिए कर सकते है और नक्स वोमिका 200 का उपयोग करते वक्त क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

उपरोक्त सब सवालों के जवाब समझने के लिए चलिए जानते हैं Nux Vomica 200 के उपयोग, Nux Vomica 200 Uses In Hindi

ये भी देखें

Nux Vomica 200 के उपयोग | Nux Vomica 200 Uses In Hindi

Nux Vomica 200 होम्योपैथिक दवाई, कई समस्याओं की एक दवाई है। इस दवाई के उपयोग से मानसिक समस्या, शारीरिक समस्या व आतंरिक समस्या जैसे सर दर्द, पेट दर्द, बवासीर व हर्निया इत्यादि का उपचार किया जाता है।

Nux Vomica 200 के उपयोग
Nux Vomica 200 Uses In Hindi

Nux Vomica 200 के उपयोग की बात करे तो निम्नलिखित कुछ बीमारियाँ एवं शारीरिक समस्याएं है जिसमे Nux Vomica 200 का Use करना चाहिए अथवा नहीं करना चाहिए:

1. पाचन तंत्र के रोग में Nux Vomica 200 का उपयोग

Nux Vomica 200 होम्योपैथिक दवाई को कुछ डॉक्टर पाचन से संबंधित समस्याओं के इलाज जैसे कॉन्स्टिपेशन,  पेट में गैस बनना और उलटी आने की स्थिति में उपयोग करने की सलाह देते हैं।

Nux Vomica होम्योपैथिक दवाई से पाचन तंत्र के रोग में काफी लाभ मिलता है लेकिन इस होम्योपैथिक दवाई में कई तत्व ऐसे पाए जाते हैं जो अधिक मात्रा में उपयोग में शरीर के लिए बहुत हानिकारक होती हैं।

इसलिए इस दवाई को बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी तरह की समस्या के इलाज के लिए उपयोग में नहीं लेना चाहिए।

2. पेट दर्द की समस्या में Nux Vomica 200 का उपयोग

यदि आप पेट दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है तो इसके लिए Nux Vomica 200 का उपयोग करें इससे आपको पेट दर्द की समस्या से राहत मिलेगी।

हालांकि इस मेडिसिन का इस्तेमाल करने से पहले आप किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से अपनी पेट की जांच जरुर कराएं उसके बाद इसका सेवन करें क्योंकि जांच में पेट दर्द का सटीक कारण का पता चलता है।

3. मतली और उल्टी में Nux Vomica 200 का उपयोग 

Nux Vomica 200 उन लोगों के लिए उपयोगी है जो मतली और उल्टी से पीड़ित हैं,  विशेष तौर पर अगर आपको मतली या उल्टी खाना या शराब पीने के कारण हो रही है तो’ आप इसका सेवन कर सकते हैं उससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।

मतली और उल्टी में Nux Vomica 200 का उपयोग किया जाता है और इससे तुरंत लाभ मिलता है।

4. बवासीर में Nux Vomica 200 का उपयोग

बवासीर बीमारी से अगर आप पीड़ित है तो इसके लिए आप Nux Vomica 200 का सेवन कर सकते हैं लेकिन आप किसी चिकित्सक की देखरेख में करें।

बवासीर की समस्या शरीर के बहार से एवं आतंरिक रूप से दोनों प्रकार से होती है। Nux Vomica 200 Homeopathic दवा बवासीर की बीमारी के सुरुवाती लक्षण में व कम लक्षण के समय उपचार में उपयोगी होता है।

हम आपको बता दें आप नक्स वोमिका की पांच गोलियां दिन में दो बार मौखिक रूप से ले सकते हैं या आप नक्स वोमिका की 10-15 बूंदें आधा कप पानी में मिलाकर दिन में तीन बार ले सकते हैं।

ये भी देखें

5. हर्निया में Nux Vomica 200 का उपयोग

हर्निया एक बहुत गंभीर शारीरिक समस्या है जो हमारे पेट या शरीर के मांसपेसियों एवं उत्तक के कमजोर हो जाने पर पेट या आतंरिक त्वचा के फट जाने से होता है।

हर्निया में शरीर की आतंरिक त्वचा (मसल्स) कमजोर हो जाती है और कमजोर मांसपेसियों वाले जगह से पेट की आंते बहार आने लगती है जिससे बहुत दर्द और पीड़ा का अहसास होता है।

यदि किसी को पूर्ण रूप से हर्निया की समस्या हो चुकी है तो उन्हें बिना ऑपरेशन के उपचार नहीं मिल सकता लेकिन जिनका हर्निया का आकर बहुत छोटा होता है या सुरुवाती लक्षण में होता है ऐसे व्यक्ति को Nux Vomica 200 काफी लाभ पहुंचाती है।

Nux Vomica 200 Homeopathic दवा को हर्निया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए उपयोग कर सकते है, हर्निया में Nux Vomica 200 का उपयोग काफी लाभ प्रदान करता है।

ऐसे में आप इसे सुबह और शाम चार-चार बूंद 25 दिनों तक अगर सेवन करते हैं तो आपको हानियां बीमारी में राहत मिलेगी 

6. मानसिक समस्या में उपयोगी

यदि आपको कोई मानसिक समस्या है तो उसके लिए भी आप Nux Vomica 200 का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखना है की इस मेडिसिन को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से इसके बारे में चिकित्सा परामर्श जरूर ले।

क्योंकि मानसिक समस्या होने के पीछे कई कारण हो सकते है और मानसिक समस्या कई प्रकार की होती है।

उपचार के वक्त मानसिक समस्या का कारण और प्रकार का सटीक जानकारी डॉक्टर को प्राप्त होना जरुरी होता है वरना डॉक्टर गलत दवाई लेने की सलाह दे सकते है जिससे दवाई का विपरीत प्रभाव या साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलता है।

7. अनिद्रा में उपयोगी

रातों को अगर आपको नींद नहीं आती है तो इसके लिए आप Nux Vomica 200 का उपयोग कर सकते हैं इसके द्वारा आपको रातों को नींद नहीं आने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा

हम आपको बता दें कि अनिद्रा एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को रातों को नींद नहीं आती है और वह काफी बेचैन सा दिखाई पड़ता है, इसके पीछे मानसिक तनाव या शारीरिक तनाव जिम्मेदार हो सकता है।

8. सिरदर्द में उपयोगी

सिरदर्द की समस्या है तो उसके लिए आप Nux Vomica 200 इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको सिरदर्द की समस्या से राहत दिला सकता है, सिरदर्द की समस्या के लिए Nux Vomica 200 Homeopathic Medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।

9. सर्दी और खांसी में उपयोगी

जैसा कि आप लोगों को मालूम है की मौसम के परिवर्तन के कारण हमें सर्दी खांसी जैसी समस्या हो जाती है उन समस्याओं से भी आप Nux Vomica Homeopathic Medicine के उपयोग से निजात पा सकते हैं।

सर्दी और खांसी में Nux Vomica 200 का Use किया जा सकता है तुरंत लाभ देखने को मिलता है।

10. थकान में उपयोगी

काम करते-करते आप अपने आप को थके हुए महसूस करते हैं या आपके अंदर काम करने की एनर्जी नहीं है तो इसके लिए आप Nux Vomica 200 इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको थकान जैसी समस्या से राहत दिलाता है।

11. तंत्रिका तनाव में उपयोगी

तांत्रिक तनाव के बीमारी में व्यक्ति अपने आप को काफी अकेला महसूस करता है और वह काफी दुखी भी दिखाई पड़ता है ऐसे में अगर आप भी समस्या से परेशान है तो इसके लिए Nux Vomica 200 का उपयोग कर सकते हैं जो आपको तंत्रिका तनाव से सम्बंधित समस्याओं में राहत प्रदान करेगी।

ये भी देखें

12. लिवर रोग में Nux Vomica 200 का उपयोग ना करे

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि लिवर रोग से संबंधित व्यक्ति को भूख कम लगना, जी मचलना, थकान और दस्त जैसी समस्याएं होती है। हम आपको बता दें कि लिवर रोग में Nux Vomica 200 उपयोग न करें नहीं तो आपका लिवर रोग और भी जटिल हो सकता है।

Nux Vomica 200 में प्रयाप्त strychnine और brucine लिवर रोग में समस्या उत्पन्न कर सकते है इसलिए यदि किसी व्यक्ति को लीवर रोग हो तो उन्हें Nux Vomica 200 का उपयोग ना करने की सलाह दी जाती है।

उपरोक्त सभी जानकारी Nux Vomica 200 का Use या उपयोग से सम्बंधित है चलिए अब नक्स वोमिका 200 के फायदे या Benefits of Nux Vomica 200 CH in Hindi के बारे में बात करते है।

नक्स वोमिका 200 के फायदे | Benefits of Nux Vomica 200 CH in Hindi

नक्स वोमिका 200 के फायदे

निन्लिखित जानकारी उस समस्याओं की है जिसमे नक्स वोमिका 200 फायदा पहुंचाता है।

नक्स वोमिका 200 होम्योपैथिक दवाई के निम्नलिखित फायदें हैं:

  1. बदहजमी – बदहजमी की समस्या है तो Nux Vomica 200 सेवन कर सकते हैं, बदहजमी में नक्स वोमिका 200 फायदा पहुंचाती है।
  2. मतली और उल्टी – जी मचलना और उल्टी की समस्या है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं।
  3. बवासीर – बवासीर  बीमारी में पायखाने के रास्ते से खून निकलता है उस समस्या से  आपको छुटकारा दिलाएगी।
  4. कब्ज – कब्जे पेट संबंधित है गंभीर समस्या है इससे छुटकारा के लिए आप Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  5. सीने में जलन – सीने में जलन है तो उसे राहत आपको दिलाएगा।
  6. सिरदर्द – मस्तिष्क में दर्द की समस्या है तो उससे छुटकारा आपको आसानी से मिल जाएगा।
  7. अनिद्रा – रातों को नींद नहीं आती है तो इसके लिए Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  8. सर्दी और खांसी – सर्दी खांसी में Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  9. थकान – थकान की समस्या से अगर आप पीड़ित है तो इसके लिए Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  10. तंत्रिका तनाव – तांत्रिक तनाव एक गंभीर बीमारी है इससे राहत पाने के लिए Nux Vomica 200 इस्तेमाल करेंगे।
  11. पाचन तंत्र के रोग : पाचन तंत्र बीमारी से आप अगर ग्रसित हैं तो उस समस्या का निवारण  Nux Vomica 200 के द्वारा संभव है।
  12. मासिक धर्म की समस्या – महिलाओं में मानसिक धर्म संबंधित कई समस्याएं होती हैं  उसके लिए महिलाएं Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  13. वर्टिगो –
  14. लू लगना – गर्मी के दिनों में लू लगने की समस्या आमतौर पर देखी जाती है उसके लिए आप Nux Vomica 200 उपयोग कर सकते हैं।
  15. पेट की गैस – पेट की गैस की समस्या है तो आप Nux Vomica 200 इस्तेमाल करेंगे।
  16. हर्निया – हनिया के रोग के लिए Nux Vomica 200 उपयोग कर सकते हैं।
  17. कमजोर इम्यूनिटी – शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तो आप इसके लिए  Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  18. कमर दर्द – कमर में आपको अधिक दर्द है तो आप Nux Vomica 200  इस्तेमाल करें।
  19. साइनोसाइटिस –
  20. हाइड्रोसील – हाइड्रोसिल पुरुषो में होने वाली एक आम समस्या होती है  इस बीमारी में पुरुषों के अंडकोष में पानी भर जाता है. उस समस्या से छुटकारा के लिए Nux Vomica 200 उपयोग करें।
  21. बच्चेदानी बाहर निकलना – महिलाओं में बच्चेदानी बाहर निकालने की समस्या काफी अधिक देखी जा रही है उस समस्या से छुटकारा के लिए महिलाएं  Nux Vomica 200 उपयोग कर सकती हैं।

उपरोक्त सभी नक्स वोमिका 200 के फायदे है जिसमे नक्स वोमिका 200 के 21 फायदे बताये गए है।

नक्स वोमिका 200 के नुक्सान | Nux Vomica 200 ke nuksaan

  • नक्स वोमिका असुरक्षित है। एक सप्ताह से अधिक समय तक या 30 मिलीग्राम या उससे अधिक की उच्च मात्रा में नक्स वोमिका लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। 
  •  बेचैनी, घबराहट, चक्कर आना, गर्दन और पीठ में अकड़न, जबड़े और गर्दन की मांसपेशियों में ऐंठन, ऐंठन, दौरे, सांस लेने में समस्या,  जैसे चीजों का आपको सामना करना पड़ सकता है

Note:  इसलिए इस मेडिसिन को इस्तेमाल करने से पहले किसी भी होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह आपको जरूर लेनी चाहिए ताकि इस मेडिसिन के साइड इफेक्ट से आप अपने आप को बचा सकें।

Nux Vomica 200 लेते वक्त सावधानियां

  • Nux Vomica 200 का उपयोग करते समय, अपने डॉक्टर या होम्योपैथिक चिकित्सक से बात करें यदि आपका कोई अन्य दवा का कोर्स चल रहा हो तो वह भी अपने डॉक्टर को जरुर बताएं।
  •  आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है तो इसका सेवन साधनी पूर्वक करें उपयोग से पहले चिकित्सा परामर्श जरूर ले।
  • आप गर्भवती हैं या स्तनपान  करा रही है तो इसका सेवन आप ना करें नहीं तो इसका प्रभाव आपके बच्चे पर पड़ेगा।
  •  18 साल के कम उम्र के बच्चों को इस दवाई का सेवन न करवाए।

उपरोक्त सभी Nux Vomica 200 लेते वक्त बरतने वाली सावधानियां है बिना इन सावधानियों को अपनाये यदि Nux Vomica 200 का use किया गया तो शरीर पर फायदे की जगह नुक्सान हो सकता है।

FAQ Realated to Nux Vomica 200 Use

Q. क्या मैं नक्स वोमिका और लाइकोपोडियम एक साथ ले सकता हूँ ?

बिल्कुल नहीं, अगर आप इसे एक साथ देना चाहते हैं तो उसके लिए किसी भी चिकित्सक से पहले परामर्श करें तभी ले नहीं तो उसके साइड इफेक्ट का सामना आपको करना पड़ेगा.

Q. नक्स वोमिका किस चीज से बनती है ?

नक्स वोमिका स्ट्राइनोस नक्स-वोमिका पेड़ के बीज से तैयार किया जाता है, जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में पाया जाता है।

Q. होम्योपैथी में नक्स वोमिका का सामान्य नाम क्या है ?

नक्स वोमिका एक होम्योपैथिक दवा का सामान्य नाम है जो स्ट्राइक्नोस नक्स-वोमिका पेड़ से आती है, जिसे उल्टी अखरोट या जहर अखरोट पेड़ भी कहा जाता है।

निष्कर्ष

Nux Vomica 200  एक शक्तिशाली होम्योपैथिक दवा है जो विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों के इलाज के लिए उपयोग की जा सकती है। इसका उपयोग  सावधानीपूर्वक करना होगा नहीं तो इसके साइड इफेक्ट का सामना आपको करना पड़ेगा।

इस दवाई को सेवन करने से पहले आप किसी भी होम्योपैथी डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और हमारा आर्टिकल Nux Vomica 200 Uses In Hindi आपको अच्छा लगा है तो इसे अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी हेल्थ संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी मिल सके।

आशा है आपको इस आर्टिकल में आपके जरुरत की जानकारी जरुर मिली होगी, आर्टिकल पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

NOTE: हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी काफी रिसर्च के पश्चात लिखी है फिर भी हम इस दवाई को बिना डॉक्टर के परामर्श के लेने की सलाह नहीं देते है। इसलिए दवाई को उपचार में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment