[6Best] पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम – सटीक उपचार | पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट

आज इस आर्टिकल में मानव शारीर में होने वाले सबसे सामान्य तकलीफों में से एक पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम के बारे में जानने वाले हैं| पेट दर्द कई भिभिन्न कारणों से होता है लेकिन सबसे सामान्य तौर पर होने वाले पेट दर्द का कारण गैस होता है|

इस आर्टिकल में पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम व उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाने वाली है यदि आप पेट दर्द के कारण परेशान है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़िए|

कई बार पेट दर्द का कारण कोई गंभीर बिमारी होता है तो कई बार सामान्य गैस के कारण भी पेट दर्द होने लगता है| इस बात को हमेशा ध्यान में रखिये की पेट दर्द की दवाई बिना पेट दर्द के कारण जाने खुद से कभी नहीं लेना चाहिए वरना कई तरह की समस्या बढ़ सकती है और कई तरह के दुस्प्रभाव भी देखने को मिल सकते है|

पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट में जितने भी पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम व आयुर्वेदिक अथवा घरेलु उपचार बताये गए है वह अनुभवी डॉक्टर के सलाह के अनुसार बताये गए है फिर आप अपने इस्तेमाल से पहले आपके डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

विषय सूची: SHOW

पेट दर्द होने के सामान्य कारण

पेट में दर्द कई कारणों से होते है जिसमे पेट के अन्दर छाले, पथरी की बीमारी, हर्निया बीमारी, IBS या UTI के कारण पेट दर्द यह सब बड़े शारीरिक समस्याओ के कारण होता है लेकिन कुछ सामान्य कारण जिसके कारण आमतौर पर व्यक्ति का पेट दर्द होता है वह निम्नलिखित है|

पेट दर्द होने के सामान्य कारण
पेट दर्द होने के सामान्य कारण – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

1. पेट में अपच होना:- पेट में अपच तभी होता है जब खाया गया खाना हमारे पेट के रसायनों के द्वारा पचाना मुस्किल होता है| सभी की शारीरिक संरचना एक जैसी नहीं होती ऐसे में कई लोगों को दूध के बने खाद्य पदार्थ, अधिक फाइबर युक्त खाद्य अथवा दाल इत्यादि से पेट में अपच हो जाती है और पेट दर्द की समस्या बनती है|

2. पेट में गैस बनना:- यदि पेट में गैस बने तो उसके कारण भी कई लोगों को पेट दर्द की समस्या होती है, पेट में गैस के बन्ने का सामान्य कारण ऐसे खाद्य पदार्थ का ग्रहण करना है जिसमे बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है जैसे गेहूँ, बिन्स, दाल व केले इत्यादि|

3. गलत खाना पान:- गलत खाना पान के कारण सबसे ज्यादा लोग पेट दर्द की समस्या से परेशान होते है, यदि व्यक्ति अधिक मसालेदार, बाहरी खाना, बासी खाना अथवा गन्दा पानी इत्यादि ग्रहण करता है तो समान्य तौर पर पेट दर्द की समस्या देखने को मिलती है|

4. गलत रहन सहन:- यदि खाली पेट कोई भरी चीज उठाते है या व्यायाम करते है अथवा अचानक से कभी बहुत भार वाली चीजे उठा लेते है तब भी पेट दर्द की समस्या होने लगती है|

उपरोक्त सभी पेट दर्द के सामान्य कारण है, अधिकतर इन्ही कारणों से पेट दर्द की समस्या होती  है| यदि सामान्य कारणों से पेट दर्द की समस्या हो रही हो तो सीधे तौर पर दवाइयाँ लेकर खा सकते है लेकिन पेट दर्द का कारण यदि पेट के अन्दर छाले, पथरी की बीमारी, हर्निया बीमारी, IBS या UTI जैसे बड़े बिमारी हो तब केवल और केवल डॉक्टर से ही इलाज करानी चाहिए| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

चालिए पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट के इस आर्टिकल में पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम, पेट दर्द की पतंजलि की दवा व पेट दर्द के घरेलु उपचार के बारे में विस्तार से जानते है|

5 सबसे कारगर पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम – पेट दर्द की टेबलेट नाम लिस्ट

सबसे कारगर पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
सबसे कारगर पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

पेट में दर्द कई कारणों से होता है जैसे पथरी की बीमारी, हर्निया बीमारी, पेट में छाले, IBS या UTI इत्यादि| हर प्रकार के पेट दर्द की स्थिति में अलग अलग टेबलेट का उपयोग किया जाता है| बड़े बीमारी व समस्याओ के कारण होने वाले पेट दर्द में केवल डॉक्टर के जांच के अनुसार ही सही टेबलेट दी जा सकती है|

निचे बताये जा रहे 5 सबसे कारगर पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम व लिस्ट में जितनी भी दवाइयाँ है वह सामान्य कारणों से होने वाले पेट दर्द से रहत दिलाने के लिए बहुत अच्छी टेबलेट है|

निम्न पेट दर्द की टेबलेट के इस्तेमाल से पहले यह जरूर पता कर लें की पेट दर्द का कारण क्या है व इस्तेमाल से पहले संभव है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें|

Meftal spas Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Meftal spas Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
Meftal spas Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

ब्रांड अथवा नाम  Blue Cross Laboratories Ltd, Meftal Spas

कम्पोजीशन – Dicyclomine, Mefenamic Acid

दवाई की विशेषता  यह टेबलेट पेट दर्द को ठीक करने में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे प्रचलित टेबलेट में से एक है, यह टेबलेट डॉक्टर के सलाह से ली जाने वाली दवाई है जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन, टेबलेट और सिरप के रूप में मिल जाती है| अधिकतर पेट दर्द से रहत पाने के लिए व पीरियड्स में होने वाले दर्द से आराम के लिए इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है और यह पेट दर्द की बहुत कारगर टेबलेट मानी जाती है|

इस टेबलेट में Dicyclomine का इस्तेमाल किया गया है जो एक एंटीस्पास्मोडिक है यह दवाई पेट में उठने वाले मरोड़े को कम करता है व पेट के प्राकृतिक गति को धीमा कर पेट में ऐठन से आराम दिलाता है|

Meftal spas Tablet टेबलेट में Mefenamic Acid का भी इस्तेमाल किया गया है जो एक NSAID अर्थात नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग की श्रेणी की दवाई है| यह बुखार, पेट दर्द, शारीर में दर्द अथवा सुजन इत्यादि को कम करने में इस्तेमाल की जाती है|

खुराक  इस टेबलेट को आयु, लिंग अथवा जांच के अधर पर इस्तेमाल में लाया जाता है| सामान्यता एक दिन में 2 टेबलेट इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है|

लोकप्रियता – यह दवाई बहुत कारगर है इसकी लोकप्रियता 8 है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

दवाई का साइड इफ़ेक्ट  नींद आना, मिचली आना, मुंह में सूखापन और कमजोरी महसूस होना यह इस टेबलेट के कुछ सामान्य साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है|

Drotin DS Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Drotin DS Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
Drotin DS Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

ब्रांड अथवा नाम  Walter Bushnell, Drotin DS

कम्पोजीशन – Drotaverine

दवाई की विशेषता  यह टेबलेट मुख्य रूप से पीरियड के कारण होने वाले पेट दर्द व सामान्य पेट दर्द को ठीक करने के लिए उपयोग की जाती है| इस टेबलेट का मुख्य काम पेट और आंत में होने वाले अचानक ऐठन अथवा संकुचन से राहत दिलाकर आराम दिलाना है|

इस टेबलेट में Drotaverine का इस्तेमाल किया गया है जो मुख्य रूप से पीरियड्स के दौरान दर्द और सामान्य पेट दर्द से राहत दिलाने में काम आती है| यदि पेट में दर्द गैस के कारण, ख़राब खाना के कारण अथवा पीरियड के कारण हो रहा हो तो इस टेबलेट का बेजिझाक इस्तेमाल कर सकते है|

खुराक  इस टेबलेट को डॉक्टर की जांच, लिंग अथवा उम्र के आधार पर लेने की सलाह दी जाती है सामान्यतः एक दिन में 2 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है|

लोकप्रियता – यह टेबलेट पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द और सामान्य पेट दर्द के लिए कारगर दवाई है इसकी लोकप्रियता 7 है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

दवाई का साइड इफ़ेक्ट  इस टेबलेट के इस्तेमाल पर कब्ज, उलटी आना, चक्कर आना, पसीना आना अथवा अनिद्रा जैसे साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल जाते है|

Anafortan Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Anafortan Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
Anafortan Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

ब्रांड अथवा नाम  Abbott India Ltd, Anafortan

कम्पोजीशन – Camylofin (25 mg) + Paracetamol (300 mg)

दवाई की विशेषता  यह दवाई मुख्य रूप से पेट दर्द के इलाज में उपयोग किया जाता है| Anafortan Tablet दो दवाइयों का कॉम्बिनेशन टेबलेट है, यह पेट में ऐठन उठाने वाले आंत और मांसपेसियो को शांत करके आराम दिलाता है और पेट में होने वाले दर्द में राहत दिलाता है|

इस टेबलेट में Camylofin का इस्तेमाल हुआ है जो म्यूस्कारिनिक की श्रेणी का एक दवाई है यह पेट में मरोड़े और आंतो में ऐठन उठाने वाले रसायनों को रोकता है जिससे पेट के ऐठन और संकुचन में आराम मिलता है|

इस टेबलेट में सबसे प्रचलित दवाइयों में से एक पेरासिटामोल का इस्तेमाल किया गया है जिसको एक पैन किलर दवाई भी कह सकते है| यह पेट में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाता है|

खुराक  इस टेबलेट को डॉक्टर की जांच, लिंग अथवा उम्र के आधार पर लेने की सलाह दी जाती है सामान्यतः एक दिन में 2 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है|

लोकप्रियता – यह टेबलेट सामान्य पेट दर्द में राहत दिलाने में बहुत कारगर है इसकी लोकप्रियता 7 है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

दवाई का साइड इफ़ेक्ट  इस टेबलेट के इस्तेमाल से कब्ज, आँखों में धुन्द्लापन और मुंह में सूखापन जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिल जाते है|

Meftal Forte Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Meftal Forte Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
Meftal Forte Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

ब्रांड अथवा नाम  Blue Cross Laboratories Ltd

कम्पोजीशन – Mefenamic Acid (500 mg) + Paracetamol (325 mg)

दवाई की विशेषता  यह टेबलेट मुख्य रूप से दर्द से रहत दिलाने के लिए बनाया गया है| इस टेबलेट का उपयोग बुखार के कारण शारीर दर्द, बदन दर, सिर दर्द, दांत में दर्द, जोड़ों में दर्द अथवा पेट दर्द इत्यादि में किया जाता है| सामान्य पेट दर्द में इस टेबलेट को किसी भी मेडिकल स्टोर से लेकर उपयोग किया जा सकता है|

इस टेबलेट में Mefenamic Acid का भी इस्तेमाल किया गया है जो एक NSAID अर्थात नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग की श्रेणी की दवाई है| यह बुखार, पेट दर्द, शारीर में दर्द अथवा सुजन इत्यादि को कम करने में इस्तेमाल की जाती है|

इस टेबलेट में Paracetamol का इस्तेमाल किया गया है जिसको एक पैन किलर दवाई भी कह सकते है| यह दवाई सिर दर्द, बदन दर्द, दांत दर्द, बुखार व पेट दर्द इत्यादि कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है|

खुराक  इस टेबलेट को डॉक्टर की जांच, लिंग अथवा उम्र के आधार पर लेने की सलाह दी जाती है सामान्यतः एक दिन में 2 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है|

लोकप्रियता – इस टेबलेट की लोकप्रियता 7 है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

दवाई का साइड इफ़ेक्ट  इस टेबलेट को उपयोग करने पर उलटी, दस्त, अपच, भूख में कमी अथवा साइन में जलन जैसी सामान्य दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|

READ MORE

Drotikind M – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Drotikind M – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
Drotikind M – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

ब्रांड अथवा नाम  Mankind Pharma Ltd

कम्पोजीशन – Drotaverine (80 mg) + Mefenamic Acid (250 mg)

दवाई की विशेषता  यह दवाई भी मुख्य रूप से पेट दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है| यह दवाई अचानक से होने वाले पेट दर्द, पेट में ऐठन के कारको को रोकता है और दर्द को मस्तिस्क तक पहुँचाने वाले रासायनिक मैसेंजर को भी ब्लाक करता है जिससे पेट के दर्द में रहत मिलती है|

इस टेबलेट में Drotaverine का इस्तेमाल हुआ है जिसका मुख्य काम पेट में होने वाले आंतो का ऐठन, संकुचन व पेट दर्द के कारको को सुधरता है और आराम दिलाता है|

इस टेबलेट में Mefenamic Acid का भी इस्तेमाल किया गया है जो एक NSAID अर्थात नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग की श्रेणी की दवाई है| यह बुखार, पेट दर्द, शारीर में दर्द अथवा सुजन इत्यादि को कम करने में इस्तेमाल की जाती है|

खुराक  इस टेबलेट को डॉक्टर की जांच, लिंग अथवा उम्र के आधार पर लेने की सलाह दी जाती है सामान्यतः एक दिन में 3 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है|

लोकप्रियता – यह टेबलेट सामान्य कारणों से होने वाले पेट दर्द में उपयोग की जाती है इसकी लोकप्रियता 5 है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

दवाई का साइड इफ़ेक्ट  इसको बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इस टेबलेट को लेने पर उलटी, दस्त, चक्कर आना, अनिद्रा, हाइपोटेंशन, हृदय की गति में वृधि अथवा पसीना आना इत्यादि जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|

Cyclopam Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Cyclopam Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम
Cyclopam Tablet – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

ब्रांड अथवा नाम  Indoco Remedies Ltd, Cyclopam Tablet

कम्पोजीशन – Dicyclomine (20 mg) + Paracetamol (500 mg)

दवाई की विशेषता  यह टेबलेट मुख्य रूप से पेट दर्द और पेट दर्द देने वाली समस्या जैसे IBS जैसे बीमारियों में इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह टेबलेट बुखार के कारण शारीर दर्द, बदन दर्द, सिर दर्द इत्यादि को भी ठीक करने में उपयोग किया जाता है| पेट दर्द की समस्या को ठीक करने में Cyclopam Tablet बहुत कारगर टेबलेट मानी जाती है|

इस टेबलेट में Dicyclomine का इस्तेमाल किया गया है जो एक एंटीस्पास्मोडिक है यह दवाई पेट में उठने वाले मरोड़े को कम करता है व पेट के प्राकृतिक गति को धीमा कर पेट में ऐठन से आराम दिलाता है|

इस टेबलेट में Paracetamol का इस्तेमाल किया गया है जिसको एक पैन किलर दवाई भी कह सकते है| यह दवाई सिर दर्द, बदन दर्द, दांत दर्द, बुखार व पेट दर्द इत्यादि कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है|

खुराक  इस टेबलेट को डॉक्टर की जांच, लिंग अथवा उम्र के आधार पर लेने की सलाह दी जाती है सामान्यतः एक दिन में 3 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है|

लोकप्रियता – यह टेबलेट सामान्य कारणों से होने वाले पेट दर्द में बहुत कारगर होती है इस टेबलेट की लोकप्रियता 8 है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

दवाई का साइड इफ़ेक्ट  इस टेबलेट को उपयोग करने पर मिचली आना, नींद आना, धुंदली नज़र अथवा कमजोरी जैसे सामान्य साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है|

यहाँ तक इस पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम वाले आर्टिकल में 6 सबसे बेस्ट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम, कम्पोजीशन, उसके विशेषताए, खुराक और साइड इफ़ेक्ट इत्यादि के बारे में बहुत सरल सब्दों में विस्तृत जानकारी दी है| ऊपर जितने भी पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम बताये है वह सामान्य कारण से होने वाले पेट दर्द के उपचार में इस्तेमाल की जाती है|

यदि आपको किसी बड़ी बीमारी जैसे पथरी की बीमारी, हर्निया बीमारी, पेट में छाले, IBS या UTI इत्यादि के कारण पेट दर्द की समस्या हो तो उसके लिए बिना खुद से इलाज किये एक अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए और इलाज कराना चाहिए|

यदि आपको होने वाले पेट दर्द के बारे में सही जानकारी न हो और पेट में बहुत असहनीय दर्द उठ रहा हो तो ऐसी स्थिति में कुछ समय के लिए दर्द से राहत पाने के लिए पैन किलर टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है जिससे डॉक्टर के पास पहुँचने तक राहत मिल सकती है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

पेट दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलु उपचार – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

पेट दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलु उपचार
पेट दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलु उपचार

यदि पेट में दर्द किसी सामान्य कारणों से हो रहा हो तो ऐसे में दर्द से राहत पाने के लिए कुछ बहुत घरेलु उपचार है जिसको अपना सकते है और यह उपचार करने से गैस के कारण होने वाले पेट दर्द, गलत भोजन करने के वजह से पेट दर्द अथवा यातायात के दौरान होने वाले पेट दर्द में तुरंत राहत मिलता है|

पेट दर्द से राहत पाने के लिए निम्नलिखित घरेलु उपचार को अपनाया जा सकता है|

1. एक चम्मच आजवाइन और थोडा सा काला नमक साथ में मिलकर खाने और 1 गिलास गुन्गुन्ना पानी करके पिने से पेट दर्द में तुरंत राहत मिलता है| एक चम्मच आजवाइन को 1 ग्लास पानी में उबालकर पिने से भी पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है|

2. ताजा पुदीना, धनियाँ और अदरक का रस को निकलकर और थोडा सा गुनगुना पानी मिलकर पिने से भी पेट दर्द की समस्या में तुरंत लाभ मिलता है|

( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

पेट दर्द होने पर क्या परहेज करना चाहिए

पेट दर्द होने पर क्या परहेज करना चाहिए
पेट दर्द होने पर क्या परहेज करना चाहिए

यदि पेट दर्द हो तो सामान्य दिनचर्य व रोजाना के खान पान में परहेज करने से पेट दर्द की समस्या से तुरंत राहत मिलती है| पेट दर्द की स्थिति में निम्नलिखित परहेज करना चाहिए|

  1. दूध से बने उत्पाद खाने से परहेज करना चाहिए|
  2. खट्टे फल खाने से बचना चाहिए|
  3. मसालेदार व तेल में तला हुआ खाना बिलकुल नहीं खाना चाहिए|
  4. फ़ास्ट फ़ूड बिलकुल नहीं खाना चाहिए|
  5. कच्चे फल और सब्जियां नहीं खाना चाहिए|
  6. अधिक कार्बोहायड्रेट वाले खाद्य पदार्थ खाने से बचना चाहिए|
  7. गेहूँ, बिन्स, दाल व केले जैसे अधिक कार्बोहायड्रेट वाले खाद्य पदार्थ नहीं खाने चाहिए|
  8. सोडा अथवा सरब इत्यादि नहीं पीना चाहिए|
  9. पेट पर ज़ोर पड़ने वाले कार्य नहीं करने चाहिए|
  10. अधिक उछल कूद वाले काम भी नहीं करना चाहिए|

उपरोक्त परहेज करने से सामान्य पेट दर्द के साथ साथ बड़े बिमारी के कारण होने वाले पेट दर्द की समस्या से भी बहुत राहत मिलती है| यदि आप पेट दर्द के कारण बहुत दिनों से पीड़ित हो रहे है तो एक बार इन बातो को सटीकता से अपना कर देखिये आपके पेट दर्द में बहुत सुधार देखने को मिलता है| ( पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम )

पेट दर्द के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Meftal Spas टेबलेट सामान्य कारणों से होने वाले पेट दर्द की सबसे बेस्ट टेबलेट में से एक है| यदि पेट में गैस, गन्दा खाना अथवा यातायात के दौरान दर्द हो रहा हो तो Meftal Spas को इस्तेमाल किया जा सकता है|

पेट में दर्द और गैस हो तो क्या करें?

गैस के कारण पेट में दर्द हो रहा हो तो एक चम्मच आजवाइन और थोडा सा काला नमक साथ में मिलकर खाने और 1 गिलास गुन्गुन्ना पानी करके पिने से पेट दर्द में तुरंत राहत मिलता है| एक चम्मच आजवाइन को 1 ग्लास पानी में उबालकर पिने से भी पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है|

5 मिनट में पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं?

यदि पेट दर्द को दवाई खाकर ठीक करना चाहते है तो Meftal Spas यह पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम है इसका उपयोग कर सकते है इससे सामान्य पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है| यदि घरेलु उपचार करना है तो एक चम्मच आजवाइन और थोडा काला नमक को गुनगुने पानी के साथ पिने से तुरंत राहत मिलत है|

पेट दर्द की टेबलेट का नाम – पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम

Meftal spas Tablet
Drotin DS Tablet
Anafortan Tablet
Meftal Forte Tablet
Drotikind M
Cyclopam Tablet

निष्कर्ष

पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम – सटीक उपचार के इस आर्टिकल में हमने पेट दर्द के लिए 6 सबसे बेस्ट पेट दर्द की दवाइयाँ जो डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है|

पेट दर्द दो प्रकार के कारणों से होते है पहला है बड़ी बीमारियों के कारण जैसे पथरी की बीमारी, हर्निया बीमारी, पेट में छाले, IBS या UTI इत्यादि और दूसरा प्रकार है सामान्य पेट दर्द जो गलत खान पान, गैस, अपच व यातायात के दौरान होते है|

इस आर्टिकल में सामान्य कारणों से होने वाले पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम व उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी है| बड़े बीमारियों के कारण होने वाले पेट दर्द के इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर के पास जानकार इलाज कराना चाहिए| आशा करते है पेट दर्द की अंग्रेजी दवा का नाम – सटीक उपचार के आर्टिकल को पढ़कर आपको जरुरत की जानकारी मिली होगी|

READ MORE

4.7/5 - (15 votes)

Leave a Comment