विगोरा टेबलेट किस काम आती है | विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान

यदि आप विगोरा टेबलेट किस काम आती है या आप विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए|

विगोरा यह कोई नया नाम नहीं है यह बहुत पुरानी दवा है जो हाल ही के कुछ वर्षो में बहुत ज्यादा प्रचलित हुई है| विगोरा को तो कई लोग मर्दाना ताकत वाली दवा या सेक्स की दवा भी कहते है जो की सही बात है लेकिन यह दवाई योन सक्ती को बढाने के अलावा और भी कई अन्य परेशानियों के दौरान उपयोग में लाया जाता है|

विगोरा टेबलेट डॉक्टर की सलाह से मिलने वाली टेबलेट है| विगोरा टेबलेट किस काम आती है, विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान क्या है इन बातों को जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है जिसमे आपको बहुत आसन सब्दो में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी|

विषय सूची: SHOW

विगोरा टेबलेट

विगोरा टेबलेट किस काम आती है
विगोरा टेबलेट किस काम आती है

सिल्डेनाफिल जिसको सामान्य भाषा में आमतौर पर हम लोग विगोरा की टेबलेट, मर्दाना ताकत बढाने की टेबलेट या नीली टेबलेट इत्यादि के नाम से जानते है यह यह मुख्य रूप से पुरुषों में नपुंसकता (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) को दूर करने में उपयोग की जाती है जिसको पुरुषों की नपुंसकता दूर करने की टेबलेट भी कहते है|

विगोरा टेबलेट यह डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाई है जिसको ऐसे ही किसी सामान्य मेडिकल स्टोर से ख़रीदा नहीं जा सकता क्योंकि इसके कई सारे लाभ के साथ भयानक साइड इफ़ेक्ट होते है|

विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान क्या है, विगोरा टेबलेट कैसे उपयोग की जाती है एव विगोरा टेबलेट किस काम आती है चलिए जानते है|

विगोरा टेबलेट किस काम आती है | Viagra tablet use in hindi

विगोरा टेबलेट पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन सामान्य भाषा में कहे तो पुरुषों में नपुंसकता को दूर करने में उपयोग की जाती है| इस टेबलेट के उपयोग से पुरुषों के लिंग में रक्त का प्रवाह बहुत तेज हो जाता है जिसके कारण पुरुषों का लिंग में काफी लम्बे समय तक तनाव बना रहता है| लेकिन इसको केवल डॉक्टर की सलाह से ही इस्तेमाल की अनुमति है ऐसा क्यों चलिए जानते है|

विगोरा टेबलेट किस काम आती है
विगोरा टेबलेट किस काम आती है

विगोरा टेबलेट को ब्लू पिल्स यानी नीली गोली भी कहते है क्योंकि यह नीली रंग की होती है सामान्य तौर पर विगोरा की दो प्रकार की टेबलेट इस्तेमाल की जाती है पहला 50mg और दूसरा 100mg.

विगोरा टेबलेट को सबसे पहले हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना पेक्टोरिस के उपचार के लिए बनाया गया था लेकिन अभी के समय में इसका मुख्य इस्तेमाल पुरुषों में नपुंसकता (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) को दूर करने में किया जाता है|  ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान )

विगोरा टेबलेट को निम्न कारणों से उपयोग किया जाता है:

1. रक्त प्रवाह को तेज करता है

विगोरा की टेबलेट को सबसे पहले हाई ब्लड प्रेशर की बिमारी को ठीक करने के लिए ही बनाया गया था और पल्मोनरी हाइपरटेंशन, हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना पेक्टोरिस के उपचार में इसका आज भी उपयोग किया जाता है यह सब रक्त प्रवाह से जुडी हुई समस्याए है|

इस टेबलेट को लेने से पुरुषों की लिंग में रक्त का प्रवाह बहुत तेज हो जाता है जिससे लिंग में तनाव बढ़ता है| ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान )

2. लिंग के तनाव को बढाता है

Viagra टेबलेट को लेने पर पुरुषों की लिंग में रक्त का प्रवाह बहुत बढ़ जाता है जिससे लिंग में तनाव बढ़ता है और लिंग का तनाव को बढ़ाये रखने के लिए यह दवाई लिंग में रक्त को स्थगित करके रखता है इसी कारण इस टेबलेट के उपयोग करने पर लिंग में 2 से 4 घंटे तक तनाव बना रहता है| ( विगोरा टेबलेट किस काम आती है )

3. योन क्षमता में वृधि – विगोरा टेबलेट किस काम आती है

इस टेबलेट को डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग करना हानिकारक होता है| जिन वृद्ध व्यक्ति या पुरुष में नपुंसकता होती है या जिनका लिंग में किसी कारण तनाव नहीं बनता तो इसके उपचार के लिए डॉक्टर विगोरा टेबलेट का उपयोग करने की सलाह देते है इससे लिंग की नसे खुलने लगती है और व्यक्ति में योन क्षमता का विकास होता है|

विगोरा टेबलेट सामान्य रूप से निम्न कामों में उपयोग किया जाता:

  • यह पुरुषों की लिंग में रक्त की प्रवाह को तेज करने में उपयोग किया जाता है|
  • इस टेबलेट से पुरुषों की लिंग में 2 से 4 घंटे तक तनाव बना रहता है|
  • इस टेबलेट के इस्तेमाल योन क्षमता की वृधि होती करने में इस्तेमाल की जाती है|
  • यह टेबलेट लिंग में रक्त के प्रवाह को बढाता है साथ ही योन प्रवृत्ति को भी बढाता है|

वर्तमान में विगोरा टेबलेट का सबसे मुख्य उपयोग पुरुषों की नपुंसकता को दूर करने और योन प्रवृत्ति को बढाने में किया जाता है| महिलओं के लिए भी विगोरा की टेबलेट आती है लेकिन वह पुरुषों को दिए जाने वाले विगोरा टेबलेट से भिन्न होती है| ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान )

यहाँ तक आपको विगोरा टेबलेट किस काम आती है इसके बारे में समझ आ चूका होगा चलिए थोडा विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में भी थोडा जान लेते है|

विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान | नीला विगोरा टेबलेट किस काम आती है

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की विगोरा टेबलेट निर्माण सबसे पहले हाई ब्लड प्रेशर की बिमारी को ठीक करने के लिए बनाया गया था जो अभी वर्तमान में इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी पुरुषों की नपुंसकता को दूर करने के लिए उपयोग में लाये जाते है|

विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान
विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान – विगोरा टेबलेट किस काम आती है

वैसे तो विगोर टेबलेट को केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से ही   विगोरा टेबलेट का उपयोग करने पर मौत तक हो जाती है| इस टेबलेट के कई सारे फायदे है तो कई सारे नुक्सान भी है|

विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान निम्नलिखित है:

विगोरा टेबलेट के फायदेविगोरा टेबलेट के नुकसान
यह पुरुषों के लिंग की तनाव को बढाता है|इसके इस्तेमाल से सिर दर्द या चक्कर आता है|
इसके इस्तेमाल से लिंग में रक्त का प्रवाह बढ़ता है|बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल से अचानक हार्ट अटैक भी आ सकती है|
इससे नपुंसकता ख़त्म होती है|इसके इस्तेमाल करने पर सिर दर्द और बदन दर्द होता है|
विगोरा टेबलेट का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेस्सर की बिमारियों को ठीक करने में भी उपयोग इया जाता है|इसके इस्तेमाल के बाद बदहजमी की सिकायत भी देखने को मिलती है|
यह टेबलेट बुजुर्ग के लिए 25mg और युवा के लिए 50mg प्रयाप्त है|इसके अधिक इस्तेमाल से दिल की धड़कन बढ़ जाती है, सब कुछ धुन्दला दिखाई देने लगता है और चक्कर आने लगती है|
विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान – ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान )

ऊपर बताये गए विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान की जानकारी से आपको इतना तो समझ आ चूका होगा की इसको बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करना खतरनाक होता है| ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान ) यदि इस टेबलेट को डॉक्टर की सलाह से भी इस्तेमाल किया जाये तो व्यक्ति को चक्कर आना, बदहजमी होना, कुछ समय के लिए धुन्दला दिखाई देना आम बात है|

कई लोगो में इस टेबलेट का असर बहुत देर तक रहता है जिससे उनके लिंग में तनाव 4 घंटे से भी अधिक समय तक रहता है जो की एक आपातकालीन स्थिति बन सकती है क्योंकि 4 घंटे तक पुरुष के लिंग में रक्त का तेज प्रवाह होते रहने पर यह हानिकारक भी हो सकता है|

यहाँ तक आप समझ चुके होंगे की विगोरा टेबलेट किस काम आती है और विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान क्या होते है चलिए अब जान लेते है इस दवाई से जुड़े कुछ सावधानियां, इस दवाई को लेने की विधि इत्यादि के बारे में|

विगोरा टेबलेट से जुडी सावधानियां | विगोरा टेबलेट कैसे लेनी चाहिए – विगोरा टेबलेट किस काम आती है

यदि विगोरा टेबलेट को बिना सावधानी से लिया जाये तो यह बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है, विगोरा टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा बताये गए डोज के अनुसार ही करना होता है जिससे व्यक्ति को ज्यादा दुस्प्रभाव न हो|

विगोरा टेबलेट से जुडी कुछ मुख्य सावधानियां जिनको ध्यान में रखना चाहिए|

सावधानियां:

  • हृदय के रोगी को इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए|
  • सांस की बिमारी के मरीज को इस दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए|
  • गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार का विगोरा टेबलेट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
  • स्तनपान कराने वाली महिला को इस टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए|
  • किसी भी स्थिति में डॉक्टर के द्वारा बताये गए डोज से अधिक इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए|
  • वृद्ध के लिए 25mg और युवा के लिए 50mg की विगोरा टेबलेट बहुत असरदार होता है|
  • केवल एक ही टेबलेट का उपयोग करना है इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए|
  • बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल न करे इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए|

( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान ) विगोरा की टेबलेट पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी आती है लेकिन वह बहुत अलग होती है| महिलओं के लिए विगोरा की आने वाले टेबलेट महिला में योन इक्षा को बढाता है और पुरुषों के लिए आने वाला विगोरा की टेबलेट पुरुषों के इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को ठीक करता है| ( विगोरा टेबलेट किस काम आती है )

उपयोग की विधि: – विगोरा टेबलेट कैसे लेनी चाहिए

क्योंकि विगोरा टेबलेट को सेक्स पॉवर बढाने के लिए की जाती है इसलिए इस दवाई का उपयोग लगभग सम्भोग करने से 1 घंटे पहले इस्तेमाल किया जाता है|

इस दवाई को दिन में या रात में खाना खाने से पहले या बाद में कभी भी लिया जा सकता है बस सेक्स करने से 1 घंटा पहले लेना होता है| ( विगोरा टेबलेट किस काम आती है )

विगोरा टेबलेट को शराब के नशे में या किसी अन्य दवाई खाने के बाद उपयोग नहीं करना चाहिए वरना कई तरह के साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते है|

आशा करते है आपको यहाँ तक विगोरा टेबलेट किस काम आती है, विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान और विगोरा टेबलेट से जुडी सावधानियां समझ आ चुकी होंगी| चलिए ( विगोरा टेबलेट किस काम आती है ) इस लेख में विगोरा टेबलेट 50 एमजी और विगोरा टेबलेट 100mg के बारे में भी थोड़ी जानकारी जान लेते है|

READ MORE

विगोरा टेबलेट 50mg और 100mg – विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान

विगोरा टेबलेट दो प्रकार के वेरिएंट 50mg और 100mg में बहुत प्रचलित है| विगोरा 50mg सामान्य तौर पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन या पुरुषों में नपुंसकता को दूर करने के लिए दी जाने वाली टेबलेट है लेकिन विगोरा 100mg टेबलेट का उपयोग सामान्य तौर पर बहुत कम किया जाता है|

विगोरा टेबलेट 50mg और 100mg
विगोरा टेबलेट 50mg और 100mg – विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान

विगोरा टेबलेट 50mg के फायदे

विगोरा टेबलेट 50mg टेबलेट की निम्नलिखित विशेषताए है|

  • यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है|
  • इसके इस्तेमाल से पुरुष के लिंग में रक्त का प्रवाह तेज होता है|
  • इसके इस्तेमाल से बहुत लम्बे समय तक पुरुषों के लिंग में तनाव बना रहता है|
  • इसके इस्तेमाल से सिर दर, बदन दर और बदहजमी होता है|
  • इसके गलत इस्तेमाल से हार्ट अटैक भी हो सकता है|

( विगोरा टेबलेट किस काम आती है )

विगोरा टेबलेट 100mg के फायदे

विगोरा टेबलेट 100mg की निम्नलिखित विशेषताए है|

  • इस टेबलेट का इस्तेमाल पुल्मोनेरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन और इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्याओं को दूर करने में किया जाता है|
  • यह दवाई केवल डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस्तेमाल करना चाहिए|
  • इस दवाई को भी सेक्स पॉवर बढाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
  • इस दवाई के गलत इस्तेमाल से कई तरह के दुस्प्रभाव भुगतने पड़ सकते है|
  • इस दवाई के इस्तेमाल से चक्कर आना, बेहोशी या थकान आना बहुत आम बात है|

यहाँ तक हमने विगोरा टेबलेट के बारे में लगभग अधिकतर जानकारी सरल सब्दों में देने की कोसिस की है, ( विगोरा टेबलेट किस काम आती है ) विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान को पढ़ कर आपको जरुरत की सभी जानकारी सही मिली होगी ऐसी आशा है| चलिए आगे विगोरा टेबलेट से जुड़े अधिकतर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब जान लेते है|

विगोरा 100 एमजी खाने से क्या होता है? | Vigora 100 mg Tablet Uses in Hindi

विगोरा 100mg टेबलेट इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समाया को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है इसको खाने से पुरुष के लिंग में रक्त का प्रवाह तेज होता है और लिंग में बहुत लम्बे समय तक तनाव बना रहता है|

विगोरा टेबलेट कैसे लेनी चाहिए 100 mg?

क्यूंकि यह टेबलेट सेक्स एक्टिविटी के लिए उपयोग किया जाता है इसलिए इस टेबलेट को खाली पेट या खाना खाने के बाद सम्भोग करने से एक घंटे पहले खा लेनी चाहिए डॉक्टर के अनुसार इसे अच्छा से काम करने के लिए 1 घंटे पहले खाना जरुरी है|

वियाग्रा का असर कितनी देर में शुरू होता है?

विगोरा टेबलेट का असर डॉक्टर के सलाह के अनुसार टेबलेट खा लेने पर 1 घंटे बाद असर चालू हो जाता है इससे पुरुष की लिंग में तनाव बन्ने लगता है और यह असर 3 से 4 घंटे तक रहता है|

विगोरा टेबलेट क्या होता है या विगोरा टेबलेट किस काम आती है?

विगोरा टेबलेट पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन सामान्य भाषा में कहे तो पुरुषों में नपुंसकता को दूर करने में उपयोग की जाती है| इस टेबलेट के उपयोग से पुरुषों के लिंग में रक्त का प्रवाह बहुत तेज हो जाता है जिसके कारण पुरुषों का लिंग में काफी लम्बे समय तक तनाव बना रहता है|

विगोरा टेबलेट कैसी स्थिति में उपयोग करना चाहिए?

विगोरा टेबलेट डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही उपयोग में लेना सबसे अच्छा होता है, विगोरा टेबलेट को तो इरेक्टाइल डिसफंक्शन अर्थात पुरुषों की नपुंसकता को दूर करने के लिए ही उपयोग किया जाता है लेकिन इसका उपयोग उसी स्थिति में करना चाहिए जब उम्र में वृधि या किसी शारीरिक परेशानी के कारण लिंग में तनाव कम हो गया हो या नपुंसकता आ गयी हो| ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान )

निष्कर्ष

विगोरा टेबलेट को ब्लू पिल्स भी कहा जाता है डॉक्टर की भाषा में सिल्डेनाफिल की यह टेबलेट सबसे पहले हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना पेक्टोरिस के उपचार के लिए बनाया गया था लेकिन अभी के समय में इसका मुख्य उपयोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या अर्थात पुरुषों की नपुंसकता को दूर करना है|

इस लेख में हमने विगोरा टेबलेट क्या है ? विगोरा टेबलेट किस काम आती है ? विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान व विगोरा टेबलेट को सही से लेने की विधि व तरीका इत्यादि के बारे में बताये है| इस लेख को पूरा पढने पर आप विगोरा टेबलेट से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी को जान पाएंगे| यदि आपने ( विगोरा टेबलेट के फायदे और नुकसान ) इस लेख लेख को पूरा पढ़ा है तो हम आशा करते है की आपको सही जानकारी मिली होगी| यदि किसी भी तरह का प्रश्न या सुझाव है तो कृपया हमे कमेंट करके जरुर बताइए|

READ MORE

4.5/5 - (17 votes)

Leave a Comment