Vigore 100 tablet uses in Hindi इस्तेमाल, फायदे, नुक्सान, कीमत की जानकारी | Vigore 100 red tablet uses in Hindi

Vigore (विगोरा) टेबलेट को सामान्यतः लोग मर्दाना ताकत बढाने वाली दवा के नाम से भी पुकारते है यह दवाई के दूकान पर 3 रंग नीली, लाल और सफ़ेद में देखने को मिलते है आज हम Vigore 100 tablet uses in Hindi या Vigore 100 red tablet uses in Hindi के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी देने वाली है जो Vigore टेबलेट की सबसे बड़ी डोज की टेबलेट मानी जाती है व इसका रंग लाल होता है|

वैसे विगोरा बहुत पुरानी दवाई है लेकिन हाल ही के कुछ वर्षों में इस टेबलेट का उपयोग व लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ा है| Vigore tablet 30mg, 50mg और 100mg इन तीन तरह के पॉवर में मिलती है जिसको डॉक्टर के सलाह के अनुसार अलग अलग व्यक्ति को जरुरत के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है|

Vigore 100 tablet दवाई के दूकान पर आसानी से मिल जाती है व इसका सबसे प्रचलित ब्रांड Zydus Healthcare Limited है जो लाल रंग की Vigore 100 red tablet बनाती है| विगोरा टेबलेट के फायदे, नुक्सान, उपयोग व कीमत इत्यादि जानने के लिए Vigore 100 tablet uses in Hindi के इस लेख को आगे पूरा पढ़िए|

Vigore 100 tablet क्या है ? What is Vigore 100 red tablet in Hindi

Vigore tablet में Sildenafil (सिल्डेनाफिल) नामक कार्बनिक यौगिक का इस्तेमाल किया जाता है जो पुरुष में नपुंसकता (Erectile Dysfunction) की समस्या को दूर करने के काम आती है|

जिस भी विगोरा के टेबलेट टेबलेट में सिल्डेनाफिल की जितनी mg की मात्रा का इस्तेमाल होता है वह उतने पॉवर की Vigore tablet टेबलेट कहलाती है जैसे Vigore 30 mg, Vigore 50 mg व Vigore 100 mg.

जिस Vigore टेबलेट में Sildenafil का 100 mg कार्बनिक यौगिक का इस्तेमाल किया जाता है उसको Vigore 100 tablet कहते है|

Vigore 100 tablet uses in Hindi | विगोरा 100 टैबलेट कैसे इस्तेमाल करें

Vigore 100 tablet uses in Hindi
Vigore 100 tablet uses in Hindi

विगोरा टेबलेट इसको सबसे पहले 1989 में रक्त चाप (ब्लड प्रेशर) को सामान्य रखने वाली टेबलेट के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन वर्तमान समय में यह पुरुषों में नपुंसकता की समस्या को दूर करने वाली टेबलेट के रूप में जानी जाती है|

विगोरा टेबलेट यह एक डॉक्टर के सलाह के अनुसार ली जाने वाली टेबलेट है जो Erectile Dysfunction अर्थात पुरुष की नपुंसकता को दूर करने के साथ साथ पल्मोनरी हाइपरटेंशन व लिंग के अन्य रोग को ठीक करने में उपयोग की जाती है|

विगोरा टेबलेट 25mg, 30mg, 50mg व 100mg में दवाई के दूकान पर देखने को मिलती है, Vigore tablet दूकान पर लाल, नीला या सफ़ेद किसी भी रंग में मी सकते है लेकिन सभी में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को ठीक करने वाली सिल्डेनाफिल नामक कार्बनिक यौगिक का इस्तेमाल किया जाता है|

Vigore 100 tablet को निम्नलिखित कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है:

  • पुरुष के लिंग में रक्त के प्रवाह को तेज करने के लिए
  • लिंग में तनाव उत्पन्न करने के लिए
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन को ठीक करने के लिए
  • सेक्स करने की क्षमता और टाइम बढाने के लिए
  • लिंग में होने वाले परेशानी व बिमारी को ठीक करने के लिए

Vigore 100 tablet uses instruction in Hindi | विगोरा 100 टैबलेट कैसे लेनी चाहिए निर्देश

Vigore 100 tablet को किस प्रकार उपयोग में लेना चाहिए या विगोरा टेबलेट कैसे लेनी चाहिए जिससे व्यक्ति को पूरा लाभ मिले इस बात को निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा समझा जा सकता है|

1. Vigore tablet टेबलेट किसी भी पॉवर का हो चाहे 25mg या 100mg बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए|

2. Vigore 100 tablet को दिन में 1 बार से अधिक कभी भी नहीं लेना चाहिए|

3. विगोरा टेबलेट को बिना तोड़े पानी के साथ निगल कर ली जानी चाहिए|

4. Vigore 100 tablet को सेक्स करने से 30 से 60 मिनट पहले ही ली जानी चाहिए|

5. यदि टेबलेट लेने के 3 से 4 घंटे के बाद भी लिंग में तनाव बना रहता है तो तुरंत ही डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए|

उपरोक्त बातों से आप समझ चुके होंगे की विगोरा 100 टैबलेट को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए| यूँ तो सामान्य तौर पर व्यस्क पुरुषों को भी Vigore 30mg या 50mg की tablet लेने की सलाह दी जाती है लेकिन Vigore 100 tablet विशेष परिश्थितियों में लेने की सलाह दी जाती है|

Vigore 100 mg tablet को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं ली जानी चाहिए क्यूंकि इसके अधिक इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है| चलिए Vigore 100 tablet uses in Hindi के इस लेख में विगोरा 100 टैबलेट के फायदे व नुक्सान के बारे में जानते है|

विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुकसान | Vigore 100 tablet ke fayde or nuksan

विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुकसान
विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुकसान

Vigore 100 tablet जिसको सेक्स पॉवर बढाने की टेबलेट या मर्दाना ताकत बढाने की टेबलेट भी कहा जाता है इसका मुख्य रूप से पुरुष के लिंग में तनाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| जिन व्यक्ति को नपुंसकता की सिकायत होती है अथवा बढती उम्र के कारण लिंग में तनाव आना बंद हो जाता है वह इस टेबलेट को सेक्स पॉवर बढाने की टेबलेट के तौर पर इस्तेमाल करते है|

Vigore टेबलेट के अलग अलग पॉवर की टेबलेट व्यक्ति के जरुरत के अनुसार डॉक्टर के सलाह अनुसार दी जाती है| Vigore 100 mg tablet जो की विगोरा टेबलेट में सबसे ज्यादा पॉवर की टेबलेट है इसके कई सरे फायदे व नुक्सान है|

विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुक्सान को निचे बताये गए बिंदु के द्वारा समझ सकते है|

Vigore 100 tablet के फायदेVigore 100 tablet के नुकसान
1. इस टेबलेट को लेने से सेक्स करने की क्षमता में वृधि होती है|1. इस टेबलेट को लेने पर कई तरह के दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
2. यह पुरुष के लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ता है व लिंग में तनाव बनाता है|2. इस टेबलेट को लेने पर सिर दर्द, बदहजमी, आँखों में धुन्द्लापन व चक्कर आने जैसे दुस्प्रभाव देखने को मिलते है|
3. इस टेबलेट से पल्मोनरी हाइपरटेंशन का इलाज होता है|3. इस टेबलेट को हृदय रोगी व किडनी की समस्या से सम्बंधित रोगी इस्तेमाल नहीं कर सकता|
4. इससे पुरुष की नपुंसकता Erectile Dysfunction का इलाज होता है|4. इस टेबलेट का साइड इफ़ेक्ट होने पर कई घंटों तक लिंग में तनाव बना रह सकता है|
5. इस टेबलेट को लेने से सेक्स करने की अवधि में वृधि होती है| 5. बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस्तेमाल करने पर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है|
विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुक्सान

Vigore 100 tablet टेबलेट विगोरा टेबलेट के सभी टेबलेट्स में सबसे अधिक पॉवर की टेबलेट है जो कही कही Vigore 100 red tablet के नाम से भी जाना जाता है| सामान्यतः सेक्स सम्बंधित समस्या के उपचार के लिए युवा व्यक्ति को Vigore 30mg या Vigore 50 mg की टेबलेट डॉक्टर के द्वारा लेने की सलाह दी जाती है जिससे उनको फायदा होता है|

Vigore 100 red tablet सबसे अधिक पॉवर की टेबलेट है जो केवल विशेष परिश्थितियों में ही डॉक्टर अपने जांच के अनुसार लेने अथवा न लेने की सलाह देते है| आशा करते है Vigore 100 tablet uses in Hindi व विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुक्सान के बारे में आप सभी बाते अशानी से समझे होंगे चलिए आगे अब Vigore 100 red tablet uses in Hindi के बारे में भी थोडा चर्चा कर लेते है|

READ MORE

Vigore 100 tablet किन्हें उपयोग नहीं करना चाहिए

विगोरा टेबलेट को इस्तेमाल करने पर निश्चित तौर पर सिर दर्द, चक्कर आना, धुंधलापन या अपच इत्यादि जैसे साइड इफ़ेक्ट जरूर देखने को मिलते है| कई परिश्थितियो में व कुछ लोगों को इस टेबलेट का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा दुस्प्रभाव देखने को मिलता है|

निम्नलिखित लोगों को निम्न परिश्थियों में Vigore 100 tablet का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

  • हृदय के रोगी को Vigore tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए|
  • सांस की बिमारी के मरीज को इस टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए|
  • गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार का विगोरा टेबलेट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
  • स्तनपान कराने वाली महिला को इस टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए|

उपरोक्त जानकारी से आप समझ चुके होंगे की Vigore 100 tablet किन लोगों को इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए व किन परिश्थितियों में इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए|

Vigore 100 red tablet uses in Hindi

Vigore 100 red tablet uses in Hindi
Vigore 100 red tablet uses in Hindi

Vigore 100 tablet को ही Vigore 100 red tablet भी कहा जाता है, भिभिन्न कंपनियां अलग अलग नामों से Vigore 100 टेबलेट का उत्पादन करते है लेकिन Zydus Healthcare Limited कंपनी के द्वारा बनाया जाने वाला Vigore 100 mg का टेबलेट बाजार में अधिक प्रचलित है व इसकी Vigore 100mg की टेबलेट लाल रंग की है इसलिए Vigore 100mg को लोग Vigore 100 red tablet के नाम से भी पुकारते है|

विगोरा टेबलेट में रंग का विशेष रूप से कोई लेना देना नहीं होता है विगोरा का किसी भी पॉवर का टेबलेट किसी भी रंग में बनाया जा सकता है व उन सभी में सिल्डेनाफिल नामक कार्बनिक यौगिक का ही इस्तेमाल किया जाता है|

Vigore 100 red tablet uses in Hindi

  • पुरुष के लिंग में रक्त के प्रवाह को तेज करने
  • लिंग में तनाव उत्पन्न करने
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन को ठीक करने
  • सेक्स पॉवर और टाइम को बढाने
  •  Erectile Dysfunction की समस्या को ठीक करने
  • लिंग में होने वाले परेशानी व बिमारी को ठीक करने

इत्यादि के लिए Vigore 100 red tablet use किया जाता है|

कई लोग विगोरा टेबलेट को नीली गोली के नाम से भी जानते है, जिस कंपनी के द्वारा बनाया गया Vigore tablet बाजार में सबसे अधिक बिकता है चाहे वह नीले, लाल या सफ़ेद रंग रंग में हो है लोग उसको उसी के रंग के नाम से पुकारने लगते है| Vigore 100 tablet को ही Vigore 100 red tablet कहा जाता है| यदि आपने उपरोक्त लेख पूरा ध्यान से पढ़ा होगा तो आप जरूर ही Vigore 100 red tablet के फायदे व नुकसान के बारे में समझ चुके होंगे|

Vigore 100 tablet uses in Hindi के इस लेख में हमने Vigore 100 tablet क्या है ? विगोरा 100 टैबलेट कैसे इस्तेमाल करें ? विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुक्सान व Vigore 100 red tablet uses in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी है आशा करते है आपको ये जानकारी समझ आई होगी व आपको यहाँ वह जानकारी जरूर जानने को मिली होंगे जो आप तलाश कर रहे थे|

वियाग्रा टेबलेट कब लेनी चाहिए

वियाग्रा टेबलेट नपुंसकता को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह से ली जाने वाली टेबलेट है, जब लिंग में तनाव आना बंद हो जाता है या नपुंसकता आने लगती है तब इस टेबलेट को सेक्स करने से 1 घंटे पहले लेने की सलाह दी जाती है|

विगोरा 100 कब लेनी चाहिए?

विगोरा 100 टेबलेट Sildenafil कार्बनिक यौगिक के द्वारा बनी होती है जिसको पुरुष में नपुंसकता को दूर करने या लिंग में तनाव को बनाने के लिए उपयोग किया जाता है| जब व्यक्ति के लिंग में बढती उम्र के कारण तनाव नहीं बन पाता या पुरुष में नपुंसकता आने लगती है तब विगोरा 100 टेबलेट ली जाती है|

निष्कर्ष

Vigore 100 tablet uses in Hindi की जानकारी फायदे, नुक्सान, कीमत के इस आर्टिकल में हमने Vigore 100 tablet क्या है ? विगोरा 100 टैबलेट के फायदे और नुकसान, विगोरा 100 टैबलेट कैसे इस्तेमाल करें व Vigore 100 red tablet uses in Hindi के बारे में बहुत सरल सब्दों में जानकारी देने की कोशिस की है आशा करते है आपको इस लेख में वह सभी जानकारी जानने को मिली होगी जो आप Vigore 100 tablet uses in Hindi के बारे में जानना चाहते थे|

READ MORE

5/5 - (4 votes)

2 thoughts on “Vigore 100 tablet uses in Hindi इस्तेमाल, फायदे, नुक्सान, कीमत की जानकारी | Vigore 100 red tablet uses in Hindi”

  1. इस आर्टिकल को पढ़ने समझने में हमें बहुतअच्छा लगा!

    Reply

Leave a Comment