Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत की मां का निधन, पिछले 3 साल से कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

28 जनवरी 2023 को बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत इनकी मां जया (Jaya) का निधन हो गया| माँ की निधन के बाद राखी सावंत फुट फुट कर रोई| रोते हुए राखी सावंत एक्टर सलमान खान के बारे में भी बात करते हुए नजर आई|

Rakhi Sawant Mother Death: बीते शाम सनिवार 28 जनवरी 2023 को बॉलीवुड की एक्ट्रेस और बिग बॉस की फेम एक्ट्रेस राखी सावंत की माँ का निधन हो गया| बताया जा रहा है पिछले 3 साल से राखी सावंत की मां कैंसर से पीड़ित थी और कुछ महीने पहले ही ब्रेन ट्यूमर भी हुआ था कैंसर किडनी से लेकर फेफड़ों तक फैल चुका था और केंसर के कारण मल्टीपल ऑर्गन फैलियर के वजह से राखी सावंत की मां का निधन हो गया

ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं राखी सावंत की मां

राखी सावंत की माँ का निधन होने का कारण मल्टीपल ऑर्गन फैलियर बताया जा रहा है पिछले 3 वर्षों से उनकी कैंसर से जुंझ रही थी और तब से इलाज भी चल रहा था। वक्त के साथ साथ बीमारी और भी बढ़ती गई। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि राखी सावंत की मां को पिछले 3 वर्षों से कैंसर था जो कि किडनी से लेकर फेफड़ों तक फैल गया था, उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था जिसके वजह से हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी।

Rakhi Sawant Mother Death
Rakhi Sawant Mother Death

राखी सावंत के अनुसार उनकी मां को जनवरी महीने में ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था जिसके वजह से वह ठीक से किसी को पहचान भी नहीं पा रही थी और अंत में पिछले रात शनिवार 28 जनवरी 2023 को उनकी मां का निधन हो गया।

मां के निधन से टूटीं राखी सावंत

राखी सावंत को अपनी मां से बहुत लगाव था वह अपनी मां की बहुत करीब थी मां के निधन के बाद राखी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बहुत ही फूट-फूटकर रोती होती हुई नजर आ रही हैं। राखी सावंत को उनकी मां का मृत्यु का बहुत सदमा लगा है और वह काफी गंभीर स्थिति में रोती हुई नजर आ रही है लोगों को उन्हें संभालना मुश्किल होता दिखाई पड़ रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देख राखी सावंत के फैन भी काफी दुखी हो रहे हैं|

मां के निधन पर राखी सावंत ने किया भावुक पोस्ट

‘मैं हूं ना’ फेम एक्ट्रेस राखी सांवत ने सोशल मीडिया (Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है और अपनी मां के निधन होने के इस दुखद खबर को अपने फैंस को बताया है। इस वीडियो में उनकी मां को अस्पताल के बेड पर लेटे देखा जा सकता है जबकि राखी उनके सामने नीचे बैठकर  अपनी मां की याद में फूट फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें रो-रोकर भगवान से अपनी मां के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है।

माँ के निधन के बाद रोते हुए सलमान खान को राखी सावंत ने किया याद

शनिवार 28 जनवरी 2023 को जब राखी सावंत की मां का निधन हो गया तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर  की है जिसमें राखी सावंत अपनी मां के मृत शरीर को ले जाते हुए नजर आ रही है और वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही है  वीडियो में रोते हुए राखी सावंत के द्वारा सलमान खान को याद करते हुए नजर आ रही है वीडियो में राखी सावंत सलमान खान के बारे में कह रही है “सलमान भाई मां मर गई.” और इसी तरह वह बार बार सलमान खान का नाम ले रही है। 

इस समय होगा अंतिम संस्कार

राखी की मां जया भेड़ा का अंतिम संस्कार नगरपालिका ईसाई कब्रिस्तान ओशिवारा अंधेरी पश्चिम में दोपहर 12 बजे होगा.

Rate this post

Leave a Comment