100% ऑनलाइन आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें 4 स्टेप्स में | Aadhar Card ko mobile number se link kaise kare

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर | आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | 100% ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करे 4 STEPS में | आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें

अगर ये कहा जाये की भारत में वर्तमान समय में सबसे ज्यादा जरुरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है तो गलत नहीं होगा क्योंकि अभी के समय में अधिकतर क्षेत्रो में आपके पहचान को वेरीफाई करने के लिए या आपकी आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड को जरुरी डॉक्यूमेंट समझा जाता है |

आज के इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे की आप 100% ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक कैसे कर सकते है वो भी 4 स्टेप में , और यह बिलकुल सही तरीका है | साथ ही सामान्य तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और अधर कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है , मोबाइल नंबर जुड़ा है अथवा नहीं ये सब सरल सब्दो में जानेंगे |

जरुरी चीज तुरंत पढने के लिए TOC का प्रयोग करे

विषय सूची: SHOW

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे चेक करे | Aadhar Card Se Juda mobile number kaise check Kare

अगर आपके आधार कार्ड में पहले से कोई भी मोबाइल नंबर नहीं जूडा है तब तो मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना बहुत आसान है लेकिन यदि आपको पता ही नहीं है की आपका आधार कार्ड किसी मोबाइल नंबर से जुड़ा है या नहीं अथवा आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है तब परेशानी हो सकती है|

अगर आपको जानना है की आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है तो आप इन 4 STEPS को फॉलो कीजिये|

  • सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाये और My Aadhar सेक्शन को क्लिक करके Aadhar Services में जाये|
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
UIDAI Aadhar Service Section

  • Aadhar Services को क्लिक करने के बाद आपके सामने Verify Aadhar का आप्शन आएगा आप उसे क्लिक करे|
आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे चेक करे
Verify Aadhar Section

  • Verify Aadhar आप्शन को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है और Captcha कोड को भरना है|
आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे चेक करे
Fill Aadhar Number

  • सही सही आधार कार्ड नंबर और केप्चा कोड भरने के बाद आपको आपके अधर अर्द से जुड़े डिटेल देखने को मिल जायेगा जहा पर यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो उस मोबाइल नंबर के 3 अंक आपको दिखेगा|
आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे चेक करे
Your Aadhar Card Details

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें

अगर आपने अपना अधर कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर खो दिए या फिर आपने अभी तक कोई मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है तो आप आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए निम्न कार्य कीजिये |

यदि आपको ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने में दिक्हैकत आ रही है तब आप यह तरीका अपनाइए वरना आप ऑनलाइन बड़े आसानी से आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐसे जोड़े

  • सबसे पहले आधार कार्ड सुधर फॉर्म भरे|
  • जिस भी मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना है वह मोबाइल नंबर सुधार फॉर्म में भरे|
  • आधार एनरोलमेंट /अपडेट केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा कर दे|
  • फॉर्म जमा कराने के बाद अधिकारी आपको एक स्लिप देगा वह स्लिप संभल कर रखे|
  • स्लिप में दिए गए अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) से अधर कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ा गया की नहीं वह चेक कर सकते है|

आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहा असधार कार्ड सुधर केंद्र कहा है वह आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर पता लगा सकते हैं|

आधार एनरोलमेंट /अपडेट केंद्र में जाकर आधार कार्ड सुधर फॉर्म के जरिये आप अपना मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के साथ साथ अपना आधार कार्ड का एड्रेस , जन्मतिथि अथवा तस्वीर इत्यादि भी ठीक करा सकते हैं| क्योंकि आधार एनरोलमेंट /अपडेट केंद्र आधार कार्ड की सभी तरह की जानकारी को बदलने या ठीक करने के लिए बनाई गई है|

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े | Aadhar Card mein online mobile no kaise link karen

अभी के समय में आप घर पर बैठे बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री|

यदि आप 0-5 साल के बच्चो के लिए आधार कार्ड बनाना चाहते हैं या ऑनलाइन आधार कार्ड का मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हे , जोड़ना चाहते है तब आप निचे बताये गए तरीको को फॉलो कीजिये| 

आप केबल 4 STEPS में ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है|

  • गूगल प्ले स्टोर या अप्प स्टोर पर जाकर Postinfo एप्लीकेशन इनस्टॉल कीजिये|
  • एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद App को ओपन कीजिये और Service Request पर क्लिक कीजिये|
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े | Aadhar Card mein online mobile no kaise link karen
Service Request

  • Service Request क्लिक करने के बाद आपसे पूछे जा रहे जानकारी को सही सही भरिये|
 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े | Aadhar Card mein online mobile no kaise link karen

  • Select Service में आप IPPB – Aadhar Service सेलेक्ट कीजिये|
 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े | Aadhar Card mein online mobile no kaise link karen
Select Service

  • Select Sub Category में आप मोबाइल लिंकिंग / अपडेट को सेलेक्ट करके Request OTP पर क्लिक कीजिये|
 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़े | Aadhar Card mein online mobile no kaise link karen
Select Sub Category

Postinfo यह बिलकुल सही और सरकारी आप्लिकतिओन है जब आप OTP भर के Confirm Service Request पर क्लिक करते हैं तब आपको Request Ref No: देखने को मिल जाता है इस नंबर को आप कही लिख के रख सकते हे या स्क्रीन शॉट ले सकते है|

Ref No: के जरिये आप अधर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक का स्टेटस देख सकते है| इसके बाद 1 सप्ताह के अंधार आपके घर के पास पोस्ट ऑफिस से एक अहिकारी आयेंगे और आपका अधर कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ दिया जायेगा | तह पूरा कार्य बिलकुल फ्री होता है|

इसे भी पढ़ें :

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें | आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online

यदि आप अपने आधार कार्ड का पुराना मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो आप इन 5 स्टेप्स के जरिये घर बैठे ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते है|

ऑनलाइन 5 Step में बदले आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर

  • मोबाइल में  Postinfo एप्लीकेशन इनस्टॉल करें|
  •  Postinfo एप्लीकेशन ओपन करने के बाद Service Request पर क्लिक करें|
  • सभी डिटेल्स को बिलकुल सही से भरें|
  • Select Service में आप IPPB – Aadhar Service Select करें|
  • Select Sub Category में आप दूसरा आप्शन मोबाइल लिंकिंग सेलेक्ट करें|
  • रिक्वेस्ट OTP दबाकर OTP भरें|
  • 1 सप्ताह इंतजार करें आपके घर पर पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आयेगा और पुराना मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ दिया जायेगा|

Aadhar Card mobile no. check in Hindi | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें

1. सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाये|
2. Aadhar Services पर जाकर Verify Aadhar पर क्लिक करें|
3. Aadhar Number और Captcha code भरकर Procced and Verify Aadhar पर क्लिक करें|
4. अब अपना मोबाइल नंबर के 3 अंक चेक करें|

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट होता है|

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर लगभग 1 से 2 सप्ताह के अन्दर हो जाता है|

आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक कैसे चेक करते हैं?

 UIDAI के ऑफिसियल website पर जानकार आप यह चेक कर सकते हे की आपका आधार कार्ड किसी मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बहुत सरल सब्दो में ऑनलाइन आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें इसके बारे में बताया है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान पाएंगे की आधार कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे चेक कर सकते हैं ? , सामान्य तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ते है? और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे जोड़ते है? इत्यादि|

आशा करता हु आप जो जान्ने आये थे वह जानकारी आपको इस लेख में मिली होगी अगर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं|

Rate this post

Leave a Comment