कियारा और सिद्धार्थ की शादी राजस्थान के इस मशहूर पैलेस में होगी, कई बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने राजस्थान की इन पैलेस में की है शादी

बॉलीवुड के काफी पसंद किए जाने वाले लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की बात जोरों शोरों से चल रही हैं। 

खबर के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ इसी महीने 6 फरवरी को एक दूसरे के साथ सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे, दोनों की शादी की तैयारियां काफी ज़ोर शोर से हो रही है. खबर के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ की शादी 5 से 8 फरवरी तक पूरी रीती रिवाज के साथ होगी|

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस को बुक कराया है. इस पैलेस का एक दिन का खर्चा 1 से 2 करोड़ के बीच में है.

इन्होंने अपनी शादी के लिए 84 से भी ज्यादा लग्जरी रूम और 70 से भी ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक कराई है. सिद्धार्थ ने राजस्थान के जैसलमेर में जिस किला को अपनी शादी के लिए बुक किया है उसका नाम सूर्यगढ़ पैलेस है.

राजस्थान हमारे भारत देश का बहुत ही सुंदर राज्य है और यह विदेशी टूरिस्टो के द्वारा पसंद किया जाने वाला काफी फेमस पर्यटक स्थल भी है. राजस्थान में ऐसे कई किले हैं जो सेंकडो साल पुराने हैं कई तो हजारों साल पुराने हैं जिसको देखने के लिए देश दुनिया भर से सालाना हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. इनकी खूबसूरती के कारण ही कई फिल्मी सितारे और हॉलीवुड सिनेमा के सितारे भी अपनी शादी राजस्थान के किस ने किसी राज भवन में कराते है.

कुछ ही महीने पहले भारतीय सिनेमा के दो मशहूर कलाकार कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों की शादी भी राजस्थान के मैसूर पैलेस नहीं हुई थी.

आइए कुछ कपल्स के नाम जानते हैं जिन्होंने राजस्थान के खूबसूरत  राज महलों में में अपनी शादियां धूमधाम से कराई। 

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी

सूर्यगढ़ पैलेस
सूर्यगढ़ पैलेस

हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में बॉलीवुड के चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फरवरी 2023 को धूमधाम से होने वाली है इन दोनों की शादी का खबर बहुत सुर्खियों में आ रखा है बताया जा रहा है कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए 84 लग्जरी रूम्स बुक किए गए हैं सूर्यगढ़ पैलेस में और 70 से भी ज्यादा लग्जरी गाड़ियों को शादी के लिए बुक किया गया है.

2. विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान में

विकी कौशल और कैटरीना कैफ इन दोनों कपल्स ने भी राजस्थान के बेहद ही आलीशान महल में सात फेरे लिए थे इन दोनों की शादी राजस्थान के एक छोटा सा शहर सवाईमाधोपुर के किले बरवाड़ा में हुआ था। 

सवाईमाधोपुर किला बरवाड़ा
सवाईमाधोपुर किला बरवाड़ा

यह किला जयपुर से 110 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और यह किला 700 साल से भी अधिक पुराना है यहीं पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी के सात फेरे लिए थे,

3. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी उदयपुर में

बॉलीवुड और हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा इन दोनों ने भी राजस्थान में उदयपुर के उमेद भवन में रॉयल वेडिंग की थी|

उमेद भवन
उमेद भवन

प्रियंका चोपड़ा ने अपने विदेशी दूल्हे निक जोनास के साथ उदयपुर के राजभवन उम्मेद भवन में अपनी साहिब शादी करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए थे और अपनी शादी को धूमधाम से की ओर यादगार बनाया निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी में अंबानी से लेकर बॉलीवुड के कई मशहूर सेलिब्रिटी शामिल हुए थे.

4. केटी पेरी और रसेल ब्रांड की शादी 2010 में

कई हॉलीवुड के सितारे ने भी राजस्थान जैसी खूबसूरत धरती पर अपने जीवन के शादी के पवित्र बंधन में बांधने के लिए राजस्थान की धरती को ही चुना था|

केटी पेरी और रसेल ब्रांड की शादी
केटी पेरी और रसेल ब्रांड की शादी

2010 में केटी पेरी और रसेल ब्रांड ने शादी के लिए रणथंबोर टाइगर रिजर्व सेंचुरी को अपनी शादी के लिए चुना था शादी में बॉलीवुड थीम पार्टी भी रखी गई थी और दोनों कपल ने भारतीय कपड़ों में नजर आए और दोनों ने अपनी शादी धूमधाम से की थी|

राजस्थान में कई ऐसे जगह है जहां पर अक्सर बॉलीवुड हो या हॉलीवुड इन दोनों फिल्मी जगत के सितारे शादी करते हैं| क्योंकि राजस्थान खूबसूरती से भरा हुआ राज्य है जो भी टूरिस्ट विदेश से भारत में आकर एक बार राजस्थान को देख लेता है वह कभी भी राजस्थान की खूबसूरती को भूल नहीं सकता यही कारण है कि कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी राजस्थान के राज महलों में अपनी शादियां करते हैं और अपनी जिंदगी के लिए एक यादगार पल लेकर जाते हैं.

इसे भी पढ़े

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment