निर्देशक नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने काफी समय पहले ही ग्लोबल ऑडियंस के हिसाब से एक बड़े स्केल पर भारत के पौराणिक ग्रंथ रामायण के ऊपर एक बहुत बड़ी फिल्म बनाने की घोषणा की थी।
सूचना के अनुसार इस फिल्म में राम का किरदार रणवीर कपूर निभाने वाले हैं और रावण का किरदार ऋतिक रोशन निभाने वाले थे लेकिन अब खबर आ रही है कि इस प्रोजेक्ट के लिए रितिक रोशन ने रावण का किरदार करने से मना कर दिया है जिसके बाद KGF के रॉकिंग स्टार यश को रावण का किरदार के लिए अप्रोच किया गया है.
स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद भी रितिक ने हटाए पीछे कदम
बहुत पहले ही मेकर्स ने रितिक रोशन को रामायण के लिए रावण का किरदार चुना था लेकिन विक्रम वेधा के फ्लॉप हो जाने के कारण रितिक रोशन को बड़ा झटका लगा है। रितिक रोशन ने कहा अब से वह फिल्मों में नेगेटिव रोल नही निभाना चाहते, रितिक ने बताया अब से वह दर्शकों का ख्याल रखकर ही आगे की स्क्रिप्ट चुनेंगे यही कारण है कि रितिक रोशन ने स्क्रिप्ट के पसंद आने के बाद भी रामायण में रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया।
निर्देशक नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने रितिक रोशन को रामायण में रावण के किरदार के लिए हाँ कहलवाने की बहुत कोशिश की लेकिन रितिक रोशन अपने फैसले पर अडिग रहे और उन्होंने फिल्मों में नेगेटिव किरदार करने से मना कर दिया खबरों की माने तो नितेश तिवारी की आने वाली रामायण में रणवीर कपूर राम का किरदार निभाने वाले हैं जिनके ऑपोजिट में अब KGF के रॉकिंग स्टार यश नजर आने वाले हैं.
ऋतिक रोशन को रिप्लेस करेंगे यश
KGF और KGF 2 के सुपर स्टार यश आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं सूत्रों के अनुसार जब ऋतिक रोशन ने रामायण में रावण का किरदार करने से मना कर दिया तब निर्देशकों ने रामायण में रावण के किरदार के लिए यस को अप्रोच अप्रोच करने का विचार किया है हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन हो सकता है आने वाले रामायण में रावण का किरदार केजीएफ 2 के स्टार यश करेंगे

आजकल भारतीय सिनेमा में अधिकतर फिल्म मेकर्स भारत की संस्कृति पर फिल्में बनाने के ऊपर जोर दे रही हैं क्योंकि अधिकतर फिल्में जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर बनाई जा रही हैं वह सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं।
रितिक रोशन और रॉकिंग स्टार यश दोनों ही एक्टिंग और आपने लुक के लिए जाने जाते हैं दोनों में से कोई भी रावण का किरदार निभाए जनता को बहुत पसंद आने वाली है यह हमारी खुद की राय है
बड़े पर्दे पर उतरेगी ‘रामायण’ पुरे विश्व को होगा रामायण का परिचय
रामायण इसके बारे में शायद ही भारत का कोई व्यक्ति ना जानता हो यह भारत देश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक ग्रंथ है जिसमें भगवान श्री राम के जीवन एवं उनके जीवनकाल में घटित हुई घटनाओं का वर्णन मिलता है|
इसके ऊपर सैकड़ों की संख्या में फिल्में एवं टीवी सीरियल बनाए जा चुके हैं लेकिन मधु मंटेना और नितेश तिवारी इस फिल्म को पहली बार बड़े पर्दे पर लाकर पूरे विश्व को अपनी संस्कृति से परिचित करवाना चाहते हैं जिसके लिए वह यश को फिल्म में लेने के लिए उत्साहित हैं|
2019 के इंटरव्यू में निर्देशक मधु मंटेना और नितेश तिवारी ने कहा था “हम रामायण को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया के लोग इसे देख सके” सूत्रों के अनुसार यह फिल्म बहुत बड़े बजट के साथ बनाए जाने वाली है और यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है.
Read Also