Crucial RAM Review in Hindi 4GB DDR4 2666 MHz CL19

क्या आप Crucial RAM के Review या Crucial RAM के बारे में ये जानना चाहते है की Crucial का RAM आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए ठीक है की नहीं तो चलिए जानते हैं Crucial RAM Review in Hindi.

अगर आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप ले रहे है या केबल आप अपने सिस्टम का RAM बढ़ा रहे है या बदल रहे है तो आप इस ग्राहक सर्वे का लेख को पढ़ सकते है इस लेख को पढ़ कर आप Crucial RAM के बारे में बहुत सी जरुरी जानकारी पा सकते हैं|

Crucial RAM Review in Hindi

अगर हम अपने सिस्टम में RAM का बहुत अच्छा स्पीड देखना चाहते है तो हमेशा सिंगल चैनल में RAM लगाने की जगह मल्टीपल चैनल में RAM लगाना चाहिए ऐसी सलाह दी जाती है क्योंकि मल्टीप्ल चैनल में RAM के इस्तेमाल से सिस्टम बहुत स्पीड में काम करता है| 

इस लेख में हम Crucial RAM के बारे में बहुत सी जानकारी जानेंगे जिससे आप ये समझ पाएंगे की Crucial RAM आपके सिस्टम के लिए अच्छा है या नहीं और Crucial RAM किस टाइप के सिस्टम के लिए अच्छा है| इस लेख में हम Crucial कंपनी का 4GB DDR4 2666 MHz CL19 के रिव्यु करके जरुरी बात को जानेंगे|

Crucial RAM 4GB CL19 Laptop Memory Review in Hindi

Crucial कंपनी कंप्यूटर के मेमोरी सिस्टम से जुड़े हार्डवेयर जैसे SSD और RAM बनाने के लिए खासतौर पर जानी जाती है Crucial कंपनी हर तरह के RAM और SSD बनाती है उसी में Crucial RAM 4GB CL19 Laptop Memory भी एक Crucial का प्रोडक्ट है|

Crucial RAM 4GB CL19 Laptop Memory Review in Hindi
Crucial RAM 4GB DDR4 2666 MHz CL19 Laptop Memory CT4G4SFS8266
Digital Storage Capacity16 GB
Compatible DevicesDesktop
BrandCrucial
Model NameDDR4 DIMM
Special FeatureFaster burst access speeds
Hard Disk Size4 GB
Form Factor260 pin so dimm
ColourGreen
Item Weight0.01 Kilograms
Item Dimensions LxWxH6.9 x 1.1 x 2.8 Centimeters

Crucial RAM 4GB CL19 के बारे में अच्छी बातें

  • Crucial कंपनी भारतीय बाजार में कम कीमतों  सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस वाले कंप्यूटर मेमोरी बनाने के लिए जानी जाती है| 
  • Crucial कंपनी के RAM और SSD कार्ड दोनों ही जितना परफॉर्मेंस का दावा करते है उतने परफॉरमेंस देने के लिए जाने जाते है| 
  • Crucial कंपनी का ये RAM लैपटॉप के लिए सबसे बढ़िया RAM है| 
  • ये DDR4 RAM लैपटॉप के लिए है जो की 2666 MHz की स्पीड से काम करता है| 
  • अगर आप अपने लैपटॉप में ये RAM का इस्तेमाल करना चाहते है तो ये बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हो सकता है आपके लिए| 
  • Crucial का कस्टमर सपोर्ट अच्छा है इसलिए अगर आपको RAM में कोई खराबी आती है तो आप वारंटी क्लेम कर सकते है इस RAM पर 10 साल की वार्रन्टी मिलती है|
  • अगर आप अपने लैपटॉप में छोटे-मोटे वीडियो एडिटिंग, मल्टीटास्किंग और गेमिंग करना चाहते है तो आप 4GBx2 RAM अथात 8GB DDR4 2666 MHz लैपटॉप RAM का इस्तेमाल कर सकते है| Crucial  RAM आपको बहुत अच्छी स्पीड दे देग|

Crucial RAM 4GB CL19 के बारे में ध्यान देने वाली बातें

  • Crucial का ये RAM स्पीड में और परफॉरमेंस में बहुत अच्छा है लेकिन कुछ गिने चुने लैपटॉप में ये RAM फिट नहीं होता इसलिए अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते है तो आपके लैपटॉप में RAM का स्लॉट के आकर को जरूर चेक करें| 
  • ऑनलइन इस RAM को खरीदने पर आप इसको आपने लैपटॉप में लगा के चेक करे अगर साइज के फिटिंग में दिक्कत आ रहा हो तो तुरंत बदलवा लें क्योंकि अगर आपका लैपटॉप बहुत पुराना मॉडल का है या कुछ अलग डिज़ाइन का तो RAM के फिटिंग में प्रॉब्लम हो सकता है|

गेमिंग कंप्यूटर ₹30,000 मॉनिटर के साथ कैसे बनाये

Crucial RAM 4GB CL19 Desktop Memory Review in Hindi

BrandCrucial
Form FactorDIMM
RAM Memory TechnologyDDR4
Computer Memory Size4 GB
Memory Speed2666 MHz

Crucial Desktop RAM 4GB CL19 के बारे में अच्छी बातें

  • Crucial कंपनी भारतीय बाजार में कम कीमतों  सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस वाले कंप्यूटर मेमोरी बनाने के लिए जानी जाती है| 
  • Crucial कंपनी के RAM और SSD कार्ड दोनों ही जितना परफॉर्मेंस का दावा करते है उतने परफॉरमेंस देने के लिए जाने जाते है| 
  • Crucial कंपनी का ये RAM लैपटॉप के लिए सबसे बढ़िया RAM है| 
  • ये DDR4 RAM लैपटॉप के लिए है जो की 2666 MHz की स्पीड से काम करता है जो की बेसिक कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छा है| 
  • Crucial का कस्टमर सपोर्ट अच्छा है इसलिए अगर आपको RAM में कोई खराबी आती है तो आप वारंटी क्लेम कर सकते है इस RAM पर 10 साल की वार्रन्टी मिलती है|
  • अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में अच्छी वीडियो एडिटिंग, मल्टीटास्किंग और गेमिंग करना चाहते है तो आप 2666 MHz वाला 4GBx2 RAM अर्थात 8GB DDR4 इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपके पास बजट है तो आप कोसिस कीजिये 3200 MT/s वाला RAM लें इससे आपका सिस्टम में सबकुछ बहुत अच्छी स्पीड में देखने को मिलेगा| 
  • अगर आपका बहुत बेसिक कंप्यूटर है तो आप केबल 2666 MHz वाला 4GB RAM भी लगा सकते है इससे आपको बहुत बढ़िया स्पीड देखने के मिलेगा

कैसे चेक करें की RAM असली है या नकली?

How to check Random Access Memory is Real or Fake

1. RAM ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन कंप्यूटर के दूकान में आपको शॉपिंग वेबसाइट या एप्लीकेशन में उस प्रोडक्ट का रिव्यु या गूगल मैप में उस कंप्यूटर के दूकान का रिव्यु जरूर चेक करना चाहिए|

2. हो सके तो RAM को खरीदने के बाद तुरंत उसका स्पीड और परफॉरमेंस का टेस्ट करें अगर असली कंपनी का RAM होगा तो पूरा और परफॉरमेंस देगा| (Task Manager के परफॉरमेंस के सेक्शन में RAM का पूरा स्पीड और परफॉरमेंस देखने को मिल जायेगा)

3. दिखाए गए तस्वीर से आप समझ सकते है की असली RAM कौन है|

कितना MT/s का RAM अच्छा होता है?

हमेश ज्यादा MT/s का RAM अच्छा होता है वर्तमान में 3200 MT/s का DDR4 RAM अच्छा है|

Best DDR4 8GB RAM for gaming?

For Laptop :- Crucial RAM 8GB DDR4 2666 MHz CL19 Laptop Memory CT8G4SFRA266
For Desktop :- Corsair Vengeance LPX 8GB (1x8GB) DDR4 3200MHZ C16 Desktop RAM (Black)

निष्कर्ष | Crucial RAM Review in Hindi

इस आर्टिकल में हमने Crucial RAM Review in Hindi के बारे में जाना है| Crucial कंपनी केबल और केबल कंप्यूटर मेमोरी बनाने के लिए जाने जाते है| Crucial कंपनी के सभी RAM बहुत कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा स्पीड और परफॉरमेंस देने के लिए जाने जाते है इसलिए आप Crucial कंपनी के लिसी भी RAM को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए बेजिझक चुन सकते है|

Rate this post

Leave a Comment