‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस Chitrashi Rawat कियारा आडवाणी से भी पहले कर रही है शादी, 11 सालों से रिलेशनशिप में, बेहद खास है लव स्टोरी

आप में से कई लोगों ने शाहरुख खान के सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया देखी होगी इस फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार कोमल चौटाला की थी जिसको चित्रांशी रावत ने निभाया था|

इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है इसी चर्चा के बीच बॉलीवुड के एक और सितारा चित्रांशी रावत की शादी की खबरें आई हैं.

खबर के अनुसार चित्रांशी रावत 4 तारीख को ही अपने बॉयफ्रेंड जोवा देते हैं भगवान आने से शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

हाथी के एक इंटरव्यू में चित्रांशी रावत ने अपने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) संघ विवाह करने के बारे में बताया है ईटाइम्स के दिए हुए एक इंटरव्यू में Chitrashi Rawat ने अपने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) के साथ शादी करने के बारे में बताया है|

उन्होंने बताया “ध्रुवादित्य छत्तीसगढ़ से है और हमारी शादी बिलासपुर में हो रही है” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी “शादी 4 फरवरी को दोपहर के बाद होगी और शादी के साथ-साथ हल्दी मेहंदी और कॉकटेल सेरिमनी जैसे तमाम फंक्शन भी होंगे।

11 साल की लव स्टोरी की सुरुवात कब हुई

चित्रसी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) दोनों की मुलाकात फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हुई थी इन दोनों की बातचीत फिल्म के सेट पर होते होते धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई इन दोनों को एक साथ रिलेशनशिप में 11 वर्ष हो गए और अब जाकर दोनों ने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला लिया और इन दोनों की शादी 4 फरवरी 2023 को होने वाली है|

चित्रांशी रावत ने कैंसिल किया हनीमून

चित्रांशी रावत ने बताया कि वह और उनके बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे जिससे शादी में बेसिक स्कूल खर्चा ना हो लेकिन घरवालों के कहने पर अब वे दोनों पूरी रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले हैं और आगे चित्रांशी रावत ने इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल वे शादी की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं और हनीमून के बारे में कुछ सोचा नहीं है|

चित्रांशी रावत “चक दे इंडिया” फिल्म में कोमल चौटाला की किरदार के लिए काफी फेमस हुई थी और वह एक होकी के खेल से सम्बंधित फिल्म थी लेकिन आपको बता दें कि चित्रांशी रावत नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर है जिन्होंने 2007 में बनी फिल्म चक दे इंडिया से अपनी फेम पायी थी|

इसके अलावा उन्होंने फैशन, लक, तेरे नाल लव हो गया और कुछ अन्य फिल्मों में भी काम किया है वही ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) को फ्लाइट, द ग्रेट, और वेब सीरीज डैमेज्ड जैसे फिल्मों में देखा गया है। 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment