[New] Becosules Capsules Uses in Hindi | बिकासुल कैप्सूल के उपयोग, फायदे व नुकसान

Becosules Capsules एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है जिसको शरीर में आवश्यक विटामिन की पूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में रोजाना मिलने वाले भोजन से आवश्यक विटामिन और पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं होती तब ऐसी स्थिति में मल्टीविटामिन दवाइयों का उपयोग किया जाता है। 

बीकासूल कैप्सूल (Becosules Capsules) एवं सिरप को कई बार गंभीर बीमारी होने के बाद शरीर में पोषक तत्वों की कमी एवं विटामिन आपूर्ति को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

बिकासुल एक मल्टीविटामिन की कैप्सूल है, इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से विटामिन बी और विटामिन सी की मात्रा की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आज हम इस आर्टिकल में बिकासुल कैप्सूल के उपयोग, फायदे एवं नुकसान (Becosules Capsules Uses in Hindi) के बारे में आवश्यक एवं जरूरी बातें जानने वाले है। 

Becosules Capsules कई तरह के शारीरिक समस्याएं एवं बीमारियों को ठीक करने में कारगर माना जाता है। यह गले में खराश, मुंह में छाले, बाल झड़ना, शरीर में कमजोरी, थकान तनाव एवं कमजोर इम्यूनिटी को दूर करने में बहुत फायदेमंद माना जाता है। 

यदि किसी व्यक्ति को रोजाना दिन में खाए जाने वाले भोजन से आवश्यक विटामिन एवं पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं हो पाती है तब Becosules मल्टीविटामिन कैप्सूल को इस्तेमाल कर सकता है यह कैप्सूल शरीर के लिए आवश्यक विटामिन एवं पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।

Becosules Capsules वैसे तो बिना डॉक्टर के पर्चे कि मिलने वाली मल्टीविटामिन की दवा है लेकिन इसको व्यक्ति के लिंग, उम्र एवं स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है। इसलिए Becosules Capsules को को डॉक्टर के सलाह अनुसार ही लेना चाहिए।

बिकासुल कैप्सूल के फायदे (Becosules Capsule Ke Fayde), बिकासुल कैप्सूल के उपयोग, Becosules Capsules Uses in Hindi, बीकोसूल कैप्सूल लेते समय सावधानियां, बीकोसूल कैप्सूल कैसे खाना चाहिए इन सभी की जानकारी चलिए सामान्य सब्दों में जानते है।

बिकासुल कैप्सूल के प्रमुख उपयोग एवं फायदे | Becosules Capsules Main Uses in Hindi

क्योंकि Becosules Capsules एक मल्टीविटामिन की दवाई है इसलिए इस कैप्सूल का सबसे मुख्य उपयोग शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों के कमी को पूरा करना है जो व्यक्ति के द्वारा रोजाना के सामान्य आहार को ग्रहण करने से पूरी नहीं हो पाती।

Becosules Capsules Main Uses in Hindi
Becosules Capsules Main Uses in Hindi

शरीर में पोषक तत्वों की कमी किसी बीमारी अथवा गंभीर शारीरिक समस्या होने पर भी हो सकती है इसलिए कई बार Becosules Capsules को गंभीर बीमारी की स्थिति में भी शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है।

Becosules Capsules में कई तरह के मल्टीविटामिन और खनिज पदार्थों का इस्तेमाल किया गया हैं इसलिए यह कई तरह के बीमारियां एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के इलाज में उपयोगी मानी जाती है। 

यूं तो बिकासुल कैप्सूल में जो विटामिन्स और खनिज पदार्थ पाए जाते है उसको अनेकों छोटे बड़े समस्याओं के इलाज में उपयोग किया जा सकता है लेकिन उन सभी में Becosules Capsules के सबसे मुख्य उपयोग (Becosules Capsules Main Uses in Hindi) हमने निम्नलिखित बताये है।

1. विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स की कमी का उपचार

Becosules Capsules एक मल्टीविटामिन दवाई है जिसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स (बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी7, बी9, बी12), विटामिन सी और कैल्शियम पैंटोथेनेट जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है जो मानव शरीर के कई क्रियाएं जैसे ऊर्जा उत्पादन, तंत्रिका तंत्र संबंधित कार्य एवं रक्त निर्माण इत्यादि के लिए आवश्यक होते हैं। 

यदि शरीर में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी हो जाए तो कई प्रकार की शारीरिक समस्याएं होने लगती है जैसे थकान, सर दर्द, शरीर में दर्द, कमजोरी, रक्त निर्माण में कमी इत्यादि। बिकासुल कैप्सूल का उपयोग करके विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी का उपचार किया जा सकता है। 

2. खून की कमी दूर करने में – Becosules Capsules Uses in Hindi

व्यस्त जीवन शैली और कामकाजी जीवन शैली के कारन कई लोगों अक्सर पोषक तत्वों से भरपूर भोजन ग्रहण नहीं कर पाते जिसके कारन व्कयक्रति के शारीर में कमजोरी और खून की कमी जैसी समस्या भी होने लगती है। खून की कमी होने से एनीमिया हो सकती है जिसके कारण शरीर में थकान, सांस लेने में तकलीफ, एवं कमजोरी इत्यादि लक्षण दिखाई पड़ने लगते है।  

शारीर में खून की कमी दूर करने के लिए और वश्यक पोषक और विटामिन्स की पूर्ति के लिए Becosules Capsules का उपयोग किया जा सकता है जो शारीर में जरुरी विटामिन्स को पूरा कर शारीर में खून की कमी की समस्या दूर करती है। 

बिकासुल कैप्सूल का उपयोग करने से विभिन्न प्रकार की शरीर में खून की कमी के कारण होने वाली समस्याएं ठीक हो जाती हैं एवं इसके उपयोग से शरीर में खून की कमी की समस्या को दूर किया जा सकता है। 

3. शरीर के लिए आवश्यक विटामिन की पूर्ति

व्यस्त दिनचर्या एवं अस्वस्थ खानपान के कारण अक्सर लोगों के शरीर में किसी ना किसी प्रकार के विटामिंस एवं पोषक तत्व की कमी होने लगती है जिसके कारण कहीं ना कहीं व्यक्ति के शरीर में किसी न किसी प्रकार की परेशानी पनपने लगती है। 

शरीर में आवश्यक विटामिन की लगातार कमी होने पर आगे चलकर यह बहुत गंभीर समस्या एवं जीवन भर की समस्या में भी बदल जाती है जिसके कारण हमेशा के लिए शरीर में दर्द, बदन दर्द, कमजोरी, जल्दी थकान हो जाना एवं हमेशा सिर में दर्द रहना ये सभी समस्याएं होने की संभावना रहती है। 

यदि किसी व्यक्ति का बहुत ही व्यस्त दिनचर्या रहता है जिससे वह शरीर के लिए आवश्यक जरूरी पोषक तत्व को पूरा करने के लिए भोजन भी नहीं कर पाता तब ऐसे में आवश्यक विटामिन एवं पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए वह बिकासुल कैप्सूल का उपयोग कर सकता है। 

4. मजबूत इम्यूनिटी – Becosules Capsules Uses in Hindi

शरीर का मजबूत इम्यूनिटी सिस्टम के लिए विटामिन सी एक बहुत ही महत्वपूर्ण विटामिन होता है और Becosules Capsules एक मल्टीविटामिन की दवाई है जिसमें मुख्य रूप से विटामिन सी एवं विटामिन बी की बहुत प्रचुर मात्रा पाई जाती है। 

शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली प्रसाद इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए या बढ़ाने के लिए मल्टीविटामिन की कैप्सूल बिकासुल कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं इससे शरीर में इम्यूनिटी बढ़ता है। 

5. न्यूराल्जिया का उपचार – Becosules Capsules Uses in Hindi

न्यूराल्जिया एक प्रकार से शारीर के नसों में होने वाला दर्द को कहा जाता है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे की सबसे महत्वपूर्ण नस, ट्राइजेमिनल नस, प्रभावित होती है। इसमें व्यक्ति को चेहरे से लेकर मस्तिष्क तक सनसनी दर्द का महसूस हो सकता है।

न्यूराल्जिया के कई प्रकार होते है जिसका कनेक्शन नर्व सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) से होता है। न्यूराल्जिया होने पर व्यक्ति के शरीर में चोट, संक्रमण और विटामिन की कमी होने पर लगातार बहुत दर्द का एहसास होने लगता है। 

बिकासुल कैप्सूल के उपयोग से न्यूराल्जिया की समस्या को ठीक किया जा सकता है। दरअसल Becosules Capsules में विटामिन B काम्प्लेक्स और विटामिन C होती है जो नसों की संरचना, स्वास्थ्य, और कार्य में सुधार करती हैं। 

शरीर में न्यूरॉन सिस्टम और नसों से संबंधित कई प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए विटामिन बी एक बहुत महत्वपूर्ण विटामिन होता है। Becosules Capsules शरीर को विटामिन बी प्रदान करता है जिससे शरीर में नर्वस सिस्टम की क्षमता बढ़ती है और न्यूराल्जिया जैसे समस्याएं ठीक होती है। 

6. जीभ, गाल एवं मुंह के छालों का उपचार

शरीर में अधिक गर्मी, पेट में अधिक गर्मी, गलत खान-पान या बहुत ज्यादा गरमा गरम भोजन को ग्रहण करने से अक्सर व्यक्ति के मुंह में अथवा जवान में छाले पड़ जाते हैं जो बहुत ज्यादा तकलीफ देते हैं। 

बिकासुल कैप्सूल मुंह के छाले तथा जीभ के छालों को ठीक करने में भी बहुत उपयोगी माने जाते हैं। 

मुंह, मसूड़े अथवा जीभ किसी भी जगह यदि छाले हो तो यह विटामिन बी की कमी के कारण होता है, क्योंकि Becosules Capsules में विटामिन बी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है इसलिए बिकासुल कैप्सूल के उपयोग करने से काफी सरलता पूर्वक मुंह मसूड़े अथवा जीभ के छालों को ठीक किया जा सकता है। 

7. अच्छे बाल, नाखून एवं स्वस्थ त्वचा के लिए

शरीर की सामान्य छोटी-मोटी समस्याओं एवं बीमारियों के साथ-साथ बिकासुल कैप्सूल शरीर को खूबसूरत बनाने में भी सहायक होती है। 

Becosules Capsules में विटामिन बी और विटामिन से काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जिसके कारण बालों का झड़ना कमजोर नाखून एवं खुरदरी त्वचा की समस्या काफी अच्छे से दूर हो जाती है। 

बालों का झड़ना, नाखून को सुंदर बनाना और नई एवं चमकदार त्वचा पाने के लिए बिकासुल कैप्सूल का उपयोग किया जा सकता है। Becosules Capsules त्वचा को चमकदार मुलायम एवं नाखूनों को मजबूत व स्वस्थ बनाती है इसके साथ ही बालों का झड़ना बहुत कम कर देता है।

8. एनर्जी लेवल को बढ़ाये – Becosules Capsules Uses in Hindi

सामान्यतः मल्टी विटामिन की दवाइयां शरीर में ऊर्जा बढ़ाने के लिए, शरीर का तनाव व थकान को दूर करने के लिए ही इस्तेमाल की जाती है। 

क्योंकि बिकासुल कैप्सूल में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स (बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी7, बी9, बी12) एवं विटामिन सी के प्रचुर मात्रा पाई जाती है इसलिए यह शरीर को बहुत लंबे समय तक और जा प्रदान करती है एवं एनर्जी लेवल को बढ़ाएं रखती है। विटामिन बी7 भोजन को ऊर्जा में बदलने और पोषक तत्वों को पूरे शरीर में पहुंचाने में मदद करता है

Becosules Capsules शरीर में ऊर्जा को बढ़ाने एवं शरीर का तनाव व थकान को दूर करने के लिए बहुत अच्छा मल्टीविटामिन की दवा मानी जाती है।

9. कैल्शियम की कमी को दूर करे – Becosules Capsules Uses in Hindi

शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाने पर मांसपेशियों एवं जोड़ों में अकड़न, दांतों में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, रूखी त्वचा एवं हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याएं भी होने की संभावना रहती है। 

इसलिए शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर डॉक्टर कैल्शियम की पूर्ति के लिए बिकासुल कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं।

बिकासुल कैप्सूल में कैल्शियम एक प्रमुख पोषक तत्व है जिसका इस्तेमाल किया गया है। 

10. मुंहासे एवं त्वचा सम्बंधित समस्या दूर करे

विटामिन बी मानव शरीर की त्वचा को निखारने के लिए एवं विटामिन C शरीर में नए उत्तक की वृद्धि एवं चोट लगने पर ऊतकों की मरम्मत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। 

Becosules Capsules में विटामिन बी और विटामिन सी यह दोनों ही तत्व मुख्य रूप से पाए जाते हैं जो त्वचा पर उगने वाले खिल मुंहासे एवं त्वचा संबंधित कई प्रकार के समस्याओं को ठीक करने में बहुत प्रभावी होते हैं। 

बीकासूल कैप्सूल के उपयोग से मुंहासे एवं रूखी त्वचा जैसे समस्याओं को काफी आसानी से ठीक किया जा सकता है।

11. एनीमिया का उपचार – Becosules Capsules Uses in Hindi

एनीमिया होने का सबसे मुख्य कारण शरीर में खून की कमी होना है जिसके पश्चात शरीर दर्द एवं बदन दर्द होने लगता है। 

एनीमिया की समस्या होने के पीछे खून की कमी मुख्य रूप से जिम्मेदार होती है और शरीर में खून की कमी अच्छा आहार एवं हरी फल सब्जियों का सेवन ना करने के कारण होता है। 

यदि किसी व्यक्ति को रोजाना अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ ना मिले जिसके सेवन से शरीर में विटामिन बी 12 और विटामिन B9 की पूर्ती हो तब बहुत अधिक संभावनाएं बढ़ जाती है कि व्यक्ति के शरीर में खून की मात्रा में कमी होने लगे और व्यक्ति एनीमिया जैसी बीमारी का शिकार जाए। 

Becosules Capsules एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है जिसके सेवन से व्यक्ति के शरीर में उन आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है जो सामान्यतः ग्रहण किये जाने वाले आहार से पूरी नहीं हो पाती। 

12. विटामिन और खनिज की कमी दूर करे

Becosules Capsules में सबसे मुख्य विटामिंस विटामिन बी कॉन्प्लेक्स अर्थात विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन बी 6, विटामिन B12 और कैल्शियम पाई जाती है। यह सभी विटामिंस शरीर के लिए सबसे आवश्यक विटामिंस एवं पोषक तत्व होते हैं जो एक व्यक्ति के शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिए एवं रोग मुक्त रखने के लिए आवश्यक होते हैं। 

बिकासुल कैप्सूल के उपयोग से शरीर में ताकत, नया ऊर्जा, नया रक्त एवं मजबूत इम्यूनिटी बूस्ट होती है जिससे शरीर रोगमुक्त रहता है। 

13. सर्जरी के बाद पोषण – Becosules Capsules Uses in Hindi

किसी भी प्रकार की सर्जरी एवं गंभीर बीमारी होने के बाद शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और शरीर कमजोर पड़ने लगता है। इसीलिए जल्द से जल्द शरीर में पोषण की पूर्ति के लिए Becosules मल्टीविटामिंस कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है जिससे शरीर में विटामिंस और पोषक तत्वों की पूर्ति जल्द से जल्द हो सके। 

14. गर्भावस्था के लिए अधिक पोषण की पूर्ति

गर्भावस्था के दौरान एक महिला को सबसे अधिक पोषण की आवश्यकता होती है जिससे महिला को ऊर्जा मिले व गर्भ में पल रहे शिशु पूरी तरह से पोषण प्राप्त कर सके और विकास कर सके। 

गर्भावस्था के दौरान आवश्यक अधिक पोषण की पूर्ति Becosules मल्टीविटामिन Capsules के द्वारा की जा सकती है लेकिन इसके लिए डॉक्टर का सलाह लेना सबसे अधिक जरूरी है। 

गर्भावस्था के दौरान एक महिला को हर एक प्रकार के विटामिंस और पोषक तत्व अधिक मात्रा में ग्रहण करना आवश्यक होता है जो कभी कबार सामान्य आहार को ग्रहण करने से पूरा नहीं हो पाता है। 

गर्भावस्था के महिला के द्वारा सामान्य भोजन करने पर पर्याप्त मात्रा में पोषण ना मिल पाने की स्थिति में डॉक्टर बीकासूल मल्टीविटामिंस की कैप्सूल लेने की सलाह दे सकते हैं जिससे आवश्यक विटामिन और पोषक तत्वों की पूर्ति जल्द से जल्द हो सके।

15. फोलिक एसिड की पूर्ति (विटामिन बी9)

फोलिक एसिड एक गर्भवती महिला के लिए बहुत आवश्यक होता है, विटामिन B9 को फोलिक एसिड कहा जाता है। 

Becosules मल्टीविटामिन Capsules मुख्य रूप से विटामिन बी कंप्लेक्स और कैल्शियम से निर्मित होती है जिसमें फोलिक एसिड(विटामिन बी9) प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध होता है। 

गर्भावस्था के दौरान महिला में फोलिक एसिड की पूर्ति के लिए बिकासुल कैप्सूल का उपयोग किया जा सकता है। 

16. नर्वस सिस्टम फंक्शन में सहायक

कई बार मानव शरीर के तंत्रिका तंत्र में खराबी या किसी प्रकार का बीमारी हो जाने पर नर्वस सिस्टम ठीक तरह से काम करना बंद कर देता है जिसके कारण कई प्रकार की शारीरिक समस्याएं जैसे असमय बदन दर्द, शरीर में ऐंठन इत्यादि होने लगता है। 

Becosules Capsules में उपस्थित विटामिन बी 12 तंत्रिका तंत्र अर्थात मनुष्य के नर्वस सिस्टम को सक्रिय रूप से कार्य करने में सहायता करता है व छोटे-मोटे तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याओं को ठीक करता है। 

17. नसों के दर्द और गठिया रोग में उपयोगी

बिकासुल कैप्सूल में उपस्थित सबसे मुख्य विटामिंस विटामिन बी कंप्लेक्स और कैल्शियम इत्यादि इन्फ्लेमेटरी सप्लीमेंट के रूप में कार्य करते है जो शरीर के नसों में होने वाले दर्द और घटिया रोगों जैसे बीमारियों से शरीर को सुरक्षित रखते हैं। 

18. पोषण की कमी की पूर्ति – Becosules Capsules Uses in Hindi

शरीर के स्वास्थ्य और विकास लिए सबसे आवश्यक पोषक तत्व, विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं। जिससे शरीर का पोषण होता है। 

Becosules Capsules में मुख्य रूप से विटामिन बी कंपलेक्स जिसमें विटामिन b1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B6, विटामिन b7, विटामिन B9, विटामिन B12 और विटामिन B5 इत्यादि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होती है। इसी के साथ कैल्शियम भी बिकासुल कैप्सूल की प्रमुख सामग्री है। 

बताई गयी सभी विटामिंस और खनिज पदार्थ बिकासुल कैप्सूल में पाए जाते हैं जो शरीर के पूर्ण विकास के लिए सबसे जरूरी एवं आवश्यक विटामिंस में से हैं। Becosules Capsules से शरीर के लिए आवश्यक ऑन पोषक तत्वों की आपूर्ति हो जाती है जिसकी पूर्ति सामान्य एवं अपूर्ण आहार ग्रहण करने से नहीं हो पाती। 

19. मस्तिष्क की एकाग्रता को बढ़ाये – Becosules Capsules Uses in Hindi

बिकासुल कैप्सूल के उपयोग से मस्तिष्क की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है। बिकासुल कैप्सूल में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन c प्रचुर मात्रा में होते है जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य, संरचना सुधार एवं मस्तिष्क के विकास के लिए आवश्यक होते हैं। 

Becosules कैप्सूल में विटामिन B12 मस्तिष्क के विकास और याद करने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है।

20. छोटे मोटे स्वास्थ्य समस्या एवं बीमारी को दूर करे

मल्टी विटामिन की कैप्सूल Becosules में विटामिन बी कंप्लेक्स और विटामिन c यह दोनों प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं व ये दोनों वह विटामिन्स है जो मानव शारीर के पूर्ण विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन में से होते हैं। इसी कारण इस कैप्सूल का उपयोग कई प्रकार के छोटे-मोटे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं एवं बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Becosules Capsules को दस्त, पाचन संबंधी समस्याएं, मुंह में छाले, मुंहासे, बालों का झड़ना जैसे छोटे-मोटे कई शारीरिक समस्याओं को ठीक करने में उपयोग किया जाता है और एनी कई छोटी बड़ी समस्याओं में उपयोग किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

Becosules Capsules में विटामिन एवं उनके कार्य | Becosules Capsules Vitamin Uses in Hindi

Becosules Capsules Vitamin Uses in Hindi
Becosules Capsules में विटामिन एवं उनके कार्य
बीकोसूल की संरचनाविटामिन बी9 1.5 मि.ग्रा. + विटामिन बी12 15 ऍमसीजी + विटामिन बी3 100 मि.ग्रा. + कैल्शियम पेंटोथेनेट 50 मि.ग्रा. + विटामिन बी6 3 मि.ग्रा. + विटामिन सी 150 मि.ग्रा. + विटामिन बी2 10 मि.ग्रा. + विटामिन बी1 10 मि.ग्रा. विटामिन बी7 100 ऍमसीजी
प्रिस्क्रिप्शनजरूरी नहीं
दवा का प्रकारमल्टीविटामिन
दवा का दुस्प्रभावअधिक प्यास, पीला मूत्र निकलना, सर दर्द

Becosules Capsules बहुत सारे विटामिन को मिलाकर बनाया गया एक मल्टीविटामिन का कैप्सूल है जिसको उस स्थिति में उपयोग में लिया जाता है जब शरीर को अधिक पोषण की आवश्यकता हो या फिर ऐसी स्थिति में जब सामान्य आहार का सेवन करके शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व की पूर्ति ना हो पाती हो

Becosules Capsules में मुख्य रूप से विटामिन बी कॉन्प्लेक्स और कैल्शियम यह दो प्रकार के मुख्य विटामिन पाए जाते हैं। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स को विटामिन बी का एक बड़ा समूह भी कह सकते हैं जिसमें विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B6, विटामिन B7, विटामिन B9, विटामिन B12 यह सभी आते हैं। 

निम्नलिखित सूची उन विटामिन की है जो Becosules Capsules में पाए जाते हैं। नीचे बिकासुल कैप्सूल में पाए जाने वाले विटामिन के नाम एवं उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई है:

1. विटामिन B1 (Thiamine Mononitrate) – विटामिन B1 विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की सबसे पहली विटामिन होती है। यह विटामिन शरीर में ऊर्जा चयापचय त्वचा की कोशिका विकास एवं मस्तिष्क और तंत्रिका संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक होती है।

2. विटामिन B2 (Riboflavin) – विटामिन B2 यह शरीर में वसा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और दवाओं के चयापचय क्रिया के लिए आवश्यक होती है। इसके कारण ही मानव शरीर प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और इस संयुक्त दवाओं को पचा पाता है। 

3. विटामिन B3 (Niacinamide) – यह विटामिन त्वचा के ऊतकों का श्वसन, मैक्रोमोलीक्यूल संश्लेषण एवं कोलेस्ट्रॉल को कम करना, खिल मुहासे जैसे समस्याओं से छुटकारा दिलाना इत्यादि इसी का काम होता है।

4. विटामिन B5 (Calcium Pantothenate) – विटामिन B5 शरीर को ऊर्जा देने के लिए कोशिका संरक्षण एवं रक्त वाहिकाओं की सुरक्षा के लिए व हृदय संबंधित समस्याओं में बहुत फायदेमंद होती है। 

5. विटामिन B6 (Pyridoxine hydrochloride) – विटामिन B6 शरीर के वसा को ऊर्जा में बदलने का कार्य करता है एवं प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा को चयापचय करके शरीर को ऊर्जा पहुंचाता है। यह विटामिन गर्भाशय में पल रहे शिशु के मस्तिष्क के विकास के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। 

6. विटामिन B7 (Biotin) – विटामिन B7 शरीर में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करता है और ग्लूकोज का स्तर बढ़ाने का कार्य करता है। यह त्वचा बाल एवं नाखून को हेल्दी रखने के लिए बहुत आवश्यक विटामिन होता है। 

7. विटामिन B9 (Folic Acid) – फोलिक एसिड विशेष तौर पर गर्भवती महिला के लिए बहुत आवश्यक विटामिन होता है विटामिन B9 गर्भाशय में पल रहे बच्चे के विकास के लिए, दिमागी स्वास्थ्य के लिए, रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए और बच्चा के डिलीवरी के लिए बहुत आवश्यक विटामिन होता है। 

8. विटामिन B12 (Cobalamin) – विटामिन B12 शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन बी में से एक होता है यह शरीर के विकास के लिए बहुत आवश्यक विटामिन होता है। विटामिन B12 से शरीर को अनेकों लाभ मिलते हैं जिसमें शरीर में ऊर्जा का बढ़ना, ह्रदय संबंधी समस्या एवं मस्तिष्क को तेज करना, हड्डियों को स्वस्थ रखना और शरीर में रक्त की स्तर को बढ़ाना इत्यादि शामिल है। 

9. विटामिन C (Ascorbic Acid) – विटामिन C शरीर के लिए बहुत आवश्यक विटामिन होती है। शरीर में इसके कई लाभ होते हैं जिसमें विटामिन c शरीर को स्वस्थ रखने के लिए, शरीर पर लगे छोटे-मोटे घाव को भरने के लिए, हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए, हृदय से संबंधित रोग का निवारण और शरीर में आयरन की मात्रा को बढ़ाने के लिए इसकी बहुत आवश्यक होता है। 

विटामिन C से शरीर को मुख्य लाभ इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में मिलता है यह शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है.

Becosules कैप्सूल कैसे काम करता है | How does Becosule Capsule work in Hindi

बिकासुल कैप्सूल निम्नलिखित प्रकार से कार्य करता है:

1. Becosules कैप्सूल कई सारे विटामिन की एक कैप्सूल है जिसमें मुख्य रूप से विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन c सम्मिलित हैं। बिकासुल कैप्सूल मानव शरीर में उन पोषक तत्वों की पूर्ति करता है जो शरीर के लिए आवश्यक होती है। 

2. जब आपका शरीर किसी गंभीर बीमारी अथवा किसी बड़ी ऑपरेशन के कारण कमजोर पड़ जाता है और जिस वक्त शरीर को बहुत अधिक मात्रा में विटामिन्स एवं पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जो केवल भोजन से प्राप्त नहीं हो पाता तब उसकी पूर्ति के लिए बिकासुल कैप्सूल का उपयोग किया जाता है। 

3. Becosules कैप्सूल के उपयोग से शारीर बिना भोजन के ही उन आवश्यक विटामिन और पोषक तत्वों की पूर्ति कर देता है जो सामान्य भोजन से प्राप्त नहीं हो पाता।

Becosules Capsules को उपयोग करना उस वक्त फायदेमंद माना जा सकता है जब शरीर के लिए बहुत पोषण की आवश्यकता हो लेकिन वह क्वेश्चन आपके सामान्य खानपान से शरीर को प्राप्त ना हो पा रहा हो। 

बिकासुल कैप्सूल के फायदे व नुकसान

बिकासुल कैप्सूल के फायदे व नुकसान
बिकासुल कैप्सूल के फायदे व नुकसान

बिकासुल कैप्सूल के अनेकों फायदे है लेकिन अंग्रेजी मेडिसिन होने के कारन कुछ लोगों में इस दवाई का हल्का फुल्का साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल जाता है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:

बिकासुल कैप्सूल के फायदेबिकासुल कैप्सूल के नुकसान
1. शारीर को पूरा दिन उर्जावान रखता है एनर्जी बूस्ट करता है1. इसके साइड इफ़ेक्ट होने पर जी मिचलाने की समस्या हो सकती है
2. हर प्रकार के विटामिन B की कमी को पूरा करता है2. दवाई सूट न करने पर उल्टी की समस्या सकती है
3. शारीर के इम्मुन सिस्टम को बढाता है3. अधिक प्यास लग सकता है
4. छोटे मोटे बिमारिय एवं शारीरिक समस्या को ठीक करता है4. सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या भी हो सकती है
5. शारीर को आलस से दूर रखता है5. दस्त भी लग सकता है
6. यह जीभ के छाले और अलसर की समस्या में भी फायदेमंद होती है6. साइड इफ़ेक्ट होने पर सरीर में लाल दाने दिखाई पड़ सकते है
7. कैल्शियम की कमी को दूर करता है7. इसको हर एक दवाई के साथ ग्रहण नहीं कर सकते वरना बड़ा नुकसानदायक हो सकता है
8. चेहरे को चमकदार बनाता है और दाग धब्बों की समस्या से दूर रखता है
9. ऑपरेशन या बिमारी की स्थिति में शरीर के लिए आवश्यक जरुरी विटामिन और पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकता है
10. उन विटामिन्स की पूर्ति कर देता है जो सामान्य भोजन ग्रहण करने से प्राप्त नहीं हो पाती

Precautions While Taking Becosules Capsule in Hindi | बीकोसूल कैप्सूल लेते समय सावधानियां

Becosules Capsule को उपयोग करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें है जिसको ध्यान में जरुर रखना चाहिए:

1. इसकी डोसेज आयु एवं लिंग के अनुसार भिन्न हो सकती है इसलिए डॉक्टर के दिए गए निर्देश अनुसार ही कैप्सूल ग्रहण करें। 

2. यह मल्टी विटामिन की दवाई है इसलिए इसको ऐसे किसी दवाई के साथ नहीं लिया जाना चाहिए जिसे आप अन्य किसी शारीरिक बिमारी को ठीक करने के लिए ग्रहण कर रहे हों। 

3. इस दवाई को गर्भवती महिला इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि यह विटामिन B9 की पूर्ति कर सकता है लेकिन गर्भवती महिला के द्वारा इसे लिए जाने से पहले डॉक्टर की सलाह बहुत आवश्यक है।

4. यदि शारीर में लीवर, एलर्जी, गुर्दे से सम्बंधित बिमारी या कोई एनी गंभीर समस्या हो तब ऐसे में Becosules Capsule का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए। 

5. शराब या अन्य कोई धूम्रपान सम्बंधित चीजों का सेवन करके इसका सेवन नही करना चाहिए। 

6. कुछ लोगों को इस दवाई के उपयोग करने से साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलते है ऐसे में तुरंत डॉक्टर से चेक कराना चाहिए। 

बिकासुल कैप्सूल को किस परिस्थीती में लेना चाहिए

Becosules Capsule को निम्नलिखित परिस्थीती में ही उपयोग करना चहिये:

1. आपके शारीर में विटामिन बी की कमी हो

2. जब आपके शारीर में कैल्शियम की कमी हो

3. जब गंभीर बीमारी या ऑपरेशन के कारन शारीर में खून व पोषण की अधिक आवश्यकता हो

4. जब शारीर को पूरा दिन उर्जावान बनाए रखना हो

5. जब शारीर किसी गंभीर बिमारी व एलर्जी से ग्रसित ना हो तब Becosules Capsule का उपयोग करना चाहिए वरना साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकता है

Becosules Capsule कैसे खाना चाहिए

Becosules Capsule को आयु एवं लिंग के आधार पर अलग अलग डोसेज में लेने की सलाह दी जाती है इस कैप्सूल को भोजन ग्रहण करने के बाद पानी के साथ खा सकते है। 

Becosules Capsule Common Dosage in Hindi | बीकोसूल कैप्सूलकी सामान्य खुराक

सामान्यतः दिन में एक ही बार इस कैप्सूल को लेने की सलाह दी जाती है लेकिन कुछ विशेष परिस्थीती में इस कैप्सूल को दिन में दो बार भी ले सकते है लेकिन दिन में दो बार लेने पर समय अंतराल का ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है। 

13 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए दिन में 1 ही खुराक Becosules Capsule लेने की सलाह दी जाती है व इससे छोटे आयु वर्ग के बच्चो के लिए Becosules का Syrup आता है उसका 5 ml दिन में एक बार उपयोग कर सकते है। 

FaQ – Becosules Capsules Uses in Hindi

अधिक मात्रा में बिकासुल दवाई लेने का दुस्प्रभाव

अधिक मात्रा में बिकासुल कैप्सूल लेने से दस्त, पेट दर्द, चक्कर आना और पीला पेशाब आने की समस्या हो सकती है। 

एक्सपायरी बिकासुल कैप्सूल खाने का दुस्प्रभाव

एक्सपायरी कोई भी दवाई हो उसे लेने से बचना चाहिए क्योंकि इससे गंभीर साइड इफ़ेक्ट हो सकते है हालांकि एक्सपायरी बिकासुल कैप्सूल का उपयोग करने से बहुत अधिक बुरा दुस्प्रभाव देखने को नहीं मिलता। 

बिकासुल कैप्सूल खाने से पेशाब पीला क्यों होता है

बिकासुल कैप्सूल में सबसे प्रमुख विटामिन B काम्प्लेक्स पाया जाता है जिसके कारन पेशाब पीला आता है। 

निष्कर्ष

Becosules Capsules Uses in Hindi का यह आर्टिकल हमने अपने स्टार पर पूरी सही और रिसर्च के साथ अच्छी जानकारी दी है जिससे बिकासुल से सम्बंधित हर प्रकार के प्रश्नों के सवाल एवं जवाब का उतार उपयोगकर्ता को मिल सके।

Becosules Capsules मल्टी विटामिन की कैप्सूल है जिसमे मुख्य रूप से विटामिन B काम्प्लेक्स के सभी विटामिन और विटामिन C प्रचुर मात्रा में पायी जाती है। इस आर्टिकल में हमने बहुत ही विस्तारपूर्वक Becosules Capsules बिकासुल कैप्सूल के उपयोग, फायदे व नुकसान के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी है आशा करते है आपको इस आर्टिकल से जरुरत की जानकारी मिली होगी.

Disclaimer: हमने अपने रिसर्च और जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी जानकारी सही दी है लेकिन फिर भी हम Becosules Capsules का उपयोग करने की सलह नहीं देते, यदि आप इस दवाई का उपयोग करना चाहते है तो डॉक्टर के सलाह अनुसार ही उपयोग करें.

इसे भी पढ़ें

4.7/5 - (6 votes)

Leave a Comment