गलती से Girlfriend या Wife हो गयी प्रेग्नेंट तो उठाये ये 7 जरुरी कदम | गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

[ गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें | Galti Se Pregnant Ho Jaaye Toh Kya Karen ]

भारत में अबॉर्शन लीगल है फिर भी अबॉर्शन को भारतीय समाज अच्छा नहीं मानता और यदि कोई टीनेजर या युवती को शादी से पहले बच्चा हो जाए तो अक्सर लोग इसे अच्छा नहीं मानते है इसलिए आज हम गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें इसके बारे में बहुत उपयोगी जानकारी जानने वाले है|

बिना प्लानिंग के बच्चा और बिना शादी के बच्चा कोई नहीं चाहता लेकिन अगर किसी महिला, टीनेजर या युवती को प्रेगनेंसी हो चुकी है और वे अभी बच्चा नहीं चाहते तो इसका स्वस्थ के क्षेत्र में बिना किसी साइड इफ्फेक्ट के बहुत सरल इलाज उपलब्ध है|

यह अर्टिकल कई अनुभवी और विशेशग्य डॉक्टर के सलाह के अनुसार लिखी गयी है जिससे आपको बिलकुल सही और बहुत जरूरी जानकारी मिले| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें यह बात जान्ने के लिए यह लेख ध्यान से और पूरा पढ़िए|

गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें | Galti Se Pregnant Ho Jaaye Toh Kya Karen

अनवांटेड प्रेगनेंसी कई कारणों से हो सकती है और इसको बिना किसी दुस्प्रभाव के रोका भी जा सकता है लेकिन कई युवती और टीनेजर बच्चे समाज की डर से और परिवार के डर से इस बात को अपने परिवार या किसी बहुत करीबी दोस्त को भी नहीं बताते| कई केसेस में तो बच्चे आत्म हत्या भी कर लेते है|

गलती से प्रेग्नेंट हो जाने पर या बिना शादी के प्रेग्नेंट हो जाने पर लोग बहुत घबरा जाते है, इसलिए सबसे पहला सुझाव तो यही है की आप चाहे टीनेजर है या अन्मेरिड पप्रेगनेंट है, किसी भी स्थिति में आपको घबराना नहीं है और अबॉर्शन कराना चाहते है तो उसके बारे में सोचना है|

निम्नलिखि कई बाते है जो आपको गलती से प्रेग्नेंट हो जाने की स्थिति में ध्यान में रखना चाहिए और प्रेगनेंसी को ख़त्म करने के लिए करनी चाहिए|

1. प्रेगनेंसी टेस्ट करें – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आपने कुछ हप्ते पहले इंटरकोस (शेहवास) किया और आपका अगला आने वाला पीरियड (मासिकधर्म) सही समय पर नहीं आया, 5 दिन या 1 सप्ताह रुकने के बाद भी नहीं आया तो इसकी पूरी संभावना है की आपको प्रेगनेंसी हो चुकी है|

प्रेगनेंसी-किट
गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आपका पीरियड मिस हो जाता है सही समय पर नहीं आता है तो आपको एक प्रेगनेंसी किट लेकर टेस्ट कर लेना चाहिए| प्रेगनेंसी किट में दो लाइन [ || ] आने का मतलब पॉजिटिव होता है अर्थात आप प्रेग्नेंट हैं| प्रेगनेंसी किट में एक लाइन [ | ] आने का मतलब नेगेटिव होता है जिसका मतलब आप प्रेग्नेंट नहीं है| 

प्रेगनेंसी किट ९९ प्रतिशत सही डाटा बताती है इसलिए यदि आपको प्रेगनेंसी का पता चल गया तो यह सबसे अच्छी बात है|

2. परिवार से सलाह लें – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि बिना शादी किए आप प्रेग्नेंट हो चुकी हैं और यदि आपको और आपके पार्टनर को लगता है की इस गंभीर समस्या को आपके परिवार वाले समझदारी दिखाते हुए समझेंगे तो आप दोनों को अपने अपने परिवार वालों से बात करनी चाहिए|

यदि आप दोनों के परिवार वाले आप दोनों की शादी के द्वारा बात सुलझा सकते है तो ये भी सही है यदि ऐसा नहीं है तो आपके परिवार वाले अबॉर्शन के लिए आपके साथ खड़े रह सकते है और आपकी मदद कर सकते है|

अगर बहुत ख़राब स्थिति बन सकती है तो आप अपने सबसे करीबी परिवार वाले या दोस्त को जरूर बताए जो आपके साथ खड़ा रह सके| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

3. बिना सोचे कोई फैसला न लें – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आप दोनों पार्टनर गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड है और बिना सेफ्टी के इंटरकोस करने के कारण यदि प्रेगनेंसी आ चुकी है तो बिना किसी जल्दबाजी के और बिना घबराए बहुत अच्छे से इस बारे में सोच विचार करें| यदि आप बिना शादी के प्रेग्नेंट हो चुकी है और आपको गर्भपात नहीं कराना है तो आप दोनों शादी कर सकते है|

यदि दोनों की शेह्मती हो तो इस बारे में अपने अपने परिवार में बता कर और खुसी खुसी शादी कर लेने से किसी भी प्रकार का सामाजिक समस्या से बच सकते है| यदि अनचाही प्रेगनेंसी नहीं चाहिए तो आप अबॉर्शन का विचार भी कर सकते है|

यदि आप टीनेज के बच्चे है और गलती से प्रेग्नेंट हो चुके तो दोनों ही अपने परिवार को बताये और बिना सोचे समझे कोई भी फैसला न लें|

चलिए आगे गर्भपात से जुडी जानकारियाँ जानते है यदि गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

4. डॉक्टर से संपर्क करे – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आप पूरी तरह निश्चित कर चुके है की आपको अबॉर्शन कराना है तब गर्भपात के लिए बिना किसी घरेलु नुस्खे को अपनाये सीधा किसी प्रसूति स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecology) डॉक्टर से संपर्क कीजिए| यदि आपकी प्रेगनेंसी 10 सप्ताह या उससे कम की होती है तब डॉक्टर आपको अबोर्सन पिल्स के द्वारा अबॉर्शन करने की सलाह देते है जो एक सुरक्षित तरीका है|

यदि प्रेगनेंसी 10 सप्ताह से अधिक समय तक की हो चुकी होती है तब अबॉर्शन पिल्स. अनवांटेड किट या किसी दवाई के द्वारा गर्भपात नहीं किया जाता ऐसे में केबल डॉक्टर के द्वारा ही D&C या सर्जिकल अबोर्सन करनी पड़ती है|

अबॉर्शन-पिल्स-या-अनवांटेड-किट
गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

जो लोग कही से भी सुन के या देख के अबॉर्शन पिल्स या अनवांटेड किट की गोलियां खा कर अबॉर्शन करने की सोचते है तो ये बिलकुल ही गलत और हानिकारक तरीका है|

पीरियड मिस होने के बाद प्रेगनेंसी का पता चलने पर सीधा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए वे आपका शारीर, स्वास्थ, अगला पिछला बिमारी और कमजोरी इत्यादि का पूरा डायग्नोसिस या जांच पड़ताल करके सही पिल्स या दवा सही मात्रा में खाने की सलाह देते है| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

5. घरेलु नुस्खे में ना पड़े – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

कई लोग जिनको सुरुवाती दौर में अबॉर्शन कैसे किया जाता है इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती वे अबॉर्शन करने के घरेलु नुस्के के बारे में पता लगाते है या विडियो इत्यादि देखते है और अबॉर्शन के लिए उन्ही तरीको को अपने ऊपर इस्तेमाल करते है जो की शेहत बहुत खतरनाक और असुरक्षित तरीके होते है|

अबॉर्शन के लिए घरेलु नुस्खे की तौर पर प्रेग्नेंट युवतियां बहुत ज्यादा गर्म चीजे जैसे अदरक, तिल, गुड इत्यादि बहुत ज्यादा मात्रा में खाने लगती है जिससे उनका गर्भपात हो जाये लेकिन ये बिलकुल भी कारगर तरीका नहीं है|

घर पर ही अबॉर्शन के लिए किये जा रहे तरीको से महिलओं को ब्लीडिंग बहुत ज्यादा मात्रा में होने लगती है और वे सोचते है की अबॉर्शन हो गया लेकिन वही कुछ महीनो बाद पता चलता है की अबॉर्शन नहीं हुआ बच्चा अभी भी पेट में गर्भधारण किया हुआ है| इस स्थिति में बहुत ज्यादा समस्या होती है चाहे वो टीनेज लड़की हो या कोई युवती जिनको अनवांटेड प्रेगनेंसी नहीं चाहिए|

गर्भपात के लिए घरेलु नुस्खे बिलकुल सही नहीं होते इससे प्रेग्नेंट महिला स्वास्थ भी बहुत जयादा ब्लीडिंग के कारण ख़राब हो जाती है ऐसे में सुरुवात में ही डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

6. डॉक्टर से गर्भपात करवाए – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

गलती से प्रेग्नेंट होने पर यदि आप गर्भपात कराने के बारे में सोच रहे थे तो सुरुवाती दौर में डॉक्टर मेडिसिन या दवाइयों (पिल्स की गोलियों) के द्वारा अबॉर्शन करवाते है लेकिन यदि आप 10 सप्ताह से अधिक समय की गर्भवती रहते है तब ऐसे में दवाइयों के द्वारा गर्भपात कराना मुस्किल होता है ऐसी स्थिति में डॉक्टर के द्वारा ही गर्भपात किया जा सकता है.

प्रेगनेंसी दो प्रकार की हो सकती है नार्मल प्रेगनेंसी और दूसरा एक्टोपिक प्रेगनेंसी. एक्टोपिक प्रेगनेंसी किसी टीनेजर या युवती के लिए बहुत खतरनाक साबित होता है इसलिए डॉक्टर TVS (Trans Vaginal Sonography) करके सबसे पहले प्रेगनेंसी के प्रकार का पता लगाते है|

dc-या-सर्जिकल-ऑपरेशन
गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आपने बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों के द्वारा अबॉर्शन करते है तो ऐसे में हो सकता है की पूरी तरह से प्रेगनेंसी साफ़ न हुई हो या प्रेगनेंसी अभी भी गर्भ में हो ऐसे में TVS (Trans Vaginal Sonography) के द्वारा डॉक्टर प्रेगनेंसी के प्रकार को समझते है| 

डॉक्टर के द्वारा D&C या सर्जिकल ऑपरेशन दो तरीके से अबॉर्शन किया जाता है| वर्तमान में डॉक्टर के द्वारा अबॉर्शन बिलकुल सुरक्षित और कुछ ही घंटो के अन्दर किया जाता है| भविष्य में भी इसका नए बच्चे के जन्म के बाद कोई दुस्प्रभाव नहीं पड़ता| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

7. अपने पार्टनर के साथ रहे – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आप नाबालिक है और बहुत छोटी उम्र में प्रेग्नेंट हो चुकी है तब आपने परिवार से इन परेशानी के बारे में जरूर बताइए लेकिन आप शारीरिक रूप से जवान है और बिना शादी के प्रेग्नेंट हो चुकी है तब आपको और आपके पार्टनर को एक दुसरे की साथ की बहुत आवश्यकता होती है|

प्रेगनेंसी में अपने पार्टनर का साथ हमेशा दे और अनवांटेड प्रेगनेंसी में यदि आप बच्चा रखना चाहते है या नहीं रखना चाहते है इसका बहुत अच्छे से आपस में विचार करें| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

यहाँ तक हमने आपको गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें इस बारे में बहुत सी चीजे बताई है| यदि आप बालिक महिला है तो ये आपके हर में है की आप अपने प्रेगनेंसी का अबॉर्शन भी करा सकती है| अबॉर्शन के बारे में गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें पूरी जानकारी ऊपर दी है| यदि आप टीनेज बच्चे है तो आपको अपने परिवार से जरूर बात करना चाहिए|

गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें इस बारे में यहाँ तक हमने बहुत सी बाते जान ली है चलिए आगे हम किन कारणों से अनचाही प्रेगनेंसी होती हैगलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें इसके बारे में जान लेते है|

READ MORE

गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें – Girlfriend Galti Se Pregnant Ho Jaaye Toh Kya Karen [Important]

यदि महिला और पुरुष दोनों पार्टनर गर्भ निरोधक सेफ्टी के साथ इंटरकोस (शेहवास) करते है तो बहुत कम संभावना है की महिला को अनवांटेड प्रेगनेंसी हो, लेकिन कुछ केसेस में गर्भ निरोधक सेफेटी के सही से काम न करने और बिना सेफ्टी के इंटरकोस करने से अनवांटेड प्रेगनेंसी होती है|

यदि सेफ्टी इस्तेमाल न करने या बिना सेफ्टी के इंटरकोस करने से आपकी गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आप दोनों को एक दुसरे से लड़ने, झगड़ने या बेहेस करने के जगह एक दोसरे का साथ देना चाहिए|

गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें
गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ? इसका जवाब ध्यान पूर्वक पढ़िए|

गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो आपको निम्न बातो से बरे में सोचना चाहिए और विचार करने चाहिए:

1. सबसे पहले एक दुसरे का साथ दें – गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाये तो किसी भी हालत में आप दोनों को एक दुसरे का साथ नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में लड़कियों की मानसिक स्थिति बहुत ख़राब हो सकती है और इसके कारण बहुत से और भी परेशानिया मानसिक तौर पर आ सकती है|

जब कोई लड़की बिना शादी की प्रेग्नेंट हो जाती है तब भले ही वह कितना भी खुले विचार की हो उनकी मानसिक स्थिति में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है| प्रेगनेंसी किसी के भी गलती के कारण हुई हो यदि आप अनवांटेड प्रेगनेंसी नहीं चाहते तो आप दुसरे को इस बारे में परिवार से बात करने के या गर्भपात के बारे में भी विचार कर सकते है|

2. परिवार में बताएं – गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आप दोनों पार्टनर के परिवार खुले विचारों वाले हैं और वह आपके इस गलती को समझदारी दिखाते हुए समझ सकते है तो आप दोनों को बिना किसी हिचकिचाहट के अपने परिवार वालों को इस बारे में बता देना चाहिए|

ऐसी स्थिति में भले ही आपके परिवार वाले आप दोनों को इस गलती के लिए डांटे लेकिन यह बहुत संवेदनशील मामले होते है और ऐसी स्थितियों में पेरेंट्स आप दोनों के बारे में जरूर अच्छे के लिए सोचते है|

यदि आप टीनेजर बच्चे है और आप दोनों ने ऐसी गलती की है तो आप दोनों को तो अपने परिवार से जरूर बताना चाहिए क्योंकि एक बिना शारीरिक रूप से विकशित बच्ची के लिए प्रेगनेंसी बहुत हानिकारक हो सकता है और इससे बच्ची का पूरा लाइफ भी ख़राब हो सकता है|

3. दोनों डॉक्टर से सलाह लें – गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

यदि आप दोनों को एक या दो महीने के भीतर लड़की के प्रेगनेंसी के बारे में पता चला है और आप दोनों के पास परिवार का साथ नहीं है तो ऐसे में तुरंत जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए बात करना चाहिए|

यदि आप 18 या इसे अधिक उम्र के युवक और युवती है तो बिना पेरेंट्स के परमिशन के क़ानूनी तौर पर गर्भपात करा सकते है यह भारत का कानून है| यदि आप दोनों बहुत सोच विचार करने के बाद गर्भपात कराने का फैसला लिया है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें|

गर्लफ्रेंड के गलती से प्रेग्नेंट हो जाने पर खुद से ही अनवांटेड किट या प्रेगनेंसी पिल्स लिए बिना डॉक्टर से सलाह लें, डॉक्टर गर्भवती का पूरा डायग्नोसिस करने के बाद स्वास्थ के अनुसार आपको सही गर्भपात की विधि और तरीको के बारे में सलाह देते है| खुद से ही डॉक्टर बन्ने के चक्कर में युवती की जान को भी खतरा हो सकता है|

4. किसी भी तरह का घरेलु नुस्खा में न पड़े – गर्लफ्रेंड गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

कई बार देखा जाता है की यदि युवती बिना शादी के प्रेग्नेंट हो जाती है और परिवार या समाज के डर से बिना किसी को बताये प्रेगनेंसी के बारे में किसी को नहीं बताती या खुद से ही किसी Youtube विडियो या किसी के नुस्खे को सुन कर या देख कर गर्भपात करने की कोसिस करती है जो बिलकुल ही गलत तरीका है|

किसी भी स्थिति में गर्भपात के लिए घरेलु नुस्खे का प्रयोग सही नहीं माना जाता यह बिलकुल अवैज्ञानिक होता है और इसका स्वास्थ्य पर बहुत पूरा असर पड़ता है|

वर्तमान समय में बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के प्रेगनेंसी के सुरुवाती दौर में गर्भपात किया जा सकता है इसका किसी भी प्रकार से भविष्य में आने वाले प्रेगनेंसी में दुस्प्रभाव देखने को नहीं मिलता| डॉक्टर से मेडिकली एबॉर्शन (गर्भपात) कराने पर शारीर को किसी भी प्रकार के हानि से भी बचाया जा सकता है|

गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

किन कारणों से अनचाही प्रेगनेंसी होती है – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

अनचाही प्रेगनेंसी का सबसे बड़ा कारण तो बिना किसी सेफ्टी के इंटरकोस (शेहवास) करना होता है लेकिन और भी कुछ विशेष कारण है जिससे अनचाही प्रेगनेंसी होती है|

अनचाही प्रेगनेंसी के कारण:-

1. बिना सेफ्टी या बिना गर्केभ निरोधक उपाय के इंटरकोस करना|

2. इंटरकोस करते वक्त कंडोम का फट जाना|

3. बिना गर्भ निरोधक दवाई के इंटरकोस करना|

4. टीनेज बच्चो के द्वारा नासमझी के कारण इंटरकोस करना|

5. इंटरकोस के वक्त वीर्य निकलने से पहले पेनिस को ना निकालना|

उपरोक्त कुछ विशेष कारण है जिसके वजह से अनचाही प्रेगनेंसी होती है, अगर इंटरकोस करते वक्त आप इन बातों का ध्यान रखते है तो बिकुल संभावना है की महिला को अनचाही प्रेगनेंसी नहीं आएगी| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें के इस लेख में हमने बहुत अच्छे से जानने का प्रयाश किया की गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो परिवार से क्या कहना चाहिए? गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो गर्भपात कैसे कराना चाहिए? किन कारणों से अनचाही प्रेगनेंसी होती है?

अनवांटेड किट क्या होता है – गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

अनवांटेड किट टेबलेट के रूप में आने वाली दवाई है जिसका इस्तेमाल मेडिकली गर्भपात या अबॉर्शन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इस किट में 5 गोलिया होती है| सबसे बड़ी और पहली गोली को खाने के बाद 1 दिन छोर के दुसरे दिन दो गोली सुबह और 3 से 4 घंटे के बाद दो गोली दोबारा यानि चार गोली एक ही दिन दी जाती है|

अबॉर्शन-पिल्स-या-अनवांटेड-किट
गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें

अनवांटेड किट का टेबलेट लेने से गर्भपात तभी संभव होता है जब महिला की प्रेगनेंसी का समय 10 सप्ताह से कम का हो इससे अधिक समय से गर्भवती महिला का अनवांटेड किट के द्वारा गर्भपात संभव नहीं है|

अनवांटेड किट लेने पर पीरियड के द्वारा महिला को बहुत ब्लीडिंग होती है और उसी ब्लीडिंग के दौरान गर्भपात भी हो जाता है| अनवांटेड किट लेने पर पेट में बहुत दर्द, मरोड़े उठाना, दर्द उठाना और दस्त लगना यह आम बात होता है|

अनवांटेड किट का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर के सलाह लिए नहीं करना चाहिए| डॉक्टर आपके स्वास्थ, कमजोरी, एलर्जी और अगला पिछला बीमारी का जांच पड़ताल करके आपको सही अनवांटेड किट लेने की सलाह देते है इससे साइड इफ्फेक्ट होने के चांसेस बहुत कम हो जाते है| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

MTP Kit अनवांटेड किट का एक उदहारण है|

अनचाही प्रेगनेंसी कैसे रोकें?

1. प्रेगनेंसी रोकने के लिए पुरुष को इंटरकोस के वक्त कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए|
2. महिला को गर्भनिरोधक गोलियां खानी चाहिए|
3. अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए महिलाएं कॉपर टी का भी इस्तेमाल कर सकती है|
4. प्रेगनेंसी रोकने के लिए महिला भी गर्भ निरोधक कंडोम का इस्तेमाल कर सकती है|

अनचाही प्रेगनेंसी के बाद क्या करना चाहिए?

1. बिना शादी की प्रेगनेंसी हो चुकी है तो अपने पार्टनर के साथ रहिये और इस बारे में बात कीजिए|
2. प्रेगनेंसी के बारे में परिवार को बता सकते है तो जरूर बताइए|
3. कोई भी फैसला लेने से पहले सोच विचार कीजिये|
4. बहुत नाबालिक उम्र में प्रेगनेंसी हो चुकी है 12 से 16 साल में तब अपने पेरेंट्स को जरूर बताइए|
5. प्रेगनेंसी के सुरुवाती दौर में गर्भपात के लिए अनवांटेड किट का इस्तेमाल किया जा सकता है|
6. १०सप्तह से अधिक गार्भ्वती होने पर डॉक्टर के द्वारा D&C या सर्जिकल के द्वारा अबोर्सन करा सकते है|

MTP Kit क्या होता है?

यह एक अनवांटेड किट की टेबलेट है जिसमे 5 गोलियां होती है| यदि प्रेग्नेसी 10 सप्ताह से पहले की है तब अनवांटेड किट के द्वारा मेडिकली गर्भपात करने के लिए इसी टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है|

प्रेगनेंसी का पता कैसे चलता है?

यदि आपका पीरियड मिस हो जाता है सही समय पर नहीं आता है तो आपको एक प्रेगनेंसी किट लेकर टेस्ट कर लेना चाहिए| प्रेगनेंसी किट में दो लाइन [ || ] आने का मतलब पॉजिटिव होता है अर्थात आप प्रेग्नेंट हैं| प्रेगनेंसी किट में एक लाइन [ | ] आने का मतलब नेगेटिव होता है जिसका मतलब आप प्रेग्नेंट नहीं है| गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ?

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें – Galti Se Pregnant Ho Jaaye Toh Kya Karen इस बारे में बहुत डिटेल में और कई साल अनुभवी डॉक्टर की सलाह के द्वारा बात्यी गयी बातो के बारे में बताया है| इस आर्टिकल को पढ़ कर कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है की गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें या अनवांटेड प्रेगनेंसी में क्या करना चाहिए|

इस अर्टिकल में हमने गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो परिवार से क्या कहना चाहिए? गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो गर्भपात कैसे कराना चाहिए? किन कारणों से अनचाही प्रेगनेंसी होती है? और अनवांटेड किट क्या होता है? इन सब चीजो के बारे में भी बहुत सरल सब्दो में बताया है|

भारत में यदि कोई महिला शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसे अच्छा नहीं माना जाता इसी कारण बहुत से केसेस में तो महिला बहुत ज्यादा गलत कदम भी अपने जीवन के प्रति उठा लेती है| आज के समय में यदि कोई महिला प्रेग्नेंट हो चुकी है और वह बच्चा नहीं चाहती तो बहुत ही आसानी से अपने प्रेगनेंसी का दवाई के द्वारा और D&C या सर्जिकल के द्वारा अबॉर्शन करा सकती है| वर्तमान समय में किया जाने वाला अबॉर्शन पूरी तरह से सुरक्षित होता है और भविष्य में होने वाले बच्चे पर भी इसका दुस्प्रभाव नहीं पड़ता है|

READ MORE

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment