दांत दर्द को तुरंत ठीक करने की एंटीबायोटिक दवाइयाँ | दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक

बच्चों में दांत का दर्द उठे तो यह सामान्य सी बात है क्योंकि हर किसी बच्चे का बचपन में कभी न कभी दांत जरूर टूटता है जिसके बाद नए दांत वापस निकलते आते है लेकिन यदि बड़े लोगों के दांत में सडन या इन्फेक्शन के कारण दर्द उठे तो बहुत पीड़ादायक होता है आज इस आर्टिकल में दांत दर्द को तुरंत ठीक करने के लिए दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक मेडिसिन के बारे में जानकारी दी जाने वाली है| दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवाइयों के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते है|

दांत दर्द कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इसके कारण जो दर्द होता है और उस दर्द से जो तकलीफ होती है उससे कई तरह की परेशानियाँ होती|

यदि आप भी दांत दर्द से परेशान है तो इस लेख को आगे पढ़िए इस लेख में दांत दर्द को तुरंत ठीक करने की एंटीबायोटिक दवाइयाँ या दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक के बारे में बहुत विस्तृत जानकारी दी गयी है|

CONTENTS SHOW

दांत दर्द होने का कारण

दांत दर्द होने का सबसे सामान्य कारण दांतों में बेक्टेरिअल इन्फेक्शन का होना है जो दांतों में फसे हुए गन्दगी के सड़ने से होता है जब तक इसका उपचार न किया जाये तब तक दांत में दर्द होने की सिकायत बनी रहती है|

दांत दर्द होने का कारण
दांत दर्द होने का कारण

दांत दर्द होने या दांतों के अन्दर सडन होने के सामान्य कारण निम्नलिखित है|

1. दांत की अच्छे से सफाई न करना|

2. अधिक मीठा भोजन करना|

3. दांतों की उपरी परत इनेमल का घिस जाना|

4. दांतों का संवेदन शील होना|

5. दांतों में क्रैक आने से भोजन का दांतों के बीच में फास जाना|

6. दांतों में गन्दगी का सड़ना|

7. दांतों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का उत्पन्न होना|

8. दांतों के मसूड़े में उपस्थीत रक्त के नसों का कमजोर होना|

9. रक्त के नसों का कमजोर होने के कारण मसूड़ों का फूलना जिससे दांत दर्द होता है|

10. किसी कारण दांत में चोट लगना और दांतों का हिल जाना|

ऊपर बताये गए कारण दांत दर्द होने के बहुत सामान्य कारणों में से एक है| इन्ही कारणों के वजह से अक्सर दांत में सडन, मसूड़ों में सुजन और दांत दर्द की समस्या उत्पन्न होती है|

यदि आपके दांतों में बहुत लम्बे समय से बेक्टेरिअल इन्फेक्शन हो रखा हो तो दांतों में कालापन आने लगता है जिसको अक्सर लोग दांतों में कीड़ा लगना कहते है| यदि किसी को एक दांत में कीड़ा लग जाता है तो पुरे दांत में कीड़ा लगने की पूर्ण संभावना बनी रहती है जब तक की इसका इलाज न हो पाए| 

इस आर्टिकल में अचानक से उत्पन्न हुए दांत दर्द के दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक या दांत दर्द को पूरी तरह से ठीक करने वाले दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक के बारे में बताने वाले है|

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट्स

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट्स
दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट्स

दांतों के दर्द होने का मुख्य कारण दांतों में बेक्टेरिया का संक्रमण होना है और इसी संक्रमण को दांतों से ख़त्म करने के लिए एंटीबायोटिक दवाइया या दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक के रूप में ली जाती है|

NOTE:- किसी भी बीमारी में एंटीबायोटिक टेबलेट को तभी लेनी चाहिए जब उसकी जरुरत हो, यदि बिना जरुरत के एंटीबायोटिक टेबलेट इस्तेमाल करते है तो भविष्य में होने वाले समस्या में वह एंटीबायोटिक दवाई काम नहीं करती|

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के कुछ उदहारण निम्नलिखित है|

1. Penicillin – दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक

  •  Ampicillin
  •  Amoxicillin

यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एंटीबायोटिक दवाई दवाई है, ये दांतों को दर्द देने वाले बेक्टेरिया को ख़त्म करते है और दांत दर्द से राहत दिलाते है| दांत दर्द की पैन किल्लर दवाइयों के साथ एंटीबायोटिक दवाइयाँ लेने पर बहुत ही ज्यादा और जल्दी दांत के दर्द से राहत मिलती है|

पेनिसिलिन क्लास की एंटीबायोटिक दवाइयाँ से अलर्जी होना या पेनिसिलिन क्लास की एंटीबायोटिक दवाइयाँ से दांत का दर्द का ठीक न होने पर Cephalosprin क्लास की दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है|

2. Cephalosprin – दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक

  • Ceftriaxone
  • Cefepime

इन एंटीबायोटिक टेबलेट का भी उपयोग दांत में लगे हुए बेक्टेरिअल संक्रमण को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है यह एंटीबायोटिक दवाइयाँ Cephalosprin क्लास की है जिसको पेनिसिलिन क्लास की एंटीबायोटिक दवाइयाँ से एलर्जी या पेनिसिलिन दवाइयाँ के सूट न करने पर इस्तेमाल की जाती है|

3. Metronidazole दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट

यह टेबलेट भी दांत दांत दर्द को ठीक करने के लिए व बेक्टेरिअल इन्फेक्शन को ख़त्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| पेनिसिलिन और Cephalosprin क्लास की दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के फायदा न करने या साइड इफ़ेक्ट होने की स्थिति में Metronidazole की 200mg का एंटीबायोटिक टेबलेट का उपयोग किया जाता है|

यह टेबलेट भी दांतों में लगे कीड़े, बेक्टेरिया या इन्फेक्शन को ख़त्म करता है जिससे दांत के दर्द में राहत मिलता है| इस टेबलेट को युवा व्यक्ति दिन में 2 बार 1-1 टेबलेट सुबह और शाम को ले सकता है|

हर किसी व्यक्ति को केबल एक ही प्रकार की एंटी बायोटिक दवाइयाँ लेनी होती है जो उसको सूट करता हो| लेकिन सभी को एक ही प्रकार की एंटी बायोटिक दवाई से लाभ हो ऐसा जरुरी नहीं होता ऐसे में निचे बताये गए कुछ दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के कॉम्बिनेशन बताये गए है|

निचे 4 प्रकार के एंटीबायोटिक दवाइयाँ बताई गयी है जो सबसे अधिक उपयोग में लायी जाती है| इन 4 प्रकार में से किसी भी प्रकार के दांत दर्द की एंटीबायोटिक टेबलेट के किसी एक को इस्तेमाल कर सकते है| 

NOTE:- इस आर्टिकल में जितने भी दवाइयों के नाम बताये गए है उसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें|

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के कुछ सामान्य कॉम्बिनेशन|

1. Ampicillin or Amoxicillin

2. Cefixime or Ceftiaxone

3. Azythromycin or Erythromycin

4. Doxycycline

जिस प्रकार का एंटीबायोटिक टेबलेट आप ले रहे है और वह आपको लाभ नहीं दे रहा है तो उसी के सामान गुण वाले दुसरे टेबलेट को भी न खाए| उदहारण के लिए यदि आप Ampicillin नाम की एंटीबायोटिक टेबलेट खा रहे है जो लाभ नहीं दे रहा तो उसी के जैसा Amoxicillin टेबलेट को भी न खाए क्योंकि ये भी लाभ नहीं देगा|

एंटीबायोटिक की हमेशा एक समय पर एक ही प्रकार की दवाई ली जाती है यदि एक साथ दो अलग अलग प्रकार की दवाइयों का सेवन करें तो बहुत से तरीके के दुस्प्रभाव देखने को मिलने लगते है| ऊपर बताई गयी जितनी भी एंटीबायोटिक दवाइयाँ या दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट है उनमे से किसी भी एक को डॉक्टर की सलाह लेकर खाया जा सकता है|

READ MORE

तुरंत रहात की पाने की दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक

दांत दर्द की तुरंत रहात की पाने की एंटीबायोटिक टेबलेट
दांत दर्द की तुरंत रहात की पाने की एंटीबायोटिक टेबलेट

यदि आपके दांतों में सडन है या कालापन है और उसके कारण अचानक से बहुत तेज दांत का दर्द होता है या किसी सफ़र के दौरान दांतों में दर्द उठता है तो ऐसे में आप NSAIDs के श्रेणी दांत दर्द को ठीक करने की दवाइयाँ ले सकते है|

दांत दर्द की तुरंत रहात की पाने के लिए निम्नलिखित दवाइयों का उपयोग किया जा सकता है|

1. Zerodol-P Tablets:- यह दांत दर्द की दवा आसानी से किसी भी मेडिकल के शॉप पर मिल जाता है इसका इस्तेमाल दांत दर्द से तुरंत छुटकारा पाने के लिए कर सकते है|

Zerodol-P टेबलेट Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAIDs) की श्रेणी की टेबलेट है और यह टेबलेट दांत दर्द को ठीक करने के लिए बहुत कारगर टेबलेट में से एक है|

इस टेबलेट को दिन में केबल दो बार ही लिया जाना सही होता है व इस दवाई को अचानक से उठे दांत दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल करने पर इसका असर 3 घंटे तक रहता है| यह बहुत कम समय के लिए व इमरजेंसी में काम करता है| इसके अधिक इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

2. Ketrol DT Tablet:- यह टेबलेट बहुत ज्यादा दांत दर्द होने की स्थिति में लिया जाता है, इस टेबलेट को सामान्य तौर पर दांत दर्द से रहत पाने के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा इमरजेंसी का परिस्थीती बनी हो और दांत के असहनीय दर्द हो रहा हो तब इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है|

इस दांत दर्द के टेबलेट को केबल दिन में 1 ही बार इस्तेमाल कर सकते है व इस टेबलेट को पानी में घोल कर इस्तेमाल किया जाता है|

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के नुक्सान

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के नुक्सान
दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के नुक्सान

दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवाइयाँ या एंटीबायोटिक टेबलेट के खाने पर निम्नलिखित प्रकार के दुस्प्रभाव देखने को मिलते है जैसे:

1. दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवा लेने पर उलटी हो सकती है|

2. एंटीबायोटिक दवाई लेने पर डायरिया हो सकता है|

3. पेट में दर्द हो सकता है|

4. सिर में दर्द हो सकता है|

5. शारीर में खुजली या खुजली जैसा महसूस हो सकता है|

6. दुस्प्रभाव के तौर पर प्राइवेट पार्ट में खुजली हो सकता है|

7. दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट लेने पर कुछ समय के लिए शारीर में कमजोरी हो सकती है|

एंटीबायोटिक दवाई कोई भी हो उसको इस्तेमाल करने में छोटे मोटे दुस्प्रभाव अक्सर देखने के मिलते है| किसी भी प्रकार के दांत दर्द की दवा या दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवा को लेनी से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए|

यहाँ तक हमने केवल दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के बारे में साथ ही दांत दर्द की तुरंत रहात की पाने की एंटीबायोटिक दवा के बारे में बात की है चलिए आगे हम जानते है की बिना एंटीबायोटिक के दांत दर्द के और अन्य कौन कौन से दवाइयाँ है जिसको दांत दर्द को ठीक करने में इस्तेमाल किया जा सकता है|

दांत दर्द के लिए अन्य दवाइयाँ | दांत दर्द के होने पर दी जाने वाली सामान्य दवाइयाँ

दांत दर्द के होने पर दी जाने वाली सामान्य दवाइयाँ
दांत दर्द के होने पर दी जाने वाली सामान्य दवाइयाँ

अचानक हुए दांत दर्द या बहुत ज्यादा दांत दर्द की स्थिति में Non – Opioid Painliller और Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAIDs) की दवाइयाँ ले सकते है जो दांत दर्द को जल्द से जल्द ठीक करने का कार्य करती है

Non – Opioid Painliller :- यह सामान्य शारीर दर्द या सामान्य पैन किलर की दवाइयाँ होती है जिसको सामायतः किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है|

दांत दर्द के लिए Non – Opioid Painliller के रूप में पेरासिटामोल की टेबलेट ले सकते है| पेरासिटामोल बहुत प्रचलित दवाई है जो अधिकतर बुखार या सिर दर्द को ठीक करने वाली दवाई के रूप में जानी जाती है| इसी पेरासिटामोल टेबलेट को दांत दर्द से राहत पाने में भी उपयोग किया जाता है|

दांत दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर से सलाह लेकर पेरासिटामोल की 2 से 3 टेबलेट एक दिन में खा सकते है, सामान्य व छोटे मोटे दांत के दर्द से रहत पाने के लिए पेरासिटामोल टेबलेट बहुत कारगर है|

NSAIDs :- Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAIDs) यह दवाई की एक श्रेणी है जिसके अन्दर कई प्रकार के दांत दर्द की दवाइयाँ आती है जिसको सामान्य तौर पर लोगों को दांत दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर के द्वारा दी जाती है| NSAID के श्रेणी में आने वाले सभी दवाई बिना स्टेरॉयड की बनी होती है|

दांत दर्द के लिए NSAIDs की श्रेणी में निम्नलिखित दवाइयाँ है जिसका उपयोग किया जा सकता है|

  1. एस्पिरिन
  2. Naproxen (Aleve)
  3. Aceclofenac
  4. Diclofenac

ऊपर बताई गयी जितनी भी दवाइयाँ है वह दांत दर्द के होने पर दी जाने वाली सामान्य दवाइयाँ है| कोई भी दांत के दर्द से पीड़ित व्यक्ति हो उसको दांत दर्द की दवा के तौर पर दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट और Nonsteroidal anti -inflamentory drugs (NSAIDs) श्रेणी की दवाइयाँ दी जाती है|

दांत दर्द को पूरी तरह ठीक करने के लिए NSAIDs की दवाइयों के साथ साथ दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट भी दी जाती है जिसके कारण दांत में लगे बेक्टेरिअल इन्फेक्शन, दांत में सडन व सुजन इत्यादि पूरी तरह ठीक हो पाते है|

दांत दर्द के घरेलु उपचार

दांत दर्द के घरेलु उपचार
दांत दर्द के घरेलु उपचार

दांत दर्द के घरेलु उपाय के तौर पर सबसे कारगर उपचार लॉन्ग के तेल को दर्द वाले दांत में लगाने और लॉन्ग के तेल से सुजन वाले मसूड़े की मालिश करना है|

कुछ बहुत कारगर दांत दर्द के घरेलु उपचार निम्नलिखित है|

1. लॉन्ग का तेल :- लॉन्ग का तेल दांत दर्द को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक दवाई माना गया है| दांत में सडन, दर्द या सुजन की स्थिति में दांतों पर लॉन्ग लगाने से दांत दर्द में तुरंत राहत मिलता है और दांत की सडन की समस्या भी ठीक हो जाती है|

2. नमक वाले पानी से गरारा करना :- पुराना से पुराना दांतों में सडन क्यों न हो यदि गर्म पानी में नमक डालकर गरारा करें तो अचानक से उठे दांत दर्द की समस्या से राहत पा सकते है| दांत दर्द को ठीक करने के लिए नमन वाले पानी से गरारा करना अच्छा होता है|

दांत दर्द को तुरंत ठीक करने की एंटीबायोटिक दवाइयाँ और दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के इस आर्टिकल में हमने दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक, दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के कुछ सामान्य कॉम्बिनेशन, दांत दर्द की तुरंत रहात की पाने की एंटीबायोटिक टेबलेट और दांत दर्द के घरेलु उपचार के बारे में कई सारे बातें विस्तार से बताई है आशा करते है आपको सही जानकारी मिली होगी|

दांत दर्द की पैन किलर दवाइयाँ

दांत दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए Zerodol-P Tablets और Ketrol DT Tablet का उपयोग कर सकते है यह दांत दर्द से तुरंत राहत दिलाने के लिए सबसे बेस्ट दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट में से एक है|

दांत के इन्फेक्शन की दवा

किसी भी प्रकार का दांत में दर्द हो, दांत में दर्द होने का सबसे मुख्य और सामान्य कारणों में से एक दांत में बेक्टेरिअल इन्फेक्शन का होना होता है| यदि दांत के दर्द से पाना हो तो बेक्टेरिअल इन्फेक्शन को ख़तम करने के लिए दांत दर्द की एंटीबायोटिक टेबलेट जैसे
1. Ampicillin or Amoxicillin
2. Cefixime or Ceftiaxone
3. Azythromycin or Erythromycin
4. Doxycycline
इत्यादि उपयोग कर सकते है|

दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट किस काम आती है?

यदि दांतों में लम्बे समय से कालापन है, दांतों में सडन है क्या दांतों में क्रैक आने के कारण गन्दगी जमा होने से कालापन पड़ गया है तब छोटे मोटे घरेलु उपचार या दवाइयों से दांत के दर्द का इलाज करना मुस्किल होता है ऐसे में दांत दर्द का कम्पलीट ट्रीटमेंट के लिए दांत दर्द के मुख्य दवाइयों के साथ दांत दर्द की एंटीबायोटिक दवा का सेवन करता है जिससे दांत दर्द की समस्या हमेशा के लिए सुलझ जाये|

निष्कर्ष

दांत में सडन या दांत में क्रैक पड़ने पर कितना दर्द होता है यह वह व्यक्ति बहुत अछे से समझ सकता है जिसको पहले कभी दांत में दर्द हुआ हो या उसे दांत में दर्द हो| इस आर्टिकल में हमने दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक, दांत में दर्द होने के कारण, दांत दर्द की तुरंत रहात की पाने की एंटीबायोटिक टेबलेट, दांत दर्द की दवा एंटीबायोटिक टेबलेट के दुस्प्रभाव और दांत दर्द के घरेलु उपचार इत्यादि के बारे में बहुत विस्तृत जानकारी दी है| आशा करते है आपको इस आर्टिकल में आपके जरुरत की जानकारी मिली होगी|

READ MORE

4.8/5 - (17 votes)

Leave a Comment