Good Health Tablet Uses In Hindi | Good Health Capsule Uses In Hindi

साथियों Good Health Tablet या Capsule जो Dr Biswas Healthway Pvt Ltd के द्वरा निर्माण की जाती है व यह वजन बढाने की आयुर्वेदिक टेबलेट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है| आज हम इस लेख में Good Health Tablet Uses In Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी बताने वाले है|

Good Health कैप्सूल वैसे तो आयुर्वेदिक कैप्सूल है जिससे शारीर का वजन बढ़ता है, भूख बढती है, चेहरे के दाग धब्बे ठीक होते है, शारीर में मसल्स बनता है लेकिन इसके इस्तेमाल पर लोगो को कई तरह के साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिले|

गुड हेल्थ टेबलेट का क्या फायदा है, गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान Good Health Capsule Uses In Hindi इन सब के बारे में सरल सब्दों में जानकारी जानने के लिए Good Health Tablet Uses In Hindi के इस लेख को ध्यान से पढ़िए| 

विश्वास मानिये इस लेख में आपको Good Health Tablet या Good Health Capsule के बारे में लगभग हर वो जरुरी जानकारी मिलेगी जो आपके लिए जानना आवश्यक है|

Good Health Tablet In Hindi | Good Health Capsule In Hindi

Dr. Biswas एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो Good Health Capsule और Good Health Syrup का उत्पादन करती है, कंपनी के कथन अनुसार Good Health Tablet, Capsule या Syrup शारीर के वजन को बढाने वाली आयुर्वेदिक दवाइयाँ है जिसमे अश्वगंधा, अनंतमूल, गोखरू, ब्राह्मी इत्यादि जैसे 12 से अधिक आयुर्वेदिक औसधियों का उपयोग किया गया है|

यह टेबलेट 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यस्क को लेने के लिए निर्देश दिए गए है यह पूरी तरह आयुर्वेदिक दवाई है जो Tablet, Capsule या Syrup के रूप में आता है| Dr. Biswas के द्वारा बनायीं जाने वाली ये गुड हेल्थ दवाइयाँ पूरी तरह से साकाहारी सामग्री के द्वारा बनाया गया है|

गुड हेल्थ कैप्सूल का उपयोग | Good Health Tablet Uses In Hindi

Good Health Tablet, Capsule या Syrup को वजन बढाने के साथ साथ भूख बढाने, चेहरे के दाग धब्बो को हटाने, शारीर में उर्जा को बढाने जैसे कई कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है|

Good Health Tablet Uses In Hindi
गुड हेल्थ कैप्सूल का उपयोग – Good Health Tablet Uses In Hindi

Good Health Tablet Uses In Hindi निम्नलिखित है:

1. वजन बढाने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

गुड हेल्थ की जितनी भी दवाइयाँ है उसको मुख्य रूप से शारीर के वजन को बढाने वाले टेबलेट, कैप्सूल या दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है| इस दवाई में इस्तेमाल अनंतमूल यह हमारे शारीर में भोजन करने की इक्षा को बढाता है जिससे व्यक्ति को सही समय पर भूख लगती है व रोजाना सही समय पर भोजन करने से वजन बढाने में मदद मिलती है|

2. भूख को बढाने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

Good Health Tablet या Capsule को खाने पर भूख बढती है| जिस व्यक्ति को पूरा पूरा दिन बीत जाने पर भी सही समय पर भूख नहीं लगता वह जब गुड हेल्थ टेबलेट को खाता है तब इसमें उपयोग की गयी अनंतमूल नामक आयुर्वेदिक औसधी भूख को बढाता है|

3. भोजन की अवशोषित करने की क्षमता वृधि करने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

कई लोगों को यह समस्या होती है की चाहे वह कितना भी टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन भोजन कर लें तब भी उनके शारीर में अधिक भोजन करने का प्रभाव नहीं पड़ता|

यदि किसी व्यक्ति को बॉडी बिल्ड करनी है व अधिक भोजन करने पर भी शारीर में भोजन नहीं लग पाता है या भोजन का पोषक तत्व शारीर के द्वारा व आंतो के द्वरा अवशोषित नहीं हो पाता तब ऐसी समस्या को भी Good Health Tablet या Capsule को इस्तेमाल करके दूर किया जा सकता है|

Good Health Tablet Use की बात करे तो इसका यह बहुत अच्छा उपयोग है की यह शारीर में भोजन के सभी पोषक तत्व को अवशोषित करने वाले आंतों को सक्रीय करता है जिससे भोजन के सभी पोषक तत्व शारीर में लगना चालू हो जाते है|

4. शारीर की इम्युनिटी को बढाने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

गुड हेल्थ कैप्सूल में 12 से भी ज्यादे गुणकारी आयुर्वेदिक औसधियों का इस्तेमाल किया गया है जो शारीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाते है व शारीर की इम्युनिटी को स्ट्रोंग करके बाहरी बीमारियाँ व समस्याओं से बचाते है|

Dr Biswas Healthway Pvt Ltd के द्वारा बनाया गया Good Health Tablet, Capsule या Syrup शारीर के इम्युनिटी को बढाने की दावा करती है|

5. शारीर में उर्जा को बढाने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

इस आयुर्वेदिक कैप्सूल को रोजाना भोजन करने के बाद लेने पर लेने पर शारीर में पुरे दिन उर्जा बनी रहती है इसलिए इस दवाई से शारीर की उर्जा बढाने के लिए भी उपयोग किया जाता है| Good Health Tablet या Capsule में उपयोग की गयी गुणकारी आयुर्वेदिक औसधियों शारीर में पुरे दिन उर्जा बनाये रखने में सहायता करती है|

6. पोषण की कमी की आपूर्ति में – Good Health Tablet Uses In Hindi

एक बॉडी बिल्डिंग करने वाले व्यक्ति को रोजाना पोषण से भरपूर आहार लेना आवश्यक होता है वरना शारीर का वजन नहीं बढ़ पाता मसल्स बन नहीं पाते| हमारे द्वारा सामान्य आहार लेने पर यदि शारीर के वजन को बढाने के लिए आवश्यक पोषक तत्व की पूर्ति नहीं हो पाती तब गुड हेल्थ नामक ये दवा हमारे शारीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की भी आपूर्ति करती है|

7. लीवर को स्वस्थ रखने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

इस टेबलेट में जिन 12 से भी अधिक गुणकारी आयुर्वेदिक औसधियों का उपयोग किया गया है वह लीवर को स्वस्थ रखने व लीवर की समस्यओं को दूर करने में सहायक होते है|

शारीर में भोजन के पोसक तत्व को अवासोषित होने के लिए प्रोटीन को अवशोषित होने के लिए व शारीर को स्वस्थ्य रखने के लिए लीवर का स्वस्थ्य रहना जरुरी होता है|

गुड हेल्थ कैप्सूल से लीवर की समस्या भी कारगर तरीके से ठीक होती है|

8. शारीर को तंदरुस्त, ताकतवर और स्वस्थ बनाने में

Good Health Tablet Uses की बात करे तो Good Health Tablet, Capsule हो या Syrup ये शारीर के वजन बढाने वाले आयुर्वेदिक दवाई के तौर पर इस्तेमाल की जाती है लेकिन शारीर के वजन को बढाने के साथ साथ शारीर की इम्युनिटी बढ़ा कर, खून बनाकर शारीर को तंदरुस्त, ताकतवर और स्वस्थ बनाने में भी सहायता करती है|

Dr Biswas Healthway Pvt Ltd जो गुड हेल्थ दवाई का निर्माण करते है उनके द्वारा बताये गए जानकारी के अनुसार Good Health Tablet या Capsule को खाने पर शारीर तंदरुस्त, ताकतवर व स्वस्थ बनता है|

9. एनोरेक्सिया को दूर करने में – Good Health Tablet Uses In Hindi

एनोरेक्सिया यह एक खाने का विकार है जिसके कारण शारीर का वजन असामान्य रूप से लगातार घटने लगता है व शारीर पहुत पतला होने लगता है फिर भी एनोरेक्सिया से ग्रसित व्यक्ति को भूक नहीं लगती व उसके मन में सामान्य रूप से भोजन करके वजन बढाने की इक्षा नहीं होती|

गुड हेल्थ की टेबलेट, कैप्सूल या सिरप को लेने पर एनोरेक्सिया जैसे परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है|

10. पाचन तंत्र के कार्य को सुचारू रूप से बढाने में

शारीर में भजन का न लगना या भोजन के पोषक तत्व का शारीर के द्वरा अवशोषित न हो पाना पाचन तंत्र में हुई समस्या के कारण हो सकता है| यदि आपका पाचन तंत्र सही तरीके से काम नहीं कर रहा होगा तब आप चाहे जितना भी पोषक तत्व से पूर्ण आहार लें उसका आपके शारीर पर ज्यादा लाभ देखने को नहीं मिलेगा इसलिए पाचन तंत्र का सुचारू रूप से कार्य करते रहना आवश्यक होता है|

Good Health का यह दवाई शारीर के पाचन तंत्र व प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से बढाने में मदद करता है जिससे यह टेबलेट शारीर में वजन को बढाने का कार्य कर पाती है|

11. नया खून बनाने में सहायक

इस टेबलेट को रोजाना इस्तेमाल करने पर शारीर में उर्जा व पोषण की आपूर्ति के साथ शारीर में खून भी बढ़ने लागत है| शारीर में खून बढ़ने से शारीर स्वास्थ्य रहता है व उर्जावान रहता है|

उपरोक्त Good Health Tablet Uses In Hindi के इस लेख में बताये गए सभी गुड हेल्थ कैप्सूल का उपयोग Dr Biswas Healthway Pvt Ltd जो आयुर्वेदिक दवा निर्माण करने वाली कंपनी है के द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार बताई गयी है|

चलिए अब जानते है की गुड हेल्थ टेबलेट का क्या फायदा है वास्तविक तौर पर Good Health Capsule को लेने पर क्या Fayde मिलते है| उसके बाद गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान के बारे में भी जानेंगे|

READ MORE

गुड हेल्थ टेबलेट का क्या फायदा है – Good Health Capsule Ke Fayde

गुड हेल्थ टेबलेट का क्या फायदा है
गुड हेल्थ टेबलेट का क्या फायदा है

गुड हेल्थ टेबलेट, कैप्सूल या सिरप को रोजाना लेने पर निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते है|

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे हिंदी में:

1. इस टेबलेट को रोजाना नियमित तौर पर लेने से से शारीर का वजन बढ़ता है|

2. गुड हेल्थ टेबलेट से जिस व्यक्ति की भूख मर जाती है या जिनको कई घंटे तक भूक नहीं लगती उसके शारीर में भूख को जागृत करता है|

3. हेल्थ कैप्सूल से शारीर में उर्जा बढ़ता है व शारीर की थकावट दूर होती है|

4. इस टेबलेट को लेने पर व साथ ही में घर का बना हुआ पोषण युक्त आहार या किस तरह का अच्छा प्रोटीन पाउडर भी साथ में लेने पर बहुत अच्छे से शारीर में मसल्स गेन होता है|

5. इसे रोजाना लेने पर शारीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति होती है जो सामान्य भोजन करने पर प्राप्त नहीं हो पाती|

6. इस टेबलेट में आयुर्वेदिक औसधियों के इस्तेमाल के कारण पेट की पाचन क्रिया बढ़िया होती है व शारीर में भोजन का पोषक तत्व अच्छे से अवशोषित होता है|

7. गुड हेल्थ टेबलेट को लेने पर बहुत कम पैसे खर्च करके व बिना मेहेंगे प्रोटीन पाउडर को लिए ही कम समय में शारीर के वजन को बढाया जा सकता है|

अभी तक आपने इस Good Health Tablet Uses In Hindi के लेख में Good Health Tablet, Capsule या Syrup के बारे में गुड हेल्थ कैप्सूल का उपयोग गुड हेल्थ टेबलेट का क्या फायदा हैGood Health Capsule Ke Fayde के बारे में जाना है लेकिन जहाँ इसके कई फायदे देखने को मिलते है वही इसको इस्तेमाल करने पर Side Effects भी देखने को मिलते है|

वैसे तो Good Health Tablet, Capsule या Syrup Dr Biswas Healthway Pvt Ltd के द्वारा बनाई जाने वाली आयुर्वेदिक दवाइयाँ है लेकिन फिर भी इस दवाई के इस्तेमाल से लोगों को कई तरह के साइड इफ़ेक्ट देखने को मिले है और मिलते है|

गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान – Good Health Capsule Side Effects

गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान
गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान – Good Health Capsule Side Effects

गुड हेल्थ कैप्सूल में कई तरह के गुणकारी आयुर्वेदिक औसधियों का इस्तेमाल किया गया है व यह पूरी तरह से साकाहारी और आयुर्वेदिक कैप्सूल है लेकिन फिर भी इसको इस्तेमाल करने पर अधिकतर लोगों को साइड इफ़ेक्ट देखने को मिला है|

मुख्य रूप से Good Health Tablet, Capsule या Syrup का साइड इफ़ेक्ट उन व्यक्ति पर अधिक देखने को मिला है जिन्होंने अचानक से इस दवाई को लेना बंद कर दिया|

जिन लोगो ने Good Health Tablet, Capsule या Syrup को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद जिन्हें अच्छा प्रभाव देखने को मिला व इसके बाद अचानक से इस्तेमाल बंद कर दिया उन लोगों में वापस से तेजी से वजन घटने, शारीर में मुँहासे निकलने, कब्ज की समस्या, पाचन क्रिया में समस्या जैसे साइड इफ़ेक्ट देखने को मिले है|

Good Health Capsule के Side Effects होने का कई कारण को ज़िम्मेदार बताया गया है जैसे:

  • अचानक दवाई के बंद कर देने पर शारीर में दवाई के कारण जागृत हुई सभी क्रियाओ का बंद हो जाना|
  • गुड हेल्थ की दवाई अचानक से बंद कर देने पर शारीर को दवाई से मिलने वाली पोषण की आपूर्ति हो जाना|
  • अचानक दवाई बंद करने पर शारीर को नियमित पोषण का ना मिलना|
  • यदि डुप्लीकेट गुड हेल्थ कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे हो तब भी साइड इफ्फेक्ट देखने को मिला है|

गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान (Side Effects)

गुड हेल्थ टेबलेट चाहे प्रति दिन इस्तेमाल करें या इस्तेमाल करना बंद कर दें इस Good Health Tablet, Capsule या Syrup को इस्तेमाल करने पर कई तरह के साइड इफ़ेक्ट व शारीर में नुकशान देखने को मिलते है जैसे:

  • गलत तरीके से इस टेबलेट को लेने पर कब्ज की समस्या होती है
  • यदि इस दवाई को अचानक से लेना बंद कर दें तो जिस तेजी से वजन बढ़ा उससे ज्यादा तेजी से वजन घटने भी लगता है|
  • यदि यह दवाई सूट नहीं करता तो चेहरे पर खिल मुँहासे भी उग सकते है|
  • यदि अचानक यह दवाई लेना बंद कर दिया जाये तो शारीर में कमजोरी का अहसास भी होने लगता है|

गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान (Side Effects) से बचने के लिए उपाय

यदि आप Good Health Tablet, Capsule या Syrup को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के व बिना किसी नुक्सान के इस्तेमाल करना चाहते है या इसके साइड इफ़ेक्ट से बचना चाहते है तो आप निम्नलिखित उपाय को अपना सकते है|

  • यदि Good Health Tablet, Capsule या Syrup का इस्तेमाल कर रहे है तो इसके साथ एक न्यूट्रीशन का पाउडर का भी इस्तेमाल जरूर करें जिससे साइड इफ़ेक्ट की संभावना कम हो जाती है|
  • इस दवाई के अचानक इस्तेमाल इस्तेमाल बंद कर देने पर बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिलता है इसलिए इस दवाई को अचानक से इस्तेमाल न बंद करके धीरे धीरे रोजाना इस्तेमाल न करके 3 से 4 दिन फिर 1 सप्ताह ऐसे अंतराल में दवाई को लेते रहे और और इस्तेमाल बंद कर दें|
  • बाजार में Good Health Tablet, Capsule या Syrup बहुत सा डुप्लीकेट मिलने लगा है इसलिए पूरा जांच करके ओरिजिनल दवाई ही इस्तेमाल करें|

यदि आप गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान से बचना चाहते तो आपको गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान (Side Effects) से बचने के लिए ऊपर बताये गए उपाय के बारे में जरुर ध्यान देना चाहिए| आशा करता हूँ आप गुड हेल्थ टेबलेट के नुकसान – Good Health Capsule Side Effects के बारे में सभी जानकारी अच्छे से समझ चुके होंगे|

चलिए Good Health Tablet Uses In Hindi के इस लेख में आगे अब गुड हेल्थ टेबलेट कैसे खाना चाहिए – गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए या Good Health Capsule खाने का तरीका के बारे में जान लेते है|

READ MORE

गुड हेल्थ टेबलेट कैसे खाना चाहिए – गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए

गुड हेल्थ कैप्सूल विशेष तौर पर व्यस्क जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति है उनकी के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है व इस टेबलेट को कैसे खाना चाहिए इसकी बात करें तो एक व्यस्क व्यक्ति इस टेबलेट को एक पुरे दिन में दो बार खा सकता है| गुड हेल्थ कैप्सूल को सुबह खाना खाने से पहले या बाद में व शाम को खाना खाने से पहले या बाद में ले सकता है|

इस टेबलेट को प्रतिदिन लिया जा सकता है लेकिन एक बार में केवल 1 ही कैप्सूल को लेना लाभदायक बताया गया है|

Good Health Capsule Price – गुड हेल्थ कैप्सूल कितने का है

Good Health Capsule आयुर्वेदिक कैप्सूल है, इसके एक कैप्सूल के छोटे डिब्बे में 50 Good Health Capsule आती है व एक डिब्बे की कीमत ₹90-₹100 तक देखने को मिलती है|

Good Health Capsule के 1 कैप्सूल की कीमत ₹1.86 per unit है व 50 कैप्सूल वाली Good Health Capsule की डिब्बी ₹90 से ₹100 तक में देखने को मिल जाती है|

Good Health Capsule कहां से खरीदें

वैसे तो Good Health Tablet, Capsule या Syrup बहुत प्रचलित है जो लगभग आपके सभी नजदीकी दवाई की दूकान पर देखने को मिल जाएगी व ऑनलाइन भी कई तरह के शोपिंग website पर मिल जाएगी लेकिन डुप्लीकेट सामान या डुप्लीकेट Good Health Tablet, Capsule या Syrup को खरीदने से बचने के लिए स्वयं ही किसी नजदीकी अच्छे दवाई के दूकान से Good Health Tablet, Capsule या Syrup लें|

यदि आप यह दवाई अपने पास के किसी डॉक्टर की सलाह लेकर खरीदें तो यह आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा|

यदि आपने Good Health Tablet Uses In Hindi के इस लेख को यहाँ तक पढ़ा है तो आशा करते है आपको यह लेख जरुर ही जानकारी से भरपूर लगा होगा, उम्मीद है आपको इस लेख में वह जानकारी जानने को मिली होगी जो आप जानना चाहते थे|

Good Health Syrup क्या है ?

Dr Biswas Healthway Pvt Ltd एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो Good Health नाम से कैप्सूल और Syrup बनाती है| Good Health Syrup एक आयुर्वेदि सिरप है जिसका इस्तेमाल दुबलेपन से छुटकारा पाने, शारीर का वजन बढाने, मसल्स गेन करने व शारीर को स्वस्थ करने के लिए किया जाता है|

गुड हेल्थ कैप्सूल कितने दिन तक खाना चाहिए

गुड हेल्थ कैप्सूल को नियमित तौर पर प्रतिदिन दिन में दो बार खाना खाने से पहले या बाद में लें सकते है है व जितना दिन आप चाहते है इस दवाई को ले सकते है, सामान्यतः लोग इसे शारीर का वजन बढाने व दुबले पतले शारीर को ठीक करने के लिए लेते है यदि आपका उद्देश्य पूरा हो जाये तब इस कैप्सूल को धीरे धीरे करके लेना बंद कर सकते है|

Biswas Good Health Capsule Benefits in Hindi

Biswas Good Health Capsule के फायदे
1. इससे शारीर का वजन बढ़ता है
2. यह भूख को जागृत करता है
3. शारीर में उर्जा बढ़ता है व शारीर की थकावट दूर करता है
4. शारीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करता है
5. पेट के पाचन क्रिया व लीवर की समस्या को ठीक करता है

Good Health Capsule Side Effects

यदि Good Health Capsule को लगातार इस्तेमाल करने के बाद अचानक इस्तेमाल बंद कर देने पर वजन में भारी गिरावट होना, कब्ज की समस्या, पाचन तंत्र सम्बंधित समस्या व चेहरे पर मुँहासे के उगने जैसे Side Effects देखने को मिलते है|

निष्कर्ष

Good Health Tablet, Capsule या Syrup यह Dr Biswas Healthway Pvt Ltd कंपनी के द्वारा बनाई गयी आयुर्वेदिक दवाई है जिसको मुख्य रूप से शारीर में पोषण की आपूर्ति, वजन बढाने, भूख जगाने व शारीर को स्वस्थ बनाने के लिए बनाया गया है यदि कोई व्यक्ति मसल्स गेन करने के लिए व रोजाना के दिन में शारीर के लिए आवश्यक पोषण की आपूर्ति के लिए कोई दवाई लेना चाहता है तो Good Health Tablet, Capsule या Syrup ले सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले इसके फायदे व नुकसान और इस्तेमाल करने के तरीके इत्यादि के बारे में जनन्ना आवश्यक है|

Good Health Tablet Uses In Hindi या Good Health Capsule Uses In Hindi के इस लेख में हमने Good Health Tablet, Capsule या Syrup के बारे में बहुत ही गहराई से हर एक जरुरी विषय पर जानकारी दी है जिससे कोई भी व्यक्ति Good Health Tablet, Capsule या Syrup करना चाहता है व कर सकता है की नहीं कर सकता है इसके बारे में जान सकता है| यदि आपने Good Health Tablet Uses In Hindi के इस लेख को पूरा पढ़ लिया है तो आशा है आपको यह आर्टिकल जानकारी से भरपूर लगा होगा|

4.7/5 - (73 votes)

Leave a Comment