दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी | Home Remedies for Urine Infection in Hindi

यदि आप महिला है अथवा पुरुष आपने कभी न कभी पेशाब करते समय जलन, दर्द, पेशाब के साथ खून आना, गहरा रंग का पेशाब का निकलना, बदबूदार पेशाब आना, पूरा पेशाब न निकलना इत्यादि जैसे परेशानी कभी न कभी देखी ही होगी, कुछ लोगो को ये परेशानिया अभी भी होगी, आज मै आपको दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के इस लेख में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के बारे में बहुत गहरी और जरूरी जानकारी देने वाला हूँ| 

यूरिन इन्फेक्शन जिसको UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) भी कहते है यह कोई बहुत भयानक या गंभीर समस्या नहीं है लेकिन नजरअंदाज करने वाली समस्या भी नहीं है| यूरिन इन्फेक्शन के कारण, आपको शरीर में कई सारी परेशानियां जैसे नाभि के निचे दर्द, गुप्त स्थान पर बहुत जलन, थकान, कमजोरी और किडनी के फेल होने जैसी समस्या भी हो सकती है|

यूरिन इन्फेक्शन कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है यह सामान्यतः एंटीबॉयोअिक की दवाइयों से बहुत जल्द ठीक हो जाती है लेकिन इलाज जितना प्राकृतिक तरीके से हो और बिना किसी रासायनिक चीजो से हो वह ज्यादा अच्छा होता है| UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) को आप अपने घर पर ही बड़ी आसानी से कुछ छोटे मोटे उपाय करके जड़ से ख़त्म कर सकते है उसके लिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के लेख के साथ बने रहिये| 

यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण | मूत्र मार्ग में संक्रमण के लक्षण

पेशाब करते वक्त यदि आपको जलन, गहरे रंग का पेशाब, बदबूदार पेशाब, पेशाब के साथ खून का आना, अस्वस्थ महसूस करना, बुखार और नाभि के निचे दर्द जैसे लक्षण दीखते है तो आपको जरूर ही उरिन इन्फेक्शन है|

यूरिन इन्फेक्शन के होने पर निम्नलिखित सामान्य लक्षण दिखाई पड़ते हैं|

  • पेशाब करते वक्त जलन का महसूस होना
  • गहरे रंग के पेशाब का आना
  • पेशाब के साथ खून निकलना
  • बदबूदार पेशाब का आना
  • कमजोरी महसूस होना
  • नाभि के निचे दर्द महसूस होना
  • बार बार मूत्र के त्याग का मन करना
  • पेशाब में मवाद का आना

जब किसी व्यक्ति को यूरिन इन्फेक्शन UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) की समस्या होती है तो ऊपर बताई गयी यूरिन इन्फेक्शन के सामान्य लक्षण दिखाई पड़ते है| चलिए आगे हम यूरिन इन्फेक्शन होने का कारण, दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी और साथ ही कुछ अचूक घरेलु इलाज के बारे में भी जान लेते है|

यूरिन इन्फेक्शन होने का कारण | यूरिन इन्फेक्शन क्यूँ होता है?

यूरिन इन्फेक्शन होने का सबसे बड़ा कारण होता है स्वस्थ आहार का न लेना और शारीर का आतंरिक और बहरी तौर पर साफ़ सफाई न होना| निम्नलिखित विशेष कारण है जिससे यूरिन इन्फेक्शन UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) होता है|

  • पानी का कम सेवन
  • शारीर को साफ़ न रखना
  • गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल 
  • पेशाब को लम्बे शमय तक रोके रखना
  • गर्भावस्था के दौरान
  • पथरी रोग का होना
  • डायबिटीज (शुगर) का होना
  • अधिक लोगो के शाथ योन सम्बन्ध बनाना
  • गन्दा पानी और खाने का सेवन करना
  • अधिक एंटीबॉयोअिक दवायों का प्रयोग
यूरिन-इन्फेक्शन-होने-का-कारण
यूरिन इन्फेक्शन होने का कारण

यह कुछ बहुत सामान्य कारण है जिसके वजह से यूरिन इन्फेक्शन होता है| इन सभी समस्याओ को ठीक कर लेने पर किसी भी प्रकार से उरिन इन्फेक्शन की समस्या ख़त्म हो सकती है| यदि आपको यूरिन इन्फेक्शन UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) की समस्या है तो आप इस लेख में बताये जा रहे यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलु तरीके और दादी माँ के नुस्खे को पढ़ सकते है| आगे हम दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी आपको बताने वाले है|

दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी | Home Remedies for Urine Infection

यूरिन इन्फेक्शन एक ऐसी समस्या है जो हर महिला को जीवन में कभी न कभी जरूर होता है पुरुष को भी यह समस्या होती है लेकिन इसको घरेलु उपचार के द्वारा बहुत सरलता से ठीक किया जा सकता है| निचे कुछ कारगर और सबसे अच्छा घरलू उपाय यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए बताये जा रहे है| 

दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी | यूरिन इन्फेक्शन होने पर निम्नलिखित घरेलु उपचार और दादी माँ के नुस्खे का प्रयोग करेंगे तो यूरिन इन्फेक्शन को जड़ से ख़त्म करने में मदद मिलेगी|

  • नारियल पानी पिए 
  • साइट्रस फलों का सेवन करें
  • हेल्दी डाइट लें और अधिक पानी का सेवन करें
  • क्रैनबेरी जूस का सेवन करें
  • आम्बला का जूस पिए यह बेक्टेरिया को ख़त्म करता है
  • चावल का पानी पिए 
  • लहसुन का इस्तेमाल करें
  • बादाम, छोटी इलायची और मिश्री के पेस्ट को पानी में दाल कर पिए
  • चीनी का इस्तेमाल कम करें
  • सेब के सिरके में निम्बू का रस और शहद मिलाकर पिए
  • इलायची को अनार के रस के साथ पिए
  • पानी में फुले हुए गेहूं खाए 
  • अनानास का जूस पिए यह बेक्टेरिया को ख़त्म करता है 
  • भोजन के साथ छाछ एवं दही का प्रयोग जरूर करें
  • तिल और गुड़ का सेवन करें
  • यूरिन इन्फेक्शन के बेक्टेरिया को ख़त्म करने के लिए करौंदा खाएं 

यहाँ हमने पूरा संछेप में दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी, यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलु उपाय और Home Remedies for Urine Infection के बारे में बता दिया है| यदि आपको दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के सभी तरीको के बारे में विश्तर से जानकारी पढनी है तो आप दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी के इस लेख को आगे पढ़ सकते है|

READ MORE

यूरिन इन्फेक्शन (UTI) को ठीक करने के घरेलु उपाय एवं नुस्खे | यूरिन इन्फेक्शन ठीक करने के लिए दादी माँ के नुस्खे

दादी-माँ-के-नुस्खे-फॉर-यूरिन-इन्फेक्शन-इन-हिंदी
दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

नारियल पानी पिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

हरे नारियल का पानी त्वचा और स्वस्थ के लिए अच्छा होता है यूरिन इन्फेक्शन होने पर इसका रोजाना सेवन करे इससे पेशाब करते वक्त जलन ख़त्म होगा और नारियल पानी से पेट भी ठंडा रहेगा|

साइट्रस फलों का सेवन करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

साइट्रस फल अर्थात विटामिन c से भरपूर खट्टे फल, यूरिन इन्फेक्शन होने पर मोसम्मी, संतरा और अनानास जैसे फलो का सेवन करें| साइट्रस फलो के सेवन से शारीर में मोजूद बेक्टेरिया ख़त्म होते है और यूरिन इन्फेक्शन ठीक होता है|

हेल्दी डाइट लें और अधिक पानी का सेवन करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

यूरिन इन्फेक्शन होने के कारणों में गलत खान पान भी शामिल है, हमेशा साफ़ और स्वच्छ भोजल करे और अधिक से अधिक जूस और पानी को पिए| स्वच्छ पेय पदार्थ के सेवन करने पर शारीर के अन्दर के गन्दगी बहार निकलती है और यूरिन इन्फेक्शन ठीक होता है|

क्रैनबेरी जूस का सेवन करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

क्रैनबेरी जूस में एक एक्टिव तत्व Proanthocyanidins होता है और यह मूत्र मार्ग में होने वाले बेक्टेरिया को ख़त्म करता है इसके सेवन करने से यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने में रहत मिलती है|

क्रैनबेरी-जूस-का-सेवन
क्रैनबेरी जूस

आम्बला का जूस पिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

अम्बला में विटामिन c भरपूर मात्रा में होता है यह शारीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसके रोजाना सेवन से शारीर के पाचन में बहुत सहायता मिलती है और साथ ही इसके जूस को पिने से शारीर के बेक्टेरिया भी ख़त्म होते है, यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने में यह बहुत लाभकारी होता है|

चावल का पानी पिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

भिगोये हुए चावल के साफ़ पानी में एक चम्मच चीनी मिलकर पिने से यूरिन इन्फेक्शन के कारण पेशाब में होने वाले जलन से बहुत रहत मिलती है| इसका उपयोग यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति को करना चाहिए|

चावल-का-पानी-पिए
चावल का पानी पिए

लहसुन का इस्तेमाल करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण प्रचुर मात्रा में मोजूद होते है और यह शारीर के इम्यून पॉवर को बढाता है साथ ही इसमें एक “एलिसिन” नाम का तत्व भी मोजूद होता है जो बेक्टेरिया को ख़त्म करने में बहुत कारगर होता है इसलिए यूरिन इन्फेक्शन होने पर इसके इस्तेमाल से लाभ मिल सकता है|

बादाम, छोटी इलायची और मिश्री का प्रयोग दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

बादाम के 5-7 गिरी, छोटी इलायची और मिश्री को पीस कर इसे पानी में डालकर पिएँ। इससे यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति को पेशाब करते वक्त होने वाले दर्द से रहत एवं पेशाब में जलन (peshab mein jalan) में राहत मिलती है।

चीनी का इस्तेमाल कम करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

अधिक चीनी के सेवन करने से बहुत से प्रकार के शारीरिक परेशानिया और बीमारियाँ होती है, अधिक चीनी या मिठाई काने से शारीर पर फुंसी, फोड़े इत्यादि निकल आते है यूरिन इन्फेक्शन वाले व्यक्ति को चीनी का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करना चाहिए क्यूंकि चीनी इन्फेक्शन को बढाने का काम करती है|

सेब के सिरके में निम्बू का रस और शहद मिलाकर पिए

सेब के सिरके में निम्बू का रस और शहद मिलाकर पिने से यूरिन इन्फेक्शन में बहुत राहत मिलती है इससे शारीर में इन्फेक्शन ठीक होती है और जलन और बेक्टेरिया ख़त्म होते है|

इलायची को अनार के रस के साथ पिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

5-7 इलायची के दानों को पीस कर, आधा चम्मच सोंठ पाउडर मिलकर साथ ही अनार का रस और सेंधा नमक मिलाएँ और इसे गुनगुने पानी में मिलाकर पिएँ। यह यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने का आयुर्वेदिक तरीका है|

इलायची
इलायची

पानी में फुले हुए गेहूं खाए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

रात में एक मुट्ठी गेहूं के दाने को पानी में भिगोकर, सुबह पानी छान लेने के बाद गेहूं को मिश्री या गुड के साथ खाए इससे यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने में बहुत फायदा मिलता है|

अनानास का जूस पिए दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

अनानास एक साइट्रस श्रेणी का फल है इसको खाने से शरीर के बैक्टीरिया ख़त्म होते है और यूरिन इन्फेक्शन ठीक होता है इसके जूस को रोजाना पिने से यूरिन इन्फेक्शन UTI (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) को ठीक करने में बहुत आसानी होती है|

भोजन के साथ छाछ एवं दही का प्रयोग जरूर करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

छाछ एवं दही स्वस्थ के लिए अच्छा होता है और अगर किसी को यूरिन इन्फेक्शन की समस्या है तो उसे अपने भोजन में रोजाना छाछ एवं दही का प्रयोग करना चाहिए इससे शारीर के बेक्टेरिया को ख़त्म किया जा सकता है और राहत मिलती है|

छाछ-एवं-दही-का-प्रयोग
छाछ एवं दही का प्रयोग

तिल और गुड़ का सेवन करें दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी

मूत्र मार्ग (पेशाब) के संक्रमित व्यक्ति को हर दिन थोड़े से तिल को थोड़े गुड़ के साथ मिलाकर खाना चाहिए। इसमें मौजूद विटामिन्स, फाइबर और एटीआक्सीडेंट यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने में बहुत सहायता करती है|

यूरिन इन्फेक्शन के बेक्टेरिया को ख़त्म करने के लिए करौंदा खाएं

यह साइट्रस फलों के श्रेणी का एक फल है जिसमे बहुत प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है इसको खाने से शारीर के अन्दर की बेक्टेरिया बहुत जल्द ख़त्म होती है और इसके खाने पर बहुत जल्द यूरिन इन्फेक्शन ठीक होता है|

करौंदा
करौंदा

यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

यदि आपको यूरिन इन्फेक्शन की समस्या है अथवा जिसको भी यह समस्या है उसको यूरिन इन्फेक्शन (UTI) को ठीक करने के लिए निम्नलिखित चीजे ध्यान में रखना चाहिये|

  • गुप्तांगो को हमेशा साफ़ रखें
  • बिलकुल भी खुले में और गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल न करें
  • पेशाब करने के बाद हमेशा गुप्तांगो को साफ़ पानी से धो लें
  • व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
  • पेशाब को बहुत लम्बे शमय तक कभी न रोकें
  • मीठे चीजो को खाने से बचे
  • सराब से दूर रहे

यूरिन इन्फेक्शन (UTI) यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के होने पर आपको ऊपर बताई गयी सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिये| इस लेख में हमने दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी, यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलु उपाय और Home Remedies for Urine Infection साथ ही यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए इन सब को बहुत सरल सब्दो में और विस्तार से बताया है आशा करते है आपको समझ आया होगा| 

यूरिन इन्फेक्शन में क्या क्या प्रॉब्लम होती है?

यूरिन इन्फेक्शन होने पर, आपको शरीर में कई सारी परेशानियां जैसे नाभि के निचे दर्द, गुप्त स्थान पर बहुत जलन, थकान, कमजोरी और किडनी के फेल होने जैसी समस्या भी हो सकती है|

यूरिन इन्फेक्शन में क्या नहीं खाना चाहिए?

यूरिन इन्फेक्शन वाले व्यक्ति को चीनी का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करना चाहिए क्यूंकि चीनी इन्फेक्शन को बढाने का काम करती है|

यूरिन इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए?

यूरिन इन्फेक्शन वाले व्यक्ति को साइट्रस फल अर्थात विटामिन c से भरपूर खट्टे फल खाना चाहिए साथ ही अधिक से अधिक पानी और जूस का सेवन करना चाहिए|

यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है?

यूरिन इन्फेक्शन होने का कारण
1. गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल 
2. पेशाब को लम्बे शमय तक रोके रखना
3. गर्भावस्था के दौरान
4. पथरी रोग का होना
5. डायबिटीज (शुगर) का होना
6. अधिक लोगो के शाथ योन सम्बन्ध बनाना
7. गन्दा पानी और खाने का सेवन करना

निष्कर्ष

इस लेख में हमने दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी, यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलु उपाय और Home Remedies for Urine Infection साथ ही यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए इन सब बातो के बारे में बहुत सरल सब्दो में विश्तर से बाते की है| इस लेख को पढ़ कर आप समझ सकते है की यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है? कैसे यूरिन इन्फेक्शन को बहुत सरलता से घरेलु उपाय करके भी ठीक किया जा सकता है इत्यादि|

READ MORE

4.4/5 - (17 votes)

Leave a Comment