मुंह के छाले को ठीक करने के सटीक उपाय

किसी को भी हो सकता है मुंह के छाले कैसे ठीक करे

मुंह में छाले होना कोई बहुत गंभीर समस्या नहीं है लेकिन यह बहुत ज्यादा कस्टदाई 
 समस्या है| इसलिए जब भी मुंह में छाले पड़ते हो तो इन घरेलु ओसधि से इसका इलाज कर लेना चाहिए.

जहा पर छाला हुआ है वहा ठंडा बर्फ का टुकड़ा से शेकाई करनी चाहिए इससे दर्द बहुत कम हो जाता है

कत्था, मुलेहठी का चूर्ण और शहद का मिश्रण मुंह के छाले पर लगाये यह मुंह के छाले को ठीक करने का ठोस इलाज है

निम् के पते को पानी में भिगोकर , सुबह पानी से कुल्ला करे इससे मुंह के छालो के बेक्टेरिया ख़त्म होते हैं|

हल्दी को गर्म पानी में मिलकर 20-25 बार कुल्ला करे इससे घाव जल्दी ठीक होंगे|

रात को Mouth Ulcer का कोई मलहम लगा ले या कत्था, मुलेहठी का चूर्ण और शहद का मिश्रण का लेप लगाकर शोयें|

जानिए मुंह के छाले को ठीक करने के आयुर्वेदिक और घरेलु तरीके

Click Here

मुँह के छाले (mouth ulcer) होना यह बहुत ही सामान्य समस्या है यह हर किसी व्यक्ति को कभी न कभी होता है|

मुँह के छाले (mouth ulcer) यह हमारे मुह के अन्दर गालो में , होंठो के पास अथवा जीभ पर होता है और यह कभी कभी गले के अन्दर भी हो जाता है|

READ MORE