Internal HDD और External HDD क्या है | External HDD vs SSD

Internal HDD और External HDD दोनों ही कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करने या डाटा को एक जगह पर जमा करके रखने का कार्य करते हैं| 

अगर आप Internal HDD और External HDD के बारे में नहीं जानते तो आप इस लेख को पढ़ सकते है इसमें बहुत ही सरल सब्दो में Internal HDD और External HDD क्या है इसके बारे में बताया गया है|

Hard Disk क्या होता है | HDD क्या होता है

HDD जिसको Hard Disk Drive भी कहते है ये एक ऐसा डिवाइस है जिसको कंप्यूटर के सभी डाटा को स्थायी रूप से स्टोर करके रखने के लिए और जरुरत पड़ने पर स्टोर किये गए डाटा को पुनः प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

HDD को Non-Volatile Device भी कहते है क्योंकि इसके अंदर बहुत लम्बे समय तक किसी डाटा को स्टोर करके रखा जा सकता है|

कंप्यूटर किसी भी डाटा को हमारे जैसे English और हिंदी भाषा के रूप में नहीं पढ़ता | कंप्यूटर में जितने भी प्रकार के काम होते है उसको वह Binary Number मतलब 0 और 1 के रूप में पढ़ता है क्योंकि Binary Number में केबल 0 और 1 ये दो ही संख्या होते हैं|

कंप्यूटर में कोई भी डाटा हो चाहे Photo, Video, Movie, Music, PDF या Application का डाटा इत्यादि वो सब Binary Number जैसे 10011011000 के रूप में ही स्टोर किये जाते है और ये सभी नंबर Hard Disk (HDD) में स्टोर किया जाता है|

हार्ड डिस्क कैसे काम करता है?

Internal HDD क्या होता है

Hard Disk Drive
Hard Disk Drive

इंटरनल HDD से सीधा मतलब है जो हार्ड डिस्क कंप्यूटर के अंदर लगा होता है| कंप्यूटर का ही एक भाग होता है CPU कैबिनेट जिसके अंदर कंप्यूटर के लगभग सभी जरूरी चीजें जैसे Motherboard, CPU, RAM, ग्राफिक कार्ड, CD ड्राइव इत्यादि लगाए जाते है और इसी के अंदर HDD भी लगाया जाता है| 

कंप्यूटर बहुत से अलग अलग व छोटे छोटे पार्ट्स(Hardwares) से मिलकर बनता है इसलिए सभी छोटे छोटे व नाजुक पार्ट्स को CPU कैबिनेट में संभाल कर लगाया जाता है जिससे सभी पार्ट्स एक जगह पर रहे और कोई भी छोटे मोटे और नाजुक पार्ट्स जल्दी से ख़राब न हो| इन्ही सभी पार्ट्स के तरह HDD को भी CPU कैबिनेट के अंदर लगाया जाता है| 

लोहा अथवा प्लास्टिक से बना एक बॉक्स जिसके अंदर कंप्यूटर के सभी छोटे बड़े जरूरी हार्डवेयर्स को रखा जाता है उसको CPU कैबिनेट कहते है|  जिस HDD को CPU कैबिनेट के अंदर लगाया जाता है उसको internal HDD कहते हैं| 

External HDD क्या होता है

एक्सटर्नल HDD से सीधा सा मतलब है की जो हार्ड डिस्क कंप्यूटर के आंतरिक हिस्सा में न रह कर बाहरी तौर पर इस्तेमाल में लिए जाता है

Internal HDD और External HDD
External Hard Disk Drive image

कुछ कामो में बहुत बड़ी बड़ी डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में पहुंचाना होता है जिसके लिए वो पूरा कंप्यूटर को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के वजह वो एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में डाटा को स्टोर करके एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं| 

जिन लैपटॉप में हार्ड डिस्क नहीं दिया जाता है जो लैपटॉप बहुत पतले होते है उसमे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क का उपयोग करके डाटा को स्टोर किया जाता है|

एक्सटर्नल हार्ड डिस्क बिलकुल नॉर्मल हार्ड डिस्क की तरह ही होता है लेकिन इसको कंप्यूटर या लैपटॉप में USB केबल के द्वारा कनेक्ट किया जाता है और क्योंकि ये बहुत पोर्टेबल होता है इसलिए इसको बहुत डिजाइनदार बनाया जाता है|

दुनिया में अब तक के 3 सबसे Loudest हेडफोन्स

External HDD के फायदे और नुकसान

External HDD के फायदे

  • यह बहुत पोर्टेबल है और जरूरत के वक्त काम आता है| 
  • इसको USB केबल के द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है जिससे इसको कंप्यूटर, लैपटॉप और टैब जैसे गैजेट में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है| 
  • इसको बिना किसी परेशानी के अपने साथ कही भी ले जा सकते है और जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते है| 
  • यह दिखने में बहुत अच्छा होता है| 

External HDD के नुकसान

  • यह HDD हर तरफ से बंद होता है इसलिए अधिक तापमान होने पर ये ख़राब हो सकता है| 
  • यह थोड़ी ऊंचाई से गिरने पर खराब हो सकता है| 
  • यह सामान्य HDD से महंगे आते हैं|
External HDD
External HDD connected with USB cable

Internal HDD और External HDD में अंतर

Internal HDDExternal HDD
1. अगर कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करना है तो Internal HDD/SSD लगाना जरूरी होता है| 1. इसको जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाता है| 
2. इसका एक तरफ का भाग हमेशा खुला हुआ रहता है| 2. यह हर तरफ से बंद रहता है| 
3. इस HDD को गिर कर या ठोकर लगकर ख़राब होना मुश्किल है क्योंकि इसको सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है| 3. इस HDD को गिर कर या ठोकर लगकर ख़राब होना इसके उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है| 
4. इसको CPU कैबिनेट या लैपटॉप के अंदर ही लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है| 4. इस HDD को USB केबल के द्वारा कंप्यूटर से लेकर मोबाइल फ़ोन में भी इस्तेमाल किया जा एकता है| 
5. इस HDD को हर समय खोल खाल कर एक जगह से दूसरे जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता| 5. इस HDD को कभी भी कही भी ले जा कर किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं|  
Internal HDD और External HDD में अंतर

SSD भी HDD की तरह ही कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करने में काम आता है| वर्तमान के लगभग सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में HDD के स्थान पर SSD का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि SSD, HDD की तुलना में 10-15 गुना तेजी से काम करता है|

वर्तमान में SSD को ही HDD के स्थान पर क्यों इस्तेमाल किया जाता है? जानिये पूरी जानकारी

External HDD vs SSD | HDD vs SSD

External HD

  • SSD की तुलना में HDD की स्पीड 10-15 गुना तक कम होता है| 
  • यह आकार में बड़ा और भारी होता है| 
  • इसकी आयु कम होती है अर्थात SSD की तुलना में सभी HDD 4-5 साल पहले खराब हो जाते हैं| 
  • यह कम कीमत में मिल जाता है| 
  • इसके अंदर के सभी पार्ट्स निरंतर मशीन की तरह काम करते है इसीलिए इसके गिरने पर यह ख़राब हो जाता है| 
  • यह बहुत पुरानी टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसलिए इसको पहले के समय से अब तक इस्तेमाल किया जा रहा है| 

SSD

  • ख़राब से ख़राब क्वालिटी के SSD की स्पीड HDD से 5-10 गुना होता है
  • यह आकार में छोटा और RAM के जैसा पतला होता है| 
  • यह पूरी तरह से स्थिर होता है क्योंकि इसके अंदर HDD के जैसा निरंतर घूमने वाला पार्ट्स नहीं होता| 
  • यह बहुत लम्बे समय तक ख़राब नहीं होते| 
  • यह नई टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करती है इसलिए इसकी कीमत बहुत अधिक है| 
  • यह HDD के तुलना में ज्यादा स्पीड से और लम्बे समय तक बिना ख़राब हुए काम करता है इसलिए इसको वर्तमान के सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है| 

हार्ड डिस्क का कार्य क्या है? और डिस्क पर डाटा कैसे स्टोर किया जाता है?

HDD जिसको Hard Disk Drive भी कहते है ये एक ऐसा डिवाइस है जिसको कंप्यूटर के सभी डाटा को स्थायी रूप से स्टोर करके रखने के लिए और जरुरत पड़ने पर स्टोर किये गए डाटा को पुनः प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| 
 
कंप्यूटर में कोई भी डाटा हो चाहे Photo, Video, Movie, Music, PDF या Application का डाटा इत्यादि वो सब Binary Number जैसे 10011011000 के रूप में ही स्टोर किये जाते है और ये सभी नंबर Hard Disk (HDD) में स्टोर किया जाता है|

HDD और SSD के स्पीड में अंतर

हार्ड डिस्क ड्राइव HDD
Read and write Speed 80Mb/s से 160Mb/s

SSD 
Read and write Speed 2.5GB/s से 4GB/s

क्या Internal HDD को बाहर निकाला नहीं जा सकता?

Internal HDD को बिल्कुल बाहर निकाला जा सकता है लेकिन Internal HDD को फिक्स्ड हार्ड डिस्क भी कहते है किसका मतलब है की इसको बार बार अंदर बहार खोला या निकाला नहीं जा सकता| 

डिस्क कितने प्रकार की होती है?

वर्तमान तक डिस्क 5 प्रकार की होती है
HDD
PATA
SATA
SSD
SCSI

गेमिंग कंप्यूटर ₹30,000 मॉनिटर के साथ कैसे बनाये

Rate this post

Leave a Comment