Health OK Tablet से जुडी 7 जरुरी बातें दवाई, फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट्स | Health Ok Tablet uses in Hindi

यदि व्यक्ति अपने शारीर को किसी कारण वस जरुरी पोषक तत्व नहीं दे पा रहा है, तब व्यक्ति में तनाव, कमजोरी, थकान और लो इमुनिटी जैसे समस्या देखने को मिलते है| ऐसे में मल्टी विटामिन शारीर के लिए वरदान साबित होता है आज हम Health Ok Tablet uses in Hindi के बारे में जान्ने वाले है जो एक मल्टी विटामिन और मल्टी मिनिरल टेबलेट है|

कोई भी आम और माध्यम वर्ग का व्यक्ति जब शहर में काम करता है तो उसका पूरा दिनचर्या एक ऐसे टाइम टेबल में फिक्स हो जाता है की उस व्यक्ति को न ठीक से खाना खाने का होस रहता है और न ही शारीर को आराम देने का| खाना न खाने से शारीर में विटामिन और मिनिरल की कमी होती है जिससे शारीर में तनाव, कमजोरी और थकान होने लगता है|

इन दिनों Health Ok Tablet के बारे में बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे है इसका कारण है लोगों के द्वारा इसको पसंद किया जाना| विज्ञापन भी इसका एक कारण है, Mankind Health Ok Tablet बाजार में बहुत जोरों से बिकना चालु हुई है चलिए आज Mankind Health Ok Tablet uses in Hindi, हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान इत्यादि के बारे में साड़ी बातें जानने का प्रयाश करते है|

हेल्थ ओके टेबलेट क्या है | What is Health Ok Tablet in Hindi – Health Ok Tablet uses in Hindi

हेल्थ ओके टेबलेट मैनकाइंड फार्मा कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल की टेबलेट है जिसको खास तौर पर शारीर में आवश्यक पोषक तत्वों को पूरा करने और शारीर में विटामिन और मिनिरल के संतुलन को बनाए रखने के लिए बनाया गया है|

हेल्थ ओके टेबलेट क्या है
हेल्थ ओके टेबलेट क्या है – Health Ok Tablet uses in Hindi

Health Ok Tablet मेडिसिन के शॉप पर बिना पर्चे की मिलने वाली दवाई है अर्थात इस दवाई को कोई भी व्यक्ति अपने जरुरत और आवश्यकता के लिए उपयोग कर सकता है| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल की ये टेबलेट शारीर में होने वाले थकान, तनाव, कमजोरी को ठीक करता है और शारीर के विकास और स्वास्थ को ठीक करने में अपना योगदान देता है|

Health Ok Tablet Contains – Health Ok Tablet uses in Hindi

हेल्थ ओके टेबलेट में निम्न मुख्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है|

Health Ok Tablet Contains
Health Ok Tablet Contains – Health Ok Tablet uses in Hindi

Health Ok Tablet में मुख्य रूप से एमिनो एसिड, मल्टीविटामिन, खनिज पदार्थ और जिनसेंग का प्रयोग किया गया है यह सब शारीर के स्वास्थ , वृद्धि, शारीर का तनाव मुक्त और शारीर में कमजोरी इत्यादि को दूर करने के लिए बहुत जरूरी होते है|

( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके टेबलेट में पाए जाने वाले विटामिन्स

Health Ok Tablet में निम्न प्रकार के मल्टी विटामिन्स पाए जाते है|

Health Ok Tablet Multi-Vitamins
Health Ok Tablet Multi-Vitamins
  • Vitamin C
  • Vitamin B12
  • Vitamin E
  • Vitamin A
  • Folic acid
  • Calcium Pantothenate
  • Vitamin D
  • Vitamin B3
  • Vitamin B2
  • Vitamin B1

हेल्थ ओके टेबलेट में पाई जाने वाली एमिनो एसिड्स

हेल्थ ओके टेबलेट में पाई जाने वाली एमिनो एसिड्स निम्नलिखित है|

  • L-Lysine
  • L-Leucine
  • DL-Methionine
  • L-Arginine
  • L-Valine
  • L-Isoleucine
  • L-Phenylalanine
  • L-Tryptophan
  • L-Threonine
  • L-Histidine

बाजार में वर्तमान समय में Health Ok Tablet ही एक ऐसा टेबलेट है जिसमे मल्टी विटामिन के साथ साथ मल्टी मिनरल भी आता है यह भी इसके अधिक चर्चा में आने का कारण है| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

इस टेबलेट को बच्चे से लेकर बूढ़े कोई भी ले सकता है लेकिन डॉक्टर इस दवाई को लिंग, उम्र और आवश्यकता के अनुसार लेने की सलाह देते है इसलिए Health Ok Tablet को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें|

यहाँ तक हमने हेल्थ ओके टेबलेट के बारे में थोडा सा इंट्रोडक्शन जाना है चलिए आगे हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल, Health Ok Tablet uses in Hindi को बहुत सरल सब्द में जानने का प्रयास करते है|

हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल | Health Ok Tablet uses in Hindi

हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल
हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल – Health Ok Tablet uses in Hindi

हेल्थ ओके टेबलेट एक मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल की टेबलेट है जिसको बिना पर्चे के मेडिकल शॉप से खरीदा जा सकता है| इसका इस्तेमाल कमजोरी, थकावट, शारीर में तनाव, विटामिन और मिनिरल की पूर्ति के लिए किया जाता है|

हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल निम्न कई कारणों से और निम्न प्रकार किया जाता है|

1. Health Ok Tablet का खास तौर पर इस्तेमाल शारीर में विटामिन और खनिज की पूर्ति के लिए किया जाता है|

2. इस टेबलेट का इस्तेमाल खाने से न मिलने वाले आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए किया जाता है|

3. हेल्थ ओके टेबलेट का इस्तेमाल शारीर में कमजोरी, थकावट, तनाव को दूर करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए किया जाता है|

4. इस टेबलेट से शारीर में पोषक तत्वों का संतुलन बनता है जिससे शारीर के वृद्धि में लाभ होता है|

5. शारीर में खून की कमी को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है|

6. इसका इस्तेमाल सिर दर्द, मानसिक समस्या और तनाव को कम करने के लिए किया जाता है|

7. Health Ok Tablet use पोषण की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है|

8. हृदय सम्बन्धी समस्याओं को भी ठीक करने के लिए Health Ok Tablet का इस्तेमाल किया जाता है|

9. जिम करने वाले व्यक्ति इसको काफी हद तक विटामिन की पूर्ति के लिए भी इस्तेमाल करते है|

10. Health Ok Tablet को मांसपेसियों की वृद्धि और मजबूत करने के लिए भी इस्मेंतेमाल किया जाता है|

11. हड्डियों में केल्सियम की कमी को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है|

12. शारीर में उर्जा को बनाए रखने के लिए Mankind Health Ok Tablet use किया जाता है|

यह आवश्यक नहीं है की केबल Health Ok Tablet को खा लेने से ही आपको सभी तरह के विटामिन और मिनिरल की पूर्ति हो जाएगी| शारीर में पोषक तत्व की आपूर्ति के लिए घर पर बना हुआ Healthy खाना सबसे श्रेष्ठ होता है|

यदि कोई प्रतिदिन अपने आहार में जरुरी पोषक तत्व प्रदान करने वाली भोजन को शामिल करता है तब उसे किसी भी प्रकार की मल्टी विटामिन या मल्टी मिनिरल की टेबलेट या सिरप लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

एक सामान्य इंसान स्त्री हो या पुरुष प्रति दिन एक टेबलेट पानी या दूध के साथ ले सकता है| टेबलेट दिन में किसी भी समय ले सकते है, गर्भवती महिला, बच्चे अथवा वृद्ध व्यक्ति के लिए इस टेबलेट का खुराक और लेना उनके स्वास्थ और शारीरिक स्थिति पर निर्भर कर सकता है| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान | Health Ok Tablet Benefits and side effects in Hindi

मैनकाइंड जो Health Ok Tablet के निर्माता है उन्होंने इसे बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के और सत प्रतिशत सुरक्षित होने का दवा किया है और अभी तक हेल्थ ओके टेबलेट के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के भारी नुक्सान या साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिले है|

हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान
हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान

Health Ok Tablet बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति भी इस्तेमाल कर सकते है, इसका कोई दुस्प्रभाव नहीं है यह निर्माता कंपनी का कहना है लेकिन बहुत सामान्य स्तर पर किसी किसी व्यक्ति में Health Ok Tablet के इस्तेमाल से साइड इफ़ेक्ट जैसे पेट में दर्द, दिर में दर्द, एलर्जी जैसी समस्या देखने को मिलती है| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे – Health Ok Tablet Benefits in Hindi

हेल्थ ओके टेबलेट के इस्तेमाल से निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते है|

  • शारीर को उर्जा मिलती है|
  • शारीर के थकान में कमी होती है|
  • इससे शारीर के बचे हुए पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है|
  • इससे शारीर में विटामिन्स की पूर्ति होती है|
  • इससे शारीर में खनिज और वष की भी पूर्ति होती है|
  • हेल्थ ओके टैबलेट के इस्तेमाल करने पर शारीर तनाव मुक्त होता है|
  • इससे शारीर के मसल्स और हड्डियाँ मजबूत होती है|
  • शारीर के कमजोरी को ठीक करती है|
  • यह टेबलेट के इस्तेमाल से योन क्षमता में वृद्धि होती है|

Health Ok Tablet uses in Hindi और हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे को ऊपर पढ़ कर आप हेल्थ ओके टेबलेट के बारे में सभी तरह के जरुरी बातों को जान चुके होंगे चलिए आगे हेल्थ ओके टेबलेट के नुक्सान के बारे में भी जान लेते है| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके टैबलेट के नुक्सान – Health Ok Tablet side effects in Hindi

कंपनी इस टेबलेट को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के बिलकुल दुस्प्रभाव मुक्त होने का दावा करती है लेकिन इसके इस्तेमाल पर बहुत निम्न मात्र में लोगों के ऊपर निम्न प्रकार के दुस्प्रभाव (side effects) देखने को मिले है और इसके नुक्सान भी निम्नलिखित है|

  • कुछ लोगों को इस दवाई से सिर दर्द होता है|
  • इस दवाई से पेट दर्द की समस्या भी देखने को मिली है|
  • कुछ लोगो को यह दवाई सूट न करने पर कोई फर्क देखने को नहीं मिलता|
  • गर्भवती महिला को यह दवाई नहीं लेनी चाहिए|
  • कब्ज की समस्या से परेशान व्यक्ति को यह टेबलेट नहीं लेना चाहिए|
  • पहले से चल रहे गंभीर बिमारी के दवाई के साथ इस दवाई को नहीं ली जा सकती|
  • यह दवाई सभी के लिए है लेकिन अच्छा असर और सही खुराक के लिए जरूर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए|
  • यह दवाई बाजार में मिल रहे अन्य मल्टी विटामिन की दवाइयों की तुलना में मेहेंगी आती है|
  • नियमित मात्रा और जरुरत से ज्यादा सेवन करने पर बहुत नुक्सान कर सकता है|

यहाँ तक हमने Health Ok Tablet uses in Hindi या हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान के इस लेख में हेल्थ ओके टेबलेट से जुडी लगभग सभी तरह के जरुरी जानकारी जान चुके है चलिए आगे हम हेल्थ ओके पाउडर के फायदे और नुक्सान के बारे में भी थोड़ी चर्चा कर लेते है|

READ MORE

हेल्थ ओके पाउडर के फायदे और नुक्सान – Health Ok Tablet uses in Hindi

हेल्थ ओके पाउडर के फायदे और नुक्सान
हेल्थ ओके पाउडर के फायदे और नुक्सान

Health ok tablet को ही मैनकाइंड कंपनी ने पाउडर के रूप में बाजार में उपलब्ध कराया है यह हेल्थ ओके टेबलेट के मुकाबले जल्दी शारीर में अव्सोसित होता है और जल्दी से शारीर को लाभ पहुंचाता है| इसको मुख्य रूप से पोषण की कमी, कमजोरी, थकान और इम्युनिटी क्षमता को बढाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है|

हेल्थ ओके पाउडर के फायदे और नुक्सान कुछ इस प्रकार है:

हेल्थ ओके पाउडर के फायदेहेल्थ ओके पाउडर के नुक्सान
1. पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए उपयोगी है|1. हो सकता है कुछ लोगों पर यह सूट न करे|
2. शारीर में विटामिन की पूर्ति के लिए सप्लीमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है|2. कब्ज से पीड़ित व्यक्ति के लिए लाभदायक नहीं है|
3. शारीर में जल्दी अवशोषित होता है|3. गर्भवती महिला के लिए नहीं है|
4. शारीर को उर्जा देता है|4. अच्छा लाभ पाने के लिए डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए|
5. इसमें विटामिन, मिनिरल और जिंक अछि मात्रा में उपलब्ध है|5. Health Ok Tablet और अन्य मल्टी विटामिन की दवा की तुलना में थोडा मेहेंगा है|
6. इसको मसल्स की वृधि में भी इस्तेमाल किया जाता है|
7. शारीर के इम्युनिटी को बढाता है|

( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके सिरप के फायदे और नुक्सान – Health Ok Tablet uses in Hindi

हेल्थ ओके सिरप के फायदे और नुक्सान
हेल्थ ओके सिरप के फायदे और नुक्सान

मैनकाइंड कंपनी के द्वारा हेल्थ ओके टेबलेट को सिरप के रूप में बाजार में उपलब्ध कराया गया है यह मल्टी विटामिन और मल्टी मिनिरल से युक्त सिरप है जिसको बिना पर्चे के मेडिकल शॉप से ख़रीदा जा सकता है|

हेल्थ ओके सिरप को शारीर की कमजोरी, तनाव, थकान को कम करने के लिए और शारीर में उर्जा, पोषक तत्व की पूर्ति, विटामिन की पूर्ति, शारीर को स्वस्थ और शारीर अथवा हड्डियों की मजबूती के लिए बनाया गया है|

हेल्थ ओके सिरप के निम्नलिखित फायदे और नुक्सान है:

हेल्थ ओके सिरप के फायदेहेल्थ ओके सिरप के नुक्सान
1. हेल्थ ओके सिरप पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए उपयोगी है|1. कुछ लोगों को यह सूट नहीं करता|
2. यह शारीर में विटामिन की आपूर्ति के लिए उपयोगी है|2. इसमें इस्तेमाल की गयी सामग्री को सूट नहीं करने वाले को एलर्जी हो सकता है|
3. हेल्थ ओके सिरप शारीर में जल्दी अवशोषित होता है|3. यह सिरप गर्भवती महिला के लिए नहीं है|
4. यह शारीर को उर्जा देता है|4. यह सिरप डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए|
5. इसमें विटामिन, मिनिरल और जिंक अछि मात्रा में उपलब्ध है|5. यह सिरप और अन्य मल्टी विटामिन की दवा की तुलना में थोडा मेहेंगा है|
6. इसको मसल्स की वृधि में भी इस्तेमाल किया जाता है|
7. यह सिरप शारीर के इम्युनिटी को बढाता है|

( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके नाम के टेबलेट, पाउडर अथवा सिरप यह सभी तरह की दवाइयाँ शारीर में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए शारीर को अतिरिक्त उर्जावान बनाने के लिए और शारीर को स्वस्थ करने के लिए बनाई गयी है लेकिन इनमे से किसी भी दवाई का यदि आप इस्तेमाल करने करने के बारे में सोचें तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें|

हेल्थ ओके टैबलेट से जुडी 7 जरुरी बातें दवाई, इस्तेमाल | Mankind Health Ok Tablet uses in Hindi के इस लेख में हमने Health Ok Tablet uses in Hindi, हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान, हेल्थ ओके पाउडर के फायदे और नुक्सान और हेल्थ ओके सिरप के फायदे और नुक्सान के बारे में विस्तार से एक एक बात जाना है|

Mankind Health Ok Tablet uses in Hindi के इस लेख में हेल्थ ओके के किसी भी दवाई को इस्तेमाल से पहले क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए चलिए उसके बारे में थोडा जान लेते है| ( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके दवाइयों से सम्बंधित सावधानियां – Mankind Health Ok Tablet uses in Hindi

हमारे शारीर के लिए स्वास्थ्य सबसे जरुरी होना चहिये और कुछ भी ऐसी चीजे जो हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है उसके इस्तेमाल से पहले उस बारे में सावधानियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए|

हेल्थ ओके दवाइयों से सम्बंधित सावधानियां निम्नलिखित है:

1. किसी भी गर्भवती महिला को इन दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए यह बच्चे के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है|

2. यह दवाई भले ही बिना डॉक्टर के पर्ची के मिलने वाली दवा हो लेकिन आपको इसका सही खुराक और लाभ के लिए डॉक्टर से बिना सलाह लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

3. यदि किसी को इस Health Ok Tablet, Health Ok Powder और Health Ok Syrup के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट या परेशानी देखने को मिल रही है तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए|

4. किसी भी बच्चे या बूढ़े को इस दवाई के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है|

( Health Ok Tablet uses in Hindi )

हेल्थ ओके टैबलेट लेने का सबसे अच्छा समय क्या है

अधिकतर दवाई को खाना खाने के आधे घंटे बाद खाने से बहुत लाभ होता है इसलिए हेल्थ ओके टेबलेट को भी सुबह खाना खाने के आधे घंटे बाद लेने से अच्छा फायदा हो सकता है और पुरे दिन शारीर को उर्जावान रखने के लिए सुबह इसका प्रयोग अच्छा है|

क्या हेल्थ ओके टैबलेट में विटामिन बी12 होता है

विटामिन बी 12 हमारे शारीर के मस्तिस्क, कोसिकाओ के विकास और शारीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और यह Health Ok Tablet में पाया जाता है| विटामिन बी 12 हेल्थ ओके टेबलेट में पाया जाता है|

हेल्थ ओके कैप्सूल price

हेल्थ ओके कैप्सूल 15 कैप्सूल का एक पैक 150 से 180 रूपए तक में देखने को मिल सकती है|

निष्कर्ष

मैनकाइंड कंपनी के द्वारा हेल्थ ओके टेबलेट, पाउडर और सिरप बनाई गयी है जो मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल की दवाइयाँ है इसको बिना डॉक्टर की पर्ची को दवाई के दूकान से ख़रीदा जा सकता है| हेल्थ ओके टैबलेट से जुडी 7 जरुरी बातें दवाई, इस्तेमाल | Health Ok Tablet uses in Hindi इस आर्टिकल में हमने Mankind Health Ok Medicine के बारे में हर एक जानकारी को बहुत अच्छे से और विस्तार से देने की कोसिस की है|

यदि Health Ok Tablet uses in Hindi के इस आर्टिकल से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल आपने मन में है जो जरुर कमेंट करके पूछिए आपको सही जानकारी जरूर मिलेगी| आशा करते है की आपको Health Ok Tablet uses in Hindi और हेल्थ ओके टैबलेट के फायदे और नुक्सान का यह आर्टिकल पड़ कर सही जानकारी मिली होगी| दवाई के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें|

READ MORE

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment