EX मुस्लिम साहिल कौन है ? कहाँ रहता है ? | Ex Muslim Sahil Whatsapp No

EX मुस्लिम साहिल कौन है? | EX मुस्लिम साहिल कहां रहता है ? | Ex Muslim Sahil Whatsapp No | EX Muslim Sahil identity reveal | EX मुस्लिम साहिल youtube channel | EX मुस्लिम मूवमेंट क्या है? | EX मुस्लिम साहिल मोबाइल नंबर

विकिपीडिया के अनुसार, 21वीं सदी के सर्वे के आधार पर, इस्लाम पूरी दुनिया में प्रतिशत के हिसाब से सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है।

भारत में भी जनसँख्या के अनुसार तेजी से बढ़ने वाला रिलीजन इस्लाम है। हालांकि, विकिपीडिया और अन्य सर्वे के अनुसार, जितने लोग इस्लाम में परिवर्तित होते हैं, उससे अधिक लोग इसे छोड़ भी देते हैं। जो लोग इस्लाम धर्म को छोड़ते हैं, वे EX मुस्लिम कहलाते हैं।

आज हम आपको EX मुस्लिम साहिल के बारे में जानकारी देंगे, जो मुस्लिम परिवार में पैदा हुए और जवानी तक इस्लाम को माना, लेकिन समय के साथ उनके मन में इस्लाम के बारे में कई सवाल उठे, जिनका उत्तर न मिलने पर उन्होंने इस्लाम छोड़ दिया और EX मुस्लिम बन गए।

EX मुस्लिम साहिल कौन है ? | Who is Ex Muslim Sahil

EX मुस्लिम साहिल भारत के निवासी हैं, जिनका असली नाम निसार अहमद शेख है। इनकी उम्र 36 वर्ष है। वे मुस्लिम परिवार में पैदा हुए और जवानी तक इस्लाम को सच्चा मजहब मानकर पालन किया। परंतु, जब उन्होंने इस्लाम के बारे में गहराई से अध्ययन किया, तब उन्हें इस्लाम की कई बातें सही नहीं लगीं, जिसके कारण उन्होंने इस्लाम धर्म छोड़ दिया और EX मुस्लिम बन गए

EX मुस्लिम साहिल मोबाइल नंबर | Ex Muslim Sahil Whatsapp Number

Ex Muslim Sahil Whatsapp Number +91 8655181026 है. इस no. पर साहिल को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा जा सकता है और यदि कोई व्यक्ति एक्स मुस्लिम साहिल से यूट्यूब चैनल पर बात करना चाहते है तो साहिल रोजाना ExMuslim Sahil Official और Exmuslim Sahil Uncensored पर लाइव स्ट्रीम करते है यहाँ भी जुड़कर साहिल से बात किया जा सकता है।

अगर कोई व्यक्ति अपने सवालों को साहिल से पूछना चाहता है या अपनी कोई बात साहिल को बताना चाहता है तो वह साहिल को nisarvlogsandreviews@gmail.com , exmuslimindian@gmail.com इस जीमेल आईडी के द्वारा पूछ या बता सकता है।

Read also :- हेडफोन लगाने के 5 बड़े नुकसान

Ex Muslim Sahil Photo

एक्स मुस्लिम साहिल शुरुआत में अपने चहरे को छुपा कर वीडियो बनाते थे और इस्लाम के ऊपर बात करते थे।

Ex Muslim Sahil Photo
Ex Muslim Sahil Photo
EX मुस्लिम साहिल
EX मुस्लिम साहिल old Photo

पकिस्तान का एक मौलाना जिनका नाम मुफ़्ती फज़ल हमदर्द है जिन्होंने एक्स मुस्लिम साहिल को एक्सपोज़ करने की ठानी और साहिल का चेहरा अपने यूट्यूब चॅनेल पर एक्सपोज़ करा दिया।

EX मुस्लिम साहिल ने इस्लाम क्यों छोरा | Why Ex Muslim Sahil Left Islam

EX मुस्लिम साहिल अपने मजहब को सबसे अच्छा मजहब मानते थे जिसके लिए वो Non-Muslim लोगो को इस्लाम में आने के लिए दावते दिया करते थे।

इस्लाम छोड़ने से पहले EX मुस्लिम साहिल Non-Muslim लोगो को इस्लाम में आने के लिए दावत देते थे और दावत देने के लिए Non-Muslim लोगो के धर्म में कमियां बताते थे तब ऐसे में Non-Muslim लोग भी इस्लाम के बारे में कमियां बताते थे।

इस्लाम के बारे में गलत बातें सुन कर EX मुस्लिम साहिल को लगता था की जो बातें उनके Non-Muslim दोस्त इस्लाम के बारे में बता रहे है वो गलत है और उन बातो का जवाब देने के लिए EX मुस्लिम साहिल ने इस्लाम के सबसे माननीय मजहबी पुस्तके जैसे Quran and Hadees को पढ़ना चालु किया।

जब EX मुस्लिम साहिल ने खुद से क़ुरान और हदीस को पढ़ना चालू किया तब बहुत से सवाल EX मुस्लिम साहिल के मन में उठने लगा। क़ुरान और हदीस के ऊपर EX मुस्लिम साहिल का कहना ये था की वे पहले समझते थे की इस्लाम सबसे सच्चा मजहब है जिसमे ऐसी कोई बातें नहीं लिखी जो मानवता को ठेस पहुंचाती हो।

क़ुरान और हदीस को पढ़कर साहिल ने ये बातें पायी की मोहम्मद जो इस धरती के आखरी नवीं है और जो पूरी दुनिया के लिए आदर्श व्यक्ति है उनके जीवन में ऐसी बातें कैसे हो सकती है जिससे मानवता को ठेस पहुँचती हो क्योंकि नवी मोह्हमद के जीवन को और उनके द्वारा कही गई हर एक बात को लोग क़यामत तक के लिए आदर्श मानते है।

EX मुस्लिम साहिल के मन में कैसे प्रश्न उठे?

EX मुस्लिम साहिल ने क़ुरान और हदीस को पढ़ा तो साहिल के मन में सबसे पहला ये सवाल उठा की “ हज़रत मोह्हमद ने अपने 50 साल की उम्र में ऐसे बच्ची ( हज़रत आयशा ) से निकाह क्यों किया जिनकी उम्र मात्र 6 वर्ष थी “

EX मुस्लिम साहिल को इस्लाम के बारे में और भी कई सारे प्रश्न उहे जैसे इस्लाम में सेक्स स्लेवरी क्यों है ? या इस्लाम में ऐसा क्यों कहा गया है की ” इस्लाम सबसे सच्चा मजहब है और जो इस्लाम को नहीं मानता वे काफिर है उनसे दोस्ती मत रखो उनसे लड़ाई करते रहो जब तक की वो इस्लाम पर ईमान नहीं ले आते” etc…

EX मुस्लिम साहिल पहले क्या करते थे?

EX मुस्लिम साहिल मुस्लिम घराने में पैदा हुए थे और अच्छा पढाई लिखाई किया और प्राइवेट कंपनी में काम किया है। साहिल ने बहुत सी प्राइवेट कंपनी में काम किया है , साहिल का EX मुस्लिम साहिल बनने का सिलसिला प्राइवेट कंपनी से ही सुरु हुआ था ऐसा EX मुस्लिम साहिल का कहना है।

Ex Muslim Sahil Photo
Ex Muslim Sahil Photo

EX मुस्लिम साहिल पहले इस्लाम के जो सामान्य दिनचर्या है उसको बहुत अच्छे से फॉलो करते थे जैसे पांच वक्त का नमाज पढ़ना , Non-Muslim को दावत देना दूसरे काफिले के व्यक्ति को अपने काफिले में शामिल करना etc.. 

EX मुस्लिम साहिल वर्तमान में क्या करते हैं?

EX मुस्लिम साहिल वर्तमान में EX मुस्लिम बने हुए है और यूट्यूब चैनल पर इस्लाम रिलिजन के बारे में बातें करते है। EX मुस्लिम साहिल हाल ही में बहुत ज्यादा चर्चा में आये जब उनका एक डिबेट का शो इंडिया के काफी बड़े न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी पर आया |

इस डिबेट में तीन EX मुस्लिम लोगो को अपने ऐतराजात को जाहिर करने के लिए बुलाया और तीन मौलानाओं को भी बुलाया गया जो इस्लाम के काफी अच्छा जानकारी रखते है और वे EX मुस्लिम के ऐतराजों को गलत साबित करें।

EX मुस्लिम साहिल का क्या मकसद है?

EX मुस्लिम साहिल का मकसद है की मुस्लिम कॉम वर्तमान की दुनिया में वर्तमान समय की सोच के हिसाब से चले व विकास करें।

मुस्लिम कॉम इस्लाम को आंख बंद करके सीरियसली न ले क्योंकि इस्लाम को जो असल सोच है वह इंसान को इस तरह से सोचने पर मजबूर कर देता है की इस्लाम ही सच है बाकी सभी चीजें गलत है। यह EX मुस्लिम साहिल के द्वारा कही गई बात है|

एक्स मुस्लिम साहिल का यह कहना है की जो लोग पूरी तरह से इस्लाम के बातो को फॉलो करते है और जन्नत की आशा से जितने भी जिहाद करते है , दुनिया में आतंक मचाते है इससे दुनिया पर मुस्लिम लोगो की गलत छवि पड़ रही है। क्योंकि जितने भी इस्लामिक आतंकी पकडे जाते है और उनसे आतंक मचाने का कारण पूछते है तो अधिकतर लोग का कहना यही होता है की वह अपने मजहब के अनुसार काम कर रहे है। इसके लिए नाना पाटेकर की फिल्म जो की सच्ची आतंकी घटना पर आधारित है The Attacks of 26/11 इसे देख सकते है।

EX मुस्लिम साहिल कहां रहता है? | Ex Muslim Sahil address

एक्स मुस्लिम साहिल वर्तमान में भारत देश में रहते है जान के खतरा होने के कारण साहिल ने अभी तक अपना परमानेंट एड्रेस नहीं बताया है।

EX मुस्लिम साहिल से अगर कोई मिलना चाहता है तो साहिल का अपना एक यूट्यूब चैनल है ExMuslim Sahil Official और Exmuslim Sahil Uncensored के नाम से जिस पर हर दिन लाइव स्ट्रीम करने मोमिनो से बात करते है और मौलाना और मुफ़्ती से आशा करते है की कोई भी उनके मन में उठ रहे सवालों के जवाब दे जाये।

EX मुस्लिम साहिल क्या काम करता है? | Ex-Muslim Sahil Net Worth

एक्स मुस्लिम साहिल वर्तमान में एक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते है जिसपे इस वक्त 100K सब्सक्राइबर है और साहिल का चैनल के लाइव स्ट्रीम वीडियो को लाइव 4K से 8K लोग देखते है।

प्राइवेट में EX मुस्लिम साहिल क्या काम करते है इसकी जानकारी नहीं है।

Ex-Muslim Sahil Net Worth के बारे में बात करें तो यह सही सही बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यूट्यूब की लाइव व्यूअर और Superchat के इनकम को देखा जाये तो यह 1.5 लाख से ऊपर है।

EX मुस्लिम मूवमेंट क्या है?

EX मुस्लिम मूवमेंट का सीधा सा मतलब यह है की जितने भी एक मुस्लिम है उनको इस्लाम में जो कमिया है उन पर बोलने दिया जाये और आम मुस्लिम लोगो में इस्लाम के दूसरे पहलु के बारे में हकीकत बताया जाये|

EX मुस्लिम क्या होता है?

जो लोग इस्लाम रिलीजन को मन्ना छोर देते है वे लोग EX मुस्लिम कहलाते हैं|

EX मुस्लिम साहिल कौन है ?

एक्स मुस्लिम साहिल एक यूटूबर है जो यूट्यूब चॅनेल पर इस्लाम के छुपे हुए पहलु के बारे में आम लोगो को बताता है और इस्लाम के ऐतराज को रखकर मौलवी और मुफ़्ती से जवाज पूछता है|

EX मुस्लिम साहिल का असली नाम क्या है ?

एक्स मुस्लिम साहिल का असली नाम निसार अहमद शेख है |

EX मुस्लिम साहिल कितने साल का है ?

एक्स मुस्लिम साहिल की उम्र वर्तमान में 36 वर्ष है और तक़रीबन 2-3 साल पहले ये एक्स मुस्लिम बने है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बताया की Ex Muslim Sahil कौन है? क्या है ? और एक्स मुस्लिम साहिल का मकसद क्या है? साहिल को इस्माल में क्या बुराया नज़र आता है etc.

4.9/5 - (147 votes)

1 thought on “EX मुस्लिम साहिल कौन है ? कहाँ रहता है ? | Ex Muslim Sahil Whatsapp No”

Leave a Comment