EX मुस्लिम समीर कौन है ? | EX मुस्लिम समीर कहां रहता है ? | EX – Muslim Sameer identity reveal | EX मुस्लिम समीर youtube channel | EX मुस्लिम मूवमेंट क्या है? | EX मुस्लिम समीर मोबाइल no.
इस दुनिया में ऐसा कोई भी देश नहीं होगा जहां कोई व्यक्ति या समाज किसी न किसी धर्म ( रिलिजन ) को न मानता हो | आंकड़ों के मुताबिक Christianity पूरी दुनिया का सबसे बड़ा रिलिजन है जिसको लोग मानते है और दूसरा है इस्लाम | आज हम एक्स मुस्लिम समीर के बारे में जानने वाले हे जो पहले इस्लाम को पुरे मन से फॉलो करते थे लेकिन अभी वो एक्स मुस्लिम बन गए हैं |
EX मुस्लिम सब्द हाल ही के कुछ वर्षो में उभर के आया है भारत में केरला में तो एक्स मुस्लिम का एक संगठन भी बना है जो EX मुस्लिम को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया था | EX मुस्लिम समीर भारत के उत्तराखंड , हरिद्वार के रहने वाले है | चलिए EX मुस्लिम समीर के बारे में बुनियादी जानकारी जानते है|
EX मुस्लिम समीर कौन है ? | Who is Ex Muslim Sameer
EX मुस्लिम समीर भारत के राज्य उत्तराखंड हरिद्वार के रहने वाले हैं | EX मुस्लिम समीर का असली नाम सदाकत कुरैशी है और इनकी वर्तमान में उम्र 32 साल है |
EX मुस्लिम समीर एक समय में बहुत कट्टर मुस्लिम फॉलोवर थे वो 18 साल तक तब्लिकि जमात का हिस्सा रह चुके है | समीर जब 7वीं या 8वीं कक्षा में थे तभी उन्होंने तब्लिकि जमात को ज्वाइन किया था | वर्तमान में वह इस्लाम को फॉलो नहीं करते और न ही उन्होंने किसी और धर्म को अपनाया है इसलिए वह अपने आपको EX मुस्लिम समीर के नाम से परिचय देते है |
EX मुस्लिम समीर ने इस्लाम क्यों छोरा | Why ex-muslim Sameer left islam
समीर ने इस्लाम को बहुत अच्छे से जानने के लिए तब्लिकि जमात में जुड़े , इस्लाम की कई सारी किताबे पढ़ी जिससे की उन्हें इस्लाम के बारे में और गहराई से और ज्यादा से ज्यादा इल्म मिले |
जब एक्स मुस्लिम समीर ने अपने इस्लामिक किताबो को बहुत गहराई से पढ़ा तब उनके मन में बहुत से तरीके के प्रश्न उठने लगे जैसे की “ जो अल्लाह को नहीं मानते वो काफिर है और काफिर से क़यामत तक जंग करते रहो जब तक की वो इस्लाम पर ईमान नहीं ले आते या तुमसे निचे रहकर जजिया नहीं देते “
समीर ने जैसे जैसे इस्लामिक किताबो को पढ़ा उनके मन में कई सरे सवाल नवी मोहम्मद को लेकर इस्लाम में बताये गए तरीके से जीवन जीने को लेकर प्रश्न उठे |
समीर ने जब उन प्रश्नो का उत्तर अपने जानने वाले बड़े बड़े मौलवी और मुफ्तियों से जानना चाहा तो उन्हें कही से भी सही सही जवाब नहीं मिला कुछ प्रश्नो के तो जवाब ही नहीं मिला कुछ का मिला तो वो संतोषजनक नहीं था |
जब समीर ने अपने पास जमा हुए सेंकडो सवाल जो इस्लाम से जुड़े थे और वे ऐसे प्रश्न थे जो इस्लाम को मानने वाले को कट्टरता सिखाते है और मानवता के खिलाफ बात करते है उनका जवाब बड़े बड़े इस्लाम के जानकार नहीं दे पाए और कुछ ने जवाब दिए तो संतोषजनक नहीं दिए तब समीर को लगा की यह मजहब बाहरी तौर पर अच्छा है
लेकिन इसका दूसरा पहलु समाज के विकास और इंसानियत के लिए बिलकुल ठीक नहीं है तब समीर ने इस्लाम को छोड़ने का फैसला किया | यह बातें EX मुस्लिम समीर के द्वारा कही गयी है |
EX मुस्लिम समीर इस्लाम में रहकर क्या करते थे?
एक्स मुस्लिम समीर 18 साल तक तब्लिकि जमात का हिस्सा रहे है जिसके कारन वो एक समय पर इस्लाम के अंदर में दुबे हुए फॉलोवर थे | एक्स मुस्लिम समीर पहले 9 वक्त की नमाज़े पढ़ा करते थे , सभी रोजा रखते थे और तब्लिकि जमात में जुड़े रहने के कारन Non-Muslim लोगो को इस्लाम में आने के लिए दावते दिया करते थे |
EX मुस्लिम समीर ने कहा की जब वे तब्लिकि जमात से जुड़े थे तब उन्हें कहा जाता था की आपको इस्लाम के बारे में केबल अच्छी बाते ही लोगो तक पहुंचनी है और लोगो को दीन की राह पर लेकर आना है |
एक्स मुस्लिम समीर ने कहा की जब वे इस्लाम को फॉलो कर रहे थे और तब्लिकि जमात से जब जुड़े हुए थे तब उन्होंने दो हिन्दू नौजवानो को इस्लाम में पूरी तरह से कन्वर्ट कराया था | जिसमे एक व्यक्ति उनका पडोसी और दोस्त भी था |
EX मुस्लिम समीर वर्तमान में क्या करते हैं?
एक्स मुस्लिम समीर वर्तमान में एक EX-MUSLIM SAMEER नाम से यूट्यूब चैनल चलाते है जिसमे वह रोजाना कई घंटो का लाइव स्ट्रीम करते है और आम मुसलमान लोगो को इस्लाम के बारे में जागरूक करना चाहते है |
समीर का कहना है की जो ऐतराज हमे इस्लाम से है अगर वह ऐतराज को कोई भी मुफ़्ती या इस्लाम के बड़े जानकार दूर करना चाहते है तो वह उनके यूट्यूब चैनल से जुड़ कर दूर कर सकते हैं |
EX मुस्लिम समीर अपना यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने ऐतराज को जाहिर करने का काम लगभग 1 साल या इससे अधिक समय से कर रहे है लेकिन यह हाल ही में चर्चा में तब आये जब इनका डिबेट भारत के काफी बड़े न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी पर हुआ |
EX मुस्लिम समीर का क्या मकसद है?
एक्स मुस्लिम समीर का कहना है की उनका मकसद है की आम मुस्लमान लोगो को इस्लाम के हर एक पहलु के बारे में अच्छे से पता चले | समीर का मन्ना है की जितने भी ऐतराज उनको इस्लाम के आखरी नवी मोह्हमद के बारे में है या कुरान में बताई गयी बातो के बारे में है वो सब अधिकतर मुसलमानो को पता नहीं है जिसके कारन वह अपने मन से स्वतंत्र होकर काम नहीं कर सकते |
EX मुस्लिम समीर का मकसद है की जितने भी मुसलमान है या इस्लाम को फॉलो करने वाले है वह अपने नवी मोहम्मद और क़ुरान की सभी बातो को क़यामत तक के लिए सही न माने क्योंकि जो व्यक्ति इस्लाम को आँख बंद करके मानता है वह एक कट्टर व्यक्ति बनता है जो समाज के लिए और उसके खुद के लिए सही नहीं है |
EX मुस्लिम समीर कहां रहता है? | Ex – Muslim Sameer address
समीर उत्तराखंड , हरिद्वार का रहने वाला है वर्तमान में वह अपने परिवार से दूर किसी अनजान जगह पर रहते है क्योंकि जब EX मुस्लिम समीर का डिबेट टीवी चैनल पर हुआ तब उनके रिस्तेदारो ने उनसे कहा की तुम इस्लाम के बारे में किसी भी तरह की बाते करना छोर दो या परिवार से दूर चले जाओ |
वर्तमान में अगर कोई व्यक्ति समीर से मिलना चाहता है तो वह यूट्यूब चैनल के लाइव वीडियो में ही समीर से मिल सकता है क्योंकि परमानेंट एड्रेस समीर ने अपने सुरक्षा के कारण लोगो को नहीं बताया है |
EX मुस्लिम समीर मोबाइल no. | Ex-Muslim Sameer Contact Number
एक्स मुस्लिम समीर से अगर कोई व्यक्ति कॉन्टैक्ट करना चाहते है तो वह exmuslimsameer@gmail.com पर कर सकते है | एक्स मुस्लिम समीर का पर्सनल मोबाइल no. उपलब्ध नहीं है |
READ MORE
- EX मुस्लिम साहिल कौन है ? कहाँ रहता है ? | EX – Muslim Sahil identity reveal
- “फिल्म ब्रह्मास्त्र” ने रचा रिलीज़ से पहले बॉलीवुड में पहला इतिहास | क्या है फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी
- आयुष्मान खुराना Anek मूवी रिव्यु | द कश्मीर फाइल्स के जैसा ही है ये मूवी ?
Ex Muslim Sameer koun hai ?
EX मुस्लिम समीर भारत के राज्य उत्तराखंड हरिद्वार के रहने वाले हैं | EX मुस्लिम समीर का असली नाम सदाकत कुरैशी है और इनकी वर्तमान में उम्र 32 साल है |
वर्तमान में वह इस्लाम को फॉलो नहीं करते और न ही उन्होंने किसी और धर्म को अपनाया है इसलिए वह अपने आपको EX मुस्लिम समीर के नाम से परिचय देते है |
EX मुस्लिम समीर का असली नाम क्या है ?
EX मुस्लिम समीर का असली नाम सदाकत कुरैशी है |
EX मुस्लिम समीर कितने साल का है ?
EX मुस्लिम समीर वर्तमान में उम्र 32 साल है और लगभग 29-30 साल की उम्र में इन्होने इस्लाम को फॉलो करना छोड़ दिया है |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने बताया की Ex – Muslim Sameer कौन है? क्या है ? और एक्स मुस्लिम समीर का मकसद क्या है ? समीर को इस्माल में क्या बुराया नज़र आता है etc.
लेकिन समीर ने तो हिंदू धर्म को अपना लिया है।