इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | Electric scooter specs information in Hindi

इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है? | इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन | इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे और नुकसान | भारत में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर | सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर | Electric scooter specs, features, battery informations in Hindi

पिछले कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम बहुत सुनने में आ रहा है क्योंकि बहुत से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने लगे है| 

इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगो द्वारा पसंद किया जाने का सबसे बड़ा कारण है इसका प्रदुषण मुक्त होना, पेट्रोल रहित होना, सामान्य स्कूटर की तुलना में बहुत सस्ता होना और इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की लम्बी आयु होना| 

चलिए आज इस लेख को पढ़कर जानते है की इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है, इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्या क्या फीचर्स होते है, इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाभ और हानि क्या है और इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे काम करता है इत्यादि|

इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है? | What is Electric scooter in Hindi

वह स्कूटर जो काम करने के लिए पेट्रोल या डीजल के स्थान पर इलेक्ट्रिसिटी का प्रयोग करे उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर कहते हैं| अर्थात जो स्कूटर करंट के सहायता से कार्य करता है उसको इलेक्ट्रिक स्कूटर कहते हैं|

इलेक्ट्रिक स्कूटर कार्य करने के लिए बैटरी में संग्रहीत विद्युत ऊर्जा का उपयोग करती है इसलिए इस तरह के स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर कहते हैं|

इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक सामान्य पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर के बीच में तुलना करें तो हमें बहुत से अंतर इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर के बीच में देखने को मिलते है जैसे :-

  • सामान्य स्कूटर का इंजन कार्य करने के लिए पेट्रोल जैसे ईंधन का प्रयोग करता है जिसे बहुत ज्यादा मात्रा में वायु प्रदूषण फैलता है इसके विपरीत इलेक्ट्रिक स्कूटर कार्य करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का प्रयोग करता है जिससे 0% वायु प्रदूषण होता है
  • सामान्य स्कूटर को चलाने के लिए और रखरखाव में बहुत खर्चा होता है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप केवल 1 रुपए खर्च करके 1 KM तक की दूरी तय कर सकते हैं| 

इलेक्ट्रिक स्कूटर के कितने पार्ट्स होते हैं? | Parts of electric scooter in Hindi

सामान्य स्कूटर और कार  हो या इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक कार इनको बनाने के लिए हजारों छोटे बड़े नट बोल्ट्स से लेकर लोहे के बड़े बड़े रोड का इस्तेमाल होता है लेकिन अभी हम सबसे मुख्य भाग इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्या क्या होते है और इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्या क्या पार्ट्स होते है इसके बारे बात करने वाले हैं| 

  1. बैटरी :- किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल में इलेक्ट्रिसिटी जरूरी है और इलेक्ट्रिसिटी के लिए बैटरी जरूरी है इसी कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी बैटरी को लगाया जाता है जिसके मदद से स्कूटर काम कर पाता है| 

अगर आप एक बैटरी वाला स्कूटर खरीदना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखियेगा की जितना अधिक वाट का बैटरी होता है उतना ही पावर स्कूटर के मोटर को मिलता है और उसी पावर के अनुसार धीमा या तेज गति से स्कूटर काम कर सकता है| 

  1. मोटर :- सामान्य स्कूटर में जो पेट्रोल से चलती है उसमे इंजन बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी के सहायता से स्कूटर को आगे धकेला जा सकता है लेकिन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्कूटर को मोटर की सहायता से धकेला जाता है| 

इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर कितनी होगी और स्पीड कितनी होगी वह स्कूटर में लगे मोटर पर ही निर्भर करता है अगर स्कूटर में ज्यादा पावर की मोटर होगी तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड उतनी ही अधिक देखने को मिलेगी| 

अभी के समय में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले स्कूटर्स में 1000 से 2000 वाट की मोटर देखने को मिलती है|

  1.  स्कूटर चार्जर :- E-स्कूटर हो या इलेक्ट्रिक कार या कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल उसको चार्ज करने के लिए चार्जर की जरुरत पड़ती है इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग अलग प्रकार के चार्जर देखने के मिलते है| 

जितना अच्छा चार्जर होगा उतना ही जल्दी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को रिचार्ज किया जा सकता है| इलेक्ट्रिक स्कूटर या इ-रिक्शा के बैटरी को तो घर पर आने वाले बिजली से बहुत आसानी से व्हीकल के चार्जर द्वारा चार्ज किया जा सकता है|

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत से भाग होते है जिससे मिलकर वह बना होता है लेकिन ऊपर बताए गए ये तीनो चीजों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुख्य पार्ट्स और भाग होते है इसके बारे में जानना जरूरी है|

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का भविष्य क्या है?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या क्या फीचर्स होता है? | Features of electric scooter in Hindi

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से छोटे बड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है जो सामान्य स्कूटर में नहीं होते जैसे

  1. इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल फ़ोन के द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकता है| 
  2. E-स्कूटर में बहुत से तरह के सेंसर होते है जिससे स्कूटर के चोरी होने व स्कूटर के ख़राब होने पर तुरत जानकारी फ़ोन पर मिल जाती है| 
  3. E-स्कूटर के स्पीड मीटर पर मौसम की जानकारी, मोबाइल फ़ोन का कॉल और नोटिफिकेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल जैसे चीजों को कण्ट्रोल कर सकते हैं| 
  4. E-स्कूटर को घर पर ही सामान्य चार्जिंग बोर्ड के द्वारा व्हीकल के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है| 
  5. बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे होते है जिसके बैटरी को निकाल कर घर पर ले जाकर चार्ज किया जा सकता है| 
  6. इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड सामान्यतः सामान्य स्कूटर की तुलना में बहुत कम देखने को मिलती है| 
  7. एक E-स्कूटर से 1 रूपए खर्च करके 1 KM तक की दूरी को तय किया जा सकता है|
Electric scooter specification in Hindi
Electric scooter specification in Hindi

इलेक्ट्रिक स्कूटर का Advantages क्या है? | Advantages of Electric scooter in Hindi

धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है क्योंकि इसके फायदे ही इतने है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लोग प्रदूषण मुक्त, कम खर्च में अधिक सफर, रखरखाव में बहुत कम खर्च, स्कूटर का लम्बा उम्र, टैक्स में बचत और सस्ता मिल जाने के लाभ से लोग इसे पसंद कर रहे हैं|

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने में लोगों को निम्नलिखित फायदा हो रहा है|

  1. E-स्कूटर 0% वायु प्रदूषण करता है जो पर्यावरण के लिए अच्छा है और लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी| 
  2. E-स्कूटर को मेंटेन करने में बहुत कम खर्च आता है क्योंकि इसमें कोई इंजन नहीं है जिससे यह जल्दी जल्दी ख़राब नहीं होता| 
  3. E-स्कूटर में सफर करना बहुत सस्ता है क्योंकि 1 रूपए खर्च करके आप 1 KM तक की दूरी का सफर E-स्कूटर से कर सकते हैं| 
  4. सरकार खुद इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लोगो को न के बराबर टैक्स देना पड़ता है जिससे लोगो को बहुत फायदा हो रहा है| 
  5. इलेक्ट्रिक स्कूटर की आयु बहुत लंबी है जिसके कारण यह सामान्य स्कूटर की तुलना में सस्ती है|

इलेक्ट्रिक स्कूटर का Disadvantages क्या है? | Disadvantages of Electric scooter in Hindi

क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेक्नोलॉजी का विकास ही हो रहा है इसलिए इन स्कूटर के कुछ Disadvantages भी है जिसके कारण अभी भी बहुत से लोग E-स्कूटर की जगह पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर ही लेना पसंद कर रहे हैं|

E-स्कूटर के कुछ Disadvantages निम्नलिखित है

  1. सामान्य स्कूटर की तुलना में E-स्कूटर थोड़े मेहेंगे देखने को मिलते हैं| 
  2. वर्तमान में कोई भी E-स्कूटर हो उसकी स्पीड पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में कम ही देखने को मिलती है अर्थात एक सामान्य E-स्कूटर की स्पीड आपको 50 kmph से 80 kmph तक देखने को मिलेगी|
  3. भारत में अभी बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण अगर आप E-स्कूटर से बहुत लम्बा सफर करते है और चार्जिंग स्टेशन न हो तो आपको परेशानी हो सकती है|
  4. E-स्कूटर बहुत ज्यादा मजबूत नहीं होता और यह काफी हल्का होता है|
  5. E-स्कूटर की बैटरी को 5 शाल के बाद बदलना पड़ता है और इसकी बैटरी को रिचार्ज करने में बहुत समय लग जाता है|

बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया लिस्ट | Best electric scooter in India list

क्योंकि आने वाला समय EVs (इलेक्ट्रिक व्हीकल) का है इसलिए भारत में बहुत सी नयी नयी EVs बनाने वाली कंपनियां खुल रही है| 

भारत के सबसे बड़े टू-व्हीलर कंपनी जैसे Hero, TVS और Bajaj जैसी बड़ी कम्पनिया भी बड़े मात्रा में इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है जिससे आप एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनने में और कंफ्यूज हो सकते हैं| 

लेकिन निचे हमने एक लिस्ट बनाया है जो वर्तमान समय में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है जो अभी के समय के इंडिया के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है|

 Best electric scooters and electric bikes in India

ModelTop speedRangeBattery CapacityCharging timePrice
Ather 450X80 kmph60 – 85 km2.9kWh5 hours₹1,32,426
Revolt RV 40080 kmph80 – 150 km3.24kWh4.5 hours₹1,29,463
Ola S1 Pro115 kmph130 – 180 km3.97kWh6.5 hours₹1,10,149
Bajaj Chetak78 kmph80 – 90 km3kWh5 hours₹1,47,775
TVS iQube Electric78 kmph75 km4.5kWh5 hours₹1,15,000
Okinawa iPraise70 kmph160 km (Eco mode)3.3kwh4 hours₹1,23,000
Hero Photon 48V45 kmph80 – 110 km48 V, 28 Ah5 hours₹65,464
Tork Kratos100 kmph100 kmNA80% – 1 hourNA
Best electric scooters and electric bikes in India

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

कबीरा मोबिलिटी केएम 4000 एक अच्छा माइलेज देने वाली स्कूटर है जिसकी रेंज सिंगल बैटरी चार्ज पर 150 KM की है और इसकी कीमत 1.36 लाख रुपये है|

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी प्राइस कितनी है?

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत ₹2000 से लेकर ₹30,000 तक हो सकती है|

बैटरी की स्कूटी कितने की आती है?

बैटरी की स्कूटी की शुरुआत कम से कम ₹30,000 से शुरू होती है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है, इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्या क्या फीचर्स होते है, इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाभ और हानि क्या है और इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे काम करता है इत्यादि चीजों के बारे में बताया है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपकी कोई बात पूछनी है या कोई सुझाव देना है तो आप कमेंट कर सकते है या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं|

Rate this post

Leave a Comment