Colicaid Drops For Baby Uses In Hindi : उपयोग, दुस्प्रभाव, खुराक, सावधानियां

कोलिकेड ड्रॉप एक प्रिस्क्रिप्‍शन वाली पाचक दवाई है इसमें एंटी-फ्लैटुलेंट और एंटीस्पास्मोडिक गुण पाए जाते हैं, जिसे डॉक्टर की सलाह पर नवजात शिशुओं और बच्चों को गैस, ब्लोटिंग, अपच, दर्द और शिशु कोलिक से राहत देने के लिए दिया जाता है।

छोटे नवजात शिशुओं में ओवर फीडिंग से अपच के कारण कोलिक की समस्या हो सकती है और यह एक आम बात है।

कोलिक होने से बच्चो को पेट दर्द, अपच और पेट में ऐठन का अहसास होता है इससे बच्चे बच्चे लगातार घंटों तक भी रोने लगते है। अक्सर माता पिता अपने नवजात शिशु को ऐसे रोते देख घबरा जाते है।

Colicaid Drop छोटे नवजात शिशु में कोलिक की समस्या और पेट में अपच एवं गैस की समस्या को ठीक करने के लिए ही बनाया गया है, चलिए जानते है Colicaid Drops For Baby Uses In Hindi अर्थात Colicaid Drops के उपयोग, दुस्प्रभाव, खुराक और सावधानियां इन सभी बातों के बारे में।

कोलिकेड ड्रॉप क्या काम करता है?

कोलिकेड ड्रॉप नवजात शिशुओं या छोटे बच्चों को दी जाने वाली दवाई है और यह नवजात शिशुओं में कोलिक की समस्या को ठीक करता है। कोलिकेड ड्रॉप छोटे बच्चों में पेट दर्द, अपच, गैस और पेट फूलने की समस्या को ठीक करता है

Colicaid Drops विशेषकर छोटे बच्चों पर नवजात शिशुओं के लिए निर्मित है और यह दवा बूंद (Drops) और सिरप के रूप में उपलब्ध होती है, जो आसानी से हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती है।

कोलिकेड ड्रॉप Simethicone, Fennel Oil और Dill Oil से बनता है और यह सभी आयुर्वेदिक तत्व पेट की मांसपेशियों पर पड़ने वाले दवाब को दूर कर शिशु के पाचन सम्बंधित समस्या और शिशु कोलिक की समस्या को ठीक करता है।

Colicaid Drops For Baby Uses In Hindi : कोलिकेड ड्रॉप का उपयोग

Colicaid Drops For Baby Uses In Hindi
Colicaid Drops For Baby Uses In Hindi

Colicaid Drops को छोटे बच्चे एवं छोटे नवजात शिशु को कोलिक के दौरान होने वाली समस्याओं में राहत पाने के लिए उपयोग हेतु दिया जाता है।

Colicaid Drops कई तरह के छोटे मोटे समस्याओं के इलाज में काम आता है उन में से कुछ के उदहारण निम्नलिखित है:

  1. यह शिशु कोलिक की समस्या को ठीक करता है
  2. यह बच्चों के ख़राब पाचन को ठीक करने में उपयोग किया जाता है
  3. यह गैस की समस्या ठीक करता है
  4. यह अपच की समस्या ठीक करता है
  5. Colicaid Drops बच्चों के पेट दर्द की समस्या में उपयोगी होता है
  6. यह बच्चों के पेट में सुजन की समस्या ठीक करता है
  7. बच्चों को लगातार होने वाली खट्टी डकार या उलटी को रोकने में उपयोगी होता है
  8. कोलिकेड ड्रॉप लगातार हिचकी की समस्या ठीक करती है
  9. छोटे बच्चों में पेट फूलने की समस्या में उपयोगी होता है

उपरोक्त सभी जानकारी बच्चों के लिए कोलिकेड ड्रॉप्स का हिंदी में उपयोग के बारे में बताया गया है।

और ये भी पढ़ें

How To Use Colicaid Drops in Hindi: कोलिकेड ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें

How To Use Colicaid Drops in Hindi
How To Use Colicaid Drops in Hindi

क्यूंकि Colicaid Drops का use विशेष रूप से नवजात शिशु अथवा छोटे बाचे के लिए किया जाता है इसलिए इस ड्रॉप का सही खुराक क्या होगा इसके बारे में आप अपने डॉक्टर से ही जाने तो बेहतर है।

लेकिन फिर भी जो इस ड्रॉप का सामान्य इस्तेमाल का तरीका है उसके बारे में आपको निम्नलिखित जानकारी जननी चाहिए:

  • बच्चों के लिए: 6 महीने से 2 साल तक के बच्चों को Colicaid Drops का 1-2 बूंदें दिन में 3 बार देना चाहिए।
  • 2 साल से 12 साल तक के बच्चों को Colicaid Drops का 2-3 बूंदें दिन में 3 बार देना चाहिए।
  • वयस्कों के लिए: 5-10 बूंदें दिन में 3 बार पानी या दूध के साथ देना चाहिए।

1 महीने के बच्चे के लिए कोलिकेड बूँदें सावधानियां : Colicaid Drops For 1 Month Baby In Hindi

1 महीने के बच्चे के लिए कोलिकेड बूँदें देते वक्त निम्नलिखित सावधानियों का ध्यान जरुर रखना चाहिए:

  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कोलिकेड ड्रॉप्स का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के कोलिकेड ड्रॉप का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • अधिक खुराक का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो कोलिकेड ड्रॉप्स का उपयोग न करें।
  • यदि आपको कोई गंभीर चिकित्सा स्थिति है, तो कोलिकेड ड्रॉप्स का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Colicaid सिरप बच्चे के लिए दुस्प्रभाव | कोलिकेड सिरप for baby दुस्प्रभाव

कोलिकेड ड्रॉप Simethicone, Fennel Oil और Dill Oil जैसे प्राकृतिक और आयुर्वेदिक हर्ब्स के इस्तेमाल से बनता है इसलिए इसका बच्चों पर कोई खास तरह का दुस्प्रभाव नहीं पड़ता।

लेकिन कुछ मामलों में Colicaid Drops या Colicaid सिरप के use बच्चों के ऊपर दुस्प्रभाव देखने को मिल सकते है जैसे:

  • दवाई सूट ना करने पर उलटी हो सकती है
  • दुर्लभ संभावना है की Colicaid सिरप के use से अलर्जी हो सकती है

क्या नवजात शिशु को कोलिकेड रोज दिया जा सकता है?

हाँ, कोलिकेड ड्रॉप अथवा कोलिकेड सिरप बच्चों को रोज दिया जा सकता है इसमें Simethicone, Fennel Oil और Dill Oil जैसे प्राकृतिक हर्ब्स पाए जाते है जो नवजात शिशु के लिए सुरक्षित है।

कोलिकेड सिरप के लिए आयु सीमा क्या है?

कोलिकेड सिरप मुख्य रूप से नवजात शिशु व कुछ महीनों के बच्चों के इस्तेमाल के लिए बनाई गयी है। इस सिरप को 0 से 6 महीने के शिशु व 6 से 2 साल तक के शिशु उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष

कोलिकेड ड्रॉप अथवा कोलिकेड सिरप छोटे बच्चों व नवजात शिशु में कोलिक की समस्या अथवा पेट के पाचन से सम्बंधित समस्या में उपयोग की जाने वाली आयुर्वेदिक दवाई है। इस आर्टिकल में हमने Colicaid Drops For Baby Uses In Hindi और इसके उपयोग, दुस्प्रभाव, खुराक व सावधानियां इन सभी के बारे में बात किया है।

4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment