Acid Phos 30, 200, 1M और Acid Phos Q यह सभी होम्योपैथिक की बहुत कारगर दवाइयाँ है जिसको शारीरिक थकान, दुर्बलता और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस आर्टिकल में हम Acid Phos 30, Acid Phos Q और Acid Phos 200 Uses in Hindi इन्ही सभी बातों के बारे में चर्चा करने वाले है।
Acid Phos 30, 200, 1M और Acid Phos Q ये सभी दवाइयों का मुख्य उपयोग मानसिक तनाव, यादास्त की कमजोरी और चिंता की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है लेकिन इन सभी का पोटेंसी अलग-अलग होने के कारण इनमें से कुछ दवाइयां ऐसे भी है जिसको मूल इलाज के अलावा अन्य छोटी-बड़ी समस्याओं के इलाज में भी उपयोग किया जाता है।
Acid Phos दवाई को कई बार सहायक दवाई के तौर पर इस्तेमाल के लिए दी जाती है अर्थात समस्या को ठीक करने के लिए ये एक सहायक दवाई के तौर पर काम करता है, इसलिए इस दवाइ को बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही बिना डॉक्टर के इजाजत के इन दवाइयों की खुराक में फेरबदल करना चाहिए।
Acid Phos 30, 200, 1M और Acid Phos Q होम्योपैथिक दवाई क्या है?
एसिड फॉस एक बहुत ही लाभकारी होम्योपैथिक दवाई है जिसको कई प्रकार की समस्याओं में उपयोग किया जाता है जिसमें मानसिक तनाव दूर करना, यादाश्त में कमजोरी, डिप्रेसन दूर करना, शारीरिक कमजोरी व थकावट, पाचन संबंधित समस्या, बेचैनी, सर दर्द जैसी समस्याएं भी शामिल है।
एसिड फॉस 200 पोटेंसी की दवाई को 15 दिनों से अधिक समय तक इस्तेमाल करने से मना किया जाता है वरना इसका असर होना बंद हो जाता है। यह हाई पोटेंसी की दवाई है इसलिए इसको मुख्य बीमारी में उपयोग के अलावा अन्य छोटे बड़े समस्याओं में भी उपयोग किया जाता है।
Acid Phos 30, 200, 1M और Acid Phos Q यह सभी Acid Phos होम्योपैथिक दवाई की अलग-अलग पोटेंसी है।
चलिए अब Acid Phos Q, 30 और Acid Phos 200 Uses in Hindi के बारे में बात करते है साथ ही इन सभी दवाइयों के फायदे और नुकसान के बारे में भी सरल शब्दों में जानेंगे।
Acid Phos 200 Uses in Hindi | एसिड फॉस 200 के उपयोग
Acid Phos 200 होम्योपैथिक दवाई हाय पोटेंसी की दवाई है, इसको शरीर में कमजोरी, मानसिक तनाव, यादाश्त में कमजोरी, बाल झड़ने की समस्या, बदहजमी, पेट में गैस, और पाचन संबंधित समस्याओं में भी उपयोग की जाती है।
इस दवाई को खासतौर पर मानसिक चिंता और मानसिक तनाव से निपटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मानसिक तनाव किसी भी कारन हो यह फायदा करता है। सेक्स लाइफ से जुड़े तनाव और कमजोरी की समस्या के इलाज के लिए भी डॉक्टर इस्तेमाल करने के लिए सुझाव दे सकते है।
होम्योपैथी में अधिकतर दवाइयां ऐसी होती हैं जिसको मूल समस्या के अलावा अन्य कई समस्याओं एवं बीमारियों में भी इस्तेमाल किया किया जाता है। इसी प्रकार एसिड फॉस 200 दवाई भी है जिसको मूल समस्या के अलावा अन्य कई बीमारियों एवं शारीरिक समस्याओं के इलाज में भी उपयोग किया जाता है।
Acid Phos 200 दवाई की सबसे मुख्य उपयोग निम्नलिखित बताए गए हैं।
1. मानसिक तनाव और यदास्त की कमजोरी दूर करे
Acid Phos की कोई भी पोटेंसी की दवाई हो उसका सबसे प्रमुख उपयोग मानसिक तनाव और यदास्त की समस्या के इलाज के लिए किया जाता है। Acid Phos 30, 200, 1M या Acid Phos Q इन सभी को समस्या की गंभीरता के अनुसार मानसिक तनाव और अधिक चिंता को दूर करने में उपयोग किया जाता है।
2. बदहजमी/अपच की समस्या दूर करे
कई बार पेट का पाचन क्रिया खराब हो जाने के कारण अपच या बदहजमी की समस्या हो जाती है जिससे भोजन पूरी तरह से पेट में बच नहीं पाता और इसके कारण खट्टी डकार और पेट दर्द की समस्या देखने को मिलती है।
अपच या बदहजमी के कारण पेट में जलन और बेचैनी भी कभी-कभी होती है इस समस्या का इलाज करने के लिए Acid Phos 200 होम्योपैथिक दवाई को उपयोग किया जाता है इस दवाई के इस्तेमाल से बदहजमी या अपच की समस्या से होने वाले बेचैनी और पेट में जलन की समस्या में तुरंत राहत मिलती है।
3. पेट में गैस की समस्या ठीक करे
पेट में गैस की समस्या बहुत आम बात है लेकिन कई बार यह समस्या अधिक गंभीर हो जाती है जिससे पेट में ऐठन और सर में दर्द भी होने लगता है ऐसी स्थिति में पेट की गैस की समस्या को ठीक करने के लिए acid phos 200 दवाई को use किया जाता है।
लंबे समय से चली आ रही गैस की समस्या को भी acid phos 200 के उपयोग से ठीक किया जा सकता है लेकिन इसके लिए डॉक्टर के निगरानी में वह डॉक्टर के सलाह अनुसार इस दवाई का पूरा कोर्स करना आवश्यक है।
4. दस्त की समस्या में उपयोगी
पेट की पाचन समस्या के लिए एसिड फॉस दवाई बहुत ही उपयोगी होती है। Acid phos 200 दवाई पेट की एक और आम समस्या लूज मोशन या दस्त के इलाज में बहुत कारगर साबित होती है।
पाचन संबंधित समस्या में एसिड फॉस 200 दवाई का उपयोग किया जाता है लेकिन दस्त की समस्या का इलाज करना इस दवाई का मूल्य उपयोग नहीं है फिर भी परिस्थिति एवं समस्या के गंभीरता के अनुसार डॉक्टर इस दवाई को उपयोग करने का सुझाव दे सकते हैं।
5. तनाव दूर करें
Acid phos 200 के सभी पोटेंसी वाली दवाइयां का एक मूल उपयोग तनाव को दूर करना है यह तनाव मानसिक एवं शारीरिक दोनों हो सकती है।
एसिड फॉस 200 होम्योपैथिक दवाई मानसिक तनाव, बेचैनी एवं मानसिक थकान इत्यादि की समस्याओं को ठीक करने में बहुत उपयोगी है।
जिंदगी में किसी भी तरह के तनाव हो जैसे काम को लेकर, पारिवारिक जीवन को लेकर अथवा सेक्सुअल लाइफ को लेकर तब इन सभी मैं एसिड फॉस 200 दवाई का उपयोग किया जा सकता है।
एसिड फॉस 200 लाभ | Acid phos 200 benefits in Hindi
एसिड फॉस 200 Acidum phosphoricum हाई पोटेंसी की होम्योपैथिक दवाई है जिसके कई उपयोग है जिसमे मानसिक तनाव दूर करना, मानसिक थकान दूर करना और कमजोरी दूर करना मुख्य है।
मुख्य उपयोग के अलावा Acid phos 200 के कई अन्य लाभ भी है जिसमे कमजोरी, भूलने की बीमारी, अवसाद, बाल झड़ना, दस्त, मधुमेह, गैस और गठिया में लाभ मिलना शामिल है।
एसिड फॉस 200 के अन्य लाभ
- दस्त की समस्या में लाभकारी
- शुगर ठीक करता है
- कमजोर याददाश्त को ठीक करने में सहायक
- नाक से खून आना
- पलकों की सूजन
- सिरदर्द में लाभकारी
- ब्रोंकाइटिस
- नाड़ीग्रन्थि पुटी
- बांझपन की समस्या में लाभकारी
- एलोपेसिया
एसिड फॉस 200 के साइड इफेक्ट
एसिड फॉस 200 होम्योपैथिक दवाई के कई फायदे है तो थोड़े बहुत छोटे मोटे नुकसान भी है। एसिड फॉस 200 के कुछ साइड इफेक्ट निम्नलिखित है:
- मुंह में पानी का बढ़ना
- मतली या उलटी
- हल्की सांस लेना
- पेट में ऐंठन या दर्द
Acid Phos 200 Dose in Hindi | एसिड फॉस 200 की सेवन विधि
Acid Phos 200 दवाई डॉक्टर के जांच पड़ताल के बाद ही उपयोग में लेना चाहिए। इस दवाई का खुराक व्यक्ति के लिंग, उम्र और समस्या की गंभीरता के ऊपर निर्भर करता है।
एसिड फॉस 200 होम्योपैथिक दवा को एक गिलास पानी में पांच बूंद मिलाकर दिन में दो बार लेने के लिए कहा जा सकता है दवाई का असल खुराक केवल डॉक्टर ही अपनी जांच के अनुसार बता सकते हैं।
Acid Phos 200 होम्योपैथिक दवाई एसिड फॉस (Acidum phosphoricum) की हाई पोटेंसी वाली दवाई है, इसको डॉक्टर के सलाह के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए और डॉक्टर ने जितना खुराक लेने की सलाह दी है उसी के अनुसार इसका उपयोग करना चाहिए।
आशा है आप एसिड फॉस 200 के उपयोग (Acid Phos 200 Uses in Hindi) के बारे में आवश्यक जानकारी जान पाए होंगे। चलिए अब Acid Phos 30 के उपयोग (Acid Phos 30 Uses in Hindi) के बारे में जानते है।
इसे भी देखिये
- टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा
- पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ
- R41 Homeopathic Medicine Uses in Hindi
Acid Phos 30 Uses in Hindi | एसिड फॉस 30 का उपयोग
एसिड फॉस 30 एसिड फास्फोरिकम की कम पोटेंसी की दवाई है। इसको भी मुख्य रूप से मानसिक तनाव, मानसिक थकान की समस्या को दूर करने के लिए एवं अन्य कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कई व्यक्ति जो अपनी शादीशुदा जीवन अथवा सेक्सुअल लाइफ के कारण तनाव में रहते हैं या किसी भी कारण हमेशा ही चिंता से ग्रसित रहते हैं तो उनके लिए एसिड फॉस 30 होम्योपैथिक दवाई बहुत फायदेमंद साबित होते हैं।
मानसिक तनाव दूर करने के अलावा इसके और भी कई मुख्य उपयोग है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
1. मानसिक थकान दूर करने में – Acid Phos 30 Uses in Hindi
एसिड फास्फोरिकम 30 उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है जिनको लंबे समय तक काम की चिंता अथवा पढ़ाई की चिंता सताए रहती है।
यह होम्योपैथिक दवाई लंबे समय से चले आ रहे मानसिक तनाव एवं थकान को दूर कर मस्तिष्क को शांत करता है।
यदि लंबे समय से दिन-रात पढ़ाई करने के कारण मस्तिष्क भारी भारी लग रहा है अथवा मोबाइल फोन, टीवी या कंप्यूटर चलाने से व्यक्ति तनाव महसूस कर रहा है तब ऐसी स्थिति में एसिड फॉस 30 का उपयोग किया जा सकता है और मानसिक थकान एवं तनाव को दूर किया जा सकता है।
2. कमजोरी दूर करने में – Acid Phos 30 Uses in Hindi
यदि व्यक्ति युवावस्था में ऐसा महसूस करता है जैसे वह बूढ़ा हो गया हो या शरीर में आलस बहुत अधिक बढ़ गया हो और किसी भाई काम को करने के बाद तुरंत थकान होने लगती हो ऐसे में सामान्य जिंदगी के साथ-साथ शादीशुदा जिंदगी भी ठीक से चल नहीं पाती ऐसे में शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए Acid Phos 30 का उपयोग किया जाता है।
Acid Phos 30 उन युवा पुरुषों के लिए फायदा पहुंचाती है जिनमें यौन इच्छा की कमी हो जाती है अथवा अधिक शीघ्रपतन या शारीरिक कमजोरी के कारण शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं। इसके उपयोग से शारीरिक कमजोरी दूर होती है।
3. भूख में कमी
एसिड फास्फोरिकम की अधिकतर दवाइयां पाचन क्रिया से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं में लाभ पहुंचती है। कई लोगों को भूख ना लगने की समस्या होती है यह दवाई उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है जिन्हें समय पर भूख नहीं लगता जिसके कारण उनका पाचन क्रिया असंतुलित रहता है।
एसिड फॉस 30 होम्योपैथिक दवाई पाचन क्रिया को स्वास्थ्य कर भूख को जगाता है और भूख ना लगने की समस्या को दूर करता है।
4. बालों का झड़ना
थोड़े बहुत बोल तो हर किसी के झड़ते हैं लेकिन बाल झड़ने की समस्या अधिक हो जाए तो यह विचार करने वाली बात होती है।
बाल झड़ने के पीछे कई बड़े कारण हो सकते हैं उन सभी बड़े कारणों में एक अधिक चिंता का होना भी प्रमुख है। Acid Phos 30 होम्योपैथिक दवाई मानसिक तनाव या मानसिक चिंता के कारण बालों का झड़ने की समस्या को काफी कारगर तरीके से ठीक करता है और यह नए बाल को उगाने में भी सहायता करता है।
5. यौन कमजोरी दूर करने में – Acid Phos 30 Uses in Hindi
योन कमजोरी के कारण मानसिक समस्या हो अथवा मानसिक समस्या के कारण यौन इच्छा में कमी हो गई हो दोनों ही स्थिति में एसिड फॉस 30 होम्योपैथिक दवाई का उपयोग से बहुत लाभ मिलता है।
शरीर में कमजोरी हो अथवा मानसिक तनाव या थकान के कारण सेक्स के प्रति रुचि कम हो गई हो तो इस समस्या के इलाज के लिए एसिड फास्फोरिकम 30 का उपयोग किया जा सकता है।
6. अनिद्रा दूर करने में – Acid Phos 30 Uses in Hindi
बहुत अधिक काम का चिंता, पढ़ाई का चिंता या मानसिक तनाव के कारण कई व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या होने लगती है इस स्थिति में एसिड फॉस 30 दवाई मस्तिष्क की सभी चिताओं एवं तनाव थकान को दूर कर अच्छी नींद दिलाने में सहायता करता है और अनिद्रा की समस्या को दूर करता है।
7. सिर दर्द में – Acid Phos 30 Uses in Hindi
अधिक चिंता के कारण अथवा किसी भी कारण मानसिक तनाव होने पर होने वाले सिर दर्द को एसिड फॉस 30 दवाई के उपयोग से ठीक किया जा सकता है।
Acid Phos 30 Uses in Hindi (एसिड फॉस 30 के उपयोग) की बात कर तो वह बहुत है क्योंकि यह एक सहायक दवाई है इसलिए इसको मूल बीमारी के अलावा अन्य कहीं छोटी बड़ी समस्याओं में भी उपयोग किया जाता है इसके अन्य फायदे निम्नलिखित है।
एसिड फॉस 30 के फायदे | Acid Phos 30 Benefits in Hindi
- कमजोरी और थकावट दूर करता है
- मानसिक थकान और भूलने की बीमारी दूर करता है
- बालों का झड़ना ठीक करता है
- दस्त की समस्या ठीक करता है
- मधुमेह ठीक करता है
- गैस की समस्या दूर करता है
- पाचन क्रिया ठीक करता है
- यौन इक्षा में कमी को भी ठीक करता है
- वात रोग
Acid Phos 30 के साइड इफेक्ट
Acid Phos 30 होम्योपैथिक दवाई के कई फायदे है तो थोड़े बहुत छोटे मोटे नुकसान भी है। Acid Phos 30 के कुछ साइड इफेक्ट निम्नलिखित है:
- मतली
- उल्टी
- दस्त
- पेट दर्द
- सिरदर्द
- थकान
- घबराहट
- नींद में परेशानी
Acid Phos 30 Doses in Hindi | एसिड फॉस 30 की सेवन विधि
Acid Phos 30 दवाई डॉक्टर के जांच पड़ताल के बाद ही उपयोग में लेना चाहिए। इस दवाई का खुराक व्यक्ति के लिंग, उम्र और समस्या की गंभीरता के ऊपर निर्भर करता है।
Acid Phos 30 Doses की बात करे तो इस दवाई को एक गिलास पानी में 5 बूंद मिलाकर दिन में दो बार लेने के लिए कहा जा सकता है दवाई का असल खुराक केवल डॉक्टर ही अपनी जांच के अनुसार बता सकते हैं।
इसे भी देखिये
Acid Phos Q Uses in Hindi | एसिड फॉस Q के उपयोग
एसिड फास्फोरिकम क्यू (Acid Phos Q) होम्योपैथिक दवाई बहुत लाभकारी होम्योपैथिक मदर टिंचर है जिसका उपयोग अनेकों समस्याओं एवं विकारों के इलाज के लिए किया जाता है।
अन्य सभी एसिड फास्फोरिकम दवाइयां के तरह Acid Phos Q भी मुख्य रूप से मानसिक तनाव, दुख एवं चिंता व याददाश्त की कमजोरी का इलाज के लिए सबसे पहले उपयोग की जाती है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार की छोटे-बड़े शारीरिक समस्याएं एवं गंभीर समस्याओं के इलाज में भी उपयोग की जाती है।
इस दवाई का कुछ सबसे मुख्य उपयोग के बारे में जानकारी हमने नीचे बताई है:
1. कमजोरी और थकावट: एसिड फॉस क्यू दवाई शरीर की कमजोरी चाहे वह मानसिक तौर पर हो अथवा शारीरिक तौर पर उसे दूर करता है और शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है।
2. मानसिक थकान और भूलने की बीमारी: एसिड फास्फोरिकम दवाइयां खासतौर पर मानसिक तनाव, अधिक चिंता अथवा भूलने की समस्या में अधिकतर ज्यादा फायदेमंद होती है।
3. यादास्त की कमजोरी: बहुत अधिक काम के कारण अथवा बहुत अधिक पढ़ाई का चिंता होने के कारण कई बार व्यक्ति को याददाश्त की कमजोरी होने लगती है जिसके कारण व्यक्ति अचानक से चीजों को भूलने लगता है या फिर समय पर याद नहीं कर पाता इन समस्या को ठीक करने के लिए एसिड फॉस क्यू होम्योपैथिक दवाई का उपयोग किया जाता है।
4. बालों का झड़ना: बहुत अधिक चिंता मानसिक तनाव अथवा मानसिक थकान के कारण बालों का झड़ना एक आम समस्या होता है इस समस्या को ठीक करने में एसिड फॉस क्यू मदर टिंचर हमें पथरी की दवाई बहुत फायदेमंद साबित होती है।
5. दस्त: पेट के पाचन से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं को एसिड फास्फोरिकम की दवाइयां ठीक कर सकती है दस्त के इलाज में भी एसिड फॉस क्यू दवाई सहायता करती है।
6. मधुमेह: शरीर में शुगर का मंत्र कंट्रोल करने में यह दवाई सहायक होती है।
7. पेट में अधिक गैस: पेट में गैस बनना यह बहुत सामान्य सी बात है लेकिन यह समस्या अधिक बढ़ जाए तब इसका इलाज आवश्यक हो जाता है। पेट में बहुत अधिक गैस की समस्या बनना अथवा गैस के कारण पेट में ऐंठन और मरोड़ उठने पर भारी परेशानी हो सकती है ऐसे में Acid Phos Q दवाई के इस्तेमाल से इस समस्या को जड़ से ठीक किया जा सकता है लेकिन दवाई डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार ही उपयोग करें।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Acid Phos Q होम्योपैथिक दवाई किसी भी समस्या के लिए केवल एकमात्र दवाई नहीं है बल्कि इसको कई बीमारियों एवं समस्याओं में अलग अलग स्थिति के अनुसान उपयोग किया जा सकता है।
यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो और वह उसको ठीक करने के लिए एसिड फास्फोरिकम दवाइयां उपयोग करता है तो वह केवल सहायक दवाई के तौर पर कुछ दिनों के लिए उपयोग कर सकता है यह दवाई किसी भी समस्या का एकमात्र दवाई नहीं है यदि समस्या गंभीर है तो उसका पूरा उपचार उस समस्या के लिए बनी खास दवाई के उपयोग से की जानी चाहिए।
चलिए यहाँ तक हमने Acid Phos 200 Uses in Hindi, Acid Phos 30 Uses in Hindi और Acid Phos Q Uses in Hindi के एक एक पहलु के बारे में बात कर ली है आशा करते है इस लेख को पढ़कर आपको वो जानकारी मिली होगी जो आप जानना चाहते थे।
FaQ Related to Acid Phos 200 Uses in Hindi
एसिड फॉस किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
एसिड फॉस उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है जिनको बहुत अधिक मानसिक तनाव और शारीरिक कजोरी की समस्या हो।
मुझे एसिड फॉस कब लेना चाहिए?
यदि आपको अधिक काम की जिम्मेदारी, पढाई या शादीसुदा जीवन में तनाव के कारन मानसिक तनाव का एहसास होता है तब आपको मानसिक तनाव की समस्या से बचने के लिए एसिड फॉस दवाई का उपयोग करना चाहिए। बात करें इसकी खुराक की तो यह व्यक्ति के लिंग और उम्र के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकता है।
एसिड फॉस क्या है
एसिड फॉस (Acidum phosphoricum) की दवाई है जो मानसिक तनाव को दूर कर एकाग्रता को बढ़ाती है और कई तरह के शारीरिक समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाती है।
निष्कर्ष
Acid Phos 30, 200 और Acid Phos Q Uses in Hindi के इस आर्टिकल में हमने Acid Phos 200 Uses in Hindi, Acid Phos 30 Uses in Hindi और Acid Phos Q Uses in Hindi के बारे में वहुत सरल शब्दों में विस्तारपूर्वक चर्चा की है आशा करते है आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा।
NOTE: हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी अपने रिसर्च के अनुसार सही बतायी है फिर भी हम इस दवाई को बिना डॉक्टर के इजाजत के लेने की सलाह नहीं देते है इसलिए दवाई को उपचार में लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।